100000 में कितना ब्याज मिलता है? | एक लाख में कितना ब्याज मिलता है?

Last Updated on May 2, 2023 by siya

आज पैसों को save करना सभी चाहते हैं। वैसे आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने पैसे को बैंकों में जमा कर save  करना चाहते हैं क्योंकि पैसे को बैंकों में जमा कर save करना ज्यादा सुरक्षित माना जाता है । इसके साथ-साथ बैंक इन पैसों पर आपको कुछ इंटरेस्ट भी  देती है।

लेकिन इसी विषय पर बहुतों के मन में सवाल रहता है कि अगर हम बैंक में ₹100000 जमा करते हैं तो बैंक 100000 की जमा राशि पर कितना  इंटरेस्ट रेट देती है।

यही कारण है कि एक लाख पर कितना ब्याज मिलता है इस विषय को चुना । मैं आपको अच्छे से बताऊंगी एक लाख पर कितना ब्याज मिलता है फिर आइए बिना देरी किए जानते हैं-

एक लाख पर कितना ब्याज मिलता है। यह जानने के लिए सबसे पहले आपको बैंक द्वारा जमा राशि के लिए दिए जाने वाले कुछ स्कीमों के बारे में जानना होगा।  जहां 100000 की जमा राशि पर आप उस पर कुछ इंटरेस्ट earn कर सकें।

एक लाख में कितना ब्याज मिलता है?
एक लाख में कितना ब्याज मिलता है?

अब आप सोच रहे होंगे कि वे स्कीम क्या है। घबराइए मत, मैं आपको 1 लाख पर ब्याज के साथ साथ उन स्कीमों के बारे में भी बताउगी ‌। साथ ही 1 लाख पर उन स्कीमों के द्वारा कितनी ब्याज दी जाएगी यह भी बताउगी। आइए जानते हैं कि वे स्कीम क्या है

  • Saving account
  • Deposit account
  • Recurring account

सेविंग अकाउंट में एक लाख में कितना ब्याज मिलता है?

सेविंग अकाउंट यानि बचत खाता। यह बैंक में पैसों की जमा राशि के अकाउंट का एक प्रकार है। इसमें जमा की गई राशि पर आप ज्यादा से ज्यादा ब्याज ले सकते हैं।

सेविंग अकाउंट में आप जब चाहो अपने पैसे निकाल सकते हैं और जब चाहे अपने पैसे जमा कर सकते हैं। सेविंग अकाउंट में एक लाख जमा राशि पर बैंक द्वारा 2.75 % इंटरेस्ट दी जाती है।

सेविंग अकाउंट में बैंकों द्वारा एक लाख पर दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट

मैं आपको यहां विभिन्न बैंकों द्वारा सेविंग अकाउंट में एक लाख की जमा राशि पर दिए जाने वाले ब्याज के बारे में बताने जा रही हूं।

आप इस आर्टिकल के जरिए इंटरेस्ट रेट पता कर ले। फिर उसी के अनुसार एक बैंक choose कर सेविंग अकाउंट में एक लाख की राशि जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि एक लाख की जमा राशि के लिए बैंकों की इंटरेस्ट रेट क्या है-

सरकारी बैंक में एक लाख में कितना ब्याज मिलता है?

Bank NameInterest Rate
State Bank of India2.75%
Punjab National Bank2.75%
Central Bank of India2.75%
Union Bank of India2.90%
Allahabad bank2.90%
Bank of India2.90%

प्राइवेट बैंक में एक लाख में कितना ब्याज मिलता है?

Bank NameInterate Rate
HDFC Bank3%
Bandhan Bank3%
ICICI Bank3%
Federal Bank1.50%
Kotak Mahindra Bank3.50%
Axis Bank3%

फिक्स्ड डिपाजिट में एक लाख में कितना ब्याज मिलता है?

Fixed deposit यानी सावधि जमा खाता। यह भी पैसों की जमा राशि के एक अकाउंट का प्रकार है। Fixed deposit में निश्चित अवधि के लिए पैसों को जमा करना होता है

और बैंक निवेशक को निश्चित ब्याज दर के साथ रिटर्न की गारंटी का वादा करते हैं । fixed deposit एक लाख पर सामान्य इंटरेस्ट रेट 3 % से शुरू होती है।

Fixed deposit के अंतर्गत 100000 में कितना इंटरेस्ट मिलता है? यह आपके द्वारा चुने गए period  पर भी निर्भर करता है । आइए जानते हैं कि कैसे 100000 लोन में इंटरेस्ट , अवधि पर निर्भर करता है-

1 साल की फिक्स डिपाजिट पर एक लाख में कितना ब्याज मिलता है?

अगर आप 1 साल के लिए एक लाख का fixed deposit करते हैं तो बैंक द्वारा आपको इस पर 5%  इंटरेस्ट रेट दी जाती है। जहां 1 साल बाद आपका total अमाउंट 105094 हो जाता है ।जिसमें 5094 इंटरेस्ट के रूप में होती है।

2 साल की फिक्स डिपॉजिट पर एक लाख में कितना ब्याज मिलता है?

अगर आप 2 साल के लिए 100000 का फिक्स डिपाजिट करते हैं तो बैंक द्वारा आपको इस पर 5.10% की इंटरेस्ट रेट दी जाती है। जहां 2 साल बाद आपका टोटल अमाउंट 110666 हो जाता है। जिसमें 10666 इंटरेस्ट रेट के रूप में होती है।

3 साल की फिक्स डिपाजिट पर एक लाख में कितना ब्याज मिलता है?

वहीं अगर 100000 का फिक्स डिपाजिट 3 साल के लिए करते हैं तो आपको इस पर 5.30% पर एनम इंटरेस्ट रेट  दी जाती है।

इसका मतलब है कि एक लाख की फिक्स डिपाजिट में बैंक द्वारा मच्योरिटी डेट पर कुल 117111 रूपय दी जाएगी । जहां 17111 इंटरेस्ट के रूप में होगी।

4 साल की फिक्स डिपॉजिट पर एक लाख में कितना ब्याज मिलता है?

इसमें एक लाख 4 साल के लिए अगर फीस डिपॉजिट करते हैं तो बैंक द्वारा आपको 5.40% पर एनम इंटरेस्ट रेट दी जाती है।

यानी एक लाख की फिक्स डिपॉजिट पर 5.40% इंटरेस्ट रेट से कुल 123442 रुपए दी जाती है। जहां इंटरेस्ट 1442 होती है।

इन्हें ज़रूर पढ़ें

विभिन्न बैंकों द्वारा एक लाख की फिक्स डिपॉजिट पर दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट

आपने ऊपर देखा  कि समय के साथ  एक लाख की फिक्स डिपॉजिट पर इंटरस्ट रेट  बढ़ती जाती है। अब आइए जानते हैं कि विभिन्न बैंकों द्वारा एक लाख की जमा राशि के लिए फिक्स डिपॉजिट पर सामान्य इंटरेस्ट रेट क्या होती है-

सरकारी बैंक ब्याज दर
State Bank of India2.90%
Punjab National Bank of India5.75%
Bank of Baroda6.75%
Union Bank of India7.3%
Allahabad Bank3.25%
प्राइवेट बैंक ब्याज दर
HDFC Bank6.60%
ICICI 3.00% to 7.10%
Federal Bank7.10%
Axis Bank6.75%

Recurring account पर एक लाख में कितना ब्याज मिलता है?

Recurring deposit यानी पुनरावृति जमा खाता। इसमें एक निश्चित अवधि के लिए पैसे निवेश करने होते हैं । यह monthly , quarterly, half yearly, yearly कुछ भी हो सकता है।

आप अपनी इच्छा अनुसार अवधि choose  कर पैसे किस्त के रूप में जमा कर सकते हैं । वहीं अवधि के खत्म हो जाने पर पैसे ब्याज सहित आपको बैंक द्वारा दे दिए जाते हैं।

जो कि सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा होती है । यहां सामान्य रूप से एक लाख के  रिकरिंग डिपॉजिट पर 6.80% इंटरेस्ट दी जाती है।

विभिन्न बैंकों द्वारा एक लाख की रिकरिंग डिपॉजिट पर दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट

जी हां, अब मैं आपको विभिन्न बैंकों द्वारा 100000 के रिकरिंग डिपॉजिट पर दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट के बारे में बताने जा रही हूं।

अगर आप रिकरिंग डिपॉजिट में अपना एक लाख जमा करना चाहते हैं तो एक बार इस आर्टिकल को जरूर देखें ताकि आपको अंदाजा हो जाए कि कौन सी बैंक 100000 के रिकरिंग डिपॉजिट पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज दे रही है।

आइए फिर बिना देरी किए जानते हैं की विभिन्न बैंकों के इंटरेस्ट रेट क्या है?

सरकारी बैंकब्याज दर
State Bank of India5.00% to 5.40%
Punjab National Bank of India6.5%
Bank of Baroda5.00%
Union Bank of India5.30%
Allahabad Bank5.50%
Central Bank of India6.65%
प्राइवेट बैंकब्याज दर
HDFC Bank3.50%
ICICI5.50%
Federal Bank5.35%
Axis Bank4.40%
Kotak Mahindra Bank6.20%

निष्कर्ष

इस प्रकार आपने देखा की विभिन्न स्कीमों द्वारा अलग अलग बैंकों की इंटरेस्ट रेट एक लाख की जमा राशि पर क्या होती है। मैंने  इस आर्टिकल के द्वारा अलग-अलग बैंकों की कुछ सामान्य  इंटरेस्ट रेट  भी बताई है।

मैं आपको यह भी बता देना चाहती हूं कि इंटरेस्ट रेट आपके द्वारा चुने गए अवधि पर भी निर्भर करती हैं। अगर आप ज्यादा समय के लिए एक लाख की राशि जमा करते हैं तो आपको एक लाख पर अधिक इंटरेस्ट दी जाएगी ।

वहीं अगर आप कम समय के लिए एक लाख जमा करते हैं तो आपको कम इंटरेस्ट दी जाएगी।

मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके समस्याओं को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे । अगर आप एक लाख किसी भी बैंक में जमा करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर एक बार पढ़ें । यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होगी

एक लाख की जमा राशि के लिए सबसे अच्छा स्कीम कौन सा है ?

एक लाख की जमा राशि के लिए सबसे अच्छा स्कीम recurring deposit है क्योंकि यह अन्य स्कीम की तुलना में एक लाख की जमा राशि पर अधिक ब्याज दर देती है।

एक लाख की जमा राशि पर अधिक ब्याज प्राप्त करने के लिए किन बातों को ध्यान रखना चाहिए ?

एक लाख की जमा राशि पर अधिक ब्याज प्राप्त करने के लिए सबसे पहले सही प्रकार का खाता , अवधि और ब्याज दर पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यही हमें जमा राशि पर अधिक ब्याज दिला सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *