एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी कौन सी है? | LIC ki best selling policy

Last Updated on March 15, 2023 by siya

दोस्तों जब भी हम एलआईसी की पॉलिसी लेने की सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में सवाल आता है कि कौन सी पॉलिसी बेस्ट है।

कौन सी पॉलिसी कम समय में ही सबसे अधिक रिटर्न देती हो? इसके अलावा कौन सी पॉलिसी किसी अनहोनी के कारण ज्यादा risk coverage प्रदान करते हैं।

इसके अलावा अगर आप एलआईसी की कोई पॉलिसी लेने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन यह decision नहीं ले पा रहे हैं कि सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है तो घबराइए नहीं। मैं यहां आपको कुछ बेस्ट पॉलिसी के बारे में बताऊंगी।

इस आर्टिकल में हम एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी कौन सी है? एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी में क्या-क्या लाभ मिलते हैं?  इन सब के बारे में विस्तार से जानेंगे।

एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी कौन सी है?

एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी कौन सी है?

एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी “एलआईसी जीवन लाभ” और “एलआईसी जीवन लक्ष्य” है।

आज के इस आर्टिकल में आपको एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इन दोनों पॉलिसी के बारे में बताउगी। इसमें आपको पॉलिसी की प्रीमियम रेट के बारे में भी बताऊंगी।

इसके साथ-साथ ज्यादा risk coverage और maturity के date पर कितना पैसा मिलेगा आदि सब कुछ भी बताऊंगी । जो किसी भी पॉलिसी को लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण तथ्य होते हैं।

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी हाईलाइट

जीवन लाभ एलआईसी की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली पॉलिसी है। इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार short term ,mid term और long term के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं ।

जहां short term के इन्वेस्टमेंट में आपको केवल 10 वर्ष पैसे जमा करने होते हैं । Mid term के इन्वेस्टमेंट में 15 वर्ष आपको पैसे जमा करने होते हैं और वहीं long term के इन्वेस्टमेंट में 16 वर्ष पैसे जमा करने होते हैं।

एलआईसी जीव लाभ में कितना रिटर्न मिलता है?

एलआईसी जीव लाभ के Short term के पॉलिसी की मच्योरिटी पर दोगुना रिटर्न दिया जाता है। Mid term के मच्योरिटी पर 2.5 गुना से भी ज्यादा रिटर्न दिया जाता है।

Long term के मच्योरिटी पर 3.5 गुना से भी ज्यादा रिटर्न दिया जाता है। इसके अलावा कम प्रीमियम और ज्यादा रिस्क कवरेज जीवन लाभ पॉलिसी की बेस्ट फीचर हैं।

एलआईसी जीव लाभ पॉलिसी को कौन कौन ले सकता है?

जीवन लाभ पॉलिसी को 8 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं। इसमें तीन तरह के पॉलिसी टर्म होते हैं जो 16 वर्ष , 21 वर्ष और 25 वर्ष है।

जिसमें 16 वर्ष के पॉलिसी टर्म की 10 वर्ष की प्रीमियम पेमेंट टर्म होती है। वही 21 वर्ष के पॉलिसी टर्म में 15 वर्ष की प्रीमियम पेमेंट टर्म होती है और 25 वर्ष के पॉलिसी टर्म में 16 साल की प्रीमियम पेमेंट टर्म होती है।

Minimum age8 years
Maximum age59 years
Policy term 16 years, 21 years, 25 years
Premium Paying Term10 years, 15 years, 16 years
Sum Assured Minimum amount2 Lakh
Sum Assured Maximum amountNo Limit
Loan FacilityAfter 2 Year

एलआईसी जीवन लाभ में कितने Rider मिलते है?

इसमें कुल 5 तरह के rider मिलते हैं । rider एक अतिरिक्त बेनिफिट होता है। जिसे आप अपनी मूल पॉलिसी के साथ थोड़ा अतिरिक्त प्रीमियम देकर ले सकते हैं। यह rider कुछ इस प्रकार है-

  • LIC’s accidental death and disability rider
  • LIC’s accident benefit rider
  • LIC’s new term assurance rider
  • LIC’s new critical illness benefit rider
  • LIC’s premium waiver benefit rider

25 वर्ष के पॉलिसी टर्म में 10,00,000 का sum assured करने पर

माना एक लड़का राजू है । जिसकी उम्र 30 वर्ष है। अब 30 वर्ष के राजू 25 वर्ष के पॉलिसी टर्म में 10 लाख का sum assured करता है। इसमें राजू को 16 वर्ष की प्रीमियम पेमेंट करनी होगी ।

जिसमें सालाना उसको 46,554 16 वर्ष के लिए जमा करना होगा। इस प्रकार कुल 46554×16= 744879 जमा करने होंगे। टर्म की समाप्ति पर राजू को SA + B + FAB कुल मिलाकर 26 लाख 25 हजार मिलेंगे जो 3.5 गुना से भी ज्यादा रिटर्न है।

Policy term25 years
Premium46554 Rs
Premium Paying Term16 years
Age30 years
Sum Assured10 Lakh
Total Paid Premium7,44,879 Rs
Maturity AmountSA+Bonus+FAB = 26,25,000 Rs

21 वर्ष के पॉलिसी टर्म में 10,00.000 का sum assured करने पर

अब 30 वर्ष का राजू 21 वर्ष के पॉलिसी टर्म में 1000000 का sum assured करते हैं। इसमें राजू को 15 वर्ष की PPT करनी होगी।

जहां सालाना 54887 रुपए 15 वर्ष के लिए जमा करना होगा। इस प्रकार कुल जमा राशि 54887 × 15 =823311 होगी। जिसमें maturity की डेट पर राजू को 20,24000 वह भी TAX फ्री मिलेंगे जो ढाई गुना से भी ज्यादा रिटर्न है।

Policy term21 years
Premium54,887 Rs
Premium Paying Term15 years
Age30 years
Sum Assured10 Lakh
Total Paid Premium8,23,311 Rs
Maturity AmountSA+Bonus+FAB = 20,24,000 Rs

16 वर्ष के पॉलिसी टर्म में 10,00,000 का sum assured करने पर

अब 30 वर्ष के राजू 16 वर्ष के पॉलिसी टर्म में 1000000 की sum assured करते हैं। जिसमें 10 वर्ष के पीपीटी करनी होगी । जहां सालाना राजू को 85761रूपय 10 वर्ष के लिए जमा करने होंगे।

इस प्रकार कुल जमा राशि 85761 × 10= 857610 होगी और maturity की डेट पर राजू को 16 लाख 65 हजार वह भी बिल्कुल टैक्स फ्री मिलेंगे जो दोगुना से भी ज्यादा रिटर्न है।

Policy term16 years
Premium85,761 Rs
Premium Paying Term10 years
Age30 years
Sum Assured10 Lakh
Total Paid Premium8,57,610 Rs
Maturity AmountSA+Bonus+FAB = 16,15,000 Rs

एलआईसी जीवन लक्ष्य के हाईलाइट

एलआईसी की दूसरी सबसे बेस्ट और पॉपुलर पॉलिसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी है । जिसकी टेबल नंबर 933 है। इसे कन्यादान पॉलिसी या सुकन्या पॉलिसी के नाम से भी जानते हैं।

यह पॉलिसी एकमात्र ऐसी पॉलिसी होती है। जिसमें PWB होता है। PWB मतलब premium waiver benefit है। अर्थात इस पॉलिसी में आपसे अलग से प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होता है ।

साथ ही इसमें अनहोनी के समय पॉलिसी की सभी प्रीमियम माफ हो जाती है और पॉलिसी प्रीमियम बिना प्रीमियम जमा किए ही चलता है।

इसमें पॉलिसी का पीपीटी पीटी से कम होता है।जीवन लक्ष्य पॉलिसी के लिए कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए और मैक्सिमम maturity age 65 वर्ष है।

इसकी पॉलिसी टर्म 13 से 25 साल तक होते हैं। Minimum sum assured एक लाख से शुरू होती है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।

Minimum age18 years
Maximum age50 years
Policy term 13 years to 25 years
Premium Paying TermPolicy term-3 years
Sum Assured Minimum amount1 Lakh
Sum Assured Maximum amountNo Limit

निष्कर्ष

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी की समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे। इस आर्टिकल के जरिए सबसे ज्यादा बिकने वाली एलआईसी की पॉलिसी के बारे में आप जान पाए ।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप यह स्पष्ट हो जाएंगे कि कौन सी एलआईसी की पॉलिसी लेनी है।

जीवन लक्ष्य पॉलिसी rider कौन सी है?

LIC’s accedental death and disability rider.
LIC’s new term assurance rider.
LIC’s critical illness benefit rider .

जीवन लक्ष्य पॉलिसी में लोन फैसिलिटी कब दी जाती है ?

पॉलिसी टर्म के 2 साल बाद आप लोन ले सकते हैं। इसके अलावा आप इस पॉलिसी को 2 साल के बाद surrender भी कर सकते हैं ।लेकिन मेरी सलाह है कि इसे surrender ना करें।

जीवन लक्ष्य पॉलिसी में 25 वर्ष के पॉलिसी टर्म में 10 लाख के sum assured पर कितना मिलेगा ?

जीवन लक्ष्य पॉलिसी में 25 वर्ष के पॉलिसी टर्म में 1000000 के sum assured पर कुल 2600000 वह भी टैक्स फ्री मिलेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *