मोबाइल नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? | Mobile number se paise kaise transfer kare

Last Updated on April 10, 2024 by siya

आज दुनिया इतनी ज्यादा डिजिटल हो गई है कि लोगों का डिजिटल के मामले में आगे बढ़ना काफी mandatory हो गया है। जैसा कि आपको पता होगा ही कि अब पैसों का transaction भी ऑनलाइन माध्यम में हो गया है।

इसलिए ऐसे में सवाल आता है कि user मोबाइल नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? वह पैसों को कैसे pay या receive करें।यूजर को भी मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करना आना चाहिए।

आज के इस आर्टिकल में मैं मोबाइल नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?, इस पर चर्चा करूंगी ताकि यूजर भी डिजिटल तरीका अपनाकर पैसों का ट्रांजैक्शन आसानी से और सुरक्षा पूर्वक कर सके।

इसके साथ साथ मैं अन्य topic पर भी जैसे फोन नंबर से पैसे भेजने में कुछ सावधानियां भी बरतनी होती है उस पर चर्चा करूंगी। इसके अलावा कुछ जरूरी शर्तों के बारे में भी बताऊंगी।

मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर के लिए सबसे पहले मोबाइल नंबर में BHIM UPI App का होना जरूरी होता है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह भीम यूपीआई ऐप क्या है? तो आइए आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले भीम यूपीआई ऐप क्या है? यह जान लेते हैं।

मोबाइल नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
मोबाइल नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

BHIM UPI क्या है?

BHIM UPI आरबीआई द्वारा launch किया गया है ।जिसके through दो user आपस में पैसों का ट्रांजैक्शन मोबाइल से आसानी से और सुरक्षा पूर्वक कर पाते हैं। भीम यूपीआई एक गवर्नमेंट ऐप है।

इसके साथ-साथ प्राइवेट कंपनी वालों ने भी यूपीआई में अपना-अपना प्राइवेट ऐप launch कर दिया है ।जो मोबाइल से ही पैसों का ट्रांजैक्शन करते हैं। प्राइवेट कंपनी जैसे phonepay, Paytm, और Google pay आदि यह सभी ऐप रहते हैं।

इन ऐप का यूज करने के बदले में कुछ कैशबैक दिए जाते हैं जबकि गवर्नमेंट आप कैशबैक नहीं देते हैं।

अगर कोई यूजर भीम यूपीआई की मदद से पैसों का ट्रांजैक्शन करता है तो वह ट्रांजैक्शन 1 दिन में अधिकतम एक लाख तक का कर सकता है। अभी तक की जानकारी के अनुसार एक बैंक अकाउंट से 1 दिन की limit भी एक लाख ही है।

मोबाइल नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? (Mobile number se paise kaise transfer kare?)

मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले फोन में भीम यूपीआई ऐप होनी चाहिए। अगर नहीं है तो कोई भी एक ऐप जैसे Phonepe, google pay, paytm आदि इनमें से कोई एक डाउनलोड कर ले।

मैं उदाहरण के लिए Phonepe ऐप को लेती हूं।

  • इसलिए फोन में Phonepe ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होता है।
  • Phonepe को install करने के बाद इसे सेटअप या रजिस्टर पर click  करना होता है।
  • फोन पर को Activate करने के लिए फोन में register SIM card होने चाहिए और s.m.s. चार्ज के लिए बैलेंस होने चाहिए।
  • Phonepe ऐप में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है। 
  • Phonepe को एक्टिवेट करने के बाद ऑटोमेटिक रुप से phonepay ऐप यूजर के bank account को Detect कर लेता है।
  • Phonepe से पैसे भेजने के लिए सबसे पहले user के पास debit card होने चाहिए। डेबिट कार्ड के pin को Phonepay ऐप में Add करना होता है। इसके बाद एक UPI PIN सेट करना होता है।
  • अब user debit card के pin  को ऐड करने के बाद कोई भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
  • अब phonepe ऐप में न्यू पेमेंट पर क्लिक करें । क्लिक करने के बाद रिसीवर के नंबर को enter करें।
  • रिसीवर के नंबर को enter करते ही receiver के डिटेल आपके phonepay ऐप में दिखाई देने लगेंगे ।अब आप जितना अमाउंट pay करना चाहते हैं उस अमाउंट को डालें।

अब आप Phonepe पर क्लिक करके पैसे भेज सकते हैं और इस प्रकार आप मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

इन्हें भी ज़रूर पढ़ें

मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कुछ जरूरी शर्त-

मैं यहां कुछ शर्तो के बारे में बात करने जा रही हूं जो मोबाइल नंबर से पैसे भेजने के समय काम आते हैं और यह शर्तें निम्न है-

1. किसी भी बैंक में यूजर का एक अकाउंट  होना चाहिए

यह statement बिल्कुल सही है कि किसी भी बैंक में user का अपना अकाउंट होना चाहिए। यूजर का बैंक में अपना अकाउंट होगा तभी वह पैसों का ट्रांजैक्शन मोबाइल नंबर के through कर पाएंगे।

2. यूजर का मोबाइल नंबर बैंक के अकाउंट से लिंक होना चाहिए

बैंक से मोबाइल नंबर का लिंक होना अति आवश्यक है क्योंकि जब तक मोबाइल नंबर यूजर के बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होगा तब तक पैसों का ट्रांजैक्शन हो पाना असंभव है।

3. बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड होना चाहिए

यूजर का क्रेडिट या डेबिट कार्ड होना चाहिए तभी user पैसों का ट्रांजैक्शन सही तरीके से कर पाएंगे।

4. मोबाइल नंबर से पैसे भेजने के केस में payee और receiver  के app सेम होना चाहिए।

मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करने के लिए दोनों यूजर के पास app का सेम होना mandatory है। कहने का मतलब है कि अगर एक यूजर दूसरे यूजर को फोन नंबर के through पैसे भेजना चाहते हैं तो दोनों यूजर के पास सेम app होने चाहिए।

मान लेते अगर पहले user  के पास phonepe ऐप है तो दूसरे यूजर के पास जो पैसे receive करेंगे उनके पास भी पैसे receive करने के लिए phonepe ऐप ही होने चाहिए।

मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करते वक़्त : इन सावधानियां को ज़रूर बरतें

मोबाइल बैंकिंग से लेनदेन करते समय कुछ सावधानियां होती है जो यूजर को बरतनी चाहिए। यहां मैं कुछ सावधानियों के बारे में जिक्र करने जा रही हूं जो नीचे दिए गए हैं-

1.अपने UPI PIN को किसी भी अनजान के साथ तो बिल्कुल शेयर नहीं करना चाहिए। इसके साथ-साथ बैंक के सभी ऐप को स्ट्रांग पासवर्ड से लॉक रखना चाहिए। इसके लिए डबल वेरिफिकेशन से सुरक्षित रखें।

2.अपने मोबाइल डिटेल को फोन में सेव नहीं करें।

3. जब यूजर पैसे pay करते हैं तब ऐप में प्रोसेस के दौरान user को pay और request के ऑप्शन दिखाई देते हैं। यहां request का मतलब होता है कि जब आपको किसी से पैसे चाहिए हो तब आप request option को चुनते हैं और जैसे ही वह request को accept कर लेते हैं तभी यूजर के अकाउंट से पैसे कट जाते हैं और आपके अकाउंट में पैसे आ जाते हैं।

अब बात आती है कि इस रिक्वेस्ट ऑप्शन का कुछ फ्रॉड लोग फायदा उठा लेते हैं। कुछ फ्रॉड लोग आपके नंबर पर request करते हैं और आपसे कॉल करके बात करते और बोलते हैं कि मैं आपको पैसे pay कर रहा हूं।

आप अपना यूपीआई डिजिट नंबर मुझे दे । ऐसे में वह आपसे नंबर लेकर आपके अकाउंट से बैलेंस ले लेते हैं और इस प्रकार fraudester आपके साथ  फ्रॉड कर लेते हैं।इसलिए ध्यान रहे कि किसी को भी अपना पिन नंबर नहीं देना और फ्रॉड होने से बचना है।

सारांश

इस आर्टिकल में हमने मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें इसके बारे में जाना है। मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने के लिए हमें BHIM UPI की मदद लेनी पड़ती है। हम यह की मदद से ही किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर पैसे भेज सकते हैं। 

जैसे Phonepe से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको Phonepe ऐप डाउनलोड करना होगा तथा यूपीआई पिन सेट अप करना होगा।

उसके बाद आपको फोन पर में जाकर रिसीवर का मोबाइल नंबर डालना होता है, जिस मोबाइल नंबर से उसका बैंक अकाउंट या फोन पर अकाउंट बना हुआ होता है और उसके बाद आप अमाउंट डालेंगे 

और फिर अपने यूपीआई पिन डालेंगे तब जाकर आपका पैसा उस रिसीवर के पास पहुंच जाएगा। इस प्रोसेस को पूरे विस्तार से जाना है तथा  मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में भी जाना है।

एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर किया जाता है?

एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हम बैंक जाकर भी कर सकते हैं और घर बैठे Netbanking और UPI की मदद से मोबाइल से पैसे भेज सकते हैं।
अभी लोग अधिकतर Netbanking और UPI की मदद से ही पैसे ट्रांसफ़र करते क्योंकि इसमें आपको बैंक की क़तार में खड़ा नहीं होना होता और ये प्रोसेस बहुत ही सरल होती है
बस आपको account number देना होता है और कितना पैसा भेजना है वो डालना होता है, उसके बाद आप UPI PIN डालकर तुरंत पैसे भेजे सकते हैं।

मोबाइल नंबर से पैसा कैसे भेजा जाता है?

मोबाइल नंबर से पैसा भेजने के लिए आपको BHIM UPI का इस्तेमाल करना होता है, क्योंकि BHIM UPI की मदद से आपके बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर से पैसे भेज सकते है।
यूपीआई से पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले किसी  यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करना होगा और उसमें आपको  जिस व्यक्ति को पैसा भेजना है उसका मोबाइल नंबर डालना होता है और वह मोबाइल नंबर उसके बैंक अकाउंट से कनेक्ट होना चाहिए जरूरी है।
फिर जैसे ही आप उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालते हैं आपको पूछा जाता कि आप कितना पैसा भेजना चाहते हैं फिर आपको अपना डालना होता है उसके बाद आपको 4 या 6 अंक का UPI PIN डालना होता है, जैसे आप डालते हैं रिसीवर के मोबाइल नंबर से लिंक अकाउंट नंबर में आपके पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं।

मोबाइल फोन से पैसे कैसे निकाले?

अगर आपके पास एसबीआई का अकाउंट है तो आप एसबीआई YONO App के द्वारा मोबाइल फोन से पैसे निकाल सकते हैं इसमें आपको सबसे पहले एसबीआई के किसी नजदीकी एटीएम में जाना होता है,
और वहां जाकर YONO App से पैसे विड्रोल करने का ऑप्शन चुनना होता है फिर आप कितना अमाउंट निकालना चाहते हैं वह डालना होता है उसके बाद आप को ट्रांजैक्शन पिन डालना होता और फिर आप मोबाइल फोन की मदद से एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *