Last Updated on June 6, 2023 by siya
आज हम 12th की मार्कशीट पर लोन यानी एजुकेशन लोन पर चर्चा करेंगे क्योंकि 12th की मार्कशीट पर एजुकेशन लोन ही दी जाती है।
12th के बाद लगभग सभी स्टूडेंट की जिंदगी बदल सी जाती है।जिन स्टूडेंट के पेरेंट्स के इनकम अच्छे होते हैं। वे तो अपने बच्चों को हायर स्टडीज के लिए बाहर भेज देते हैं लेकिन जिन पेरेंट्स के इनकम अच्छे नहीं होते हैं।
वह अपने बच्चों को हायर स्टडीज के लिए बाहर नहीं भेज पाते हैं और उसी गांव में ही अच्छे स्टूडेंट की जिंदगी सीमट कर रह जाती है। इसके साथ साथ वे आगे की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाते हैं।
इसी सब को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बैंकों के साथ मिलकर 12th की मार्कशीट पर एजुकेशन लोन देने शुरू कीए है ताकि गरीब पेरेंट्स के तेज बच्चे इस लोन को लेकर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सके।
अब मैं आपको इस आर्टिकल में 12th की मार्कशीट पर लोन यानी एजुकेशन लोन के बारे में अच्छे से बताऊंगी । इसमें एजुकेशन लोन क्या है?
एजुकेशन लोन की पात्रता क्या है, डॉक्यूमेंट क्या है , कौन सी बैंक एजुकेशन लोन देती है आदि सब कुछ कवर करूंगी। आइए फिर बिना देरी किए जानते हैं –
12वीं की मार्कशीट पर लोन चाहिए?
एजुकेशन लोन के अंतर्गत स्टूडेंट 12th की मार्कशीट पर एजुकेशन लोन ले सकते हैं क्योंकि एजुकेशन लोन का मतलब ही है कि एजुकेशन के नाम पर स्टूडेंट को लोन देना।
एजुकेशन लोन का फायदा सभी तबके के स्टूडेंट उठा सकते हैं लेकिन एजुकेशन लोन specially गरीब स्टूडेंट के लिए ही बनाए गए हैं। जो पैसों की कमी के कारण अपनी आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं।
12वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?
एजुकेशन के अंतर्गत स्टूडेंट एक करोड़ तक के लोन ले सकते हैं लेकिन एक करोड़ का ऐजुकेशन लोन लेने में स्टूडेंट को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वैसे अगर अपने देश में रहकर स्टूडेंट पढ़ाई करना चाहते हैं तो इस पर स्टूडेंट को 10 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है,
और वही अगर स्टूडेंट foreign में जाकर higher studies करना चाहते हैं तो इस पर स्टूडेंट को 20 लाख का लोन आसानी से मिल जाता है।
12वीं की मार्कशीट के लोन पर इंटरेस्ट रेट
एजुकेशन लोन की सामान्य इंटरेस्ट रेट 11% पर एनम से शुरू होती है और बैंकों की यह इंटरेस्ट रेट फिक्स नहीं रहते हैं बल्कि समय के साथ घटते बढ़ते रहते हैं।
इसमें अगर स्टूडेंट 4 लाख तक का एजुकेशन लोन लेते हैं तो वह बिल्कुल collateral free होती हैं यानी स्टूडेंट को इसके लिए कोई गारंटी नहीं देनी होती है लेकिन वहीं अगर चार लाख से अधिक लोन लेते हैं तो स्टूडेंट को इसमें as a guarantor बैंक में देनी होती है।
12वीं की मार्कशीट पर लोन की अवधि
एजुकेशन लोन की लोन टेनर लगभग 15 साल होती है। स्टूडेंट 15 साल के अंदर अपने लोन का पेमेंट कर सकते हैं। वैसे स्टूडेंट जितने कम समय में लोन का पेमेंट करते हैं। स्टूडेंट को उतना लोन पर इंटरेस्ट कम लगता है।
इसके अलावा एजुकेशन लोन की एक खास बात है कि इसमे स्टूडेंट को मोरटोरियम पीरियड दिया जाता है। मोरटोरियम पीरियड कहने का मतलब है कि स्टूडेंट को कोर्स खत्म होने के तुरंत बाद लोन का instalment नहीं चुकाना होता है,
बल्कि कोर्स खत्म होने के बाद 6 महीने या 1 साल का एक्स्ट्रा पीरियड दिया जाता है । जिस period में instalment नहीं चुकाना होता है।
12वीं की मार्कशीट पर लोन के लिए दस्तावेज
मैं आपको कुछ डॉक्यूमेंट के बारे में बताने जा रही हूं। जो एजुकेशन लोन लेते समय बैंक में देने होते हैं ।अगर आपके पास इनमें से कोई भी एक डाक्यूमेंट्स ना हो तो आपके एजुकेशन लोन पास नहीं किए जाते हैं। इसलिए आइए जानते हैं आखिर वे डॉक्यूमेंट क्या है –
- Aadhar card
- Pan card
- Identity proof
- Address proof
- Bank statement
- Parent’s income proof
- Course ‘s deatil
- 12th marksheet
- Admission proof
- Signature proof
- ITR with income computation
- Proof of turnover ( service tax return/ sales receipt)
- Passport size photo
12वीं की मार्कशीट पर लोन के लिए योग्यता
- स्टूडेंट के पास 12th की मार्कशीट होने चाहिए।
- स्टूडेंट भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- स्टूडेंट के पेरेंट्स का क्रेडिट स्कोर 700 या 750 से अधिक होना चाहिए।
- स्टूडेंट के पास admission proof होना चाहिए।
- स्टूडेंट की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
स्टूडेंट के माता-पिता का इनकम अच्छा होना चाहिए क्योंकि इसमें भले एजुकेशन लोन स्टूडेंट को दी जाती है लेकिन वह एजुकेशन लोन पेरेंट्स के इनको देख कर ही दी जाती है।
12वीं मार्कशीट पर कौन सा बैंक लोन देता है?
अब मैं कुछ टॉप गवर्नमेंट और प्राइवेट बैंकों के बारे में बात करने जा रही हूं । जो स्टूडेंट को एजुकेशन लोन प्रोवाइड कराती है।
आप अपनी इच्छा अनुसार बैंकों का चयन कर 12th की मार्कशीट पर किसी भी बैंक से एजुकेशन लोन ले सकते हैं और अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। अब यह बैंक निम्न है-
Government Bank | Private Bank |
---|---|
State Bank of India | HDFC Bank |
Punjab National Bank | Axis Bank |
Bank of Baroda | Federal Bank |
Central Bank of India | IDBI Bank |
Union Bank of India | Kotak Mahindra Bank |
SBI से 12वीं की मार्कशीट पर लोन चाहिए
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक गवर्नमेंट बैंक है। SBI स्टूडेंट को एजुकेशन लोन प्रोवाइड कराती है। यह काफी सुरक्षित और पॉपुलर बैंक है ।
एसबीआई में 2000000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। जिसमें 7.5 लाख तक के लोन पर किसी प्रकार की कॉलेटरल नहीं देनी होती है।
इसकी ब्याज दर 8.55% P.A से शुरू होती है। जहां 2000000 तक के लोन पर किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है। इसमें 15 साल का लोन टेनर होता है । जहां 1 साल का मोरटोरियम पीरियड दिया जाता है।
Loan Amount | Upto 20 Lakhs |
Interest Rate | 8.55% P.A onwards |
Processing Fee | 0% (NIL) |
Moratorium Period | 1 year |
Loan Tenure | 15 years |
PNB से 12वीं की मार्कशीट पर लोन चाहिए
पीएनबी एजुकेशनल लोन में लोन की कोई लिमिट नहीं होती है। इसमें स्टूडेंट अपने need bases पर जितना अमाउंट चाहते हैं। एजुकेशन लोन के रूप में ले सकते हैं।
वैसे इसमे स्टूडेंट को 20 लाख तक के लोन लेने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। पीएनबी एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट 8.55% पर एनम से शुरू होती है।
Loan Amount | Need Base |
Interest Rate | 8.55% P.A onwards |
Processing Fee | 0% (NIL) |
Moratorium Period | 1 year |
Loan Tenure | 15 years |
इन्हें भी पढ़ें
Axis Bank से 12वीं की मार्कशीट पर लोन चाहिए
जैसा कि आप जानते हैं ही की एक्सिस बैंक एक प्रकार का प्राइवेट बैंक है। जो स्टूडेंट को एजुकेशन लोन प्रोवाइड कराता है। एक्सिस बैंक में 75 लाख तक के लोन स्टूडेंट एजुकेशन लोन के रूप में ले सकते हैं।
जिसमें इंटरेस्ट रेट 13.70% to 15.20% पर एनम चार्ज की जाती है। साथ ही मैक्सिमम लोन टेनर 15 साल की होती है। इसमें चार लाख तक के लोन लेने पर कोई मार्जिन नहीं चार्ज की जाती है और मोरटोरियम पीरियड 1 साल का होता है।
Loan Amount | 75 Lakhs |
Interest Rate | 13.70% to 15.20% |
Loan Tenure | 15 years |
Moratorium Period | 1 year |
Collateral | No Collateral Upto 4 Lakhs |
एजुकेशन लोन में कौन-कौन से खर्चे शामिल है –
- Tuition fees
- Hostel fees
- Insurance premium
- Cost of books / equipment
- Cost of uniform
- Examination charges
- Library charges
- Laboratory charges
- Cost of computer/laptop for course completion
अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे। आपने इस आर्टिकल में देखा कि 12th के मार्कशीट पर लोन किस प्रकार ले सकते हैं। इसके साथ साथ लोन के बारे में मैंने विस्तार से बताया है । जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।
क्या बैंक बिना इंटरेस्ट पर एजुकेशन लोन देते हैं ?
जी नहीं, किसी भी प्रकार का बैंक चाहे वह गवर्नमेंट हो या प्राइवेट हो, बिना इंटरेस्ट पर एजुकेशन लोन नहीं देते हैं। इसमें bank to bank इंटरेस्ट रेट कम या अधिक हो सकते हैं लेकिन जीरो कभी नहीं होते हैं।
क्या बिना कॉलैटरल के एजुकेशन लोन संभव है ?
एजुकेशन लोन में 7.5 लाख तक के लोन पर किसी भी प्रकार की कोलेैटरल नहीं देनी होती है लेकिन वही अगर 7.5 लाख से अधिक एजुकेशन लोन लेते हैं तो कोलैटरल के रूप में as a guarantor बैंक को देनी होती है।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू