Last Updated on April 10, 2024 by siya
पैन कार्ड किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी होता है। वैसे PAN कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number होता है। यह किसी भी व्यक्ति का एक पहचान पत्र होता है, इसे किसी भी तरह का financial transaction में बहुत जरूरी माना जाता है।
इसके साथ-साथ पैन कार्ड का इस्तेमाल कई कार्यों के लिए भी किया जाता है। जैसे बैंक अकाउंट खोलने के लिए, लोन लेने के लिए आदि।
किसी भी लोन को लेने के लिए पैन कार्ड बहुत ही जरूरी होता है। इसका परिणाम यह होता है कि बहुत सारे व्यक्ति पैन कार्ड के absence के कारण लोन नहीं ले पाते हैं।
यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है और आप लोन लेने के इच्छुक हैं। तो घबराइए मत बिना पैन कार्ड के भी आपको लोन मिल जाएगी।

बिना पैन कार्ड के लोन कैसे लें 2024 में
बिना पैन कार्ड पर लोन कैसे लें, अब इस विषय पर चर्चा करते हैं, चुकी आज की दुनिया काफी डिजिटल हो चुकी है। इसलिए आज बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मे लोन ऐप आ चुके हैं।
जो बिना पैन कार्ड के भी लोन देती है |लोन ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह लोन लेते समय किसी भी गारंटी या गारंटर की मांग नहीं करते हैं। बिना पैन कार्ड की मदद से भी हम 10,000 से लेकर 10,00000 तक के लोन ले सकते हैं।
बिना पैन कार्ड के ऑनलाइन लोन कैसे अप्लाई करें?
- बिना पैन कार्ड की ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले जिस भी app से लोन लेना चाहते हैं उस ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर ले।
- इंस्टॉल करने के बाद अपना मोबाइल नंबर उस ऐप में रजिस्टर करें।
- मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद एक नया interface आता| जिसमें आपको अपनी full detail जैसे नाम, पता आदि यह सभी कुछ भरना होता है।
- यह सब कुछ भरने के बाद आपको अपना KYC लोन application में अपलोड करना होता है।
- अब आपको loan application form के approval का इंतजार करना होता है।
जैसे ही आपका लोन फॉर्म approve हो जाता है उसके कुछ समय बाद लोन अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती हैं। इस प्रकार आप बिना पैन कार्ड के लोन ले सकते हैं।
बिना पैन कार्ड के लोन के फायदे-
- बिना पैन कार्ड के अगर लोन लेते हैं तो कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती है,आप घर बैठे बिना पैन कार्ड के लोन ले सकते हैं।
- दूसरा सबसे खास बात यह है कि इसके लिए पैन कार्ड की ही जरूरत नहीं होती है। लोन लेने के लिए बस आधार कार्ड की ही जरूरत होती है।
बिना पैन कार्ड के लोन लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
बिना पैन कार्ड की मदद से लोन लेने के लिए कुछ सावधानियां होती है जो आपको लोन लेते समय बरतनी होती है। यहां मैंने कुछ बातों का जिक्र किया है जो नीचे दी गई है-
- बिना पैन कार्ड की मदद से लोन देने वाले कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जान लें। अन्यथा आपकी जरूरी डॉक्यूमेंट चोरी हो सकती है।
- लोन लेते समय इंटरेस्ट और अन्य चार्ज के बारे में भी अच्छी तरह से जान लेना चाहिए क्योंकि बहुत सारी कंपनी लोन तो देती हैं। लेकिन इंटरेस्ट रेट और अन्य charge के मुकाबले अधिक ले लेती है।
- अगर आप बिल्कुल नए कंपनी के माध्यम से लोन ले रहे हैं तो उसके बारे में अच्छी तरह से पता लगा ले कि, वह कंपनी सही है भी या नहीं।
- लोन लेते समय कंपनी के द्वारा दी गई Terms and Conditions को अच्छी तरह से एवं बारीकी से पढ़ ले और समझ ले।
पात्रता-
- आवेदक की उम्र 18 से अधिक तथा 65 से कम होनी चाहिए।
- आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदक के पास कम से कम आधार कार्ड तो होने चाहिए।
- आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- आवेदक का सिविल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए क्योंकि CIBIL score का 750 से अधिक होना अच्छा माना जाता है।
- आवेदक का कुछ इनकम सोर्स होना चाहिए ताकि उस लोन अमाउंट को pay कर सके।
दस्तावेज
लोन लेने वक़्त हमें बहुत से दस्तावेज की ज़रूरत होती है, इसमें भी सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज पैन कार्ड है, और बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए और भी कई सारे दस्तावेज की ज़रूरत होती है, जो निम्नलिखित हैं :
- Identity proof
- Address proof
- Bank statement
- Account number aur passbook
- Signature of applicant
- Aadhar card
- Salary slip
बिना पैन कार्ड पर लोन देने वाले ऐप
- Aadhar housing
- True balance
- Money view
- Buddy loan
- Navi
- Pay sense
- Money tap
- Dhani
- Neera
- CAHSE
- Home Credit
- Pay me india
- India lends
- RupeeRedee
- Ring
- Mpokket
- Kissht
Aadhar housing
AadharHousing एक प्रकार से एक कंपनी है जो बिना पैन कार्ड पर लोन देते हैं। यह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंपनी है। इस कंपनी से 10,00000 तक का लोन बिना पैन कार्ड के ले सकते हैं।
इस की ब्याज दरें 11.75% से लेकर 17.00 %प्रतिवर्ष होती है। इसकी प्रोसेसिंग फीस 3500 प्लस जीएसटी होती है| इस कंपनी से लोन लेने के लिए aadharhousing.com गूगल पर सर्च करें।
1. True balance
True balance से भी आप बिना पैन कार्ड के 50,000 तक के पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसमें ब्याज दरें 5 परसेंट से शुरू होती है। इसकी प्रोसेसिंग फीस 0% होती है। true balance से लोन लेने के लिए प्ले स्टोर से true balance app डाउनलोड करना होगा।
2. Money view
MoneyView App से बिना पैन कार्ड के 10,000 से लेकर 5,00000 तक के लोन ले सकते है। इसकी इंटरेस्ट रेट 1.33% से शुरू होती है। वही लोन पेमेंट 5 साल के अंदर करना होता है।
3. Baddy loan
Baddy loan से 10,000 से लेकर 15,00000 तक के लोन को भी बिना पैन कार्ड के ले सकते हैं। इसकी लोन टेनर 6 महीने से लेकर 5 साल तक की होती है। इस की ब्याज दरें 11.9% p.a से शुरू होती है।
4. Navi
NAVI लोन से 5000 से लेकर 200000 तक के लोन बिना पैन कार्ड की मदद से ले सकते हैं। इस की ब्याज दरें 9.9% से शुरू होती है और वहीं लोन टेनर 6 साल तक की होती है।
5. Pay sense
Pay sense लोन एप के द्वारा 5000 से लेकर 500000 तक के लोन ले सकते हैं। इस की ब्याज दरें 1.47% से लेकर 2. 3% पर मंथ होती है। इसमें अन्य चार्ज 500 प्लस जीएसटी लगते हैं। साथ ही Loan tenure 2 साल की होती है।
6. Money tap
Money Tap ऐप के द्वारा 10,000 से लेकर 500000 तक के लोन ले सकते हैं। इसकि ब्याज दरें 13% से लेकर 24 % तक होती है। इसकी लोन टेनर 2 महीने से लेकर 3 साल की होती है।
7. Dhani
Dhani ऐप की मदद से बिना पैन कार्ड के 50,000 तक के पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसकी इंटरेस्ट रेट 13.99% PA से शुरू होती है। साथ ही लोन टेनर 3 महीने से लेकर 2 साल का होता है ,और अन्य चार्ज तीन परसेंट से शुरू होती है।
Interest Rate के अलावा चार्ज
इसके अलावा अब मैं कुछ सामान्य इंटरेस्ट रेट है और अन्य charge की बात करने जा रही हूं जो बिना पैन कार्ड के भी लोन पेमेंट करते समय चाहे कोई भी लोन ऐप हो देने होते हैं।
- Interest rate – 1.33% per month
- Loan processing fees- 2% से 8 % तक
- Interest on overdue EMI- 2% pm
- Period of repayment -3 महीने से लेकर 2 साल तक
- GST fee- 18% से शुरू
- Loan service fee -लोन अमाउंट पर निर्भर करता है|
निष्कर्ष
अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या बिना पैन कार्ड के लोन कैसे लें, को हल करने के लिए पर्याप्त होंगे।
साथ ही इसमें मैंने बिना पैन कार्ड के लोन देने वाले लोन ऐप के बारे में बताया है और उसकी interest rate और अन्य charge की भी चर्चा की हूं। इसके साथ साथ eligibility,document और लोन लेने समय कुछ सावधानी की भी चर्चा की हूं।
धन्यवाद
बिना पैन कार्ड के लोन लेने के लिए कौन-कौन सी शर्तें होनी चाहिए?
आधार कार्ड: आवेदक के पास कम से कम आधार कार्ड होना चाहिए।
मोबाइल नंबर लिंक: आधार कार्ड से आवेदक का मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
सिविल स्कोर: आवेदक का सिविल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए, क्योंकि यह बीमा कंपनियों के लिए मान्यता प्राप्त करने में मदद कर सकता है।
आय स्रोत: आवेदक के पास कुछ इनकम स्रोत होना चाहिए ताकि वह लोन राशि को चुका सके।
कौन-कौन सा ऐप बिना दस्तावेजों के लोन देता है?
आप Navi App का उपयोग करके बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको कोई दस्तावेज नहीं देने की आवश्यकता है, पूरी प्रक्रिया पैन नंबर और आधार नंबर पर आधारित है।

मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू