Last Updated on December 7, 2023 by Siya Rawat
दोस्तों फिक्स डिपाजिट वास्तविक में इन्वेस्टमेंट का एक ऐसा तरीका है, जिसमें बिल्कुल risk नहीं होती है।
यहां इन्वेस्टमेंट आप किसी भी फील्ड में कर सकते हैं लेकिन चाहे प्रॉपर्टी की बात हो, चाहे शेयर मार्केट की बात हो या फिर गोल्ड की बात हो। इनमें बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है, यानी इंटरेस्ट रेट घटती बढ़ती रहती है।
अगर हम अपने पैसे को एक period के बाद maintain करना चाहते हैं और उसको सिर्फ और सिर्फ बढ़ाना चाहते हैं या फिर उस पैसे को डबल करना चाहते हैं,
तो पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपाजिट सबसे बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपाजिट कराने का फायदा यह होता है कि यहां पर इंटरेस्ट रेट अन्य के मुकाबले अधिक मिलते हैं।
आपने पोस्ट ऑफिस के फायदों के बारे में तो जान लिया लेकिन इसमें ही कई कस्टमर का सवाल रहता है कि पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपाजिट कितने साल में डबल होती है तो आप घबराइए नहीं , मैं आपकी समस्या को ही दूर करने आई हूं।
मैं आपको बताऊंगी पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है? आइए फिर बिना देरी किए शुरू करते हैं।
इसके साथ साथ 25,000 के इन्वेस्ट पर कितना मिलेगा? यह तो बताऊंगी ही। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट स्कीम के कुछ फीचर्स के बारे में भी बताऊंगी।
पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है? यह जानने के लिए सबसे पहले आपको रेट ऑफ इंटरेस्ट जाननी होगी क्योंकि रेट ऑफ इंटरेस्ट से ही पता चल पाता है कि पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है?
पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है?
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में पैसा कितने साल में डबल होगा यह निर्भर करता है कि आपको आपके एफडी पर कितना इंटरेस्ट मिल रहा है।
सामान्यता पोस्ट ऑफिस के अभी स्कीम में आपको 7% तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है। आपको आपके पोस्ट ऑफिस के इन्वेस्टमेंट पर 7% का ब्याज मिल रहा है तो आपके पैसे लगभग 10 सालों में डबल हो जाएंगे।
पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट
पोस्ट ऑफिस के ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट औसतन 7 % होती है और यह quarterly change होती रहती है।
इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट के अंतर्गत 4 तरह के टर्म 1 साल , 2 साल , 3 साल, 5 साल होते हैं । आइए जानते हैं कि इनकी इंटरेस्ट रेट क्या है-
FD plan | Interest Rate |
---|---|
1 year | 6.80% |
2 year | 6.90% |
3 year | 7.00% |
5 year | 7.50% |
1 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर पैसे कितने साल में डबल होते हैं ?
जैसा कि आपने ऊपर देखा है की 1 साल की फिक्स डिपॉजिट पर 6.8% इंटरेस्ट रेट दी जाती है। यहां पैसे कितने साल में डबल होंगे।
यह जानने के लिए रूल ऑफ़ 72 लगाते हैं। इसमें 72 को 6.8 से भाग देने पर भागफल 10.58 आती है जो समय को बताती है।
यानी पोस्ट ऑफिस में 1 साल के फिक्स डिपॉजिट पर आपका पैसा डबल होने में लगभग 10 साल का समय लग जाता है।
2 साल के फिक्स डिपॉजिट पर पैसे कितने साल में डबल होते हैं ?
यहां भी हम same फॉर्मूला का use करेंगे और वह फार्मूला रुल ऑफ 72 है क्योंकि 2 साल की फिक्स डिपॉजिट पर 6.90% की ही इंटरेस्ट रेट दी जाती है।
इसलिए यहां भी इंटरेस्ट को 72 से भाग देना पड़ता है और भाग देने पर भागफल 10.43 आता है। जो समय को बताता है कि आपका पैसा लगभग 10 साल में डबल हो जाएंगे।
3 साल के फिक्स डिपॉजिट पर पैसे कितने साल में डबल होते हैं ?
3 साल के फिक्स डिपाजिट पर भी पैसे डबल होने के लिए लगभग 10 साल का समय लग जाता है क्योंकि फिक्स डिपॉजिट पर 3 साल में भी same इंटरेस्ट रेट 7 % ही दी जाती है।
5 साल के फिक्स डिपॉजिट पर पैसे कितने साल में डबल होते हैं ?
पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपाजिट की 4 साल की कोई tenure नहीं होती है। इसमें एक , दो , तीन और 5 साल की ही tenure होती है।
जहां 5 साल के फिक्स डिपॉजिट पर पैसे डबल होने के लिए लगभग 9 साल का समय लग जाता है क्योंकि 5 साल के फिक्स डिपॉजिट पर 7.50 परसेंट की इंटरेस्ट दी जाती है।
इन्हें भी पढ़ें
- बच्चों के लिए सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है?
- एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी कौन सी है?
- एलआईसी (LIC) में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?
पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट के अंतर्गत 25000 के इन्वेस्ट पर कितना मिलेगा?
अगर 1 साल की फिक्स डिपॉजिट के अंतर्गत 25000 का इन्वेस्ट करते हैं तो इसमें मैच्योरिटी अमाउंट 26404 मिलती है क्योंकि 1 साल की फीक्स डिपॉजिट पर 7 % इंटरेस्ट रेट दी जाती है।
वही अगर 2 साल की फिक्स डिपॉजिट के अंदर बाद 25000 का इन्वेस्ट करते हैं तो इसमें मैच्योरिटी अमाउंट 27808 मिलती हैं क्योंकि 2 साल की फिक्स डिपॉजिट पर भी 7 परसेंट इंटरेस्ट दी जाती है।
अब इसी 25000 को फिक्स्ड डिपॉजिट के अंतर्गत 3 साल के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो इसमें मच्योरिटी अमाउंट ₹29212 मिलती है क्योंकि यह भी 3 साल के फीक्स डिपॉजिट पर 7 परसेंट इंटरेस्ट रेट देती है।
25000 को फीस डिपॉजिट के अंतर्गत अगर 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो इसमें maturity amount 35590 मिलती है और इसकी इंटरेस्ट रेट थोड़ी अलग यानी 7.20% होती है।
FD Plan | Interest Amount | Maturity Amount |
---|---|---|
1 year | ₹1404 | ₹26404 |
2 year | ₹2808 | ₹27808 |
3 year | ₹4212 | ₹29212 |
5 year | ₹8590 | ₹35590 |
इस प्रकार आपने देखा कि tenure बढ़ते जाने पर आपकी इंटरेस्ट भी बढ़ती जाती है। आप जितना अधिक अमाउंट कम समय में चाहते है। उतने अधिक समय के लिए फिक्स डिपाजिट कर पर इन्वेस्ट करें।
पोस्ट ऑफिस में 3 साल में फिक्स डिपॉजिट प्लान पर इन्वेस्ट करने पर कितने साल में पैसे डबल होते हैं?
चुकी पोस्ट ऑफिस में 3 साल के फीक्स डिपॉजिट पर 7 परसेंट की इंटरेस्ट रेट दी जाती है इसलिए 600000 रुपए को डबल यानी 1200000 होने में लगभग 10 साल का समय लग जाएगा।
पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट के फीचर्स
अब मैं आपको पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रही हूं । किसी भी स्कीम में अपने पैसे इन्वेस्ट करने से पहले उस स्कीम की फीचर्स जाननी बहुत जरूरी होती है।
ठीक उसी प्रकार पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट स्कीम की फीचर्स भी जाननी जरूरी है । इसलिए आइए जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की क्या फीचर्स हैं –
- पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट के अंतर्गत मिनिमम 1000 जमा कर सकते हैं और मैक्सिमम की कोई लिमिट नहीं है, आप जितना चाहे उतना जमा कर सकते हैं।
- आप पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपाजिट के 6 महीने बाद कभी भी पैसे withdrawal कर सकते हैं।
- 5 साल के फीस डिपॉजिट पर maturity period के बाद आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
- आप पोस्ट ऑफिस में अपने पैसे इच्छा अनुसार cash या cheque में जमा कर सकते हैं।
- पोस्ट ऑफिस में एक person एक साथ कई सारे अकाउंट open करवा सकते हैं।
निष्कर्ष
अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे । इस आर्टिकल में आपने देखा कि आपके पैसे फिक्स डिपाजिट के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है?
इसके साथ साथ आपने पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट स्कीम की कुछ features भी देखें, जो आपके लिए काफी फायदेमंद है।
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम क्या है ?
यह पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाने वाली एक स्कीम है। जहां आप अपने पैसों को इन्वेस्ट कर 2 गुना 3 गुना आदि कर सकते हैं। इसे टाइम डिपॉजिट भी कहते हैं और यह एक सरकारी योजना है।
पोस्ट ऑफिस में 3 साल के फीक्स डिपॉजिट पर 800000 कितने साल में डबल होंगे ?
पोस्ट ऑफिस में 3 साल की फिक्स डिपॉजिट पर 800000 लगभग 10 साल में डबल यानी 1600000 होंगे क्योंकि पोस्ट ऑफिस 3 साल की फीक्स डिपॉजिट पर 7 % इंटरेस्ट रेट देती है।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू