इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा | Emergency loan kaise milega

मैं इस आर्टिकल में इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा। इस विषय पर चर्चा करूंगी। मैंने इस विषय को इसलिए चुना क्योंकि आज के समय में फाइनेंशियल जरूरत तो सभी को होती है।

सभी को किसी न किसी कारणवश अर्जेंट पैसों की जरूरत पड़ जाती है और बहुत सारे व्यक्ति सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर immediate पैसे कहां से लाए।

इसलिए मैं आपको इमरजेंसी लोन के बारे में बताऊंगी। आप इमरजेंसी लोन लेकर अपने अर्जेंट जरूरत को पूरा कर सकते हैं। मैं यहाँ इमरजेंसी लोन एप में लोन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताऊंगी।

इसके साथ-साथ डॉक्यूमेंट,  पात्रता आदि के बारे में भी बताऊंगी। आईए फिर आर्टिकल को बढ़ाते हुए सबसे पहले जानते हैं कि कौन सी मोबाइल लोन एप इमरजेंसी लोन देती है।

इमरजेंसी लोन
इमरजेंसी लोन

इमरजेंसी लोन देने वाले ऐप

100 से भी ज़्यादा ऐसे ऐप हैं, जो लोगों को लोन देती है। पर इनमें से सभी ऐप आरबीआई से रजिस्टर्ड नहीं है जिसके कारण बहुत सारे लोगों के साथ धोखा होता है,

और अगर बात आती इमरजेंसी की तब लोगों बिना अधिक जानकारी जुटाये किसी भी ऐप से लोन ले लेते हैं।

इसलिए में आपको उन ऐप के बारे में बताऊँगा जो आरबीआई में रजिस्टर्ड भी हैं, और आरबीआई द्वारा निर्धारित नियम और शर्तों में ही लोन देती है।

  • Money view
  • True balance app
  • Navi 
  • Dhani 
  • Kredit bee
  • CASHe
  • Paysense 

Moneyview से इमरजेंसी लोन

लोन रक़म 5 लाख तक
ब्याज दर 1.33% हर महीने
प्रोसेसिंग फी 2% लोन की रक़म का
लोन अवधि 5 साल तक

Truebalance app से इमरजेंसी लोन

लोन रक़म 50,000 तक
ब्याज दर 5.00% हर महीने
प्रोसेसिंग फी 3% लोन की रक़म का
लोन अवधि 2 साल तक

Navi से इमरजेंसी लोन

लोन रक़म 20 लाख तक
ब्याज दर 9.90% p.a onwards
प्रोसेसिंग फी 3.99% लोन की रक़म का
लोन अवधि 7 साल तक

Dhani से इमरजेंसी लोन

लोन रक़म 15 लाख तक
ब्याज दर 13.49% p.a onwards
प्रोसेसिंग फी 3% लोन की रक़म का
लोन अवधि 2 साल तक

Kreditbee से इमरजेंसी लोन

लोन रक़म 4 लाख तक
ब्याज दर 1.50% हर महीने
प्रोसेसिंग फी 85 rs to 1250 rs
लोन अवधि 3 साल तक

CASHe से इमरजेंसी लोन

लोन रक़म 15,000 to 50,000
ब्याज दर 2.25% – 2.5% हर महीने
प्रोसेसिंग फी 2% लोन की रक़म का
लोन अवधि 1 से 2 साल तक

Paysense से इमरजेंसी लोन

लोन रक़म 15,000 to 50,000
ब्याज दर 1.4% – 2.3% हर महीने
प्रोसेसिंग फी 3% लोन की रक़म का
लोन अवधि 1 से 2 साल तक

इमरजेंसी लोन के लिए पात्रता

मैं यहां कुछ पात्रता के बारे में बताने जा रही हूं जो इमरजेंसी लोन लेते समय मोबाइल लोन एप द्वारा रखें जाते हैं। यह एक प्रकार से कंडीशन होती है। जिसे फॉलो करना अनिवार्य होता है और यह पात्रता कुछ इस प्रकार है-

  • आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 65 वर्ष से कम होने चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए क्योंकि मोबाइल लोन एप सिविल स्कोर को ही देख कर लोन देती है।
  • आवेदक की इनकम कम से कम 25000 प्रति महीने होनी चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदक के पास खुद का एक रोजगार होना चाहिए।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार नंबर भी बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

इमरजेंसी लोन के लिए दस्तावेज

इसके अलावा मैं कुछ डॉक्यूमेंट के बारे में भी बताने जा रही हूं। जो इमरजेंसी लोन लेते समय मोबाइल लोन एप द्वारा पीडीएफ फॉर्मेट में मांगे जाते हैं। जहां इनमें से एक भी अगर किसी कारणवश नहीं सबमिट कर पाते हैं तो आपकी लोन पास नहीं की जाती है । इसलिए मैं यहां उन डॉक्यूमेंट के बारे में बताने जा रही हूं ताकि आप पहले से इस डॉक्यूमेंट को अपने पास रखें और यह भी कुछ इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • इनकम प्रूफ (सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट)
  • फोटो
  • हस्ताक्षर

इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा?

मैं यहां आपको मनी व्यू को लेकर step wise  समझने जा रही हूं कि moneyview लोन एप से इमरजेंसी लोन के लिए कैसे आवेदन करेंगे?

वैसे तो मैंने आपको 7 लोन देने वाले ऐप के बारे में बताया हूँ, आमतौर पर सभी में लोन ऐप की प्रक्रिया लगभग एक जैसी होती है। इसीलिए किसी एक की भी प्रक्रिया जान लेने के बाद आप आराम से सभी लोन ऐप में इमरजेंसी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आईए फिर जानते हैं-

स्टेप 1 : Moneyview डाउनलोड करें

सबसे पहले मनीव्यू एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है। moneyview ऐप appstore में भी उपलब्ध है। मनी व्यू एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ओपन करने के बाद कुछ टर्म एंड कंडीशंस आती है । जिन्हें एग्री एंड एक्सेप्ट पर क्लिक करना होता है।

स्टेप 2 : मोबाइल नंबर डालें

अब आपके सामने एक नइ  इंटरफेस आती है। जिसमें अपना नंबर डालकर लॉगिन करना होता है। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल निम्बर में एक otp आता है,

उस otp को moneyview ऐप में डाले इसके बाद आपका moneyview में login हो जाएगा। लोगिन करने के बाद लोन सेक्शन पर जाना होता है। अब आपकी लोन सेक्शन खुल जाती है।

स्टेप 3 : बेसिक डिटेल डालें

अब आपको अपना फर्स्ट, लास्ट नेम, एंप्लॉयमेंट टाइप(salaried or self employed), आपकी सालाना इनकम कितनी हैं? आदि सब भरकर get continue पर क्लिक करना होता है।

स्टेप 4 : लोन अमाउंट चुने

सारी जानकारी भरने के बाद जैसे ही आप continue पर क्लिक करते हैं, moneyview आपकी प्रोफाइल को रिव्यू करता है, मनी व्यू एप के द्वारा आप जितने लोन अमाउंट के लिए एलिजिबल होते हैं, वह लोन अमाउंट आपके सामने आ जाती है।

आप ये लोन अमाउंट कम कर सकते हैं, पर इसको बढ़ा नहीं सकते है। अब let’s go पर क्लिक कर आगे बढ़ना होता है।

स्टेप 5 : पर्सनल डिटेल डालें

इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल देनी होती है। पर्सनल डिटेल में मैरिटल स्टेटस , एजुकेशन क्वालीफिकेशन, father and mother ‘s name लोन purpose आदि आते हैं । जिन्हें बिल्कुल सही सही भरना होता है।

स्टेप 6 : केवाईसी करें

अब आपको केवाईसी के ऑप्शन दिखाई देते हैं । जहां आप दो तरीके से केवाईशी भर सकते हैं। पहले जिसमें पेपरलेस केवाईसी होता है और दूसरा डिजिलॉकर द्वारा अपने डॉक्यूमेंट का केवाईसी कर सकते हैं।

मैं यहां पहले यानी पेपर लेस केवाईसी लेना पसंद करूंगी। जहां अपनी आधार इनफॉरमेशन देते ही कस्टमर की सारी डिटेल्स सामने आ जाती है। अब अपनी सेल्फी अपलोड करनी होती है।

स्टेप 7 : बैंक डीटेल डालें

इसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल जैसे बैंक नेम, पासबुक,  अकाउंट होल्डर नेम आदि सब भरनी होती है।

अब सारी इनफार्मेशन डाल कर कंटिन्यू पर क्लिक करना होता है।  जहां कंटिन्यू पर क्लिक करते ही आपको मनी व्यू एप के द्वारा लोन सक्सेसफुली  सबमिट का मैसेज आ जाता है।

इस प्रकार आप ऊपर दिए किसी भी लोन एप से इमरजेंसी लोन ले सकते हैं । बस अंतर इतनी होती है कि आप जिस लोन एप द्वारा लोन लेना चाहते हैं ।

आपको उस लोन ऐप पर जाना होता है । इसके बाद सभी लोन एप में इसी तरह पर्सनल डिटेल,  बैंक स्टेटमेंट,  डॉक्यूमेंट , फोटो आदि सब देनी होती है।

सारांश

आप ऑनलाइन माध्यम में इमरजेंसी लोन प्राप्त कर अपने अर्जेंट जरूरत को पूरा कर सकते हैं। जहां ऑनलाइन माध्यम में लोन दी  जाने वाली लोन एप Money view, paysense, dhani , Navi, kredit bee आदि है । इसके अलावा इमरजेंसी लोन लेने के लिए जरूरी पात्रता यह है कि कस्टमर का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

इसके अलावा इनमें से किसी भी लोन एप में इमरजेंसी लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। जहां नावी लोन  एप की ब्याज दर सबसे कम होती है।

वहीं इमरजेंसी लोन देने वाले लोन की सबसे अधिक  ब्याज दर ट्रू बैलेंस लोन एप की है। जो 5% हर महीने से शुरू होती है। अब आप जिस भी मोबाइल लोन एप से इमरजेंसी लोन लेना चाहते हैं।

आप अपनी इच्छा अनुसार ले सकते हैं क्योंकि यह आप पर निर्भर करती है कि आपकी किस  मोबाइल ऐप से लोन लेना पसंद करना चाहेंगे।

किस आधार पर इमरजेंसी लोन दिया जाता है ?

कस्टमर के इनकम और सिविल स्कोर के आधार पर इमरजेंसी लोन दिया जाता है।

mpokket लोन एप की लोन अमाउंट और इंटरेस्ट रेट क्या है ?

एम पॉकेट लोन एप की लोन अमाउंट 500 से लेकर 30000 तक है । जहां इस लोन एप की इंटरेस्ट रेट 2% से लेकर 4 % मंथली शुरू होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *