पर्सनल लोन ऐप लिस्ट इन हिंदी | Personal loan App

Last Updated on December 7, 2023 by Siya Rawat

अभी के समय हमारे देश 200 से अधिक पर्सनल लोन ऐप लोन देती है, पर ये सभी पर्सनल लोन ऐप आरबीआई के द्वारा अप्रूव्ड नहीं है इनमें से सिर्फ़ 70+ पर्सनल लोन ऐप आरबीआई से अप्रूव्ड है। बाक़ी जो ऐप हैं उनसे हमें बचना चाहिए क्योंकि उन ऐप के द्वारा आपका साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है।

मैं इस आर्टिकल में पर्सनल लोन एप के बारे में बताने जा रही हूं । मैंने इस विषय को इसलिए चुना क्योंकि बहुत सारे कस्टमर के मन में सवाल रहता है कि आखिर वह पर्सनल लोन एप कौन सी है जिसके द्वारा पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए मैं इस आर्टिकल में पर्सनल लोन एप  के नाम बताने जा रही हूं ताकि आपकी समस्या पर्सनल लोन एप दूर हो सके।

इन सबके अलावा मैं बारी बारी करके पर्सनल लोन एप के हाइलाइट्स को भी दिखाऊंगी। लेकिन इन सबसे पहले मैं पर्सनल लोन एप बताने जा रही हूं। इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि पर्सनल लोन एप के विषय में विस्तार से जानने के लिए आप आर्टिकल के अंत तक बने रहेंगे।

पर्सनल लोन एप लिस्ट
पर्सनल लोन एप लिस्ट

पर्सनल लोन एप लिस्ट

 पर्सनल लोन एप एक प्रकार की लोन एप होती हैं। जो कस्टमर को ऑनलाइन माध्यम में पर्सनल लोन देती है । अगर आप इंस्टेंट पर्सनल लोन यानी तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो आप पर्सनल लोन एप के जरिए आसानी से व‌ बिना किसी संकोच के पर्सनल लोन ले सकते हैं। आप पर्सनल लोन एप से पर्सनल लोन प्राप्त कर अपने व्यक्तिगत जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

मैं यहां पर्सनल लोन एप लिस्ट के बारे में बताने जा रही हूं। आप यहां से पर्सनल लोन के एप लिस्ट को देखकर यह समझ पाएंगे कि आखिर कौन सी लोन एप पर्सनल लोन देती है। आइए बिना देरी किए इन लोन एप लिस्ट के बारे में जानते हैं । जो निम्न है-

  • Money view
  • Money tap
  • Paysense
  • True balance app
  • Dhani
  • Navi
  • Kredit bee
  • Paytm personal loan app
  • Slice pe card app
  • Early salary
  • Stashfin loan app
  • Buddy loan app
  • Cashe
  • M pocket loan app
  • Lazy pay
  • Kissht
  • Fibe
  • Zest  money

पर्सनल लोन ऐप हाइलाइट्स

मैं यहां बारी-बारी करके टॉप मोस्ट पर्सनल लोन एप के हाइलाइट्स को दिखाने जा रही हूं। आप इन हाइलाइट्स से जानकारी प्राप्त कर यह समझ पाएंगे कि किस पर्सनल लोन एप से पर्सनल लोन लेनी चाहिए। इसलिए इन पर्सनल लोन एप के हाइलाइट्स के बारे में जानना जरूरी है । जो कुछ इस प्रकार है-

Money view

Loan amount 5000 से 5 लाख
Interest rate 1.33% p.m onwards 
Processing fee 2% – 8% of loan amount 
Loan tenure 5 years

Cashe 

Loan amount 1000 से 4 लाख
Interest rate 2.25% p.m onwards 
Processing fee Upto 3% of loan amount 
Loan tenure 3 month to 2 year 

MoneyTap

Loan amount 3000 से 5 लाख
Interest rate 12.96% p.a onwards 
Processing fee Upto 2% of loan amount 
Loan tenure 2 month to 3 year

Paysense

Loan amount 5000 से 5 लाख
Interest rate 1.4% – 2.3% p.m 
Processing fee 2.5% of loan amount 
Loan tenure Upto 3 year 

Truebalance loan app 

Loan amount 1000 se 1 लाख
Interest rate 5% p.m
Processing fee Upto 3% of loan amount 
Loan tenure 2 year 

Dhani

Loan amount 1000 से 15 लाख
Interest rate 13.99% p.a 
Processing fee Upto 5% of loan amount 
Loan tenure 3 month to 2 year 

Navi 

Loan amount 20 लाख तक
Interest rate 9.9% p.a onwards 
Processing fee 0.5% – 2.50% of loan amount 
Loan tenure 6 year 

KreditBee

Loan amount 1000 से 3 लाख 
Interest rate 18% p.a
Processing fee 85 to 1250
Loan tenure 3 month to 2 year 

Kissht 

Loan amount 5 लाख तक
Interest rate 8% to 30 % p.a 
Processing fee 0.5% to 2.50% of loan amount 
Loan tenure 1 to 3 year 

Paytm 

Loan amount 10 ,000 to 2 लाख 
Interest rate 1.66% p.a onwards 
Processing fee 0.5% of loan amount 
Loan tenure 18 to 36 month 

पर्सनल लोन ऐप से लोन के लिए पात्रता

अगर आप पर्सनल लोन एप से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो एनबीएफसी की कंपनियां पर्सनल लोन देने के बदले में कुछ नियम और शर्तें रखती है। जिन्हें पात्रता कहते हैं और इन पत्रताओं को आपको फॉलो करने होते हैं । अन्यथा आपकी पर्सनल लोन पास नहीं की जाती है। इसलिए इन पत्रताओं के बारे में भी जानना जरूरी है और यह पात्रता कुछ इस प्रकार है-

  • आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास अपना रोजगार होना चाहिए।
  • आवेदक की इनकम कम से कम 20000 प्रति महीने होना चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 700 या 700 से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदक की मोबाइल नंबर भी बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिए।

दस्तावेज

मैं यहां कुछ डॉक्यूमेंट के बारे में बताने जा रही हूं । जिन डॉक्यूमेंट को पर्सनल लोन एप द्वारा पर्सनल लोन लेते समय पीडीएफ फॉर्मेट में जमा करना होता है क्योंकि इन  डॉक्युमेंट के द्वारा एनबीएफसी कंपनियां पता कर पाती है कि आवेदक को पर्सनल लोन देनी चाहिए या नहीं।

 आइए इन डॉक्यूमेंट के बारे में जान लेते हैं। जो निम्न है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • सैलरी स्लिप
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासबुक
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक की सिग्नेचर

सारांश

मैंने इस आर्टिकल में पर्सनल लोन एप के बारे में बताया है। अगर आप इंस्टेंट लोन लेना चाहते हैं तो आप निसंकोच होकर पर्सनल लोन एप में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जहां मनी व्यू , मनी टेप , ट्रू बैलेंस,  नवी, धनी , कैसी आदि पर्सनल लोन एप है। इसके अलावा मनी व्यू पर्सनल लोन एप की इंटरेस्ट रेट 1.33% पर मंथ से शुरू होती है। वही ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन एप के इंटरेस्ट रेट 5% पर मंथ से शुरू होती है।

पेटीएम पर्सनल लोन एप की विशेषता क्या है ?

पेटीएम पर्सनल लोन एप से लोन लेते हैं और अगर लोन का पेमेंट 30 दिन के अंदर कर देते हैं तो उस लोन पर किसी प्रकार के इंटरेस्ट रेट नहीं देनी होती है।

सबसे फास्टेस्ट पर्सनल लोन एप कौन सी है ?

सबसे फास्टेस्ट पर्सनल लोन एप मनी व्यू पर्सनल लोन एप है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *