किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान | kisan credit card ke nuksan

Last Updated on March 21, 2023 by siya

आज मैं अपने आर्टिकल में किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान के बारे में बताने आई हूं क्योंकि किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में तो सभी बताते हैं

और इन्हीं फायदों की जानकारी लेकर गरीब व मध्यम वर्ग के लोग लोन लेने के बारे में सोचते और उसके बाद बैंक में क्या होता है?, आप यह अच्छे से जानते ही होंगे।

यही कारण है कि मैंने इस आर्टिकल में किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान के विषय पर लिखना चाहा ताकि गरीब लोग किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में पहले से जान ले और इसे decision पर पहुंच सके की किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेना चाहिए या नहीं। 

फिर आइए बिना किसी देरी के आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं लेकिन आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में थोड़ा जान ले।

किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान
किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड भारत में रहने वाले मध्यम व गरीब वर्गों के लोगों को लोन देने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कम ब्याज दर पर किसानों को लोन दिया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड को केसीसी के नाम से भी जानते हैं। इसके तहत 30000 से लेकर तीन लाख तक के लोन ले सकते हैं। जिसकी ब्याज दर केवल 7 % पर एनम होती है।

किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या क्या हैं?

अब मैं किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान के बारे में बात करने जा रही हूं जो निम्न है-

  • किसान क्रेडिट कार्ड की validity केवल 5 साल तक की ही होती है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन आसानी से नहीं मिलते हैं।
  • किसान क्रेडिट कार्ड से लोन देने  के बदले मे बैंक जमीन का रिकॉर्ड ले लेती है।
  • कई बार किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन पर प्रोसेसिंग फीस व अन्य चार्जेस भी बैंक ले लेती है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर नियमित रूप से इंटरेस्ट का भुगतान करना होता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड के लोन को अन्य कामों में इस्तेमाल करने से नुकसान होते हैं।
  • किसान क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन को समय पर ना चुकानी से भी काफी नुकसान होते हैं।

आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं की यह सभी किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर कैसे नुकसान पहुंचाते हैं –

किसान क्रेडिट कार्ड की validity केवल 5 साल तक की होती है

जी हां , किसान क्रेडिट कार्ड की validity केवल 5 साल तक ही होती है । अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेना चाहते हैं तो किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के 5 साल के अंदर  ही लोन ले ले।

वरना 5 साल के बाद किसान क्रेडिट कार्ड की validity खत्म हो जाएगी, उसके बाद अगर उस कार्ड से आप पुनः लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन नहीं दी जाएगी ।

आपको लोन लेने के लिए पुनः किसान क्रेडिट कार्ड बनानी होगी तब जाकर आप उस कार्ड से लोन ले पाएंगे।

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन आसानी से नहीं मिलते हैं

किसान क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य ही होता है की लोन देकर गरीबों की आर्थिक सहायता करना लेकिन यह बस कहने भर है कि इस कार्ड के जरिए लोन देकर गरीब लोगों की सहायता की जाती है।

असल बात तो यह है कि अगर आप इस कार्ड से लोन लेते हैं तो  आपकी लोन आसानी से पास नहीं होती क्योंकि बैंक वालों को यह  डर लगा रहता है कि गरीब लोग किसान क्रेडिट कार्ड से लिए लोन को चुका पाएंगे भी या नहीं।

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन देने के बदले बैंक जमीन का रिकॉर्ड ले लेते है

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बैंक वाले सबसे पहले गरीब लोगों को लोन नहीं देना चाहते हैं। अगर आवेदक के लाख कहने पर लोन दे भी देते हैं तो लोन देने के बदले बैंक वाले गरीब लोगों के जमीन की रिकॉर्ड रख लेते हैं।

इसमें आवेदक अगर किसी कारणवश लोन चुका पाने में असफल होते हैं तो बैंक वाले आवेदकों की जमीन की नीलामी कर देते हैं। जमीन की नीलामी कर मिले  पैसों से बैंक वाले जबरदस्ती लोन की भरपाई करवाते हैं।

प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस भी बैंक ले लेती है

जैसा कि आपको पता होगा ही कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिए लोन पर बैंक  वालों द्वारा किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं charge  की जाती है, लेकिन यह भी बस कहने भर है।

Politician  के साथ-साथ बैंक वाले भी भ्रष्ट होते जा रहे हैं। कई बैंक वाले किसान क्रेडिट कार्ड के तहत गरीब लोगों से प्रोसेसिंग फीस की चार्ज भी ले लेते हैं। प्रोसेसिंग फीस के charge  लेकर ही लोन को पास करते हैं जो कानूनी रूप से गलत है।

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर नियमित रूप से इंटरेस्ट का भुगतान करना होता है

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम में बैंकों द्वारा लोन की instalment चुकाने की period पहले से ही fix  कर दी जाती है । अगर गरीब लोग समय पर लोन नहीं चुकाते हैं तो कइ सारी समस्या गरीब लोगों के साथ उत्पन्न हो जाती है।

इसमें फसल की बिक्री कर छह- छह  महीनों में नियमित रूप से मूलधन और ब्याज का instalment चुकाना होता है।

किसान क्रेडिट कार्ड से लिए लोन को अन्य कामों में इस्तेमाल करने से  नुकसान-

जी हां,  यह statement  बिल्कुल सही है। बहुत सारे गरीब व मध्यम वर्ग के लोग किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर लोन को अन्य काम जैसे पर्सनल और बिजनेस काम में लगा देते हैं ।

जिस कारण पैसे आने का कोई स्रोत नहीं होता और इस वजह से लिए गए लोन को भी गरीब व मध्यम वर्ग के लोग चुका नहीं पाते हैं।

यहां मेरी एक सलाह है कि आप किसान क्रेडिट कार्ड से लोन अन्य कामों के लिए ना ले क्योंकि नुकसान आपको ही होना है।

किसान क्रेडिट कार्ड से लोन को समय से ना चुकाने पर हुए नुकसान

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है की बहुत सारे गरीब व मध्यम वर्ग के लोग लिए गए लोन को किसी अन्य काम में लगा देते हैं । जिस वजह से लोन समय पर नहीं चुका पाते हैं ।

लोन समय पर ना चुकाने से बैंक वाले गरीब लोगों द्वारा लिए गए लोन पर इंटरेस्ट चार्जेस बढ़ाते जाते हैं। इसमें लोन सेटेलमेंट की भी नौबत आ सकती है, साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड के अन्य नुक़सान

इसके अलावा भी मैं किसान क्रेडिट कार्ड के कुछ अन्य नुकसान के बारे में बात करने जा रही हूं । इन्हें भी पढ़कर आप यह अंदाजा लगा लेंगे कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए क्या लोन लेना चाहिए? आइए जानते हैं कि वह नुकसान क्या है?

यदि किसान आवेदक की आयु 70 वर्ष है और वह किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन लेना चाहते है तो ऐसी स्थिति में लोन लेने के लिए सह आवेदक की जरूरत होंगी।

जिसमें आवेदक की आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके साथ साथ आवेदक की  अपनी खुद की जमीन होनी चाहिए।

अगर किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान लोन लेकर मत्स्य पालन या पशु पालन करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन तो दी जाएगी लेकिन वह लोन अमाउंट तीन लाख से कम यानी दो लाख ही दी जाएगी।

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे। मैंने इस आर्टिकल में किसान क्रेडिट कार्ड के नुकसान के बारे में विस्तार से बताया है।  अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो मेरी request है कि आप इस आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको खुद समझ आ जाएगी कि किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेना चाहिए या नहीं। 

क्या केसीसी लोन माफ होती है ?

जी नहीं , बैंकों द्वारा केसीसी लोन माफ नहीं की जाती है। बैंक लोन को कभी माफ़ नहीं करते हैं। बैंक लोन ना चुकाने की स्थिति में आपके द्वारा जमा की गई संपत्ति को ज़ब्त कर लेते हैं और उसकी नीलामी कर लोन की भरपाई करते हैं।

केसीसी लोन के इंटरेस्ट रेट क्या है ?

केसीसी लोन के इंटरेस्ट रेट सामान्यतः 9% पर एनम होती है लेकिन सरकार द्वारा केसीसी लोन पर 2 % की सब्सिडी दी जाती है । जिस वजह से केसीसी लोन की इंटरेस्ट रेट 7% पर एनम हो जाती है ।अगर आप 1 साल के अंदर लोन का पेमेंट करते हैं तो केवल 4 परसेंट ही इंटरेस्ट रेट देनी होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *