पैन कार्ड पर लोन चाहिए? | PAN card par loan chahiye

आज पैन कार्ड सभी व्यक्ति के लिए कितनी महत्वपूर्ण रखती है। यह तो उन्हें अच्छे से पता ही होगा। हर एक व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो। 

उनके पास पैन कार्ड का होना  अनिवार्य होता है क्योंकि अब पैन कार्ड लगभग हर एक क्षेत्र में किसी न किसी रूप में काम आने लगे हैं।

पैन कार्ड बैंकों में भी कस्टमर का अकाउंट खुलवाने या लोन लेने में मांगे जाते हैं। इसके अलावा पैन कार्ड पर तो लोन मिलती है।

यह तो सभी जानते हैं  लेकिन उसे लोन को कैसे ले। यह  बहुत सारे कस्टमर को पता नहीं होता है और पैन कार्ड पर लोन लेने के बारे में जानने के लिए इच्छुक होते हैं।

इसलिए आज मैं आपको पैन कार्ड पर लोन लेने के विषय के बारे में बताऊंगी ताकि आप भी पैन कार्ड पर लोन आसानी से ले सके। आईए फिर बिना देरी किए जानते हैं-

पैन कार्ड पर लोन चाहिए
पैन कार्ड पर लोन चाहिए

मैं आपको यहां दो माध्यम के बारे में बताने जा रही हूं। जिस माध्यम के through आप पैन कार्ड पर लोन ले पाएंगे और यह माध्यम इस प्रकार है-

  • बैंक के माध्यम से 
  • मोबाइल लोन एप के माध्यम से

बैंक के माध्यम से पैन कार्ड पर लोन चाहिए?

जी हां,  आप बैंक के माध्यम से पैन कार्ड पर लोन ले सकते हैं। बैंक केवल 50000 तक पैन कार्ड पर लोन देती है क्योंकि पैन कार्ड पर बैंक द्वारा कस्टमरों को ज्यादा लोन अमाउंट नहीं दिए जाते हैं ।

बैंक आपको कुछ लोन स्कीम के तहत पैन कार्ड पर लोन देती है। उनमें से मैं एक लोन स्कीम के बारे में बताने जा रही हूं और यह लोन स्कीम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन जिसे PMMY के नाम से भी जानते हैं । यह लोन स्कीम आपको पैन कार्ड पर लोन देती है। वैसे यह लोन स्कीम तीन तरह के लोन शिशु लोन,  किशोर लोन और तरुण लोन देती है।

लेकिन आपको बैंक द्वारा पैन कार्ड पर केवल 50000 तक का ही लोन दी जाएगी।

इसलिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम में शिशु लोन के अंतर्गत पैन कार्ड पर लोन ले सकते हैं क्योंकि शिशु लोन में पैन कार्ड पर 10000 से लेकर 50000 तक के लोन दिए जाते हैं।

ब्याज दर

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम स्पेशली गरीब व मध्यम परिवार के लिए होती है। इसलिए इसमें पैन कार्ड पर लोन लेने पर ज्यादा ब्याज दर नहीं देने होते है ।

वैसे सभी बैंकों की इंटरेस्ट रेट अपनी-अपनी अलग-अलग होती है लेकिन मैं आपको पैन कार्ड पर एक सामान्य इंटरेस्ट रेट बताती हूं और यह 7.30% पर एनम से शुरू होती है ।

इसमें पैन कार्ड पर लोन लेने की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फी नहीं लगती है। इसके अलावा इसमें लोन लेना टेनर एक से दो साल तक होती है।

लोन एप के माध्यम से पैन कार्ड पर लोन चाहिए?

अगर आप क अमाउंट के लोन वह भी इंस्टेंट चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट मोबाइल लोन एप है क्योंकि मोबाइल लोन एप आज के समय में इंस्टेंट लोन दी जाने वाली लोन एप के रूप में पॉपुलर हो रही है।

इसलिए मैं कुछ मोबाइल लोन एप के बारे में बताने जा रही हूं। जो पैन कार्ड पर 50000 तक पर्सनल लोन देती है और यह लोन एप निम्न है- 

  • Casfish loan app 
  • CASHe loan app 
  • Paysense

आईए अब इनके बारे में विस्तार से जानते हैं कि पैन कार्ड पर यह कितना लोन देती है। इनकी इंटरेस्ट रेट क्या है,  लोन टेनर  क्या है और प्रोसेसिंग पर भी क्या है –

Cashfish से पैन कार्ड पर लोन चाहिए

Cashfish लोन एप में 2000 से लेकर 50000 तक का पर्सनल लोन दिया जाता है।

इस लोन एप की इंटरेस्ट रेट अन्य लोन एप की तुलना में थोड़ी अधिक होती है। मतलब cashfish लोन ऐप की इंटरेस्ट रेट 30 परसेंट पर एनम तक होती है।

CASHe से पैन कार्ड पर लोन चाहिए

कैसी लोन एप में 15000 से लेकर 50000 तक का पर्सनल लोन दिया जाता है। जहां इसकी इंटरेस्ट रेट 2.25% से लेकर 2.5% पर मंथ तक होती है,

और प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की दो या तीन परसेंट होती है। इसके अलावा इसमें लोन टेनर एक से दो साल के बीच होता है।

Paysense से पैन कार्ड पर लोन चाहिए

पेशेंस लोन एप मे दी जाने वाली पर्सनल लोन अमाउंट 15000 से लेकर 50000 तक होती है ।

जहां इसकी इंटरेस्ट रेट 1.4% से लेकर 2.3% पर मंथ तक होती है और प्रोसेसिंग फी लोन माउंट की तीन परसेंट होती है। इसमें भी लोन टेनर एक से दो साल के बीच होता है।

पैन कार्ड से लोन के लिए दस्तावेज

अगर आप सोच रहे हैं कि केवल पैन कार्ड पर आपको इमरजेंसी लोन मिल जाएगी तो आपका यह सोचना गलत है क्योंकि बैंक या मोबाइल लोन एप दोनों में ही लोन लेने के लिए पैन कार्ड के अलावा भी अन्य  डॉक्यूमेंट लगते हैं। जिनके बारे में मैं नीचे बताने जा रही हूं –

  • PAN card
  • Aadhar card
  • Voter ID card
  • Driving license
  • Bank statement
  • Income proof
  • Signature of applicant
  • Passport size photo

पैन कार्ड से लोन के लिए पात्रता

मैं यहां कुछ पात्रता के बारे में भी बताने जा रही हूं। जिन पात्रता में आवेदक को पैन कार्ड पर लोन लेते समय खड़े उतरना होता है और यह कुछ इस प्रकार है- 

  • आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए।
  • आवेदक के पास खुद का रोजगार होना चाहिए।
  • आवेदक की सैलरी कम से कम 10000 प्रति महीने होना चाहिए।
  • आवेदक के पास मांगे गए सभी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिए।
  • आवेदक का आधार नंबर भी बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिए।

पैन कार्ड से लोन चाहिए? (PAN card se loan chahiye)

यदि आवेदक बैंक के माध्यम से पैन कार्ड पर लोन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदक के पास लोन आवेदन करने के दो ऑप्शन है।

पहला वे ऑफ़लाइन माध्यम में यानी बैंक जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जहां दूसरा ऑनलाइन माध्यम में भी बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आवेदक मोबाइल लोन एप से पैन कार्ड पर लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो मोबाइल लोन एप में केवल ऑनलाइन माध्यम में ही लोन के लिए आवेदन होंगे।

सारांश

पैन कार्ड पर लोन आप अपनी इच्छा अनुसार बैंक या मोबाइल लोन एप से ले सकते हैं।

जहां बैंक में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत पैन कार्ड पर 50000 का लोन दिया जाता है और वही मोबाइल लोन एप में CASHe , cashfish और paysense लोन एप के जरिए पैन कार्ड पर 50000 का लोन ले सकते हैं।

CASHe loan app मे लोन की पेनल्टी चार्ज क्या है ?

CASHe loan app मैं लोन की पेनेल्टी चार्जेस इंटरेस्ट रेट की 0.7% है । यानी अगर आप लोन पेमेंट में delay करते हैं तो आपको आपके इंटरेस्ट की 0.7% पेनल्टी के रूप में चार्ज की जाती है।

क्या मनी व्यू से लोन लेना सुरक्षित है ?

हां, money view loan app से लोन लेना सुरक्षित है क्योंकि यह लोन एप एनबीएफसी कंपनी और रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया दोनों द्वारा रजिस्टर्ड है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *