Last Updated on April 10, 2024 by siya
पेटीएम एक पेमेंट ऐप है और आज पेटीएम में लगभग 33 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं यानी भारत में लगभग 33 करोड लोग हर रोज पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं पेटीएम पेमेंट के अलावा लोन की भी सुविधा मुहैया कराती है।
Mint एक आर्टिकल के अनुसार पेटीएम ने अपने यूजर्स को जनवरी महीने में 3928 करोड़ का लोन दिया है।जो कि पिछले साल से 4 गुना ज्यादा है, अब बात यह कि कि पेटीएम तो बहुत आसानी से अपने कस्टमर को लोन देता है,
पर कस्टमर के मन में भी लोन लेने से पहले कई सवाल रहता है जैसे कि पेटीएम पर्सनल लोन में कितना इंटरेस्ट लगता है? पेटीएम से बिजनेस लोन लेने में कितना इंटरेस्ट लगता है? इन सब चीज के बारे में जानना चाहते हैं।
तो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट कितना है? पेटीएम पर्सनल लोन में कितना इंटरेस्ट रेट लेता है?

Paytm क्या है?
पेटीएम डिजिटल एप की मदद से आप एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसों का ट्रांजैक्शन आसानी से कर पाते हैं। इसके साथ-साथ पेटीएम का इस्तेमाल बिल पेमेंट, रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड, बिल पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग आदि भी करते हैं।
इसके अलावा आज के समय में पेटीएम ऐप में और भी कई सारी ऑप्शन देते है। ऑनलाइन पेमेंट के साथ-साथ पेटीएम ऐप हमें पर्सनल लोन जैसे सुविधा प्रोवाइड कराते हैं।
पेटीएम अपने कस्टमर को 10,000 से लेकर 250000 तक का पर्सनल लोन प्रोवाइड कराते हैं लेकिन समस्या यह होती है कि लोगों को पेटीएम द्वारा दी जाने वाली पर्सनल लोन के बारे में पता ही नहीं होता है। अगर पेटीएम पर्सनल लोन के बारे में पता होता तो उसके इंटरेस्ट रेट के बारे में पता नहीं होता है।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में, मैं पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट की बात करने जा रही हूं। यहां आप इस आर्टिकल के माध्यम से पेटीएम पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट और साथ ही लोन पर ली जाने वाली कुछ अन्य चार्ज के बारे में भी विस्तार पूर्वक जान बताऊंगी।
पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट कितना है? (Paytm Personal Loan Interest Rate)
पेटीएम की तरफ से दी जाने वाली पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होती है, इसलिए पेटीएम से दी जाने वाली पर्सनल लोन के इंटरेस्ट चार्ज भी अधिक होती है |वैसे पेटीएम पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट 1.6% per month से शुरू होती है।
इसके अलावा किसी आवेदक के लिए पेटीएम से पर्सनल लोन लेने पर उसका exact ब्याज क्या होगा या उन्हें ऐप में लोन के लिए आवेदन करते वक्त ही पता चलता है।
इसके अलावा ठीक जैसे मार्केट में डॉलर का वैल्यू घटता बढ़ता रहता है। वैसे ही पेटीएम में पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट भी घटती बढ़ती रहती है। इसके साथ-साथ अगर आप पर्सनल लोन पेटीएम द्वारा चल रहे ऑफर पर लेते हैं तो वहां भी आपको इंटरेस्ट रेट कम लग सकती है।
पेटीएम पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट लोन टेनर पर भी डिपेंड करती है। कहने का मतलब है कि अगर आप अधिक समय के लिए लोन लेते हैं, तो लोन की इंटरेस्ट रेट भी अधिक लगेगी |वहीं अगर आप कम समय के लिए लोन लेते हैं तो लोन की इंटरेस्ट रेट कम लगेगी।
इसके अलावा पेटीएम पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट borrower के इनकम और लोन अमाउंट पर भी निर्भर करती है।
पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट के साथ साथ कुछ अन्य charges-
यहां मैं कुछ अन्य चार्ज के बारे में भी बात करने जा रही हूं। यहां आपको इंटरेस्ट के साथ-साथ कंडीशन based कुछ चार्जेस भी देने होते हैं। ऐसे घबराइए मत, सभी चार्जर्स और इंटरेस्ट आपके लोन एग्रीमेंट डॉक्यूमेंट पर पहले से मेंशन रहता है।
- Activation fee
- Processing fee + GST
- Late payment fee
- Bounce charges
Activation fee
बैंक या अन्य संस्थानों में लोन के लिए अप्लाई करने पर एक्टिवेशन के रूप में कुछ एक्टिवेशन फी देनी होती है| लेकिन पेटीएम में या एक्टिवेशन फी नील के बराबर होती है।
Processing fee + GST
यह प्रत्येक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर लगने वाली कुल लागत होती है। पेटीएम से पर्सनल लोन लेने पर 2.5% से लेकर 6.0% तक और जीएसटी होती है। यह अमाउंट लोन देते वक्त लोन अमाउंट से ही काट ली जाती है।
Late payment fee
लेट पेमेंट फी लोन का पेमेंट लेट से करने पर पेटीएम द्वारा ली जाती है। यह लेट पेमेंट फी 500 तक बढ़ जाती है।
Bounce charges
जब आपके linked bank account से EMI instalment auto debit होता है तब इस केस में पेटीएम द्वारा बाउंस चार्ज लगती है।
पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट को प्रभावित करने वाले factors
- Customer’s salary
- Credit score
- Economic climate and market value
Customer’s salary
कस्टमर की सैलरी पेटीएम में पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट को प्रभावित करते हैं। कस्टमर की सैलरी देखकर ही बता पाएंगे कि कस्टमर लोन चुका पाने में सक्षम है भी या नहीं।
अगर कस्टमर अधिक लोन लेना चाहते हैं तो कस्टमर की सैलरी भी अधिक होनी चाहिए क्योंकि कस्टमर की सैलरी ही बता पाएगी कि इस बड़े लोन अमाउंट को पूरा करने में कस्टमर सक्षम है।
Credit score
किसी भी लोन को लेने के लिए क्रेडिट स्कोर का अच्छा होना एक अहम और महत्वपूर्ण तथ्य माना जाता है। इसलिए जो भी पेटीएम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं वह अपना क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक बना ले क्योंकि क्रेडिट स्कोर का 750 से अधिक होना अच्छा माना जाता है।
इस केस में लोन भी आपको आसानी से दे दी जाती है नहीं अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से कम हो तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले आपको लोन नहीं दी जाएगी और अगर लोन दी भी जाएगी, तो बहुत कठिनाई से।
Economic climate or market factor
पेटीएम द्वारा पर्सनल लोन देने में या पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट तय करने में इकोनामिक क्लाइमेट और मार्केट फैक्टर भी एक कड़ी है, जो पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट को प्रभावित करती है।
यहां मुद्रास्फीति, मंदी और रेपो रेट आदि होते हैं, जिनके घटने या बढ़ने से पर्सनल लोन या पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट प्रभावित होते हैं। अगर मुद्रास्फीति ,मंदी और रेपो रेट आदि मार्केट में बढ़ते हैं तो ऐसी स्थिति में पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट भी बढ़ते हैं। वहीं अगर मुद्रास्फीति ,मंदी और रेपो रेट आदि के वैल्यू घटते हैं तो इंटरेस्ट रेट भी घटते हैं।
पेटीएम पर्सनल लोन EMI कैसे कैलकुलेट करें?
इन सबके बाद भी अगर आपको पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट तय करने में यदि किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो इस स्थिति में आप पेटीएम ईएमआई कैलकुलेटर की मदद ले सकते हैं।
पेटीएम ईएमआई कैलकुलेटर में आप जितने अमाउंट लोन लेना चाहते हैं उस अमाउंट को डालकर इंटरेस्ट कैलकुलेट कर सकते हैं। साथ ही ईएमआई भी कैलकुलेट कर सकते हैं। लोन ,इंटरेस्ट रेट और ईएमआई कैलकुलेट करने का यह सबसे आसान और सुविधाजनक तरीका है।
पेटीएम पर्सनल लोन के फायदे
- पेटीएम पर्सनल लोन से कम दस्तावेज पर ही पेटीएम ऐप द्वारा 10,000 से लेकर 2.5 लाख तक के लोन आसानी से ले पाते हैं।
- पेटीएम द्वारा दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट भी काफी कम होते हैं| साथ ही अगर 30 दिनों के लिए लोन लेते हैं तो आपको जीरो परसेंट इंटरेस्ट रेट देनी होती है।
- यहां पेटीएम पर्सनल लोन लेने के लिए किसी प्रकार का एक्टिवेशन फी नहीं लगता है।
- पेटीएम से पर्सनल लोन लेकर अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते हैं |साथ ही लोन का पेमेंट करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन भी अवेलेबल होते हैं।
Conclusion
अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट को लेकर दूर हो गए होंगे। यहां मैंने पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट तो बताया ही है साथ ही अन्य कई चार्ज भी इंटरेस्ट के साथ लगते हैं। जिसके बारे में मैंने ऊपर बताया है।
उसके बाद मैंने ईएमआई कैलकुलेटर के बारे में बताया है और पेटीएम पर्सनल लोन के फायदे के बारे में भी बताया है। आप इस आर्टिकल से पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी इकट्ठा कर इसका अपने दैनिक जीवन में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप यहां से इंटरेस्ट रेट और अन्य चार्ज के बारे में जानकर पेटीएम ऐप से पर्सनल लोन ले सकते हैं। अब अंततः मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल होंगी।

मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू