प्रधानमंत्री वाहन लोन

Last Updated on April 10, 2024 by Siya Rawat

वाहन की महत्ता को देखते हुए आज हर किसी व्यक्ति के पास अपना खुद का वाहन होना चाहिए। अब जिनके पास पैसे हैं। वह तो पूरा कैश देकर वाहन खरीद लेते हैं।

समस्या तो तब आती है जब व्यक्ति के पास पैसे नहीं होते हैं और वाहन खरीदने की इच्छा रखता हो।

लेकिन अब आपकी समस्या दूर हो गई क्योंकि मैं यहां आपको प्रधानमंत्री वाहन लोन के विषय पर बताने आई हूं।

मैं आपको बताऊंगी की लोन पर वाहन कैसे प्राप्त कर सकते हैं। मैं इस आर्टिकल के जरिए इसके साथ-साथ वाहन लोन से संबंधित अन्य सवाल भी दूर करूंगी।

आइए  फिर जानते हैं। जिसमें सबसे पहले जानते हैं कि वाहन लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं-

वाहन लोन कैसे प्राप्त करें

मैं यहां आपको बताने जा रही हूं कि आप किन माध्यमों द्वारा वाहन लोन प्राप्त कर सकते हैं और यह माध्यम कुछ इस प्रकार है –

  • बैंक के माध्यम से 
  • फाइनेंस कंपनियों के माध्यम से 

प्रधानमंत्री लोन योजना –

बैंक प्रधानमंत्री लोन योजना में आवेदक को वाहन लोन देती है। जहां आवेदक प्रधानमंत्री लोन योजना में  प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना द्वारा 10 लाख तक के लोन प्राप्त कर वाहन ले सकते हैं।

इसमें लोन की लोन टेनर 6 साल तक रहती है। इसमें वाहन लोन की इंटरेस्ट रेट 9% per annum से शुरू होती है।

बैंक या फाइनेंस कंपनियों के माध्यम से-

यहां वाहन का बैंक या फाइनेंस कंपनियां फाइनेंस करती है। जिससे मलिक को लोन के पैसे चुकाने में थोड़ी बहुत राहत मिल जाती है, क्योंकि यहां लोन के पैसे किस्तों में चुकाने होते हैं।

जहां बैंक या फाइनेंस कंपनियां इसी किस्तों में लोन की इंटरेस्ट जोड़कर लेती है।

वाहन लोन या वाहन फाइनेंस–

वाहन लोन वह लोन होती है, जो बैंक या फाइनेंस कंपनियों द्वारा एक निश्चित समय अंतराल के लिए ईएमआई पर वाहन को दी जाती है।

वाहन लोन के द्वारा आप सभी कर्मशियल व्हीकल और डोमेस्टिक व्हीकल वाहन लोन ले सकते हैं।

यह लोन देशभर में सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक और नॉन बैंकिंग यानी फाइनेंस कंपनियां आसान किस्तों में देती है।

 Interest rate 

अगर वाहन लोन की इंटरेस्ट रेट की बात की जाए तो 20 लाख के वाहन लोन की मिनिमम इंटरेस्ट रेट 10% पर एनम से शुरू होती है। वही 20 लाख से अधिक के वाहन लोन की लोन इंटरेस्ट रेट 20% से शुरू होती है।

Processing fee

अगर आप टू व्हीलर वाहन लोन लेते हैं तो टू व्हीलर वाहन लोन के लिए प्रोसेसिंग फी 0.50% या  500 रूपय होती है। इनमें से जो अधिक होगी वही प्रोसेसिंग फी के रूप में चार्ज की जाती है। 

वही four व्हीलर वाहन लोन पर प्रोसेसिंग  फीस 0.50% या 2000 से 20000 के बीच होती है। इनमें से भी जो अधिक होगी वह प्रोसेसिंग फीस के रूप में चार्ज की जाती है।

वाहन लोन के लिए इंटरेस्ट रेट को प्रभावित करने वाले कारक –

इन सब के अलावा मैं यहां वाहन लोन के लिए इंटरेस्ट रेट को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में भी बताने जा रही हूं। जो निम्न है-

  • आवेदक की इनकम
  • आवेदक की वार्षिक आय
  • आवेदक की उम्र

जी हां,आवेदक की इनकम आवेदक द्वारा लिए जाने वाले वाहन लोन के इंटरेस्ट रेट को भी तय करती है क्योंकि अगर आप छोटे अमाउंट के वाहन लोन लेते हैं

तब आपको बैंक या फाइनेंस कंपनियों द्वारा फाइनेंस करते समय कुछ कम इंटरेस्ट रेट लगती है।

वहीं अगर आप बड़े अमाउंट के वाहन लोन लेते हैं तब बैंक और फाइनेंस कंपनियां द्वारा फाइनेंस करते समय थोड़ी ज्यादा इंटरेस्ट लगती है।

आवेदक की इनकम की तरह आवेदक की वार्षिक आय भी वाहन लोन के इंटरेस्ट रेट को प्रभावित करती है।

आवेदक द्वारा लिए जाने वाले वाहन लोन के इंटरेस्ट रेट आवेदक के उम्र द्वारा भी तय की जाती है।

कुछ बैंक के नाम जो वाहन लोन देती है –

मैं यहां कुछ पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर बैंकों के नाम बताने जा रही हूं। जो वाहन लोन देती है। आप अपनी इच्छा अनुसार इन बैंकों में से किसी एक बैंक में वाहन लोन प्राप्त कर सकते हैं।

आईए अब इन बैंकों के बारे में जानते हैं। जो वाहन लोन देती है।

  • State Bank of India
  • Punjab National Bank
  • UCO Bank
  • HDFC Bank
  • Bank of Baroda
  • ICICI Bank
  • KMB Bank
  • Axis Bank
  • Central Bank of India 
  • Canara Bank 
  • Indian Bank
  • Union Bank of India
  • Bandhan Bank
  • Federal Bank

कुछ फाइनेंस कंपनियां के नाम जो वाहन फाइनेंस देती है–

अब मैं कुछ फाइनेंस कंपनियों के बारे में भी बताने जा रही हूं।

अगर आप फाइनेंस कंपनियों से वाहन लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप नीचे बताएं फाइनेंस कंपनियों से वाहन लोन प्राप्त कर सकते हैं।

जो कुछ इस प्रकार है-

  • Muthoot finance limited
  • Sundaram finance limited
  • Bajaj finance limited
  • Mahindra finance
  • ReLiance capital 
  • Tata Capital
  • TVS credit

पात्रता –

जब भी आप वाहन लोन लेने के बारे में सोचते हैं तो बैंक या फाइनेंस कंपनियां वाहन लोन देने के बदले में कुछ पात्रता रखती है। जिन पात्रता पर आपको खड़े उतरना होता है।

अन्यथा आपकी वाहन लोन पास नहीं की जाती है। आईए अब इन पात्रता के बारे में भी जान लेते हैं-

  • आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास एक रोजगार होना चाहिए।
  • आवेदक की इनकम कम से कम 15000 प्रति महीने होनी चाहिए।
  • आवेदक की सिविल स्कोर भी अच्छी होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होने चाहिए।
  • आवेदक की मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होनी चाहिए।

आवेदक की आधार नंबर भी बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिए।

इसे भी जरुर पढ़े

  • प्रधानमंत्री महिला लोन योजना
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर
  • प्रधानमंत्री लोन योजना

डॉक्यूमेंट –

मैं यहां कुछ डॉक्यूमेंट के नाम बताने जा रही हूं।

आप वाहन लोन लेते समय इन डॉक्यूमेंट को अपने पास रखें क्योंकि  इन डॉक्यूमेंट के जेरौक्स को बैंक में या फाइनेंस कंपनी में जमा करने होते हैं। जो निम्न है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक स्टेटमेंट
  • इनकम प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक की सिग्नेचर

इस प्रकार अपने वाहन लोन के बारे में अच्छे से जाना। मैं अब उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त है।

अपने इस आर्टिकल में देखा कि आप प्रधानमंत्री वाहन लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

सारांश –

प्रधानमंत्री वाहन लोन योजना में आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना द्वारा वाहन लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा आप बैंक या फाइनेंस कंपनियों से वाहन का फाइनेंस भी करवा सकते हैं। 

जहां बाइक या फाइनेंस कंपनी वाहन का फाइनेंस कर आपके द्वारा लोन का पेमेंट किस्तों में करवाती है।

जहां यह बैंक और फाइनेंस कंपनियां कमर्शियल व्हीकल के साथ डोमेस्टिक व्हीकल भी आपको फाइनेंस पर देता है।

धन्यवाद

कमर्शियल वाहन कौन-कौन सी वाहन है ?

कमर्शियल वाहन जैसे ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप, बस आदि है।

डोमेस्टिक वाहन कौन-कौन से हैं ?

डोमेस्टिक वहां जैसे मोटरबाइक, स्कूटी, कार , जीप आदि है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *