महिला पर्सनल लोन SBI

Last Updated on April 10, 2024 by siya

मैं इस आर्टिकल में महिला पर्सनल लोन SBI पर चर्चा करने आई हूं । मैंने इस विषय को इसलिए चुना क्योंकि एसबीआई जो की एक सुरक्षित और पॉपुलर बैंक है। इसलिए बहुत सारी महिलाएं जिनकी इनकम अच्छी और जिनकी इनकम अच्छी नहीं है । वह भी एसबीआई में पर्सनल लोन लेना चाहती है लेकिन जानकारी के अभाव के कारण महिलाएं एसबीआई में पर्सनल लोन ले नहीं पाती।

इसलिए मैं एसबीआई महिला पर्सनल लोन से संबंधित सभी जानकारी महिलाओं को देने आई हूं ताकि महिलाएं जिनकी इनकम अच्छी है और जिनकी इनकम अच्छी नहीं है । वह भी एसबीआई में पर्सनल लोन आसानी से प्राप्त कर सके आईए जानते हैं-

महिला पर्सनल लोन SBI
महिला पर्सनल लोन SBI

महिला पर्सनल लोन SBI

एसबीआई में महिला पर्सनल लोन की न्यूनतम लोन अमाउंट 10,000 से शुरू होती है और वही अधिकतम लोन अमाउंट 20 लाख तक होती है। इसका मतलब है कि महिलाएं एसबीआई में 10,000 से लेकर 20 लाख तक के पर्सनल लोन ले सकती है। जहां 5,00,000 तक के पर्सनल लोन पर महिलाओं को किसी प्रकार की कॉलेटरल नहीं देनी होती है।

एसबीआई में महिला पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट महिलाओं के बिजनेस प्रोफाइल पर निर्भर करती है। वैसे अगर एक सामान्य रेट देखा जाए तो महिलाओं को पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर 9.15% p.a से शुरू होती है। वही प्रोसेसिंग फी  लोन अमाउंट की 1% से लेकर 5% तक होती है और मार्जिन लोन अमाउंट के 0.5% होती है। इसके अलावा इसमें लोन टेनर एक साल से लेकर 5 साल तक के बीच होती है।

लोन अमाउंट 10,000 से लेकर 20 लाख तक
ब्याज दर 9.15% p.a और इंटरेस्ट रेट महिलाओं के बिजनेस प्रोफाइल पर निर्भर करती है
प्रोसेसिंग फी 1% से 5% लोन अमाउंट का
मार्जिन 0.5% लोन अमाउंट का
लोन अवधि 1 साल से 5 साल तक

इसके अलावा मैं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में भी बताने जा रही हूं। जो पर्सनल लोन के अंतर्गत महिलाएं ले सकती है। वैसे पर्सनल लोन के अंतर्गत दी जाने वाली यह लोन योजना विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए है जिनके पास कोई रोजगार नही है या वे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन लेना चाहती है। आईए फिर जानते हैं-

इसमें महिलाएं 10000 से लेकर 10 लाख तक के लोन प्राप्त कर सकती है। जहां इसकी ब्याज दर 7.30 परसेंट पर एनम से शुरू होती है और प्रोसेसिंग फी नील होती है। इसके अलावा इसमें लोन टेनर एक से पांच साल तक होता है।

लोन अमाउंट 10,000 से 10,00,00
प्रोसेसिंग फीNIL
ब्याज दर 7.30% p.a onwards
लोन अवधि1 साल से 5 साल तक

दस्तावेज

मैं यहां महिलाओं को पर्सनल लोन के अंतर्गत एसबीआई द्वारा मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट के बारे में बताने जा रही हूं । जो निम्न है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • इनकम प्रूफ
  • बैंक स्टेटमेंट
  • भरा हुआ लोन फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • महिला की सिग्नेचर

पात्रता

मैं यहां कुछ पात्रता के बारे में बताने जा रही हूं। यह पात्रता एसबीआई महिला पर्सनल लोन लेते समय बैंक द्वारा रखी गई कंडीशन होती है। जिस कंडीशन पर हर एक महिला को खड़ा उतरना होता है और यह पात्रता कुछ इस प्रकार है –

  • महिला भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 65 वर्ष से कम होने चाहिए।
  • महिला की सिविल स्कोर अच्छी होनी चाहिए क्योंकि सिविल स्कोर महिलाओं की क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाती है।
  • महिलाओं की इनकम अच्छी होनी चाहिए।
  • महिलाओं के पास एसबीआई बैंक द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज होने चाहिए।
  • महिला पर्सनल लोन लेकर अगर कोई बिजनेस करती है तो उस बिजनेस प्लान को लिखित रूप में बैंक में जमा करनी होती है।
  • अगर कोई महिला किसी बिजनेस को दिखाकर पर्सनल लोन लेती है तो महिला का उस बिजनेस में 50% शेयर होनी ही चाहिए।
  • महिला का आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिए।
  • महिला का मोबाइल नंबर भी बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिए।

महिला पर्सनल लोन एसबीआई से कैसे मिलेगा?

महिलाएं एसबीआई बैंक में ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम में भी आवेदन कर सकती है। मैं यहां बारी बारी करके बताने जा रही हूं की ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम में महिलाएं पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करती है। महिलाएं ऑफलाइन माध्यम में एसबीआई बैंक से लोन लेना चाहती हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा:

स्टेप 1 : नज़दीकी एसबीआई शाखा में जायें

इसके लिए सबसे पहले महिलाओं को अपने नजदीकी क्षेत्र के एसबीआई बैंक में जाना होता है। और एसबीआई के लोन कर्मचारी से बात करके अपने पर्सनल लोन की जानकारी देनी है और आपको कितने लोन की ज़रूरत है।

स्टेप 2 : पर्सनल लोन का फॉर्म भरें

फिर एसबीआई बैंक में पर्सनल लोन आवेदन के लिए एक लोन फॉर्म लेनी होती है। इस लोन फॉर्म को एसबीआई बैंक द्वारा मांगी गई जानकारी के अनुसार भरना होता है। वैसे इस लोन फॉर्म में महिलाओं को अपनी पर्सनल डिटेल,  बैंक स्टेटमेंट आदि सब देनी होती है।

स्टेप 3 : दस्तावेज फॉर्म में जोड़ें

पर्सनल डिटेल और बैंक स्टेटमेंट देने के बाद महिलाओं को बैंक द्वारा मांगी गई दस्तावेज के जेरॉक्स को लोन फार्म के साथ अटैच करना होता है।

स्टेप 4 : फॉर्म को बैंक में जमा करें

महिलाएं अपनी फोटो लोन फॉर्म में लगाकर तथा अपनी साइन कर उस लोन फॉर्म को बैंक अधिकारी को दे देना होता है। अब ऑफलाइन माध्यम में लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है।

इसके बाद बैंक कर्मचारी आपके फॉर्म का रिव्यू करते हैं, और आपके सिबिल स्कोर के आधार आपके लोन फॉर्म को अप्रूव किया जाता है।

ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कैसे करें?

आप अभी सभी लोन ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं, सभी बैंक ऑनलाइन माध्यम से लोन अप्लाई करने कि सुविधा प्रदान करते हैं, अब मैं आपको ऑनलाइन माध्यम से महिला कैसे पर्सनल लोन ले सकती है?

स्टेप 1 : ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ या YONO ऐप डाउनलोअन करें

एसबीआई में महिला पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर visit करना होता है। इसके अलावा महिलाओं को एसबीआई के ऐप यानी एसबीआई YONO एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है।

स्टेप 2 : लॉगिन करें

जहां एसबीआई योनो एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद लॉगिन करना होता है। अब लोगीन करते ही लोन सेक्शन पर जाकर पर्सनल लोन पर क्लिक करना होता है।

स्टेप 3 : पर्सनल लोन के फॉर्म को भरें

अब पर्सनल लोन आवेदन के लिए ऑनलाइन माध्यम में ही एक लोन फॉर्म सामने आती है, जिसे महिलाओं को भरना होता है। इस लोन फॉर्म में महिलाओं को अपनी पर्सनल डिटेल देनी होती है। जहां पर्सनल डिटेल में नाम , पता,  मोबाइल नंबर, एजुकेशन, क्या काम करती हैं आदि आते हैं।

स्टेप 4 : दस्तावेज और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें

पर्सनल डिटेल देने के बाद जैसे आगे बढ़ते हैं। महिलाओं से बैंक स्टेटमेंट मांगे जाती है और बैंक स्टेटमेंट को भी सही-सही भरना होता है। इसके बाद महिलाओं को एसबीआई द्वारा मांगी गई डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होता है।

स्टेप 5 : अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें

लोन आवेदन की अंतिम प्रक्रिया महिलाओं को अपनी फोटो with  सिग्नेचर अपलोड करनी होती है।

इस प्रकार एसबीआई में महिला पर्सनल लोन ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी होती है। अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप की समस्याओं को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे। महिलाएं इस आर्टिकल से जानकारी प्राप्त कर एसबीआई में आसानी से पर्सनल लोन ले सकती है।

सारांश

इस आर्टिकल में आपने देखा कि महिलाएं कैसे एसबीआई में पर्सनल लोन ले सकती है। महिलाएं जिनकी इनकम अच्छी है और जिनकी  इनकम अच्छी नहीं है । दोनों ही एसबीआई से अलग अलग लोन स्कीम के तहत पर्सनल लोन ले सकती है । गरीब महिलाएं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत पर्सनल लोन ले सकती है। जहां महिलाएं पर्सनल लोन के तहत 20 लाख तक के लोन प्राप्त कर सकती है।

मैं इस आर्टिकल में महिला पर्सनल लोन पर चर्चा करने आई हूं । मैंने इस विषय को इसलिए चुना क्योंकि एसबीआई जो की एक सुरक्षित और पॉपुलर बैंक है। इसलिए बहुत सारी महिलाएं जिनकी इनकम अच्छी और जिनकी इनकम अच्छी नहीं है । वह भी एसबीआई में पर्सनल लोन लेना चाहती है लेकिन जानकारी के अभाव के कारण महिलाएं एसबीआई में पर्सनल लोन ले नहीं पाती।

महिलाएं एसबीआई से पर्सनल लोन लेकर कौन-कौन से रोजगार कर सकती है ?

महिलाएं निम्न रोजगार कर सकती है –
डायरी फार्म
सिलाई मशीन दुकान
मसाले की दुकान
अचार का बिजनेस आदि।

क्या एसबीआई अनसिक्योर्ड लोन अपने कस्टमर को देती है ?

जी हां, एसबीआई सिक्योर्ड और अन सिक्योर्ड दोनों ही लोन अपने कस्टमर को देती है। जहां सिक्योर्ड लोन बिल्कुल कॉलेटरल फ्री होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *