Last Updated on July 16, 2023 by siya
आज इंडिया के ज्यादातर लोग एसबीआई के कस्टमर है। एसबीआई मे इतने सारे कस्टमर रहने का एकमात्र कारण कस्टमर का एसबीआई पर blind trust करना है। ठीक वैसे ही क्रेडिट कार्ड के मामले में भी अधिकांश कस्टमर एसबीआई के क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं ।
चुकी एसबीआई 25 से 30 क्रेडिट कार्ड अपने कस्टमर को प्रोवाइड कराती है। ऐसे में अधिकतर कस्टमर confusion में रह जाते हैं कि आखिर एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड यूज करना चाहिए जो उनके लिए फायदेमंद हो।
आज मैं इस आर्टिकल में इसी विषय पर चर्चा करूंगी की एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? आइए फिर बिना देरी किए हुए आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं-
एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए (SBI ka kon sa credit card lena chahiye)
अगर क्रेडिट कार्ड की बात की जाए तो मैं आपको बता देना चाहती हूं की एसबीआई का कोई भी क्रेडिट कार्ड खराब नहीं होता है।
सभी क्रेडिट कार्ड की अपनी-अपनी features होती है लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आपकी क्या need और purpose है। उस need और purpose को देखते हुए आपको क्रेडिट कार्ड यूज करना है कि आपके लिए कौन सी बेस्ट है।
लेकिन फिर भी इसके अलावा मैं आपको कुछ एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रही हूं। जो आज के समय में most demanding है। आइए जानते हैं आखिर एसबीआई कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए।
- SBI cashback credit card
- SBI simply save creditcard
- SBI simply click credit card
SBI cashback credit card के फीचर्स
सबसे पहले most demanding एसबीआई कैशबैंक क्रेडिट कार्ड जो recently लांच हुआ है। यह काफी अच्छा क्रेडिट कार्ड है।
एसबीआई कैश बैक क्रेडिट कार्ड की annual fee 999 + जीएसटी है । जहां इस कार्ड को लेने के लिए मिनिमम इनकम रिक्वायर्ड 20000 पर मंथ होनी चाहिए । इस कार्ड की user rating 4/5 है। यानी इस कार्ड को 5 में से 4 star मिले हैं।
एसबीआई कैश बैक क्रेडिट कार्ड की वेलकम बेनिफिट के तौर पर first year के लिए totally free मिलती है। जहां इस कार्ड के जरिए ऑनलाइन खर्चो पर 5 % कैशबैक दिया जाता है। चाहे आप किसी भी वेबसाइट या ऑनलाइन शॉपिंग करें। आपको 5% कैशबैक दिया जाता है।
अगर आप इस कार्ड के जरिए ऑफलाइन ट्रांजैक्शन या utility bill (electricity bill, phone bill, gas bill) पेमेंट करते हैं तो आपको 1% फ्लैट कैशबैक भी दिया जाता है। साथ ही इसमें आपको चार domestic airport launge भी दिया जाता है । जहां एक आप per quarter यूज कर सकते हैं।
एसबीआई कैश बैंक क्रेडिट कार्ड में 1% fuel surcharge waiver भी दिया जाता है । साथ ही इस कार्ड में आपको बैलेंस ट्रांसफर की भी फैसिलिटी मिलती है।
SBI simplysave credit card के फीचर्स
अब दूसरे नंबर पर मोस्ट डिमांडिंग एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड आती है । इस कार्ड से ज्यादातर ऑफलाइन spending किया जाता है। यह उन लोगों के लिए सबसे बेहतर है जो अक्सर grocery, film , dinning or departmental store में खरीदारी करते रहते हैं।
इस कार्ड की joining fees 499 + जीएसटी हैं। एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड के जरिए अगर आप 1 साल में एक लाख खर्च करते हैं तो आपकी जॉइनिंग फेस माफ कर दी जाती है।
एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 3.50% प्रति महीने होती है। इस कार्ड को लेने के लिए मिनिमम इनकम रिक्वायर्ड 20000 प्रति महीने होती है इस कार्ड की user rating 5 स्टार में से 4 स्टार है।
इस कार्ड के जरिए अगर आपको पहले 60 दिन में 2000 रूपए खर्च करते हैं तो आपको 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिल जाता है। इसके साथ ही इस कार्ड से कहीं भी 100 रुपए खर्च करेगे तो आपको एक रिकॉर्ड पॉइंट मिलता है।
वहीं अगर आप dinning , movies, departmental store और grocery में खर्च करते हैं तो आपको 10x रीवार्ड प्वाइंट मिलता है । जहां एक रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू क्रेडिट कार्ड में 25 पैसे हैं यानी कि 4 रीवार्ड प्वाइंट की वैल्यू 1 रूपय होती है।
एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आवेदक की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए साथ ही इस कार्ड को कोई भी व्यक्ति चाहे वह नौकरी पेशे या गैर नौकरी पेशे हो । इस कार्ड को आसानी से ले सकते हैं।
इसके अलावा इस कार्ड में बैलेंस देरी से चुकाने पर कितने अमाउंट में कितनी फीस चार्ज लगती है। मैं इस बारे में बताने जा रही हूं। 500 के लिए शून्य , 500 से 1000 के लिए 400, 1000 से 10000 के लिए 750 , 10000 से 25000 के लिए 950 , 25000 से 50000 के लिए 1100और 50000 से अधिक पर 1300 लेट पेमेंट फीस के रुप में चार्ज की जाती है।
SBI simply click credit card के फीचर्स
एसबीआई की तीसरी सबसे ज़्यादा पसंदीदा एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड है। यह ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन के लिए भी काफी बेस्ट है। इस कार्ड की annual fee 499+GST है ।
वहीं इस कार्ड के लिए minimum income required 20000 पर मंथ है। जहां इस कार्ड की यूजर रेटिंग 4/5 है यानी 5 star में से 4 star इस कार्ड को मिली है।
एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के बाद वेलकम गिफ्ट के तौर पर 500 रूपए का Amazon voucher मिलता है।
इसमें 100 रूपए खर्च करने पर एक रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं । चाहे वह खर्च आप कहीं भी करें। इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग पर इसमें 10x रीवार्ड प्वाइंट भी मिलता है।
इसके बाद भी अगर आप एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड से एक लाख दो लाख खर्च करते हैं तो आपको e voucher के तौर पर 2000 मिलता है।
Yatra SBI credit card के फ़ीचर्स
यात्रा एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्पेशली ट्रैवलिंग के लिए ही होती है। इसमें आपको वेलकम बोनस के रूप में 8250 का गिफ्ट वाउचर मिलता है। गिफ्ट वाउचर की मदद से कहीं भी आप यात्रा करेंगे तो आपको कुछ डिस्काउंट मिलते हैं। जैसे-
डोमेस्टिक ट्रैवलिंग के लिए 500 रूपय का डिस्काउंट वाउचर मिलता है। इंटरनेशनल ट्रैवलिंग के लिए 1000 रूपय का डिस्काउंट वाउचर मिलता है।
होटल बुकिंग के लिए 750 रूपय का डिस्काउंट वाउचर मिलता है । वही domestic holiday के लिए 1500 रूपय का डिस्काउंट वाउचर मिलता है।
यात्रा एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जॉइनिंग फीस 499 प्लस जीएसटी है। कार्ड जारी होने के 30 दिन में एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपको 100 रूपय का कैशबैक मिलता है ।
इसके अलावा देश में कहीं भी 3000 रूपय या ज्यादा की होटल बुकिंग पर 20 पर्सेंट की छूट मिलती है। वहीं अंतरराष्ट्रीय खर्च, डिपार्टमेंटल स्टोर, रेस्टोरेंट्स में खानपान , फिल्म, मनोरंजन के लिए कार्ड द्वारा प्रति 100रूपय के खर्च होने पर 6 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
सारांश
इस आर्टिकल में मैंने 4 मोस्ट डिमांडिंग क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया है और वह कुछ इस प्रकार है। एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड, एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड, एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड, यात्रा एसबीआई क्रेडिट कार्ड।
एसबीआई कैशबैक में आपको ज्यादा कैशबैक मिलते हैं। वही सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड से ज्यादातर आप ऑफलाइन spend कर सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी spend कर सकते हैं और यात्रा एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ट्रैवलिंग के लिए बेस्ट है।
Fuel के मामले में एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?
Fuel के मामले में एसबीआई का बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड सबसे बेस्ट है क्योंकि इस कार्ड से प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 3.25% प्लस 1% फ्यूल सरचार्ज माफ कर दिए जाते हैं।
क्या एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर किसी प्रकार की फीस लगती है?
जी हां, एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कैश का 2.5% अमाउंट फीस के रूप में चार्ज की जाती है।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू