प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना (MSME), Interest Rate, कितना मिलेगा , कहाँ से मिलेगा ?

Last Updated on July 26, 2024 by siya

किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने के लिए पैसों का होना बहुत जरूरी होता है। चाहे वह बिजनेस छोटा हो या बड़ा लेकिन बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत होती ही है।

ऐसे में समस्या यह होती है कि हर किसी के पास पर्याप्त पैसे हर समय नहीं रहते हैं। ऐसी स्थिति में लोन की मदद से ही पैसे आ पाएगी, लेकिन लोन भी उन्हीं को मिलता है जिनके पास पर्याप्त पैसे होते हैं या लोन के पैसे को चुकाने की क्षमता होती है या फिर लोन लेने के लिए संपत्ति होती है।

वास्तविक समस्या देश के छोटे व्यापारियों को होती है क्योंकि उनके पास पैसे ना होने के साथ-साथ संपत्ति भी नहीं होते हैं जो वे गिरवी रखकर बैंकों से लोन ले सकें।

इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए देश की सरकार ने प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना 2024 की मदद से छोटे और गरीब व्यापारियों को बहुत कम ब्याज दर में लोन मुहैया कराई जाती है।

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना
योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा योजना
योजना कब शुरू हुई?8 अप्रैल 2015 को
लाभ किसे मिलेगा?सभी व्यवसाय करने वाले को
लोन कितना मिलेगा?50,000 से 10,00,000
Interest Rate क्या है?SBI : 12%
PNB : 9.60%
HDFC : 10% -22.50%
Axis : 12% -18%
ICICI : 17%
Apply कैसे करें?Online या Ofline
प्रोसेसिंग शुल्क0.50%
Loan कितने दिन में मिलेगा?2 से 10 दिन
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mudra.org.in/
Apply करने की अंतिम तारिक नीचे पढ़े

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना क्या है?

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना की शुरुआत नरेंद्र मोदी द्वारा 8 अप्रैल 2015 को की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को लोन देकर आर्थिक सहायता करना है, इसे PMMY के नाम से भी जाना जाता है।

इस योजना के माध्यम से SME मतलब small to medium enterprise और MSME मतलब micro small and medium enterprise को 50 हज़ार से लेकर 10 लाख तक का लोन बहुत भी ब्याज में दिया जाता है,

ताकि वे इस लोन का लाभ उठाकर अपना खुद का रोजगार शुरु कर सके और अपने आप को आर्थिक मामले में ऊपर उठा सके।

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना अप्लाई कैसे करें?

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के लिए हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से लोन के लिए Apply कर सकते हैं।

ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें?

Step 1 : इसमें आवेदक को अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक के ब्रांच में जाना होता और प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन लेना चाहते हैं, इस बारे में बैंक अधिकारी को बताना होता है।

Step 2 : इसके बाद बैंक के अधिकारी आवेदक को एक Loan Form देंगे और आवेदक यह‌ Loan Form को सही-सही भरे।

Step 3 : अब Loan Form को सही-सही भरने के बाद लोन के लिए ज़रूरी document के साथ बैंक अधिकारी को Loan Form दे देते हैं।

Step 4 : बैंक अधिकारी अब इस लोन फॉर्म का verification करते हैं verification करने के बाद अगर सब कुछ सही पाया गया तो इसमें लोन को पास कर दी जाती है।

लोन के पास होते ही कुछ समय बाद लोन अमाउंट आवेदक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

इस माध्यम से जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं उस बैंक के ऑफिशल वेबसाइट या लिंक पर जाना होता है।

अब लिंक को ओपन करने के बाद एक लोन फॉर्म सामने आती है उस लोन फॉर्म को सही-सही भरना होता है।

लोन फॉर्म को सही-सही भरने के साथ कुछ डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में दे कर सबमिट करना होता है।

फिर से लोन फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाता है। वेरीफिकेशन के बाद लोन फॉर्म के सही पाए जाने पर लोन फॉर्म को पास कर दी जाती है।

लोन फॉर्म  के पास होते ही लोन अमाउंट आवेदक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

बैंक का नाम Apply Link
Bank Of BarodaApply Now
State Bank Of IndiaApply Now
Union Bank Of IndiaApply Now
HDFC BankApply Now
Bank Of India Apply Now
PNB IndiaApply Now
Central Bank Of IndiaApply Now
ICICI BankApply Now
Canara BankApply Now

Interest Rate क्या है ?

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के लिए अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग इंटरेस्ट रेट होते हैं। यह समय-समय पर बदलते भी रहती है।

वर्तमान में कुछ प्रमुख बैंकों की इंटरेस्ट रेट 8.5%  से शुरू होती है। इसके साथ साथ कुछ इंटरेस्ट रेट  लोन ट पर भी निर्भर करती है।

अगर Loan tenure अधिक होता है तो इंटरेस्ट रेट अधिक लगती है। वहीं अगर लोन टेनर कम होता है तो इंटरेस्ट रेट कम होता है।इसके अलावा यहां मैंने कुछ बैंकों की इंटरेस्ट रेट बताई है जो नीचे दी गई है-

2024 में प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना में loan Tenure कितना है?

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के loan tenure  1 वर्ष से शुरू होती है। आवेदक 1 वर्ष के अंदर लोन का पेमेंट कर सकते हैं।

वैसे इस योजना के अधिकतम लोन tenure 5 वर्ष की होती है मतलब लोन का पेमेंट अधिकतम 5 वर्ष तक में कर सकते हैं, अब निर्भर आवेदक पर करती है कि लोन का पेमेंट कैसे करना चाहते हैं।

कौन से बैंक प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन देते हैं?

अगर देखा जाए तो देश भर में सभी बैंक चाहे सरकारी हो या प्राइवेट प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना प्रोवाइड कराती है।इन सभी बैंकों की ऑनलाइन माध्यम में प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां मैंने कुछ गवर्नमेंट और  ननगवर्नमेंट बैंकों की जानकारी दी है जो प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना प्रोवाइड करते हैं-

Government BankPrivate Bank
SBI (State Bank of India)Bandhan Bank
PNB (Punjab National Bank)HDFC Bank
Bank of BarodaAxis Bank
Union Bank of IndiaCSB Bank
Canara BankICICI Bank

पात्रता क्या है?

  1. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  2. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए क्रेडिट स्कोर का 750 से अधिक होना अच्छा माना जाता है।
  4. लोन ली गई राशि को कहां इन्वेस्ट करेंगे यह आवेदक को लिखित रूप में बताना पड़ता है।
  5. बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए।

दस्तावेज

  • Identity proof (passport , voter id card ,aadhar card, driving license,pancard ,utility bill upto 3 months)
  • Bank statement
  • Passport size photo with dotted loan application
  • Cast category certificate (SC /ST, OBC ,general)
  • signature of applicant

यह कुछ नियम और शर्तें किसी भी स्थिति में फॉलो होने चाहिए अगर आवेदक किसी भी कारणवश इनमें से कुछ भी एक नहीं दे पाते है तो लोन फॉर्म पास नहीं की जाती है।

इस योजना के फ़ायदे

1. प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की जरूरत होती है |लोगों को इस लोन की तरफ आकर्षित होने का एक मुख्य कारण यह है कि लोगो को इस लोन को लेने के लिए केवल आधार कार्ड ,पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड की ही जरूरत होती है।

2. प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन की तरफ आकर्षित होने का दूसरा मुख्य कारण है कि इसके लिए किसी प्रकार की security या guarantor की जरूरत नहीं होती है, आवेदक 10,00000 तक के लोन को बिना किसी सिक्योरिटी के ले सकते हैं।

3. प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना से पुरुष वर्ग के लोगों को मदद तो मिलते ही हैं, साथ ही महिला वर्ग के लोग भी इस योजना का फायदा उठा पाते हैं।

महिलाएं भी इस योजना से 10,00000 तक के लोन को लेकर अपना रोजगार शुरू करती है और अपने आप को आत्मनिर्भर बनाती है।

4.  इस योजना में दिए गए लोन की ब्याज दरें अन्य की तुलना में काफी कम होती है, इसकी प्रोसेसिंग फीस भी कम होती है, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के लिए भी अलग से कुछ छूट दी जाती हैं।

निष्कर्ष

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना से लोन लेने में काफी मदद करेंगे।

मैंने इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना क्या है? यह तो बताया ही है साथ ही प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना पात्रता क्या है ,

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के लिए डॉक्यूमेंट, प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के क्या फायदे हैं, प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना से लोन लेकर क्या-क्या रोजगार कर सकते हैं?,

कौन से बैंक  प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना देती है ,प्रधानमंत्री मुद्रा लोन  इंटरेस्ट रेट  क्या है, यह सब कुछ बताया है जो आपके लिए काफी मददगार होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *