लोन माफ कैसे होगा? | लोन माफी योजना की संपूर्ण जानकारी

Last Updated on April 10, 2024 by siya

आज लोन का महत्व तो आपको अच्छी तरह से पता होगी ही क्योंकि लगभग सभी लोग अपने पूरे जीवन में एक बार जरूर किसी ना किसी रूप से लोन लिए रहते हैं।

लोन लेने में कोई परेशानी तो नहीं होती है लेकिन बात आती है कि लोगो को लोन समय पर ना चुकाने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है।

कई लोग तो लोन चुकाते भी नहीं है और लोन ना चुकाने के कारण लोग हर जगह पता करते रहते कि लोन माफ कैसे होगी।

इसलिए मैंने यह विषय लोन माफ कैसे होगा चुना क्योंकि आज बहुत सारे लोग लोन माफ कैसे होगा यह जानने के लिए इच्छुक होते हैं।

यही कारण है कि मैं यहां हर तरह के सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड लोन माफ कैसे होंगे ,यह विस्तार से बताऊंगी ।इसके साथ-साथ वह कौन सी योजना है जिसके through लोन माफ होगा यह भी बताऊंगी। आइए बिना किसी देरी के शुरू करें।

सबसे पहले जानते हैं कि अनसिक्योर्ड तथा सिक्योर्ड लोन कैसे माफ होते हैं लेकिन इससे भी पहले यह जान ले की सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन होता क्या है।

लोन माफ कैसे होगा
लोन माफ कैसे होगा

Unsecured loan क्या होता है?

Unsecured loan यानी असुरक्षित देने ऋण एक ऐसी ऋण होती है। जिसके लिए किसी प्रकार की coletral की आवश्यकता नहीं होती है।

इसमें सिक्योरिटी के रूप में लेंडर उधार करता के किसी asset पर निर्भर नहीं रहती है। बल्कि इसमें लेंडर किसी उधारकरता की CIBIL score के आधार पर Unsecured loan की मंजूरी देते हैं।

Unsecured loan में पर्सनल लोन, एजुकेशनल लोन आदि यह सभी आते हैं।

Unsecured लोन माफ कैसे होगा?

आमतौर पर Unsecured loan कभी माफ नहीं होता है, Unsecured loan अगर आप नहीं चुकाते हैं तो आपके ऊपर क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है।

सामान्यता लोन चाहे वह सिक्योर्ड हो या अनसिक्योर्ड किसी भी तरह से माफ नहीं होते हैं ।बैंक या कंपनी किसी ना किसी तरह से एप्लीकेंट से लोन ले ही लेते हैं। लेकिन अब लोन को माफ करने के लिए भी एक योजना चलाई गई है, जिसे लोन माफी योजना कहते हैं।

लोन माफी योजना केवल कुछ परिस्थितियों में ही लागू होते हैं और लोन माफी योजना ख़ासतौर पर राज्य के किसानों के लिए चलाया जाता है।

इस योजना के द्वारा आवेदक जो किसी कारणवश सच में लोन नहीं चुका पा रहे हैं। उनका लोन माफ कर दिया जाता है। इस प्रकार किसान लोन माफी योजना का लाभ उठाकर किसान अपना लोन माफ करा सकते हैं।

Secured loan क्या होता है?

Secured loan यानी सुरक्षित लोन वह लोन होती है। जिसमें लोन लेने वाले व्यक्ति लोन के लिए कोलैटरल के रूप में कुछ संपत्ति जैसे कार, प्रॉपर्टी या Equity आदि को गिरवी रखते हैं।

Secured लोन माफ कैसे होगा?

बैंक जल्दी से किसी भी प्रकार के लोन को माफ नहीं करती है बहुत कम ही लोन होते हैं जो बैंकों द्वारा माफ किए जाते हैं। सिक्योर्ड लोन में तो बिल्कुल लोन माफ करने जैसी कोई fascilites नहीं होती है।

इसमें लोन लेते समय गिरवी के रूप में बैंक को कुछ देनी होती है और लोन न चुकाने पर बैंक द्वारा उस asset को जब्त कर लिया जाता है और asset की नीलामी करके लोन का payment किया जाता है।

लोन माफ किस स्थिति में होगा?

यहां मैं लोन माफ करने के कुछ valid कारण बताने जा रही हूं। अगर आप सच में इन कारणों से लोन का पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं तो आप की लोन माफ हो सकती है और यह कारण निम्न है-

एप्लीकेंट की मृत्यु होने पर। जी हां अगर लोन लेने वाले आदमी की मृत्यु हो जाती है और एप्लीकेंट का कोई अपना नहीं होता है, जो लोन का पेमेंट कर सके‌। ऐसे में बैंक या NBFC कंपनी जो लोन देती है एप्लीकेंट के लोन को माफ कर देती है।

एप्लीकेंट के एक्सीडेंट होने पर। अगर किसी भी कारणवश एप्लीकेंट की एक्सीडेंट हो जाती है और एक्सीडेंट होने के कारण वह किसी भी प्रकार का काम ना कर पाता हो जिससे वह लोन का भी पेमेंट ना कर पा रहा हो ऐसे में भी बैंक या कंपनी लोन को माफ कर देती है।

इसके अलावा अगर लोन किसी किसान ने लिया हो और किसान की आर्थिक स्थिति अच्छी ना रहने के कारण लिया हुआ लोन का भी पेमेंट ना कर पा रहा हो। ऐसे में भी किसान के लोन को बैंक या एनबीएफसी कंपनी माफ कर देती हैं।

लोन माफी योजना क्या है?

लोन माफी योजना एक प्रकार से लोन माफ करने की योजना है। इसके तहत किसानों का 50,000 रुपये से लेकर 200000 रुपये तक के रकम को सरकार माफ कर देती है।

लेकिन अगर इससे अधिक रकम हो तो बैंक या एनबीएफसी कंपनी रकम को माफ नहीं करती है। दो लाख से अधिक वाले रकम को किसानों को किसी भी कीमत में pay करनी ही होगी।

लोन माफी योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

अगर आप सोच रहे हैं की लोन माफी योजना का फायदा देश में सभी प्रकार के लोग ले सकते हैं तो मैं आपको बता दूं कि सभी लोगों लोन माफी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।

केवल कुछ ही लोगों के लोन माफ की जाती है और वह भी उनके पास लोन माफ होने के लिए निम्न योग्यताएं होनी चाहिए। इनमें से कुछ के बारे में मैं नीचे बताने जा रही हूं जो निम्न है-

  • किसान की उम्र 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए।
  • किसान के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
  • किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड होने चाहिए।
  • किसान अपने क्षेत्र या राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • दिवंगत लोन धाराक के परिवार योजना का लाभ उठा सकते हैं।

कौन-कौन लोन माफी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं?

जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया है कि लोन माफी योजना का फायदा सभी नहीं उठा सकते। केवल कुछ ही लोग इस लोन योजना का फायदा ले सकते हैं। इसके साथ साथ अब मैं आपको बताऊंगी किन किन लोगों को लोन माफी योजना का फायदा नहीं मिलेगा।

  • राज्यसभा/ लोकसभा/ विधानसभा के पूर्व एवं वर्तमान सदस्य
  • राज्य सरकार के पूर्व या वर्तमान मंत्री
  • राज्य सरकार के मंत्रालय
  • जिला परिषद के वर्तमान अध्यक्ष या मंत्री
  • सरकारी कर्मचारी

कहने का मतलब है कि कोई बड़े व्यक्ति जो लोन चुकाने में सक्षम हो लेकिन फिर भी लोन pay करने में आनाकानी कर रहे हैं और लोन माफी योजना के अंतर्गत अपना लोन माफ कराना चाहते हैं।

तो मैं आपको बता दूं ऐसे लोगों की लोन तो बिल्कुल माफ नहीं की जाती है।

लोन माफी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

लोन माफी योजना का फायदा लेने के लिए आपको ऊपर दी गई परिस्थितियों से गुजरना होगा।।अगर लोन ना चुका पाने का कारण सच में सही हो ,तो ही लोन माफी योजना के लिए अप्लाई करें।

अब बिना देरी करते हुए आइए जाने की लोन माफी योजना के लिए आवेदन कैसे करना है-

  • लोन माफी योजना के आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदक को अपने निकटतम बैंक शाखा में जाकर संपर्क करना होता है।
  • वहा संपर्क करने के बाद बैंक अधिकारी से बात करना होता है कि इन कारणों से आप लोन चुका नहीं पा रहे हैं और लोन माफी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
  • अब बैंक अधिकारी लोन माफी योजना का एक फॉर्म देते हैं आवेदकों को उस फॉर्म हो सही सही भरना होता है और अब भरे हुए फार्म को मांगे गए कुछ दस्तावेजों के Xerox के साथ अटैच करना होता है।
  • इसके बाद अटैचे किए गए दस्तावेजों के साथ फॉर्म को बैंक अधिकारी को देना होता है ।
  • अब बैंक अधिकारी इस फॉर्म का वेरिफिकेशन करते हैं।फॉर्म के वेरीफाई होने के बाद अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में फॉर्म को पास कर दिया जाता है मतलब लोन माफी योजना के तहत लोन को माफ कर दिया जाता है।

क्या पर्सनल लोन माफ हो सकता है?

नहीं पर्सनल माफ नहीं हो सकता है। पर्सनल लोन एक unsecured loan होता है, और आमतौर पर unsecured लोन लोन माफ नहीं होता है।

बैंक का लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?

बैंक का लोन नहीं चुकाते हैं, तो लोन लेने वाले आदमी पर क़ानूनी कार्यवाही होती है और उन्हें बैंक द्वारा नोटिस भेजा जाता है।

लोन माफी योजना किसके लिए होता है?

लोन माफी योजना आमतौर पर किसानों के लिए चलाया जाता है, जो किसान किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा लोन लेते हैं, तो उनका 50,000 से लेकर 2 लाख तक लोन माफ होता है।

लोन माफ कब होगा?

कुछ खास परिस्थति में ही लोन माफ होता है, जैसे कि अगर उस साल सूखा पड़ा हो और किसानों फसल अच्छी नहीं हुई है, तो लोन माफ हो जाएगा, अगर लोन लेने वाले किसान की मृत्यु हो जाती है या कोई आर्थिक समस्या हो जाती है और वो लोन नहीं दे सकते हैं, तब जाकर लोन माफ हो सकता है।

सारांश

इस आर्टिकल में आप ने लोन माफ कैसे होगा इसके बारे में पढ़ा हमें जाना की लोन माफी की योजना में सिर्फ किसानों का ही लोन माफ होता है। 

राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार हर राज्य के किसानों के लिए लोन माफी योजना लाती है, जिसके तहत जो किसान ₹50000 से लेकर ₹200000 तक का लोन लेते हैं और वह किसी कारणवश उस लोन को चुकाने पाते हैं, 

तो उनके लोन को लोन माफी योजना के तहत माफ कर दिया जाता है। पर किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन एजुकेशन लोन और होम लोन जैसी लोन को माफ नहीं किया जाता है। 

यानी कि आम लोगों का लोन माफ नहीं होता है लोन माफी की प्रक्रिया बहुत ही जटिल होती है और इसमें बहुत ही कठिन परिस्थितियां होती है, 

अगर लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है या फिर वह पूरी तरह से अपाहिज हो जाता है तब जाकर  इस स्थिति में बैंक उनका लोन माफ कर सकती है पर यह निश्चित भी ने के बैंक का लोन माफ करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *