चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं। | How much money can be withdrawn by cheque

Last Updated on February 26, 2023 by siya

जैसा कि आपको पता होगा ही कि चेक जैसे सुविधा ने हमारे कामों को काफी सरल और टाइम सेविंग बना दिया है। यही कारण है कि अधिकांश लोग चेक का इस्तेमाल करते हैं और उससे जुड़ी जानकारी के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक होते हैं।

इसलिए आज मैं अपने इस आर्टिकल में चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं या चेक से संबंधित बातें जैसे चेक की वैलिडिटी कब तक रहती है, कौन सी बैंक चेक जैसे सुविधा उपलब्ध कराती है, चेक चोरी होने पर क्या कर सकते हैं आदि इन सभी पर चर्चा  करूंगी।सबसे पहले चेक क्या है यह जान लेते हैं।

चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं

Cheque

चेक बैंक द्वारा अकाउंट होल्डर को दिया जाता है। अकाउंट होल्डर इसका यूज पैसों का withdraw और payment  करने के लिए करते हैं।

इसमें अकाउंट होल्डर पैसों का ट्रांजैक्शन डायरेक्ट ना करके चेक द्वारा करते हैं । चेक में किसे पैसे दे रहे हैं ,उनका नाम लिखना होता है।

वह किसी व्यक्ति का नाम भी हो सकता है या किसी firm का नाम भी हो सकता है।

Cheque की वैलिडिटी कब तक रहती है?

चेक की वैलिडिटी कब तक रहती है किसी भी अकाउंट होल्डर के लिए यह जानना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि चेक की वैलिडिटी खत्म होने पर चेक  फेल हो जाती है और चेक फेल होते ही उस चेक से ट्रांजैक्शन भी नहीं हो पाएगी।

वैसे किसी भी चेक की वैलिडिटी कब तक रहती है, यह जानते हैं। किसी भी बैंक द्वारा चेक की वैलिडिटी 3 महीने तक की दी जाती है और यह 3 महीने चेक issue कराने  के दिन से स्टार्ट हो जाती है।

तो अब आप भी अगर चेक issue कराते हैं तो 3 महीने के भीतर चेक क्लियर करवा ले अन्यथा 3 महीने के बाद आपकी चेक फेल कर दी जाएगी और आप उस चेक से पैसे नहीं निकाल पाएंगे।

Cheque से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

आजकल बैंकिंग लेनदेन में चेक का उपयोग काफी ज्यादा किया जाने लगा है। चेक द्वारा लेन देन काफी सुरक्षित भी होती है। यही कारण है कि अधिकांश चेक का इस्तेमाल करते हैं।

वैसे बैंक चेक से payment और withdraw करने के लिए कुछ लिमिट फिक्स करके रखती हैं। मैं अब आपको वही बताने जा रही हूं।

चेक के माध्यम से किसी भी बैंक से 25000 रुपए 1 दिन में निकाल सकते हैं। वही किसी थर्ड पार्टी को चेक से अमाउंट देना चाहते हैं तो  थर्ड पार्टी को उसे चेक से 50000 रुपए दे सकते हैं।

अकाउंट होल्डर चेक के माध्यम से बैंक के होम ब्रांच से 100000 तक के अमाउंट का कैश withdraw कर सकते हैं।

यही चेक किसी थर्ड पार्टी को देने पर 100000 तक के अमाउंट का कैश withdraw नहीं कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर अकाउंट होल्डर account to account अमाउंट का ट्रांजैक्शन करते हैं तो अकाउंट होल्डर की लिमिट बढ़ती चली जाती है।

कौन सी बैंक चेक जैसे सुविधा उपलब्ध कराती है?

देश में चाहे पब्लिक सेक्टर के बैंक हो या प्राइवेट सेक्टर की बैंक हो । सभी चेक से ट्रांजैक्शन करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं ।

बस फर्क इतना होता है कि सभी अपनी अपनी बैंकों की चेक से पैसे निकालने की लिमिट पहले से तय रहती है। यहां मैंने कुछ प्राइवेट सेक्टर बैंक और कुछ पब्लिक सेक्टर बैंक की बात की है ,जो नीचे दी गई है-

1. Private sector bank

  • Axis Bank
  • ICICI Bank
  • HDFC Bank
  • Federal Bank

2. Public sector bank

  • State Bank of India
  • Punjab National Bank
  • Central Bank of India
  •  Bank of India

1. Axis Bank

Axis Bank द्वारा चेक से हर महीने ₹200000 तक के free ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं अगर यह नियम किसी भी स्थिति में तोड़े जाते हैं तो इस पर एक्सिस बैंक द्वारा हर 1000 की निकासी पर 5 रुपए वसूले जाते हैं।

2. ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार बैंकों के होम ब्रांच से एक अकाउंट से हर महीने सिर्फ 100000 रुपए का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं लेकिन वही नंन होम ब्रांच से 25000 रुपए का रोजाना ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

3. HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक के द्वारा 1 दिन में 25000 की राशि चेक के माध्यम से निकाल सकते हैं। वही थर्ड पार्टी  के लिए 50000 रुपए लिमिट तय की गई है।

4. Federal Bank

फेडरल बैंक में चेक से सेल्फ पर्सन 1000000 रुपए तक का 1 दिन में withdraw कर सकते हैं ।वही थर्ड पार्टी एक बार में 50,000 रुपए ही निकाल सकते हैं।

5. State Bank of India

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की  धन होम ब्रांच से 25000 रुपए निकाल सकते हैं जबकि अपने सेविंग अकाउंट के सेल्फ चेक से 1 दिन में ₹100000 निकाल सकते हैं ।वही थर्ड पार्टी को 50000 रुपए निकालने की अनुमति मिलती है।

6. Punjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक में चेक के माध्यम से कस्टमर 1 दिन में 100000 रुपए तक की निकासी कर सकते हैं । वहीं थर्ड पार्टी को चेक से पैसे निकालने की सीमा बढ़ाकर 1 दिन में 50,000 कर दी गई है लेकिन यह थर्ड पार्टी को withdrawal forms  से नकदी निकालने की अनुमति नहीं दी जाती है।

खाताधारक यह अकाउंट होल्डर के अलावा अन्य व्यक्ति को थर्ड पार्टी कहते हैं।

चेक कितने दिन में क्लियर होती है?

आमतौर पर चेक क्लियर होने में 1 हफ्ते का समय लग जाता है,लेकिन यदि चेक आपके डिस्ट्रिक्ट की है और जिस बैंक का चेक है ।वह बैंक भी आपके डिस्ट्रिक्ट की है, तो आपकी चेक 2 से 3 दिन में क्लियर हो जाती हैं।

चेक प्राप्त करते समय कुछ जरूरी बातें ध्यान रखें

चेक प्राप्त करते समय कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होना होता है ताकि आपके साथ किसी भी प्रकार का धोखाधड़ी ना हो।

साथ ही आप के समय की बर्बादी भी ना हो । यहां मैंने कुछ जरूरी बातों की चर्चा की है जिन्हें ध्यान में रखना अति आवश्यक होता है।

  • हमेशा चेक विश्वास पात्र व्यक्ति द्वारा ही देना चाहिए।
  • चेक प्राप्त करते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि चेक सही तरीके से भरा हुआ है या नहीं।
  • यदि चेक में कहीं पर भी ओवर राइटिंग हो तो चेक ना ले क्योंकि ऐसे चेक ज्यादातर बाउंस हो जाते हैं।
  • बहुत से बैंक चेक के पीछे भी हस्ताक्षर मांगते हैं इसलिए चेक प्राप्त करते समय चेक के पीछे भी हस्ताक्षर करवा दें।
  • ध्यान रखें चेक भरते समय एक ही पेन का उपयोग किया गया हो यदि चेक में दो पेन का उपयोग किया गया हो तो चेक उस स्थिति में भी बाउंस हो जाएगी।
  • चेक केवल नीले अथवा कालेपन के द्वारा ही भरा जाना चाहिए।

चेक के फायदे

चेक की मदद से withdrawal or payment  जैसे सिस्टम काफी आसान हो गए हैं जैसे कि आपको पता होगा कि बड़े अमाउंट को बैंक से निकलवाने में काफी परेशानी होती है लेकिन वहीं अगर चेक का यूज करते हैं तो बड़े अमाउंट काफी आसानी से निकल जाते हैं।

चेक का यूज करना एक प्रकार से हमारे लिए टाइम सेविंग है क्योंकि बैंकों में पैसे निकालने या जमा करने के लिए बड़ी-बड़ी लाइनें लगनी पड़ती है।

चेक के माध्यम से डायरेक्ट अकाउंट to अकाउंट पैसों का ट्रांजैक्शन भी होता है इसे फ्रॉड होने की संभावना भी कम रहती है।

चेक के नुकसान

चेक एक प्रकार से कानूनी मुद्रा नहीं है और इसलिए चेक के माध्यम से भुगतान से इनकार किया जा सकता है| जिन लोगों के पास बैंक खाते नहीं हैं।

उन्हें चेक क्रॉस करने में भी परेशानी होगी ।किसी के खाते में चेक जमा करने में समय लगता है और इसके लिए बैंक की शाखा में जाना पड़ता है।

चेक चोरी होने पर क्या करें-

अब आप सोच रहे होंगे कि अगर चेक चोरी हो जाती है तो क्या होगा अगर आपकी चेक चोरी हो जाती है या गुम हो जाती है तो घबराइए मत बस थोड़ा सा ध्यान रखना है।

चोरी होने के तुरंत बाद आपको बैंक जाकर चेक चोरी होने की सूचना देनी होती है। सूचना के बाद बैंक चेक को बाउंस या skip चेक कर देते हैं।

बाउंस होने के बाद चेक फेल हो जाएगी और उस चेक से किसी प्रकार का ट्रांजैक्शन भी नहीं हो पाएगा।

अब मैं उम्मीद करती हूं कि चेक या चेक से संबंधित मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे।

इस आर्टिकल को पढ़कर चेक या चेक से संबंधित बातों के बारे में जान पाएं और इसका इस्तेमाल अपने डेली  लाइफ में कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *