Last Updated on July 14, 2023 by siya
दोस्तों आज मैं क्रेडिट कार्ड के बिल पर बात करने आई हूं क्योंकि आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना तो एक trend सा हो गया है।
इसके अलावा जब भी कोई कस्टमर पहली बार क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो कस्टमर को क्रेडिट कार्ड का बिल चेक करने में काफी परेशानी होती है।
आज मैं आपके इसी परेशानी को दूर करने आई हूं ताकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड के बिल का पता करने के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मैं यहां विभिन्न माध्यमों के बारे में बताने जा रही हूं। जिसकी मदद से आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का पता लगा सकते हैं। आइए फिर जानते हैं-

क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करें?
क्रेडिट कार्ड का बिल आप बैंक के वेबसाइट, बैंक के app, मोबाइल app (Cred, Paytm, Phonepe, Google Pay) और भी कई माध्यम से जान सकते हैं।
- Bank की वेबसाइट के माध्यम से
- Net banking के माध्यम से
- SMS alert के माध्यम से
- ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से
- Bank के माध्यम से
- Mobile app के माध्यम से
अब हम एक एक करके इन सबके बारे में जानेंगे।
Bank की वेबसाइट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करें?
स्टेप 1: जी हां , आप बैंक की वेबसाइट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के बिल का पता कर सकते हैं। इसमें आप गूगल या क्रोम में बैंक की वेबसाइट को सर्च कर लिंक को ओपन कर सकते हैं।
स्टेप 2 : अब क्रेडिट कार्ड के सेक्शन पर जाकर क्रेडिट कार्ड को लॉगिन करना है।
स्टेप 3: फिर आपको स्टेटमेंट में क्लिक करना है जहां आपको क्रेडिट कार्ड के बिल की सारी जानकारी मिल जाएगी।
Net banking के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करें?
जी हां , नेट बैंकिंग के माध्यम से भी क्रेडिट कार्ड के बिल का पता कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको नेट बैंकिंग सेवा अपने मोबाइल में यूज करनी होगी । जिस भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं ।
आप उस बैंक के नेट बैंकिंग सेवा अपने फोन में चालू करवा ले । इसके बाद आप नेट बैंकिंग के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के बिल का पता कर सकते हैं।
SMS alert के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करें?
एसएमएस अलर्ट के नाम से ही लग रहा है कि आपको किसी चीज के लिए एसएमएस के through अलर्ट कर दी जाएगी। ठीक वैसे ही बैंक भी आपको प्रति महीने क्रेडिट कार्ड के बिल के लिए SMS के द्वारा अलर्ट कर देती है,
और आप इस SMS के जरिए क्रेडिट कार्ड के बिल का पता कर सकते हैं क्योंकि इसमें क्रेडिट कार्ड बिल से संबंधित सारी detail रहती है।
ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करें?
ग्राहक सेवा केंद्र आमतौर पर ग्रामीण इलाकों में होती है। अगर आप ग्रामीण इलाके से हैं और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर भी क्रेडिट कार्ड के बिल का पता कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करें?
मोबाइल ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल पता करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक के ऐप को डाउनलोड करना होता है और फिर उस ऐप में जाकर क्रेडिट कार्ड के बिल का पता कर सकते हैं।
बैंक के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करें?
बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड के बिल का पता करना या एक ऑफलाइन माध्यम है। इसमें आपको बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाना होता और बैंक मैनेजर से बात करनी होती है।
फिर बैंक मैनेजर आपके क्रेडिट कार्ड के बिल का ब्यौरा देते हैं और इस प्रकार आप बैंक के माध्यम से करीब कार्ड के बिल का पता लगा सकते हैं।
HDFC क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करें?
Step 1: एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बिल पता करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करना होता है।
Step 2: अब डाउनलोड करने के बाद आपको उस ऐप को ओपन करना होता है और ओपन करते समय कंजूमर आईडी और 4 digit पिन नंबर मांगा जाता है।
Step 3: अब आप Consumer ID और पिन नंबर डालकर लॉगइन कर ले।
Step 4: लॉग इन करने के बाद होम पेज पर जाकर मेन्यू पर जाना होता हैं।
Step 5: मेन्यू पर जाने के बाद बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं जैसे स्टैंडर्ड, होम, पे आदि।
Step 6: आपको उनमें से एक “PAY” पर जाना होता है। अब पे पर क्लिक करने के बाद भी बहुत सारे ऑप्शन जैसे यूपीआई पेमेंट, रिचार्ज, कार्ड दिखाई देते हैं।
Step 7: आपको कार्ड पर जाकर क्रेडिट कार्ड पर जाना होता है । यहां आपको जो क्रेडिट कार्ड यूज करें रहे हैं। वह दिखाई दे जाती है।
Step 8: इसमें show more पर क्लिक करने पर क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल आ जाती है और इस प्रकार आप क्रेडिट कार्ड के बिल चेक कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड के बिल में क्या दिया रहता है ?
अब मैं आपको क्रेडिट कार्ड के बिल में क्या दिया रहता है। इस बारे में बताने जा रही हूं। चूंकि क्रेडिट कार्ड से पैसों का ट्रांजैक्शन करने पर क्रेडिट कार्ड बिल generate होती है।
इसलिए क्रेडिट कार्ड के बिल में बिल से संबंधित बिल का ही ब्यौरा दिया रहता है। आइए जानते आखिर वे क्या है-
- Bill date
- Due date
- Minimum date
- Total due amount
- Unbilled amount
- Credit limit
- Description of transaction
- Reward point and offer
Bill date क्या होता है?
बिल डेट को स्टेटमेंट डेट भी कहते हैं। हर क्रेडिट कार्ड का बिल एक specific date में और हर महीने की एक फिक्स डेट को generate होती है । जिसे ही बिल डेट कहते हैं।
Due date क्या होता है?
Due date मतलब पैसे देने की तारीख होती है। इसमें आप क्रेडिट कार्ड से जो भी पूरे महीने खर्च करते हैं और बिल जनरेट होता है।
बिल जनरेट के बाद आपको 20 दिन का पेमेंट करने के लिए समय दिया जाता है। वहीं 20वे दिन की तारीख due date होती है।
Minimum due amount क्या होता है?
Minimum due amount मतलब कस्टमर द्वारा कम से कम देने वाले पैसे। Minimum due amount आपके total due amount का ही एक हिस्सा है । इसका कैलकुलेशन total due amount का 5 % होता है।
Unbilled amount क्या होता है?
Unbilled amount मतलब जो बिल में add होकर नहीं आया है और आप बिल जनरेट होने के बाद अपने क्रेडिट कार्ड से जो भी transaction करते हैं और अगला बिल अब तक generate नहीं हुआ है तो इस बीच जो भी transaction होगा। वह unbilled amount में गिना जाएगा।
क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर ना चुकाने से क्या होता है ?
क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर न चुकाने से इंटरेस्ट रेट बढ़ती चली जाती है। इसके साथ-साथ आपको कुछ पेनल्टी भी भरनी होती है।
एसबीआई कार्ड में 500 से 1000 रुपए के बिल पर 400 रूपय की पेनल्टी वसूली जाती है । वही 1000 से 10000 की राशि पर 750 रूपय पेनल्टी वसूली जाती है। इसके साथ-साथ 10,000 से 25000 रुपए पर 950रूपय की पेनल्टी वसूली जाती है।
निष्कर्ष
अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी की समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे । इस आर्टिकल में आपने देखा कि किस प्रकार क्रेडिट कार्ड से बिल चेक कर सकते हैं? क्रेडिट कार्ड के बिल में क्या-क्या दिया रहता है?
इसके साथ-साथ क्रेडिट कार्ड का बिल अगर समय पर नहीं चुकाते हैं तो क्या हो सकता है यह भी जाना।
क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कब तक करना होता है ?
क्रेडिट कार्ड के बिल को छ
चुकाने के लिए 21 दिन की अवधि दी जाती है। आपको इन 21 दिनों के अंदर बिल का पेमेंट करना होता है। अन्यथा आपको इसके लिए पेनल्टी देनी होती है।
क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा निकाल सकते हैं ?
क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 20 से 40% पैसा cash के रूप में निकाल सकते हैं ।अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1000000 है तो आप 20000 से 40000 तक cash के रूप में निकाल सकते हैं।

मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू