Last Updated on June 4, 2023 by siya
आज मैं इस आर्टिकल में पशुपालन ऑनलाइन लोन के बारे में बात करने जा रही हूं क्योंकि अधिकांशतः किसान पशु पालन पर ही निर्भर रहते हैं।
लेकिन पशुओं को पालने के मामले में सभी किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहे यह जरूरी तो नहीं है । किसान आर्थिक स्थिति अच्छी ना रहने के कारण ही लोन लेते हैं।
लेकिन मैं इस आर्टिकल में किसान पशुपालन ऑनलाइन लोन कैसे ले सकते हैं। इस पर चर्चा करूंगी ताकि किसानों को कम से कम लोन लेने के लिए इधर उधर जाने की जरूरत ना पड़े और घर बैठे ही ऑनलाइन पशुपालन लोन ले सके।
इसके साथ साथ मैं अन्य विषय पर भी चर्चा करूंगी जैसे पशुपालन लोन के लिए पात्रता क्या है?, पशुपालन लोन डॉक्यूमेंट क्या है और कौन सी बैंक पशुपालन लोन के लिए ऑनलाइन लोन देती है आदि।
फिर बिना देरी किए आइए आर्टिकल को आगे बढ़ाएं। लेकिन आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले पशुपालन लोन क्या है? इस पर थोड़ा बात कर लेते हैं-
पशुपालन लोन
पशुपालन लोन में पशुओं जैसे गाय, बकरी, सूअर और मधुमक्खी आदि का पालन पोषण करने के लिए बैंक द्वारा गरीब किसान को लोन दिया जाता है। गरीब बैंक से लोन लेकर पशुओं को पालकर अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार ला सकते हैं।
पशुपालन लोन के अंतर्गत किसानों को 12 लाख तक का लोन बैंक द्वारा दिया जाता है। किसान अपनी क्षमता अनुसार जितना लोन लेना चाहते हैं, ले सकते हैं।
अगर पशुपालन लोन के अंतर्गत किसान 200000 तक का लोन लेते हैं तो इस पर किसान को 7% पर एनम ब्याज दर लगती है।
वही अगर किसान 12 लाख तक का पशुपालन लोन लेते हैं तो इस पर 2.45% – 4% per month ब्याज दर लगती है। जिसकी लोन टेनर 2 साल से लेकर 5 साल तक की होती है।
पशुपालन लोन ऑनलाइन
ऑनलाइन पशुपालन लोन लेने के लिए आपको कुछ पशुपालन लोन स्कीम के बारे में जानना होगा ताकि आप उस स्कीम की मदद से ऑनलाइन पशुपालन लोन ले सके,
क्योंकि सरकार ने बैंकों के साथ मिलकर पशुपालन को बढ़ाने के लिए कई सारी योजनाओं की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत बैंक किसान व गरीब लोगों को पशु पालन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम में लोन देते हैं और यह लोन योजना निम्न है –
- प्रधानमंत्री पशुपालन योजना
- पशुधन बीमा योजना
- चारा और चारा विकास योजना
- मधुमक्खी पालन वित्त पोषण योजना
- मुर्गी पालन के लिए वित्त पोषण योजना
- किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना आदि।
पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
जी हां , किसान ऑनलाइन माध्यम में पशुपालन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पशुपालन लोन में अप्लाई करने के लिए आप केवल ऑनलाइन बैंक में ही नहीं अप्लाई कर सकते हैं,
बल्कि ऐप से भी अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि आज कई सारे ऐप आ गए हैं। जो ऑनलाइन माध्यम में ही पशुपालन लोन की सुविधा देते हैं।
अब आइए जानते हैं कि पशुपालन लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन से process से किसानों को गुजरना पड़ता है।
Step 1: पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Google या chrome में जाकर बैंक या ऐप के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है।
Step 2: बैंक या ऐप के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जिस भी स्कीम से पशुपालन ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं। उसे सर्च करना होता है।
Step 3: सर्च करने के बाद एक नया इंटरफेस सामने आता है । इस इंटरफ़ेस में आपकी पर्सनल डिटेल मांगी जाती है । जहां आपको इसमें अपनी पर्सनल डीटेल देनी होती है।
Step 4: पर्सनल डिटेल में आपका name, address, age , Mobile no, loan amount आदि होते हैं । इसे बिल्कुल सही सही भरना होता है।
Step 5: अब आपको अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि के फोटो को पीडीएफ फॉर्मेट में कर अपलोड करना होता है। अब अपलोड करने के बाद submit पर क्लिक कर देंना होता है।
Step 6: अब बैंक या कंपनियां आपके पशुपालन लोन फॉर्म की verification करते हैं। Verification करने के बाद अगर आपका लोन फॉर्म सही पाया जाता है तो आपकी पशुपालन लोन फॉर्म पास कर दी जाती है।
Step 7: पशुपालन लोन फॉर्म के पास होते ही कुछ समय बाद लोन अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है और इस प्रकार ऑनलाइन पशुपालन लोन की प्रक्रिया पूरी होती है।
पशुपालन लोन के लिए दस्तावेज
यहां मैं आपको कुछ डॉक्यूमेंट के बारे में बताने जा रही हूं । जो पशुपालन लोन लेते समय ऑनलाइन माध्यम में ही बैंकों में जमा करने होते हैं।
अगर आप इनमें से किसी भी एक डॉक्यूमेंट को जमा करने से चूकते हैं तो आपकी पशुपालन लोन फॉर्म पास नहीं की जाती है। इसलिए इन डोक्युमेंट के बारे में जानना बहुत जरूरी है। आइए फिर जानते हैं –
- Aadhar card
- PAN card
- Identity proof
- Address proof
- Passport size photo
- Income certificate
- Bank statement
- Signature of applicant
- Land certificate
- Kisan pashu credit card
- Ration card
- Residential certificate
कौन सी बैंक ऑनलाइन पशुपालन लोन देती है ?
अगर ऑनलाइन पशुपालन लोन को लेकर बैंकों की बात की जाए तो देशभर में उपस्थित लगभग सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट बैंक ऑनलाइन पशुपालन लोन देते हैं ।
मैं यहां उनमें से कुछ गवर्नमेंट और प्राइवेट बैंकों के नाम बताने जा रही हूं ताकि आपको ऑनलाइन पशुपालन लोन लेने के लिए ज्यादा परेशान ना होना पड़े –
Government Bank | Private Bank |
---|---|
State Bank of India | HDFC Bank |
Punjab National Bank | Bandhan Bank |
Central Bank of India | Axis Bank |
Bank of Baroda | Kotak Mahindra Bank |
Canara Bank |
पशुपालन लोन के लिए पात्रता
अब मैं कुछ पात्रता के बारे में बात करने जा रही हूं। गरीब किसान इन पात्रता में खरे उतरने चाहिए । अगर इन पात्रता में से किसी भी एक में किसान खरे नहीं उतर पाते हैं तो किसान की लोन फॉर्म उसी समय रिजेक्ट कर दी जाती है,
और किसान को लोन नहीं मिल पाते हैं । इसलिए इन पात्रता को जानना अत्यंत जरूरी है । अब आइए जानते हैं कि आखिर वे पात्रता कौन सी है-
- किसान भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- किसान की उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 65 वर्ष से कम होने चाहिए।
- अगर किसान पशु क्रेडिट कार्ड से पशुपालन लोन लेना चाहते हैं तो किसान के पास किसान पशु क्रेडिट कार्ड होने चाहिए।
- मोबाइल नंबर और अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होने चाहिए।
- पशुओं के रखरखाव और चरागाह आदि के लिए जमीन का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए । कहने का मतलब है कि क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होने चाहिए।
निष्कर्ष
अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त है। इस प्रकार आपने इस आर्टिकल के जरिए देखा कि पशुपालन ऑनलाइन लोन कैसे ले सकते हैं?
इसके साथ-साथ अन्य विषय जैसे पशुपालन लोन क्या है?, पशुपालन लोन पात्रता क्या है?, पशुपालन लोन डॉक्यूमेंट क्या है?, कौन सी बैंक ऑनलाइन लोन देते हैं आदि सब कुछ कवर किया है जो आपके लिए काफी फायदेमंद होंगे।
ऑनलाइन पशुपालन लोन के लिए सबसे बेस्ट स्कीम कौन सी है ?
ऑनलाइन पशुपालन लोन के लिए सबसे बेस्ट स्कीम प्रधानमंत्री पशुपालन लोन योजना है ।इस लोन योजना की मदद से किसान पशुओं के पालन , चारा आदि के लिए लोन ले सकते हैं।
किसान पशु क्रेडिट कार्ड क्या है ?
यह एक प्रकार का कार्ड होती है। जो गरीब किसान बनवा सकते हैं ।इस कार्ड की मदद से किसान को सस्ते ब्याज दर पर लोन मुहैया कराई जाती है। इसका एकमात्र उद्देश्य गरीब किसानों को आर्थिक मामले में आगे बढ़ाना है।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू