Last Updated on April 10, 2024 by Siya Rawat
फिनो बैंक क्या है? फिनो बैंक से लोन कैसे लें ? इस विषय के बारे में जानेंगे। फिनो बैंक एक commercial बैंक है। फिनो बैंक payment के लेनदेन, खाते में पैसा जमा करने, पैसे की निकासी, बैलेंस इंक्वायरी ,लोन ,इंश्योरेंस का काम इत्यादि जैसे बहुत सारे सेवाएं उपलब्ध कराती है।
फिनो बैंक direct लोन नहीं देती है। फिनो बैंक कुछ कंपनियों जैसे indifi, davinta, kredit Bee आदि सबसे जुड़कर हमें लोन provide कराती है।
फिनो बैंक से कितने तरह का लोन मिलता है? फिनो बैंक में लोन का इंटरेस्ट रेट क्या है? फिनो बैंक में लोन से संबंधित और भी जानकारियां हम इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकेंगे। अतः यह सभी जानकारियां जानने के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहे।
फिनो बैंक में कितने प्रकार का लोन मिलता है?
फिनो बैंक कितने तरह का लोन प्रोवाइड कराती है, फिनो बैंक आज के समय में पांच प्रकार के लोन की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस आर्टिकल को पढ़कर ये सभी प्रकार के लोन आसानी से लेने में सहायता प्राप्त होगी।
फिनो बैंक से पांच प्रकार के loan ले सकते हैं
- मर्चेंट लोन (Merchant loan)
- बिजनेस लोन (Business loan)
- गोल्ड लोन (Gold loan )
- पर्सनल लोन (Personal loan)
- डिजिटल लोन (Digital loan)
फिनो बैंक से लोन कैसे लें 2024? (Fino bank se Merchant loan kaise le)
सबसे पहले मर्चेंट लोन की बात करते हैं इसमें लोन कैसे ले सकते हैं ? मर्चेंट लोन बैंक के सीएसपी संचालक के लिए होती है| इस loan का उद्देश्य अपने क्षेत्र के business को बढ़ाना और ज्यादा से ज्यादा profit कमाना होता है।
अब आप सोच रहे होंगे सीएसपी क्या होते हैं? सीएसपी फिनो बैंक की छोटी ब्रांच होती है जिसमें बैंक द्वारा चुने गए व्यक्ति यह merchant होते हैं, इन्हीं व्यक्ति और merchant के माध्यम से आम नागरिकों को फिनो बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं
और इसके लिए फिनो बैंक द्वारा नागरिकों को उनकी योग्यता के आधार पर फिनो बैंक CSP संचालक बनाया जाता है।
अब मर्चेंट लोन लेने के लिए फिनो मर्चेंट के login पोर्टल में जाकर login करना होता है लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड पर मर्चेंट लोन का ऑप्शन आता है इस ऑप्शन को click करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बिजनेस लोन(Business loan )
यह व्यावसायिक उद्देश्य के लिए लक्षित होती है|business loan लेकर बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं |फिनो बैंक से 50 लाख तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं इसकी ब्याज दर 1.5% प्रति महीने से शुरू होती है|
फिनो बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें 2024
बिजनेस लोन के लिए ब्राउजर में फिनो बैंक के official website में जाते या फिर प्ले स्टोर से fino Mitra app डाउनलोड करते हैं अब इस ऐप में आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करते हैं।
बिजनेस लोन का ऑप्शन आता उस पर क्लिक करते हैं अब दो ऑप्शन आएगा पहला indifi और दूसरा davinta. यह दोनों ही फिनो बैंक से जुड़ी होती है। अब इसके बाद davinta पर क्लिक करते हैं।
क्लिक करने के बाद apply for new loan के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं फिर जिस नंबर से रजिस्टर करते है उस नंबर पर एक ओटीपी आती है| OTP को दर्ज करके next पर क्लिक करते हैं।
अब दूसरा डैशबोर्ड आएगा जिस पर अपना डिटेल देना होता है डिटेल्स कुछ इस प्रकार की होंगी:-
First Name, Last Name, Mobile Number, Date of Birth, Gender, E-mail ID, State, City, Loan Amount, Loan Purpose, Area आदि।
- First Name और Last Name में अपना पूरा नाम देना होता है।
- मोबाइल नंबर में अपने मोबाइल नंबर देने होते हैं और वही मोबाइल नंबर दे जो पास में हो क्योंकि उस मोबाइल नंबर पर OTP आती है जो दर्ज करना होता है।
- आज के समय में email id काफी महत्वपूर्ण हो गई है email id में मैसेज आते हैं। आपने जिस मोबाइल नंबर से register किया हो और वह मोबाइल नंबर आपके पास available ना हो तो ऐसी स्थिति में रजिस्टर ईमेल आईडी से OTP प्राप्त कर सकते हैं।
- Date of birth में अपना जन्मदिन बताना होता है ध्यान रहे डेट ऑफ बर्थ वही दे जो आपके आधार कार्ड में लिखा हो।
- Loan amount में कितना लोन लेना है यह बताना पड़ता है आप जितना भी लोन लेना चाहते हैं उसके अमाउंट को लोन अमाउंट में भर दे।
- loan Purpose में लोन उद्देश्य बताना होता है, आप किस उद्देश्य से लोन ले रहे हैं यह बताना होता है।
- एरिया में अपना क्षेत्र बताना होता है क्योंकि हम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं इसलिए यह बताना जरूरी है कि किस एरिया अर्थात क्षेत्र में हम रहते हैं।
इन सभी डिटेल्स को सावधानी से भरकर submit पर क्लिक करते हैं अब लोन के लिए request successfully generate हो जाती है।
अब जिस नंबर और ईमेल आईडी से register करते हैं उस नंबर और ईमेल आईडी पर एक मैसेज आएगी और उस मैसेज में एक link रहेगा जिस पर क्लिक करते हैं और क्लिक करने के बाद davinta app डाउनलोड कर लेते हैं।
इस ऐप में एक loan form आएगा जिसमें बिजनेस रिलेटेड वित्तीय विवरण ,जीएसटी नंबर ,कितना टर्नओवर है आदि यह सभी जानकारियां form में देने होते हैं।
इसके बाद अपना document जैसे पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,पासबुक, चेक, खाता संख्या ,एप्लीकेंट का signature , दो पासपोर्ट साइज फोटो ,पासबुक का फोटो ,यह सभी अपलोड करते हैं।
- पैन कार्ड में पैन नंबर देनी होती है ठीक उसी प्रकार आधार कार्ड में भी आधार नंबर देनी होती है।
- पासबुक में पासबुक का फोटो ,पासबुक से संबंधित जानकारियां एवं खाता संख्या देनी होती है।
- Applicant को दो पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करनी होती है ताकि फोटो से applicant का पहचान करने में आसानी हो और अंततः एप्लीकेंट का सिग्नेचर जो अत्यंत जरूरी है अपलोड करनी होती है।
अब लोन application process में चला जाता है।
एप्लीकेशन प्रोसेस के बाद ब्रांच के apply आपसे contact कर लेते हैं और loan से रिलेटेड जैसे कितना इंटरेस्ट है ,लोन कैसे pay कर सकते ,कितने समय के लिए लोन रखना चाहते हैं यह सभी जानकारियां देकर लोन दे देते हैं।
इसे भी ज़रूर पढ़ें
- बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें?
- पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें 2023?
- एचडीएफसी बैंक से लोन लेना है
फिनो बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले 2024 (Fino bank se Gold loan kaise le)
गोल्ड लोन में हम गोल्ड को गिरवी देकर लोन लेते हैं यह एक secured लोन होता है।
गोल्ड लोन में लोन का भुगतान होने तक गोल्ड को bank द्वारा सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है। गोल्ड लोन आपातकालीन स्थिति में लेते हैं।
पर्सनल लोन (Personal loan )
पर्सनल लोन से फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करते हैं | इसमें किसी guarantor की जरूरत नहीं होती है |
इसमें लोन 1 से 5 वर्ष तक में चुका सकते हैं और ब्याज दर 12.00% पर्सेंट से शुरू होती है|इसमें 25000 से लेकर 100000 तक का लोन ले सकते हैं।
फिनो बैंक पर्सनल लोन और गोल्ड लोन कैसे ले?
पर्सनल लोन और गोल्ड लोन लेने के लिए भी सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर फिनो मित्रा एप डाउनलोड करते हैं|
डाउनलोड करने के बाद आईडी और पासवर्ड डालकर login करते हैं। लॉग इन करने के बाद referral service के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।
अब दो ऑप्शन आता है पहला IIFLऔर दूसरा kredit Bee. गोल्ड लोन लेने के लिए आई आई एफ एल पर क्लिक करते हैं और पर्सनल लोन लेने के लिए क्रेडिट बीइइ पर क्लिक करते हैं।
क्लिक करने के बाद पर्सनल डीटेल्स जैसे नाम ,डेट ऑफ बर्थ ,मोबाइल नंबर, मेल ,ऐड्रेस आदि और डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,पासबुक चेक ,पासपोर्ट साइज फोटो ,खाता संख्या ,पासबुक का फोटो आदि यह सभी upload करके लोन के लिए apply करते हैं|
फिनो बैंक से डिजिटल लोन कैसे लें? (Fino bank se digital loan kaise le)
डिजिटल लोन से घर बैठे लोन के लिए आवेदन करते और लोन लेते हैं इसमें 1.5% से 2.5% प्रति महीने तक ब्याज दर देनी होती है। चुकी है यह डिजिटल लोन होता है इसलिए यह काफी कम समय में ही लोन दिला देती है।
डिजिटल लोन लेने के लिए फिनो मित्र ऐप में लॉगिन करके डिजिटल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।
इसके बाद जैसे बिजनेस लोन ,पर्सनल लोन ,गोल्ड लोन, में पर्सनल details और document देने होते हैं ठीक उसी प्रकार digital loan के लिए भी पर्सनल डीटेल्स एवं डॉक्यूमेंट दे कर लोन के लिए apply करने होते हैं।
इस प्रकार फिनो बैंक से लोन ले सकते हैं।
फिनो बैंक से लोन लेने के लिए योग्यता
आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए, उम्र 18-65 साल के बीच होनी चाहिए, और सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए। आधार कार्ड, पैन कार्ड, और मोबाइल नंबर की आवश्यकता है।
निष्कर्ष
फिनो बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको फिनो बैंक कि वेबसाइट पर “Apply for new loan” ऑप्शन को चुनना होगा। उसके बाद आपको अपनी पर्सनल देनी होगी , जैसे कि नाम, पता, जन्मतिथि, आदि।
फिर दस्तावेज अपलोड करने होंगे। उसके बाद बैंक आपके लोन application को check करेगा। अगर आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही पाई गई तो बैंक द्वारा सत्यापन के बाद, आपको फोन पर कॉल करके लोन की मंजूरी के बारे में सूचित किया जाएगा।
धन्यवाद
फिनो बैंक लोन ले सकता है?
कोई भी भारतीय नागरिक, 18-65 वर्ष की आयु का, आधार और पैन कार्ड से सम्बंधित, लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
आवेदन प्रक्रिया में कितना समय लगेगा?
आवेदन को पूरा करने में अधिकांशत: 15-20 मिनट लगेंगे।
सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू