पोल्ट्री फार्म ऑनलाइन लोन | Murgi Palan Loan Apply Online

Last Updated on February 15, 2023 by siya

आज के इस आर्टिकल में मै पोल्ट्री फार्म ऑनलाइन लोन के बारे में बात करना चाहूंगी।यह विषय choose करने का एकमात्र कारण लोगों द्वारा पोल्ट्री फार्म को लेकर बढ़ती मांग करना। आज पराया: लोग non vegetarian होते हैं।

जिस कारण देश में हर रोज हजारों लाखों की संख्या में पोल्ट्री बेचे जा रहे हैं ।वे इससे मुनाफा कमा कर अपने आप को आर्थिक मामले में आगे बढ़ाते हैं।

ऐसे में समस्या आती है कि जिनके पास पैसे हैं वह तो अपना पोल्ट्री फार्म रोजगार खोल लेते हैं लेकिन जिनके पास पैसे नहीं है और वह भी पोल्ट्री फार्म का रोजगार करना चाहते हैं तो वह रोजगार कैसे करें तो घबराइए मत आज मैं आपकी इस समस्या को दूर करने वाली हूं। मैं यहां पोल्ट्री फार्म लोन वह भी ऑनलाइन माध्यम में कैसे लें यह बताऊंगी।

पोल्ट्री फार्म ऑनलाइन लोन

पोल्ट्री फार्म ऑनलाइन लोन

बैंकिंग या फाइनेंस कंपनी द्वारा poultry farm को लेकर ऑनलाइन लोन देने का काम शुरू किया गया जिसे ही पोल्ट्री फार्म ऑनलाइन लोन कहते हैं।

कौन कौन से स्कीम के जरिए ऑनलाइन पोल्ट्री फॉर्म लोन ले सकते हैं-

मैं यहां कुछ स्कीम के बारे में बात करने जा रही हूं जो ऑनलाइन पोल्ट्री फार्म लोन देते हैं। आप इनमें से कोई भी स्कीम की मदद से ऑनलाइन पोल्ट्री फार्म लोन ले सकते हैं और poultry पालकर रोजगार शुरू कर सकते हैं। यह स्कीम कुछ इस प्रकार है-

  • मुर्गी पालन लोन योजना
  • एग्रीकल्चर टर्म लोन
  • मुद्रा लोन
  • पर्सनल लोन

1. मुर्गी पालन लोन योजना

मुर्गी पालन लोन योजना के अंतर्गत बैंक फाइनेंस कंपनियां 5000 के मुर्गी पालन के लिए तीन लाख तक का लोन प्रोवाइड करते हैं। मुर्गी पालन लोन योजना की लोन टेनर 3 से 4 साल तक की होती है।

2. एग्रीकल्चर टर्म लोन

एग्रीकल्चर टर्म लोन के अंतर्गत 1000000 तक का लोन पशुओं को पालने के लिए दिया जाता है इसमें लोन की इंटरेस्ट रेट 9 परसेंट तथा 11 परसेंट पर एनम के बीच होती है ।वही एग्रीकल्चरल टर्म की लोन टेनर 3 साल से लेकर 7 साल तक की होती है। साथ ही प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 0.5% तक होती है।

एग्रीकल्चर टर्म लोन में एक short term लोन भी दी जाती है जो 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है। एग्रीकल्चर टर्म लोन के अंतर्गत कई तरह की सब्सिडी भी दी जाती है।

सब्सिडी देने का मुख्य उद्देश्य गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों का अधिक से अधिक संख्या में व्यवसाय करना क्योंकि आज के समय में पोल्ट्री फार्म की काफी ज्यादा लोगों द्वारा मांग की जा रही है।

अब कितनी सब्सिडी दी जा रही है , इस पर बात करते हैं। बैंक general और OBC category वालों को 25% की सब्सिडी देती हैं। वही sc/st category वालों को 35 % की सब्सिडी देती है।

3. मुद्रा लोन

मुद्रा लोन के अंतर्गत भी पोल्ट्री फार्म ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। Besically मुद्रा लोन गरीब व मध्यम वर्गों की सहायता के लिए ही बनाए गए हैं। इसमें आप 10,00000 तक के ऑनलाइन लोन आसानी से ले सकते हैं। इस की ब्याज दरें 8% से शुरू होती हैं। साथ ही लोन टेनर 3 से 5 साल के बीच की होती है।

4. पर्सनल लोन

इन सभी के अलावा पोल्ट्री फॉर्म ऑनलाइन लोन पर्सनल लोन के अंतर्गत भी ले सकते हैं। लेकिन इस की ब्याज दरें अन्य के मुकाबले थोड़ी अधिक हो सकती है। वैसे सभी अपनी-अपनी बैंकों की इंटरेस्ट अलग-अलग होती है।

पर्सनल लोन स्कीम की इंटरेस्ट रेट 9.60% p.a से शुरू होती है। साथ ही लोन टेनर 6 साल तक की होती है और प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 1.5% होती है।

पोल्ट्री फार्म ऑनलाइन लोन और इंटरेस्ट रेट

जैसा की हेडिंग से ही पता चल रहा है कि किस विषय में बात करने जा रही हूं। जी हां, मैं आपको यहां ऑनलाइन माध्यम में लोन दिए जाने वाले बैंक तथा कुछ ऐप के बारे में बताने जा रहे हूं। इसके साथ-साथ मै इनके इंटरेस्ट रेट को भी cover करूंगी।आइए बिना किसी देरी के शुरू करें।

देश में कोई भी बैंक हो चाहे वह गवर्नमेंट हो या नंन गवर्नमेंट लोगों को पोल्ट्री फार्म ऑनलाइन लोन प्रोवाइड करते कराती है। इसलिए मैं कुछ गवर्नमेंट और नंन गवर्नमेंट बैंक के बारे में बात करने जा रही हूं जो ऑनलाइन पोल्ट्री फार्म लोन देते हैं और यह निम्न है –

  • State Bank of India – 9% p.a
  • Axis Bank – 14.95 % – 19.20% p.a
  • HDFC Bank – 10% – 22.50% p.a
  • Punjab National Bank – 8.80 % p.a onwards

इसके अलावा आज कई सारे ऐप आ गए हैं जो ऑनलाइन माध्यम में ही पोल्ट्री फार्म लोन देते हैं। इनमें से कुछ ऐप के बारे में यहां मैं बात करने जा रही हूं और वह इस प्रकार है।

  • Paisabazaar.com – 10.50 % p.a onwards
  • Bajaj finserv – 9.75%- 25% p.a
  • Lending cart – 12% – 24%
  • Indifi – 18% p.a onwards
  • Mcapital – 24% p.a onwards

Documents क्या क्या लगता है?

  • Passport size photo
  • KYC of applicant(Identity proof ,address proof ,driving licence ,voter ID card, pan card etc)
  • Ration card, electricity bill, telephone bil, water bill etc
  • Bank statement
  • Project report

None objection certificate from municipal

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन के लिए जिसमें बैंक का ऐप से लोन लेना चाहते हैं उस बैंक या ऐप के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना होता है।

अगर आप ऐप के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो उस आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है।

डाउनलोड करने के बाद अपना फोन नंबर रजिस्टर करना होता है। जिस भी स्कीम के through लोन लेना चाहते हैं। उस स्कीम पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Conclusion

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे। इस आर्टिकल में मैंने बहुत सारे विषय cover किए हैं जैसे पोल्ट्री फार्म ऑनलाइन लोन क्या है ,किसी स्कीम के through पोल्ट्री फार्म ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, कौन से बैंक या ऐप यह लोन provide करते हैं।साथ ही इसके इंटरेस्ट रेट क्या है और आवेदन कैसे कर सकते हैं आदि उम्मीद है कि यह सब कुछ आपकी समस्या को दूर कर देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *