Last Updated on August 20, 2023 by siya
पशुपालन primary sector के अंतर्गत आता है। पहले लोग पशुपालन करते थे और पशुपालन से ही अपना रोजी-रोटी चलाते थे,लेकिन जैसे जैसे दुनिया digital होते जा रही हैं ,पशुओं का पालना धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। इससे पशुओं की संख्या में भी कमी आती जा रही है।
इसके अलावा बहुत से किसान और अन्य लोग पशुओं को पालना तो चाहते हैं पर उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं होते कि वह अपनी रोटी रोजी के साथ-साथ पशुओं का भी भरण-पोषण सके, जिसके कारण से भी किसानों और अन्य लोग पशुओं को पालना नहीं चाहते हैं।
इन सभी को ध्यान में रखते हुए देश की सरकार ने गाय भैंस लोन स्कीम चलाई है और आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से यही बताऊंगी कि भैंस लोन स्कीम क्या है?
और इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी जैसे पशुपालन लोन क्या है? किसान क्रेडिट कार्ड लोन क्या है? एक भैंस पर कितना लोन मिल सकता है? कौन सी बैंक लोन देती है?
भैंस पर लोन के लिए पात्रता, भैंस पर लोन के लिए डॉक्यूमेंट, भैंस पर लोन कैसे मिलता है? ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? भैंस लोन के लिए संपर्क करें? क्या भैंस का बीमा करा सकते हैं? आदि इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगी।
भैंस पर लोन स्कीम 2023 (भैंस पर लोन कैसे ले 2023)
भैंस लोन स्कीम सरकार द्वारा चलाई गई एक लोन स्कीम है ,जहां भैंसों के नाम पर किसान और अन्य लोगों को बहुत ही कम ब्याज दर में लोन दिया जाता है।
इसके पीछे सरकार का उद्देश्य केवल मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक मामले में आगे बढ़ाना होता है। इस योजना के अंतर्गत दो तरह की योजना आती है।
- पशुपालन लोन योजना
- किसान पशु क्रेडिट कार्ड लोन योजना
योजना | पशुपालन योजना |
कौन ले सकता है | भारतीय किसान |
गाय भैंस पर कितना तक का लोन मिल सकता है | अधिकतम 1,60,000 तक का लोन मिल सकता है |
आवेदन | ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन |
गाय भैंस पर लोन कैसे लेते हैं? | किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा या फिर नजदीकी बैंक से |
भैंस पर लोन कैसे लें 2023 (गाय भैंस पर लोन कैसे लिया जाता है?)
अगर आप गाय भैंस पर लोन लेना चाहते हैं तो सरकार किसानों और पशुपालकों के लिए बहुत सारी लोन योजनाएं लाई हैं आप गाय भैंस पर लोन लेने के लिए अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय या फिर बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
अभी हम बैंक से गाय भैंस पर लोन कैसे लें इसके बारे में जानेंगे। बैंक से गाय भैंस पर लोन लेने के लिए किन-किन चरणों से गुजरना होता है इन सब के बारे में जानेंगे एक-एक करके अब हम यह जानते हैं कि आप बैंक से कैसे गाय भैंस पर लोन ले सकते हैं?
स्टेप 1 : सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जायें
सबसे पहले किसानों व पशुपालकों को अपने क्षेत्र के नजदीकी branch के बैंक में जाकर बैंक अधिकारी को भैंस लोन लेना चाहते हैं के बारे में बताना होता है।
इसके बाद बैंक अधिकारी आपको उन लोन योजनाओं के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप गाय भैंस पर लोन ले सकते हैं जैसे कि किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा अब गाय भैंस के लिए लोन ले सकते हैं, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आप गाय भैंस के लिए लोन ले सकते हैं।
स्टेप 2 : एप्लीकेशन फॉर्म भरें
फिर बैंक अधिकारी आपको एक लोन एप्लीकेशन फॉर्म देगी ,उस एप्लीकेशन फॉर्म को मांगी गई जानकारी के अनुसार बिल्कुल सही-सही भरे।
स्टेप 3 : एप्लीकेशन फॉर्म वेरीफाई होगा
अब बैंक लोन एप्लीकेशन फॉर्म को verify करेगी यदि लोन एप्लीकेशन फॉर्म और मांगे गए document सही होंगे तो लोन एप्लीकेशन फॉर्म पास हो जाएगी।
स्टेप 4 : वेरिफिकेशन होने के लोन की स्वीकृति
लोन एप्लीकेशन फॉर्म पास हो जाने के बाद लोन अमाउंट आपके अकाउंट में transfer कर दी जाएगी।
अगर आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड है, तो किसान पशु क्रेडिट कार्ड से ही लोन ले, जिसमें आपको सब्सिडी के साथ अतिरिक्त छूट भी मिलेगा। इसके बारे में मैं ऊपर बता चुकी हूं।
भैंस पर लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
भैंस पर लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, अब मैं आपको प्रक्रिया को पूरा करने में बहुत सारे step follow करने होते हैं इसके बारे में बताऊँगी:
स्टेप 1: ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जिस भी बैंक से किसान या पशुपालक आवेदन करना चाहते हैं उस बैंक की official website पर जाए।
स्टेप 2: किसान क्रेडिट कार्ड चुने
अब अगर आपके पास किसान पशु क्रेडिट कार्ड है तो वेबसाइट पर लिंक open करने के बाद किसान पशु क्रेडिट कार्ड दिखाई देगी,आपको किसान क्रेडिट कार्ड पर click करना है।
स्टेप 3 : अपनी जानकारी भरें
एक page खुलकर सामने आएगा इस page को मांगी गई जानकारी के अनुसार सही-सही भरकर document के साथ submit पर क्लिक करें।
स्टेप 4: एप्लीकेशन वेरिफिकेशन
अब फिर बैंक अधिकारी लोन एप्लीकेशन फॉर्म को verify करती है verify करने के बाद अगर एप्लीकेशन फॉर्म और document सही होंगे तो लोन एप्लीकेशन फॉर्म पास कर दी जाएगी।
लोन एप्लीकेशन फॉर्म पास करने के बाद loan amount किसान या पशुपालक के अकाउंट में transfer कर दी जाएगी।
इस प्रकार हम भैंस लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पशुपालन लोन योजना का लाभ कैसे लें?
पशुपालन लोन योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने पशुपालन आधारित व्यवसाय में प्रगति व किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए पशुपालन लोन योजना आरंभ की है।
इसमें किसान भैसों के नाम पर ₹1,60,000 तक का लोन बहुत ही कम ब्याज दर में ले सकते हैं। इस इस योजना के बाद लोग ग्रामीण स्तर से हो या शहरी स्तर से पशुपालन आधारित व्यवसाय लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।
किसान पशु क्रेडिट कार्ड लोन कैसे लें?
किसान पशु क्रेडिट कार्ड लोन योजना हाल ही में सरकार द्वारा चलाया गया एक लोन योजना है। इस प्रकार की लोन योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को कम ब्याज पर लोन देते हैं।
इसमें गाय-भैंसों के साथ साथ और अन्य पशुओं की खरीदारी पर अधिकतम 3 लाख तक का लोन ले सकते हैं इसमें 9 % ब्याज PA लगता है।
किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर सरकार की तरफ से 3 % की सब्सिडी भी दी जाती है और समय पर लोन चुकाने से अतिरिक्त 2% की छूट भी मिलती है। इसका मतलब सिर्फ 4%ब्याज चुकानी होती है।
किसान पशु क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर किसी प्रकार की guarantor सरकार द्वारा नहीं मांगी जाती है। इन सबके अलावा इस लोन को लेने के लिए किसी प्रकार का additional charges जैसे प्रोसेसिंग फीस या सर्विस टैक्स नहीं लगती है।
बैंक भैंस पर कितना लोन देती है?
चुकी किसान क्रेडिट कार्ड लोन की मदद से अधिकतम 3 लाख तक का लोन ले सकते हैं,लेकिन अगर एप्लीकेंट एक भैंस पर लोन लेना चाहता है तो बैंक एप्लीकेंट को एक भैंस पर लोन 40,000 से 60,000 तक का लोन प्रोवाइड करते है।
यह लोन बैंक एप्लीकेंट के business के अनुसार देती है। इसी प्रकार अगर एप्लीकेंट 2 भैंस पर लोन लेना चाहता है तो लोन अमाउंकाट का दोगुना मतलब 80000 से 120000 तक का लोन bank provide करेगी इस लोन अमाउंट का use कर किसान और अन्य लोगों अपने business को बढ़ाकर अपनी आर्थिक स्थिति ठीक कर सकते हैं।
कौन से बैंक भैंस पर लोन देते हैं?
प्राय: भारत के सभी सरकारी बैंक भैंस के नाम पर लोन देते हैं भारत के सरकारी बैंक से लोन के लिए पशुपालन लोन और किसान क्रेडिट कार्ड लोन से लोन प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें कुछ सरकारी बैंकों के नाम नीचे दिए गए हैं जो निम्न है-
- Bhartiya State Bank
- Punjab National Bank
- Bank of India
- Union Bank of India
- UCO Bank
- City union Bank
- HDFC Bank
- Axis Bank
- Central Bank of India
- Canara Bank
आवेदन करने की तारीख-
भैंस लोन योजना के लिए कोई specific टाइम fix नहीं होती है, किसान और अन्य लोग जब चाहे पशुपालन लोन या किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए भैंस लोन ले सकते हैं, इसके लिए कोई सीमा रेखा नहीं होती है।
भैंस पर लोन के लिए पात्रता
- Applicant की age कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- Applicant के पास गिरवी रखने के लिए पर्याप्त संपत्ति होने चाहिए जिसे लोन प्राप्त करने के लिए गिरवी के रूप में रखा जा सके।
- मच्छी पालन ,भेड़ पालन, बकरी पालन आदि करने वाले भी भैंस लोन योजना ले सकते हैं।
- एप्लीकेंट के पास खुद की जमीन होनी चाहिए।
भैंस पर लोन के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक स्टेटमेंट
- इनकम सर्टिफिकेट
- सिग्नेचर
- भैसों के रखरखाव और चारागाह के लिए जमीन के कागज।
- अगर एप्लीकेंट किसान क्रेडिट कार्ड से लोन ले रहे हो तो किसान क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।
- अधिक लोन लेने के लिए जमीन के कागज गिरवी के रूप में होनी चाहिए।
यह सभी कुछ जरूरी दस्तावेज हैं जो भैंस लोन लेते समय देने होते हैं अगर इनमें से एक भी दस्तावेज हमारे पास उपलब्ध ना हो तो भैंस लोन लेते समय समस्या आ सकती है।
क्या भैंस का बीमा करा सकते हैं?
बीमा के माध्यम से पशुपालकों को अनुदान दिया जाता है। बहुत सारे पशुपालक जानना चाहते होंगे कि क्या भैंस का बीमा होता है तो मैं आपको बताना चाहती हूं, जी हां भैंस का बीमा होता है।
अगर पशुपालक भैंस का बीमा कराएं हैं और भैंस किसी भी कारण से मर जाती है तो इस स्थिति में बैंक की तरफ से पशुपालकों को मुआवजा दिया जाता है ताकि भैंस के मरने से जो आर्थिक कमी पशुपालकों को हुई है उससे ऊपर उठ सके। पशुपालक ज्यादा से ज्यादा पांच पशुओं का बीमा करा सकते हैं।
भैंस पर लोन योजना के लिए कहां संपर्क करें?
अगर पशुपालक या किसान भैंस लोन लेना चाहते हैं तो वे अपने क्षेत्र के पशु चिकित्सालय में जाएं वहां आपको इससे जुड़ी जानकारी और विस्तार से मिल जाएगी। इसके अलावा भैंस लोन योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन कर सकते हैं।
निष्कर्ष
अंततः मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल से आपकी समस्या भैंस लोन दूर हो गई होंगी क्योंकि मैंने इस आर्टिकल के जरिए भैंस लोन से जुड़ी सभी प्रकार की समस्या जैसे भैस लोन योजना, पशुपालन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना, एक भैंस पर कितना लोन मिल सकता है, कौन सी बैंक लोन देती है, पात्रता ,डॉक्यूमेंट, ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, भैंस के लिए कहां संपर्क करें ,क्या भैंस का बीमा करा सकते हैं आदि यह सभी के बारे में विस्तार से बताई हूं।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू