एचडीएफसी बैंक से लोन लेना है

Last Updated on April 10, 2024 by Siya Rawat

आज कई सारे कस्टमर एचडीएफसी बैंक में लोन लेना चाहते हैं लेकिन एचडीएफसी बैंक के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त न होने के कारण एचडीएफसी बैंक से लोन नहीं ले पाते हैं ।

इसलिए मेरे इस आर्टिकल का विषय एचडीएफसी बैंक से लोन लेना है। 

जहां मैं एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के विषय से संबंधित लगभग सभी सवालों को दूर करूंगी और एचडीएफसी बैंक द्वारा दी जाने वाली लोन स्कीम को विस्तार से बताऊंगी।

इसलिए मैं उम्मीद भी करती हूं कि एचडीएफसी बैंक से लोन लेना है, यह विषय जानने के लिए आप आर्टिकल के अंत तक बने रहेंगे। 

आइए फिर बिना देरी करते हुए आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं।

जहां आर्टिकल की शुरुआत एचडीएफसी बैंक से करते हैं ताकि एचडीएफसी बैंक से लोन लेना है। यह विषय आपको और भी अच्छे से समझ आ सके। 

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक प्राइवेट सेक्टर की बैंक है, एचडीएफसी बैंक की स्थापना 1994 मुंबई में हुई है। एचडीएफसी अपने कस्टमर को लगभग सभी प्रकार के लोन देती है। कस्टमर एचडीएफसी बैंक में आसानी से किसी भी लोन स्कीम के तहत लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है।

एचडीएफसी द्वारा दी जाने वाली लोन स्कीम

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि एचडीएफसी बैंक लगभग सभी प्रकार के लोन देती है तो इसलिए अब उन लोन स्कीमों के नाम तथा उन लोन स्कीम के हाइलाइट्स के बारे में भी जान लेते हैं ताकि अगर आप एचडीएफसी बैंक में किसी भी लोन स्कीम के तहत लोन लेना चाह रहे हैं तो आपको लोन लेने में जरा भी परेशानी ना हो।

आइए सबसे पहले एचडीएफसी बैंक द्वारा दी जाने वाली लोन स्कीमों के नाम जान लेते हैं । जो कुछ इस प्रकार है-

आईए अब एचडीएफसी बैंक द्वारा दी जाने वाली लोन स्कीम के हाइलाइट्स के बारे में भी जान लेते हैं । जो निम्न है-

पर्सनल लोन –

एचडीएफसी बैंक द्वारा पर्सनल लोन कस्टमर की व्यक्तिगत जरूरत को पूरा करने के लिए दी जाती है और यह एक अनसिक्योर्ड लोन होती है। 

 एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन की मैक्सिमम लोन अमाउंट 40 लाख तक होती है। वही इंटरेस्ट रेट 10.50% पर एनम से शुरू होती है और प्रोसेसिंग फी लगभग 4999 तक रहती है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक में लोन टेनर  6 साल तक रहती है। 

Loan amount Upto 40 lac 
Interest rate 10.50% p.a  onwards 
Processing fee Upto 4999
Loan tenure Upto 6 year 

बिजनेस लोन –

एचडीएफसी बैंक द्वारा बिजनेस लोन किसी प्रकार का बिजनेस  शुरू करने या बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कस्टमर को दिया जाता है। जहां एचडीएफसी बैंक में बिजनेस लोन की लोन अमाउंट 50 लाख तक रहती है।

वही एचडीएफसी बैंक में बिजनेस लोन की इंटरेस्ट रेट 10.00% per annum से लेकर 22.50% per annum तक होती है और प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 2% होती है। इसके अलावा लोन टेनर 8 साल तक रहती है।

Loan amount Upto 50 lac 
Interest rate 10.00% – 22.50% p.a 
Processing fee Upto 2% of loan amount 
Loan tenure Upto 8 year 

होम लोन –

अगर आप अपने घर को बनाना या घर का विस्तार करना चाहते हैं तो आप एचडीएफसी बैंक में आसानी से होम लोन प्राप्त कर सकते हैं।  एचडीएफसी बैंक में होम लोन की लोन अमाउंट प्रॉपर्टी वैल्यू की 90% होती है।

वही इंटरेस्ट रेट 8.50% पर एनम से शुरू होती है और प्रोसेसिंग फी लोन अमाउंट की 0.50% होती है । इसके अलावा लोन टेनर 30 साल तक रहती है।

Loan amount 90% cost of property value 
Interest rate 8.5% p.a onwards 
Processing fee 0.50% of loan amount 
Loan tenure 30 year  

एजुकेशन लोन –

एचडीएफसी बैंक स्टूडेंट के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि एचडीएफसी बैंक स्टूडेंट को एजुकेशन लोन देती है।  स्टूडेंट एचडीएफसी बैंक में एजुकेशन लोन प्राप्त कर अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकते हैं ।

जहां एचडीएफसी बैंक में एजुकेशन लोन की मैक्सिमम लोन अमाउंट 10 लाख तक होती है। वही इंटरेस्ट रेट 9.55% पर एनम से लेकर 13.25% पर एनम तक होती है और प्रोसेसिंग फी लोन अमाउंट की 1 परसेंट होती है। इसके अलावा लोन टेनर 15 साल का होता है।

Loan amount Upto 10 lac 
Interest rate 9.55% – 13.25% p.a 
Processing fee 1% of loan amount 
Loan tenure 15 year 

वाहन लोन –

एचडीएफसी बैंक अपने कस्टमर को वाहन लोन भी देती है। कस्टमर एचडीएफसी बैंक में वाहन लोन के तहत 10 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं ।

जहां लोन की इंटरेस्ट रेट 8.75% पर एनम से शुरू होती है और प्रोसेसिंग फी लोन अमाउंट की 5% रहती है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक में वाहन लोन की लोन टेनर 7 साल तक रहती है।

Loan amount Upto 10 lac 
Interest rate 8.75% p.a onwards 
Processing fee 2.5% of the loan amount 
Loan tenure 7 year 

गोल्ड लोन –

कस्टमर एचडीएफसी बैंक में अपने गोल्ड को गिरवी रखकर भी गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं । जहां गोल्ड लोन की लोन अमाउंट 10000 से शुरू होती है और गोल्ड लोन की इंटरेस्ट रेट 8.50 % पर एनम से शुरू होती है।  वही गोल्ड लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की एक परसेंट रहती है। इसके अलावा लोन टेनर 2 साल तक होती है। 

Loan amount 10 000 onwards 
Interest rate 8.50% p.a onwards 
Processing fee 1% of the loan amount 
Loan tenure 2 year 

Read Also:

एचडीएफसी बैंक में लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

अब मैं आपको एचडीएफसी बैंक में लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट के नाम बताऊंगी क्योंकि जब भी आप एचडीएफसी बैंक में लोन लेंगे तो आपसे इन डॉक्यूमेंट को एचडीएफसी बैंक मांगेगा और आपको इन डॉक्यूमेंट को जमा भी करने होंगे । आईए अब इन डॉक्यूमेंट के नाम जान लेते हैं।  जो कुछ इस प्रकार है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • रेसिडेंस प्रूफ
  • इनकम प्रूफ
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक की सिग्नेचर

इस प्रकार एचडीएफसी बैंक से लोन लेना है। इस विषय से संबंधित सवाल खत्म होते हैं और अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दिए गए जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए प्राप्त होंगे और अंत में आशा भी करती हूं की यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद हुई होंगी।

सारांश –

एचडीएफसी बैंक एक प्राइवेट सेक्टर की बैंक है । जो कई सारे लोन स्कीम अपने कस्टमर को प्रोवाइड कराती है।  कस्टमर एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन , बिजनेस लोन,  होम लोन , एजुकेशन लोन,  गोल्ड लोन , वाहन लोन आदि अपनी इच्छा अनुसार ले सकते हैं।

धन्यवाद

एचडीएफसी बैंक की कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

एचडीएफसी बैंक की कस्टमर केयर नंबर 1800 202 6161 है।

होम लोन किस प्रकार की लोन है ?

होम लोन एक सिक्योर्ड लोन है। जहां कस्टमर को होम लोन लेते समय अपनी संपत्ति बैंक में गिरवी रखनी होती है।

ब्याज दरें कैसे निर्धारित होती हैं?

ब्याज दरें आपकी क्रेडिट रेटिंग, ऋण के प्रकार, और बाजार की परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं।

लोन मान्यता मिलने में कितना समय लगता है?

यह बैंक की नीतियों और प्रक्रिया के आधार पर भिन्न हो सकता है, लेकिन आमतौर पर 7-15 दिनों के बीच हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *