कोटक महिंद्रा बैंक के फायदे | Kotak Mahindra bank ke fayde

Last Updated on March 31, 2023 by siya

अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो यह obvious वाली बात है कि आप कोटक महिंद्रा बैंक के बारे में एक बार जानना जरूर चाहेंगे की कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खुलवाने से क्या फायदे हो सकते हैं।

आखिर किन कारणों से कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खुलवाना फायदेमंद होगा। यह सब सवाल आपके मन में आ रहे होंगे।

तो घबराइए मत आज मैं आपके सवालों को दूर करने आई हूं ।मैं आपको बताऊंगी की किन कारणों से कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहिए या कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खुलवाने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

यह सब कुछ मैं आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रही हूं लेकिन आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले कोटक महिंद्रा बैंक क्या है। यह एक बार जान ले।

कोटक महिंद्रा बैंक के फायदे
कोटक महिंद्रा बैंक के फायदे

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक एक प्रकार की प्राइवेट बैंक है, इसका मुख्यालय महाराष्ट्र में है । साथ ही इसके स्थापना फरवरी 2003 में की गई है। यह प्राइवेट सेक्टर में तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है ।

यह व्यक्तिगत वित्त ,निवेश बैंकिंग, जीवन बीमा और धन प्रबंधन के क्षेत्रों में corporate और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती है।

कोटक महिंद्रा बैंक के फायदे

अब मैं आपको कोटक महिंद्रा बैंक के फायदे के बारे में बताने जा रही हूं ।आप यहां अच्छी तरह से जान पाएंगे कि कोटक महिंद्रा बैंक मे अकाउंट खुलवाने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। इसलिए आइए बिना किसी देरी के शुरू करें।

कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा दी जाने वाली फायदे निम्न है-

  • कोटक महिंद्रा बैंक खोले जाने वाली दो सेविंग अकाउंट।
  • कोटक महिंद्रा बैंक virtual debit card प्रोवाइड कराती है।
  • कोटक महिंद्रा बैंक फिजिकल डेबिट कार्ड कराती है।
  • यह चेक बुक फैसिलिटी की सुविधा भी देती है।
  • मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी
  • कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा सेविंग अकाउंट पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट
  • कोटक महिंद्रा बैंक लोनचार्जेस फैसिलिटी
  • क्रेडिट कार्ड फैसिलिटी
  • कोटक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी

कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा खोले जाने वाले सेविंग अकाउंट-

कोटक महिंद्रा बैंक में दो तरह के सेविंग अकाउंट खोले जाते हैं ।जिसमें पहला 811 सेविंग अकाउंट और दूसरा 811एज सेविंग अकाउंट है।कोटक 811 सेविंग अकाउंट में जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोला जाता है।

इसके लिए खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है। वही कोटक 811 एज सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस लिमिट खाते के variant के अनुसार लागू होती है।

कोटक महिंद्रा बैंक virtual debit card प्रोवाइड कराती है

कोटक महिंद्रा बैंक में vertual debit card का उपयोग बिल भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज करने के लिए किया जाता है। कोटक 811 debit card उन कस्टमर को दिया जाता है ।जिन्होंने आधार ओटीपी का उपयोग करके अपने विवरण को सत्यापित किया है।

कोटक महिंद्रा बैंक physical debit card प्रोवाइड कराती है

Physical debit card का उपयोग करके एटीएम मशीन से customer पैसे निकाल सकते हैं ।इस कार्ड का उपयोग करके 40,000 per day एटीएम मशीन से withdraw कर सकते हैं। इसकी pos लिमिट 2,00,000 तक होती है।

कोटक महिंद्रा बैंक चेक बुक की सुविधा भी देती है

कोटक महिंद्रा बैंक में चेक बुक की फैसिलिटी दी जाती है। इसका मतलब है कि , आप बिना cash के केवल चेकबुक से भी भुगतान कर सकते हैं।

मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी

जी हां कोटक महिंद्रा बैंक में इंटरनेट बैंकिंग की फैसिलिटी दी जाती है ।कस्टमर इसकी मदद से बैंक ट्रांसफर का इस्तेमाल करके मैनुअल पेमेंट करते हैं।

यह एक ऑनलाइन माध्यम होती है।इसमें मोबाइल डिवाइस जैसे स्मार्टफोन या टैबलेट का उपयोग करके वित्तीय लेनदेन की संचालन की जाती है।

कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट

कोटक महिंद्रा बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 1 साल के लिए 7.00 % p.a इंटरेस्ट देती है। वही 2 साल के लिए सिक्स पॉइंट 6.75% p.a देती है और 3 साल के लिए 6.50% p.a इंटरेस्ट रेट देती है।

कोटक महिंद्रा बैंक में लोन फैसिलिटी

कोटक महिंद्रा बैंक में 50000 से लेकर 25 लाख तक के लोन दिए जाते हैं। इसमें लोन की ब्याज दरें 10.99% p.a से शुरू होती है। यह बैंक कम ही समय में लोन को पास कर देती है।

इसके तहत पार्ट प्रीपेमेंट की सुविधा भी मिलती है । साथ ही लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की जरूरत होती है ।इसकी लोन टेनर 1 से 5 साल तक होती है।

कोटक महिंद्रा बैंक चार्जेस

कोटक महिंद्रा बैंक डेबिट कार्ड पर 199 + जीएसटी एनुअली फी के तौर पर चार्ज करती है ।साथ ही लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की तीन परसेंट चार्ज करती है ।इसमें चेक बुक प्रोसेसिंग फीस के लिए 50 से लेकर 200 तक की चार्ज करती है।

क्रेडिट कार्ड फैसिलिटी

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड की फैसिलिटी देती है ।यह कुल 26 क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड कराती है। कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे बेस्ट कोटक रॉयल सिगनेचर क्रेडिट कार्ड है।

आप केडिट कार्ड का यूज करके बकाया राशि का समय से भुगतान कर सकते हैं। इसका उपयोग कर cash का भुगतान व ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। साथ ही क्रेडिट कार्ड का use कर ऑनलाइन पेमेंट , इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग आदि कर सकते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड का यूज करने से कई बार रीवार्ड प्वाइंट ,कैशबैक ,डिस्काउंट और अन्य ऑफर भी दिए जाते हैं।

इस बैंक की सबसे खास बात है कि credit card के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।

कोटक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी

कोटक महिंद्रा बैंक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की सुविधा भी देते हैं ।यह भारत की सबसे प्रतिष्ठित बीमा कंपनियों में से एक है। साथ ही यह 2021 तक देश भर में 34.8 मिलियन से अधिक जीवन कवर करती है।

मैं कुछ कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा दी जाने वाली पॉलिसी का नाम बताने जा रही हूं जो निम्न है-

  • कोटक सरल जीवन बीमा
  • कोटक टर्म प्लान
  • कोटक ई-टर्म प्लान
  • कोटक ग्रामीण बीमा योजना
  • कोटक क्लासिक बंदोबस्ती योजना
  • कोटक एश्योर्ड इनकम प्लान

इस प्रकार आपने देखा कि कोटक महिंद्रा बैंक के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं और आप यह भी समझ गए होंगे की कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खुलवाना क्यों जरूरी है।

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे ।आप इस आर्टिकल को पढ़कर यह समझ पा रहे होंगे कि कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खुलवाना जरूरी है भी या नहीं और फायदे क्या है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *