Last Updated on April 10, 2024 by Siya Rawat
मैं इस आर्टिकल में पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर बताने जा रही हूं । मैंने पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर यह विषय बताने के लिए इसलिए चुना ताकि सारे कस्टमर जो किसी भी बैंक या लोन एप से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं
और पर्सनल लोन लेने में उन्हें जरा भी परेशानी आ रही है तो वह उस बैंक या लोन एप की पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर इस आर्टिकल के द्वारा पता कर सकते हैं।
इसलिए मैं इस आर्टिकल में पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर को बताऊंगी।
जहां मैं लगभग सभी बैंक और लोन एप के पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर को बताने जा रही हूं ताकि कोई भी कस्टमर को पर्सनल लोन लेने में जरा भी परेशानी ना हो और वह आसानी से बैंक या लोन एप द्वारा पर्सनल लोन ले सके।
पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर जानने के लिए मैं उम्मीद करती हूं कि आप आर्टिकल के अंत तक बने रहेंगे।
आईए फिर बिना देरी किए हुए आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं । जहां आर्टिकल की शुरुआत सबसे पहले कस्टमर केयर क्या है, से शुरू करते हैं।
कस्टमर केयर नंबर –
कस्टमर केयर नंबर बैंक और लोन एप द्वारा दी जाने वाली नंबर होती है । जिस नंबर का इस्तेमाल बैंक या लोन एप के कस्टमर केयर से कांटेक्ट करने में किया जाता है।
जहां बैंक और लोन के कस्टमर केयर आपके द्वारा पर्सनल लोन लेने में आ रही परेशानियों को दूर करते हैं।
इन सबके अलावा बैंक और लोन एप द्वारा पर्सनल पर्सनल लोन कस्टमर केयर ईमेल आईडी भी दी जाती है।
जहां इस पर्सनल लोन कस्टमर केयर ईमेल आईडी पर भी कस्टमर अपनी पर्सनल लोन से संबंधित समस्या को ईमेल कर बता सकते हैं।
बैंकों के पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर-
जैसा कि आपने ऊपर जाना है कि बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर की सुविधा देती है।
इसलिए मैं यहां बारी-बारी करके लगभग सभी पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर बैंकों की पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर बताने जा रही हूं ताकि किसी भी कस्टमर को किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने में परेशानी ना हो और वह आसानी से उन बैंकों में पर्सनल लोन ले सके।
आईए फिर बारी-बारी करके पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंकों के पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर को जानते हैं । जो कुछ इस प्रकार है-
Public sector Bank –
पब्लिक सेक्टर बैंक वह बैंक होती है, जो सरकार के स्वामित्व में होती है। जिसे गवर्नमेंट बैंक भी कहते हैं।
आईए पब्लिक सेक्टर बैंक की पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर जानते हैं जो निम्न है-
Public sector Bank | Customer care number |
State Bank of India | 1800 1234 1800 2100 1800 11 2211 1800 425 3800 |
Punjab National Bank | 1800 1800 1800 2021 1800 1802222 1800103 2222 |
Bank of Baroda | 1800 258 4455 1800 102 4455 |
Indian Bank | 1800 425 0000 |
UCO Bank | 1800 103 0123 |
Central Bank of India | 1800 22 1911 |
Bank of India | 1800 103 1906 022 4091 9191 |
Bank of Maharashtra | 1800 233 4526 1800 102 2606 |
Canara bank | 080-2211 5526 |
Union Bank of India | 1800 22 2244 1800 22 2243 1800 208 2244 1800 425 1515 |
Private sector Bank
प्राइवेट सेक्टर बैंक वह बैंक होता है, जो सरकार के स्वामित्व में नहीं होती है । जिसे नॉन गवर्नमेंट बैंक भी कहते हैं।
आईए प्राइवेट सेक्टर बैंक की भी पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर जानते हैं। जो निम्न है-
Private sector Bank | Customer care number |
HDFC Bank | 1800 202 6161 1860 267 6161 |
Axis Bank | 1860 419 5555 1860 500 5555 |
ICICI Bank | 180 180 |
Federal Bank | 1800 415 1199 1800 420 1199 |
Kotak Mahindra Bank | 1860 266 2666 |
Yes Bank | 1800 1200 +91 22 612 19000 |
Induslnd Bank | 1860 267 7777 |
RBL Bank | +91 2261156300 |
South india Bank | 1800 102 9408 |
J & k Bank | 1800 890 2122 |
Personal loan app customer care number
आज के समय में कस्टमर द्वारा सबसे ज्यादा पर्सनल लोन एप से पर्सनल लोन लिया जाता है क्योंकि पर्सनल लोन एप काफी ट्रेडिंग और सुरक्षित हो चुकी है।
इसलिए मैं यहां पर्सनल लोन एप कस्टमर केयर नंबर भी बताने जा रही हूं ताकि अगर कोई कस्टमर पर्सनल लोन एप से पर्सनल लोन लेना चाहे या पर्सनल लोन एप से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो कस्टमर नीचे दी गई पर्सनल लोन एप के कस्टमर केयर नंबर का पता कर तथा उस नंबर के जरिए कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
Read Also:
- पर्सनल लोन ऐप लिस्ट इन हिंदी
- पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?
- यूनियन बैंक पर्सनल लोन की जानकारी हिन्दी में
आईए फिर इन पर्सनल लोन एप के कस्टमर केयर नंबर भी जान लेते हैं । जो मैं नीचे बताने जा रही हूं और यह कुछ इस प्रकार है-
Personal loan app | Customer care number |
Kredit bee | 080 44292 200080 6853 4522 |
Money view | 080 6939 0476 |
Ring | 022 4143 4302022 68135 496 |
Cashe | +91 80975 53191 |
Zest money | 744 008400 |
Lazypay | 022 6982 1111 |
stashfin | 99535 95 222 |
Mpokket | 030 6645 2400 |
NIRA | 95 911 96740 |
Kissht | 022-62820570 |
True balance | 0120-6555-555 |
Dhani | 8698010101 |
कस्टमर केयर नंबर से होने वाले साइबर क्राइम –
कस्टमर किसी भी बैंक या पर्सनल लोन एप के कस्टमर केयर नंबर अक्सर गूगल से प्राप्त करते हैं और गूगल में कई सारे ऐसे वेबसाइट आ गए हैं। जो आप को गलत कस्टमर केयर नंबर बताते हैं।
जहां गलती से भी आप अगर उस कस्टमर केयर नंबर का इस्तेमाल कर कॉल करते हैं तो आपकी डिटेल साइबर क्राइम करने वालों के पास पहुंच जाती है और वह उस डिटेल की सहारा से आपके अकाउंट के अमाउंट को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं।
साइबर क्राइम से कैसे बचे-
कस्टमर के पास साइबर क्राइम से बचने के लिए एक ही उपाय है कि कस्टमर जब भी बैंक या लोन एप की कस्टमर केयर नंबर को गूगल से प्राप्त करें तो वह उस बैंक या लोन एप के ऑफिसियल वेबसाइट को ही prefer करें।
इसका मतलब है कि उस बैंक का लोन आपके ऑफिशल वेबसाइट में कस्टमर केयर नंबर दी गई होती रहती है ।
कस्टमर को इस बैंक या लोन एप के कस्टमर केयर नंबर का इस्तेमाल करना चाहिए।
इस प्रकार पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर से संबंधित सवाल खत्म होते हैं।
अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी की समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे और अंत में आशा भी करती हूं की यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद हुई होगी क्योंकि आपने इस आर्टिकल में पर्सनल लोन कस्टमर केयर को जाना है । जिसका इस्तेमाल कर आप पर्सनल लोन से संबंधित समस्या से ऊपर उठ सकते हैं।
धन्यवाद
एसबीआई में पर्सनल लोन की कस्टमर केयर ईमेल आईडी क्या है ?
एसबीआई में पर्सनल लोन की कस्टमर केयर ईमेल आईडी customer care@sbi.co.in है।
मनी व्यू में पर्सनल लोन की कस्टमर केयर ईमेल आईडी क्या है ?
मनी व्यू में पर्सनल लोन की कस्टमर केयर ईमेल आईडी
Care@moneyview.in है।
मैं अपनी किस्तें और ईमीआई कैसे बदल सकता हूँ?
आप अपने लोन एकाउंट के माध्यम से ऑनलाइन या हमारे कस्टमर केयर से संपर्क करके ईमीआई और किस्तों में बदलाव कर सकते हैं।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू