ई श्रमिक कार्ड से लोन कैसे ले? | Loan From E-Shramik Card

Last Updated on August 30, 2023 by siya

आज के समय में जिनकी इनकम अच्छी है। वह कहीं से भी लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। सवालिया आती है कि जिनकी इनकम अच्छी नहीं है। उन्हें लोन प्राप्त करने में परेशानी हो जाती है। लेकिन आपने श्रमिक कार्ड के बारे में तो सुना ही है कि श्रमिक कार्ड पर लोन दी जाती है।

इसके अलावा बहुत से गरीबी व्यक्ति जिन्हें श्रमिक कार्ड पर लोन कैसे लें। इस बारे में पता नहीं होता है। वे इस श्रमिक कार्ड पर लोन नहीं ले पाते हैं ।

यही कारण है कि मैं आपको बताऊंगी की श्रमिक कार्ड पर लोन कैसे ले सकते हैं ताकि आप भी लोन लेकर अपने आर्थिक स्थिति अच्छी कर सके। आईए फिर आर्टिकल को आगे बढ़ाते हुए सबसे पहले श्रमिक कार्ड के बारे में जानते हैं –

Loan From E-Shramik Card

श्रमिक कार्ड –

श्रमिक कार्ड एक प्रकार की कार्ड होती है। जो भारत सरकार द्वारा देश के मजदूरो ,  छोटे व्यापारियों एवं श्रमिकों को दी जाती है । इस कार्ड से देश के मजदूर , छोटे व्यापारियों एवं श्रमिकों को आर्थिक सहायता मिलती है ।

जिनके पास श्रमिक कार्ड होती है । सरकार उन्हें 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर भी देती है।

श्रमिक कार्ड लोन –

श्रमिक कार्ड के जरिए श्रमिक लोन भी ले सकते हैं । चूंकि श्रमिक कार्ड में पीएम स्वनिधि लोन योजना को जोड़ा गया है। इसलिए  श्रमिक कार्ड से गरीब आवेदक पीएम स्वनिधि लोन योजना के तहत लोन ले सकते हैं ।

श्रमिक कार्ड पर गरीब मजदूरों को पीएम स्वनिधि लोन योजना के अंतर्गत 10000 का लोन दिया जाता है। इसके अलावा इस कार्ड में लोन की ब्याज दर 7%   पर एनम से शुरू होती है और लोन टेनर एक से दो साल तक होती है।

जहां कार्ड से लोन लेने पर बैंक लोन की ब्याज पर 7% की सब्सिडी भी देती है।

कौन सी बैंक श्रमिक कार्ड पर लोन देती है?

भारत सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि लोन योजना के अंतर्गत सभी बैंक को शामिल किया गया है । जिसमें ई श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए मजदूर अपनी नजदीकी बैंक के ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं । वैसे मैं यहां कुछ बैंको और श्रमिक कार्ड पर दिए जाने वाले उनके इंटरेस्ट रेट के बारे में बताने जा रही हूं। जो इस प्रकार है –

  • State Bank of India – 9.9% p.a onwards
  • Punjab National Bank – 6.9% p.a onwards
  • Union Bank of India – 7.3% p.a onwards
  • UCO bank – 8.5% p.a onwards
  • Indian Bank – 13.5% p.a onwards
  • Bank of Baroda – 12.7% p.a onwards 

ई श्रमिक कार्ड से लोन कौन ले सकते हैं?

श्रमिक कार्ड पर लोन सभी को नहीं मिलती है। मैं यहां कुछ गरीब कामगारों के नाम बताने जा रही हूं। जिन्हें श्रमिक कार्ड पर लोन दिया जाता है या फिर वे सभी कार्ड पर लोन के लिए भागीदार होते हैं।

  • फल बेचने वाले
  • नाई की दुकान वाले
  • सब्जियां बेचने वाले
  • मोची वाले 
  • धोबी वाले 
  • फेरी वाले
  • चाय का ठेला लगाने वाले
  • पकोड़े व अंडे बेचने वाले

ई श्रमिक कार्ड की पात्रता

अगर आप श्रमिक कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में बैंक द्वारा श्रमिक कार्ड पर लोन लेने के लिए कुछ पात्रता रखी जाती है। जिन पात्रता पर श्रमिकों को खड़ा उतरना होता है और यह पात्रता कुछ इस प्रकार है –

  • गरीब आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • गरीब आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष तथा अधिक से अधिक 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • गरीब आवेदक के पास खुद का एक रोजगार होना चाहिए।
  • गरीब आवेदक की इनकम कम से कम 8000 प्रति महीने होने चाहिए।
  • गरीब आवेदक की इनकम 25 000 से अधिक नहीं होने चाहिए।
  • गरीब आवेदक का सिविल स्कोर खराब नहीं होना चाहिए।
  • गरीब आवेदक के पास बैंक द्वारा मांगे गए सारे दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर और आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिए।

ई श्रमिक कार्ड में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगती है?

अब मैं आपको कुछ डॉक्यूमेंट के बारे में भी बताने जा रही हूं। जो श्रमिक कार्ड पर लोन लेते समय बैंक द्वारा मांगे जाते हैं और इन डॉक्यूमेंट को भी जमा करना अनिवार्य होता है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • लाल कार्ड
  • पीला कार्ड
  • राशन कार्ड

श्रमिक कार्ड

  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • गरीब आवेदक का साइन

ई श्रमिक कार्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

श्रमिक कार्ड पर पीएम स्वनीधि लोन योजना में लोन आवेदन करने के लिए आप ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम में भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑफलाइन माध्यम –

ऑफलाइन माध्यम में सबसे पहले आपको अपने नजदीकी क्षेत्र के बैंक में जाना होता है।

  • श्रमिक कार्ड लेना चाहता है । यह बात बैंक को बतानी होती है।
  • इसके बाद बैंक मैनेजर आपको एक लोन फॉर्म  देते हैं। जिस लोन फॉर्म को मांगी गई जानकारी के अनुसार बिल्कुल सही सही भरना होता है।
  • इस लोन फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल डिटेल, बैंक स्टेटमेंट आदि देने होते हैं।
  • इसके अलावा बैंक द्वारा मांगें गए दस्तावेज के जेरौक्स को भी जमा करने होते हैं।
  • इस लोन फॉर्म में सिग्नेचर कर और फोटो लगाकर बैंक अधिकारी को दे देने होते हैं।

इस प्रकार श्रमिक कार्ड पर ऑफलाइन माध्यम में लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है।

ऑनलाइन माध्यम –

चूंकि श्रमिक कार्ड पर पीएम स्वनिधि लोन योजना के अंतर्गत लोन दी जाती है।

  • इसलिए श्रमिक कार्ड पर लोन आवेदन के लिए पीएम स्वनीधि लोन योजना की ऑफिशल वेबसाइट PMsvanidhi.mohua.gov.in पर सबसे पहले क्लिक करना होता है।
  • इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद पीएम स्वनिधि लोन योजना की वेबसाइट खुल जाती है।
  • जहां आप ऑनलाइन माध्यम में लोन फॉर्म को भरकर श्रमिक कार्ड पर लोन ले सकते हैं।
  • यहां ऑनलाइन माध्यम में भी आपको अपनी पर्सनल डिटेल और बैंक स्टेटमेंट देनी होती है।
  • इसके अलावा आपको अपने डॉक्यूमेंट पीडीएफ फॉर्मेट में कर जमा करने होते हैं।
  • अंत में आपको अपनी एक फोटो सिग्नेचर के साथ देनी होती है और इस प्रकार ऑनलाइन माध्यम में भी लोन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी होती है।

अब मैं उम्मीद करती हूं कि श्रमिक कार्ड पर लोन कैसे ले।  यह आप अच्छे से जान चुके होंगे। आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से श्रमिक कार्ड पर लोन ले सकते हैं।

सारांश –

श्रमिक कार्ड एक प्रकार की कार्ड होती है और यह  कार्ड जिन लोगों के पास होती है । उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मिलती है। इस कार्ड पर 10000 का लोन भी दिया जाता है।

जहां आप लोन के लिए ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। श्रमिक कार्ड पर लोन लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज श्रमिक कार्ड ही होती है।

इसके अलावा इसमें लोन की सामान्य इंटरेस्ट रेट 7% पर एनम  से शुरू होती है। जहां सभी बैंकों की अलग-अलग इंटरेस्ट रेट होती है।

श्रमिक कार्ड पर लोन लेने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है ?

श्रमिक कार्ड पर लोन लेने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी डॉक्यूमेंट श्रमिक कार्ड और आधार कार्ड है।

क्या मंथली इनकम 25000 से अधिक रहने पर श्रमिक कार्ड लोन ले सकते हैं ?

जी नहीं, मंथली इनकम 25000 से अधिक रहने पर श्रमिक कार्ड लोन नहीं ले सकते हैं। श्रमिक कार्ड लोन लेने के लिए मंथली इनकम 10000 से कम ही होने चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *