बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा? | Bina Jamin ke loan kaise milega?

Last Updated on April 10, 2024 by siya

जैसा कि आपको हेडिंग से ही पता चल रहा है कि आज का आर्टिकल बिना जमीन के लोन पर है क्योंकि आज के समय में यह विषय काफी चर्चा पर है।

आज भी बहुत सारे ऐसे गरीब लोग हैं जिनके पास जमीन भी नहीं होती कि वह उस जमीन के आधार पर लोन ले सके।

अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोन स्कीम है जिस के द्वारा बिना जमीन के भी गरीब लोग लोन ले सकते हैं। लेकिन समस्या यह होती है कि लोगों को ज्ञान के अभाव के कारण इन लोन स्कीमों के बारे में पता ही नहीं होता।

बस यही कारण है कि मैंने इस आर्टिकल को चुना। इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको अच्छे से बताऊंगी कि आप किन-किन लोन स्कीमों के द्वारा बिना जमीन के लोन ले सकते हैं?

इसके साथ-साथ लोन लेने के लिए पात्रता क्या होंगी? दस्तावेज क्या होंगे? आदि यह सब भी बताऊंगी।

बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा?
बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा?

बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा?

मैं अब यहां कुछ लोन स्कीमों के बारे में बात करने जा रही हूं। आप इन लोन स्कीमों की सहायता से बिना जमीन के लोन ले सकते हैं और उस लोन अमाउंट का इस्तेमाल कर अपने आप को हर मामले में भी आगे बढ़ा सकते हैं।

 यह लोन स्कीम निम्न है-

  • पर्सनल लोन
  • बिजनेस लोन
  • गोल्ड लोन
  • एजुकेशन लोन
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
  • प्रधानमंत्री रोजगार योजना
  • प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना

बिना जमीन के पर्सनल लोन

जी हां , आप पर्सनल लोन के तहत बिना जमीन के लोन ले सकते हैं। यह एक प्रकार से अनसिक्योर्ड लोन हैं जो अपने ग्राहकों के आर्थिक जरूरतों को लोन देकर पूरा करने में मदद करती है ।

पर्सनल लोन लेने के लिए किसी प्रकार की collateral को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है।

पर्सनल लोन के तहत आप ₹50000 से लेकर 5 लाख तक के लोन बिना किसी collateral के ले सकते हैं। जिसमें इसकी ब्याज दर 12% P.A से शुरू होती है।

पर्सनल लोन की loan tenure 1 साल से लेकर 4 साल तक होती है। आपको इन सालों के बीच अपने लोन अमाउंट का पेमेंट करना होता है।

बिना जमीन के बिजनेस लोन

अगर आप लोन लेकर किसी प्रकार का बिजनेस करना चाहते हैं और आपके पास इतना जमीन नहीं होता की आप उस जमीन को दिखा कर उस पर लोन ले सके।

तो घबराइए मत क्योंकि आपकी यह समस्या भी दूर हो गई है। आप बिजनेस लोन के तहत लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

बिजनेस लोन के तहत आप ₹50000 से लेकर ₹2500000 तक के लोन ले सकते हैं। सामान्यत: बिजनेस लोन की ब्याज दरें 11% P.A  से शुरू होती है । इसकी loan tenure भी 1 साल से लेकर 5 साल तक होती है।

गोल्ड लोन

जैसा कि आपको पता होगा ही कि गोल्ड बहुत पहले से ही वित्तीय लेनदेन में आकर्षण का केंद्र रहा है ।आपके पास जमीन नहीं है लेकिन आपके पास गोल्ड है तो घबराइए नहीं।

गोल्ड लोन के तहत आप लोन ले सकते हैं। इसमें आपको गोल्ड की मार्केट वैल्यू पर लोन दिया जाता है। इसमें गोल्ड के मार्केट वैल्यू का 75% लोन दिया जाता है।

जिस की ब्याज दरें सामान्यत 7 % P.A से शुरू होती है। इसमें भी loan tenure 1 साल से  लेकर 4 साल तक होती है।

बिना जमीन के एजुकेशन लोन

बहुत सारे स्टूडेंट जो पढ़ने में काफी तेज होते हैं लेकिन अपनी आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं क्योंकि आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए उनके पास ना तो पैसे होते हैं ना ही पर्याप्त जमीन होती जिसके आधार पर लोन ले सके। इसी समस्या को दूर करने के लिए एजुकेशन लोन स्कीम चलाई गई है।

एजुकेशन लोन स्टूडेंट के लिए ही होती है इसके तहत स्टूडेंट 10 लाख रुपये तक के लोन ले सकते हैं। जिस की ब्याज दरें 7% P.A से शुरू होती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को PMMY के नाम से भी जानते हैं। यह मुख्य रूप से गरीबों के कल्याण के लिए ही बनाया गया है। इसमें आप 50000 से लेकर 1000000 तक के लोन ले सकते हैं।

इस की ब्याज दरें 8.50% P.A से शुरू होती है। PMMY की लोन अवधि (loan tenure) 1 साल से लेकर 5 साल तक होती है। इसमें तीन प्रकार के लोन दिए जाते हैं। शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 1 जून 2020 को शुरू की गई थी इसमें गरीब लोगों को ₹10000 का लोन दिया जाता है।इसमें सामान्य इंटरेस्ट रेट 7 % p.a  होती है और लोन अवधि 1 साल से लेकर 2 साल तक होती है।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना

प्रधानमंत्री रोजगार योजना को PMRY के नाम से भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री रोजगार योजना के माध्यम से युवाओं को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए 10,000 से लेकर 25 लाख तक के लोन सरकार द्वारा दिए जाते हैं । यह लोन शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोग ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के तहत केवल आधार कार्ड पर आपको लोन दी जाती है। इसमें केवल आधार कार्ड पर आपको ₹10,000 से लेकर 10 लाख रुपये तक के लोन मिलेंगे। इसकी भी ब्याज दरें 9 % p.a से शुरू होती है और loan tenure 1 साल से लेकर 5 साल तक होती है।

बिना जमीन के लोन के लिए दस्तावेज

बिना जमीन पर लोन में भले ही आपको जमीन के कागज की जरूरत नहीं होती है लेकिन कुछ ऐसा जरूरी दस्तावेज है। जो आप कोई भी लोन स्कीम ले आपको इन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होंगी ही और यह दस्तावेज निम्न है-

  • KYC of applicant
  • PAN card
  • Aadhar card
  • Driving licence
  • Bank passbook
  • Ration card
  • Income certificate
  • Bank statement
  • Signature of applicant

बिना जमीन के लोन के लिए पात्रता

बिना जमीन पर लोन लेने के लिए कुछ जरूरी पात्रता होते हैं । जो किसी भी स्थिति में follow होने चाहिए अगर यह किसी भी कारणवश follow नहीं होते हैं तो आपकी लोन पास नहीं की जाती है। इसलिए मैं आपको कुछ पात्रता के बारे में बताने जा रही हूं । जो निम्न है-

  • आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 65 वर्ष से कम होने चाहिए।
  • आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होनी चाहिए।
  • आवेदक के इनकम का अच्छा source होना चाहिए।
  • आवेदक लोन लिए गए अमाउंट को कहां इन्वेस्ट करेंगे। यह लिखित रूप में बताना पड़ता है।

निष्कर्ष

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयाप्त होंगे। इस आर्टिकल में मैंने बिना जमीन पर लोन के विषय को cover  किया ही है। इसके साथ -साथ पात्रता क्या होंगे, दस्तावेज क्या होंगे आदि ।

यह सब कुछ भी कवर किया है जो आपकी समस्या को दूर करने के लिए काफी है । इस आर्टिकल के जरिए आप अलग-अलग तरह के लोन स्कीम के बारे में भी जान पाए।

बिना जमीन पर लोन लेने के लिए सबसे बेस्ट लोन स्कीम कौन सी है ?

बिना जमीन पर लोन के लिए सबसे बेस्ट लोन स्कीम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना है। जिसे PMMY के नाम से भी जानते हैं। इसकी ब्याज दर अन्य लोन स्कीम के तुलाना में कम होती है।

कौन सी बैंक PMMY लोन योजना देती है ?

सभी बैंक चाहे वह गवर्नमेंट हो या नन गवर्नमेंट PMMY लोन योजना लोगों को प्रोवाइड कराती है। गवर्नमेंट बैंक के अंतर्गत एसबीआई आती है और नन गवर्नमेंट बैंक के अंतर्गत एचडीएफसी बैंक आती है।

लोन स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?

लोन स्कीम के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन में घर बैठे आवेदन हो जाएगी और वही ऑफलाइन में आवेदन के लिए बैंक जाना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *