Last Updated on August 30, 2023 by siya
आज भी बहुत सारे ऐसे युवक है । जिनके पास किसी प्रकार का रोजगार नहीं है और वे बजाज फाइनेंस से बिजनेस लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं । इसके अलावा बहुत सारे युवक ऐसे भी हैं ।
जिनके पास अच्छी रोजगार तो है लेकिन वे उस रोजगार को बढ़ाना चाहते हैं।
जिसके चलते भी वह बजाज फाइनेंस से बिजनेस लोन लेना चाहते हैं लेकिन बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं होने के कारण बजाज फाइनेंस से बिजनेस लोन नहीं ले पाते हैं।
यही कारण है कि आज मैं इस आर्टिकल में बजाज फाइनेंस में बिजनेस लोन से संबंधित सभी सवालों को दूर करूंगी ताकि आप जैसे युवक इस आर्टिकल के जरिए जानकारी प्राप्त कर बजाज फाइनेंस से बिजनेस लोन आसानी से प्राप्त कर सके और अपने आप को आर्थिक मामले में भी आगे बढ़ा सके।
वैसे मैं इस आर्टिकल में बजाज फाइनेंस क्या है, यह तो बताऊंगी ही। इसके साथ-साथ बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन अमाउंट , लोन टेनर, इंटरेस्ट रेट, आवेदन कैसे करते हैं बिजनेस लोन के लिए डॉक्यूमेंट क्या मांगी जाती है और पात्रता क्या है आदि के बारे में बताऊंगी।
आईए फिर बिना देरी के शुरू करते हैं लेकिन आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले बजाज फाइनेंस के बारे में थोड़ा जान लेते हैं।
बजाज फाइनेंस
बजाज फाइनेंस एक प्रकार की कंपनी है । जो अपने कस्टमर को बाजार कार्ड उपलब्ध कराती है। इस कार्ड की मदद से कस्टमर मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक लाइफस्टाइल प्रोडक्ट इंस्टॉलमेंट में खरीद सकते हैं । इसके अलावा बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन भी देती है।
बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन एप –
बजाज फाइनेंस कंपनी ने बजाज फिनसर्व ऐप को लाया है। जिस ऐप की मदद से कस्टमर बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं। बजाज फिनसर्व ऐप 3 तरह के लोन अपने कस्टमर को प्रोवाइड कराती है और वह लोन term loan , flexi term loan और hybrid loan है।
बिजनेस लोन अमाउंट –
बजाज फिनसर्व में बिजनेस लोन अमाउंट लोन प्रकार पर निर्भर करती है कि आप किस लोन प्रकार के अंतर्गत बिजनेस लोन लेना चाहते हैं। आइए अब बिना देरी किए बिज़नस लोन अमाउंट के बारे में जानते हैं-
बजाज फिनसर्व ऐप में टर्म लोन के अंतर्गत कस्टमर 5, 00, 000 तक के बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं । वही फ्लेक्सी टर्म लोन के अंतर्गत 20, 00, 000 तक का बिजनेस लोन बजाज फींसर्व ऐप द्वारा दिया जाता है।
इसके अलावा हाइब्रिड लोन में 50, 0000 तक का बिजनेस लोन दिया जाता है। यानी बजाज फिनसर्व में बिजनेस लोन की मिनिमम लोन अमाउंट 50000 से शुरू होती है और वही अधिकतम लोन अमाउंट 50 लाख तक होती है।
अब यह आवेदक पर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार का बिजनेस लोन लेना चाहता है।
बजाज फिनसर्व ऐप में बिजनेस लोन की सामान्य इंटरेस्ट रेट 9.75% से लेकर 30.0% पर एनम तक होती है। जहां बिजनेस लोन की अधिकतम लोन टेनर 8 साल तक होती है।
अन्य चार्जेस –
बजाज फिनसर्व एप में बिजनेस लोन लेने पर केवल इंटरेस्ट के रूप में चार्ज नहीं देने होते हैं बल्कि कुछ अन्य चार्जेस भी होते हैं । जिनका समय पर भुगतान करना अत्यंत जरूरी होता है और यह चार्जेस कुछ इस प्रकार है-
- Processing fee – upto 3.54% p.a of loan amount
- Pre payment charges – upto 4.72%
- Penal interest – 3.5% p.m on installment
- Document charges – up to Rs 2360
- Bounce charge – Rs 1500 per bounce
पात्रता –
जब भी आप बजाज फाइनेंस से बिजनेस लोन लेने के बारे में सोचते हैं तब बजाज फिनसर्व ऐप द्वारा बिजनेस लोन देने के लिए कुछ पात्रता रखी जाती है । जिन पत्रताओं पर आपको लोन लेने से पहले खड़ा उतरना होता है। मैं उन सभी पात्रताओं के बारे में भी बताने जा रही हूं ताकि आपको बजाज फाइनेंस में बिजनेस लोन लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और यह पात्रता कुछ इस प्रकार है-
- आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदक की उम्र 24 वर्ष या 24 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदकों की सिबिल स्कोर अच्छी होनी चाहिए यानी सिबिल स्कोर 700 या 750 से अधिक होने चाहिए।
- आवेदक की इनकम 20000 प्रति महीने होने चाहिए।
- आवेदक अपने पैसे को कहां इन्वेस्ट करेंगे । यह लिखित रूप में बतानी होती है।
- आवेदक का आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
- आवेदक का मोबाइल नंबर भी बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिए।
- आवेदक के पास बजाज फिनसर्व ऐप द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेजों के पीडीएफ होने चाहिए।
डॉक्यूमेंट-
मैं यहां कुछ डॉक्यूमेंट के बारे में भी बताने जा रही हू। जब भी आप बजाज फिनसर्व ऐप से बिजनेस लोन लेते हैं तो बजाज फिनसर्व ऐप आपके डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में मांगते है । इसलिए इन डॉक्यूमेंट के बारे में जानना जरूरी है और यह डॉक्यूमेंट निम्न है-
1. Identity proof
- Aadhar card
- Voter id card
- PAN card
2. Residential proof
- passport
- Utility bills
- Driving licence
3. Income proof
- Monthly income
- Sallary slip
- Form 16
- Bank statement
4. Double passport size photo
5. Signature of applicant
आवेदन कैसे करें –
- बजाज फिनसर्व ऐप में बिजनेस लोन लेने के लिए सबसे पहले बजाज फिनसर्व के ऑफिशल साइट पर visit करनी होती है।
- इसके बाद इस साइट पर अपनी आईडी रजिस्टर करनी होती है। जहां आईडी रजिस्टर करने के लिए आपको अपने नंबर डालकर ओटीपी प्राप्त करनी होती है।
- फिर इस ओटीपी को डालकर अपनी आईडी रजिस्टर करनी होती है।
- आईडी रजिस्टर करने के बाद बिजनेस लोन सेक्शन पर जाना होता है।
- अब आपको लोन प्रकार चूज करने होते हैं कि आप कौन सा लोन लेना चाहते हैं।
- जहां लोन प्रकार में टर्म लोन , फ्लेक्सी टर्म लोन और हाइब्रिड लोन होते हैं।
- लोन प्रकार choose करने के बाद अपनी बेसिक डिटेल देनी होती है।
- जहां बेसिक डिटेल में अपना नाम, पता, पैन नंबर , डेट ऑफ बर्थ, पिन नंबर , एजुकेशन ऑक्यूपेशन आदि देनी होती है।
- इसके बाद बजाज फिनसर्व द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होता है।
- इसके बाद आवेदक को अपनी फोटो वह भी सिग्नेचर के साथ अपलोड करनी होती है।
- इस प्रकार बजाज फिनसर्व में बिजनेस लोन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी होती है।
- अब आपके लोन फॉर्म की जांच की जाती है। जांच करने के बाद अगर सबकुछ सही पाया जाता है तो आपकी लोन फॉर्म पास कर दी जाती है।
जहां लोन फॉर्म पास होते ही आपके अकाउंट में बिजनेस लोन के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
सारांश –
बजाज फाइनेंस बजाज फिनसर्व ऐप द्वारा बिजनेस लोन देती है। यह तीन प्रकार के लोन टर्म लोन , फ्लेक्सी टर्म लोन और हाइब्रिड लोन देती है।
जहां लोन की मैक्सिमम लोन अमाउंट 50 लाख तक होती है । इसके अलावा इसमें इंटरेस्ट रेट 9.75% पर एनम से लेकर 30.0% पर एनम तक होती है और लोन टेनर 8 साल तक रहती है।
बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन एप के क्या फायदे हैं ?
बजाज फाइनेंस लोन अमाउंट के अनुसार तीन प्रकार की बिजनेस लोन देती है। जहां टर्म लोन पर इंटरेस्ट के अलावा अन्य चार्जेस नहीं लगते हैं।
बजाज फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
बजाज फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर 020-71177266 है।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू