पर्सनल लोन बैंक लिस्ट | Personal loan bank list in hindi

मैं आपको इस आर्टिकल में पर्सनल लोन बैंक लिस्ट के बारे में बताने जा रही हूं । मेरा इस विषय को चुनने का एकमात्र कारण यह है कि अधिकांश लोगों को कुछ बैंकों के बारे में पता ही नहीं होता है। जहां से वह पर्सनल लोन ले सकें ।

कई बार ऐसा होता है कि कस्टमर लोन लेने के बारे में सोचते हैं लेकिन उन्हें ज्यादा बैंकों के बारे में पता ही नहीं होता है। जिस कारण कभी-कभी उन्हें लोन पर ज्यादा ब्याज दर देने पड़ जाते हैं। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए मैं आज पर्सनल लोन बैंक लिस्ट को लेकर आई हूं ।

आइए फिर जानते हैं लेकिन आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले पर्सनल लोन के बारे में थोड़ा जान ले।

पर्सनल लोन बैंक लिस्ट
पर्सनल लोन बैंक लिस्ट

पर्सनल लोन

आप सभी कस्टमर पर्सनल लोन के बारे में तो अच्छे से जानते ही होंगे । पर्सनल लोन को लेकर कस्टमर अपने  व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा कर सकते हैं ।

पर्सनल लोन की खास बात यह है कि इस लोन का इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की पाबंदी नहीं होती है। कस्टमर कभी भी किसी भी समय और किसी भी स्थान पर इसका इस्तेमाल पेमेंट के रूप में कर सकते हैं।

पर्सनल लोन बैंक लिस्ट (Personal Loan list in hindi)

पर्सनल लोन की बात की जाए तो मैं आपको यह बता देना चाहती हूं कि देश में उपस्थित लगभग सभी बैंक चाहे वह पब्लिक सेक्टर के बैंक हो या प्राइवेट सेक्टर के बैंक।

यह अपने कस्टमर को पर्सनल लोन देती ही है । कस्टमर किसी भी बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

सरकारी बैंकप्राइवेट बैंक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडियाएक्सिस बैंक
पंजाब नेशनल बैंक एचडीएफ़सी बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडियाबंधन बैंक
यूको बैंक आईसीआईसीआई बैंक
इलाहाबाद बैंक IDBI बैंक
बैंक ऑफ़ बड़ौदा सिटी यूनियन बैंक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडियाफ़ेडरल बैंक

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन स्कीम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर को पर्सनल लोन सुविधा देती हैं। यह पर्सनल लोन के तहत 10,000 से लेकर 2000000 तक के पर्सनल लोन देती है । जहां इसकी इंटरेस्ट रेट 11 % p.a से शुरू होती है। 

साथ ही प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 1.5% और टैक्स होती है। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे पर्सनल लोन की लोन टेलर 72 month यानी 6 साल तक की होती है।

लोन राशि ₹10,000-₹20,00,000
ब्याज दर11% p.a onwards
प्रोसेसिंग फ़ीस1.5% लोन का +GST
लोन अवधि6 साल

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन स्कीम

पंजाब नेशनल बैंक भी अपने कस्टमर को पर्सनल लोन जैसे सुविधा देती है । यह पर्सनल लोन के तहत  10,000 से लेकर 20,00,000 तक  देती है और लोन टेनर भी same यानी 1  साल से लेकर 6 साल तक होती है।

लेकिन पंजाब नेशनल बैंक की इंटरेस्ट रेट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इंटरेस्ट रेट अलग होती है। पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन पर 8.90%p.a  से लेकर 14.45% p.a तक चार्ज करती है। वही प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट 0.35% के यानी 2500 से लेकर 15000 तक चार्ज करती हैं।

लोन राशि ₹10,000-₹20,00,000
ब्याज दर8.90% p.a to 14.45% p.a
प्रोसेसिंग फ़ीस0.35% लोन का
लोन अवधि6 साल

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन स्कीम

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी अपने कस्टमर को पर्सनल लोन देती है लेकिन यह पर्सनल लोन के तहत केवल 20 लाख  नहीं बल्कि 10,000 से लेकर 15 लाख तक के पर्सनल लोन देती है।

जहां इसकी ब्याज दर 10.95% p.a से लेकर  12.55% p.a तक होती है। वही प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 1.5% होती है और लोन को चुकाने की अवधि 7 साल तक होती है।

लोन राशि ₹10,000-₹15,00,000
ब्याज दर10.95% p.a to 12.55% p.a
प्रोसेसिंग फ़ीस1.5% लोन का
लोन अवधि7 साल

यूको बैंक पर्सनल लोन स्कीम

जैसा कि आप यह जान गए की यूको बैंक पब्लिक सेक्टर के बैंक के हैं और यह भी पर्सनल लोन देती है। यह भी 10,000 से लेकर 15 लाख तक का पर्सनल लोन देती है।

जहां इसकी ब्याज दर 12.45 % p.a से शुरू होकर 12.50 % p.a तक होती है । वही प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 1% होती है। साथ ही लोन टेनर 1 साल से लेकर 5 साल तक होती है।

लोन राशि ₹10,000-₹15,00,000
ब्याज दर12.45% p.a to 12.85% p.a
प्रोसेसिंग फ़ीस1.00% लोन का
लोन अवधि1-5 साल

इन्हें भी पढ़ें

इलाहाबाद बैंक पर्सनल लोन स्कीम

इलाहाबाद बैंक में पर्सनल लोन के तहत कस्टमर ₹10,000 से लेकर ₹7,50,000 तक के पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसमें पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.65 % p.a से शुरू होती है और प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 1.22 % होती है। इसके अलावा इसमें लोन टेनर 5 साल की होती है।

लोन राशि ₹10,000-₹7,50,000
ब्याज दर10.65% p.a onwards
प्रोसेसिंग फ़ीस1.22% लोन का
लोन अवधि5 साल

बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन स्कीम

बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा अपने कस्टमर को ₹20,00,000 तक के पर्सनल लोन देती है।

इसमें लोन की ब्याज दर 10.90% से लेकर 18.25% p.a तक होती है और प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 2%  होती है। बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन की लोन टेनर 7 वर्ष तक होती है।

लोन राशि ₹10,000-₹20,00,000
ब्याज दर10.90% p.a to 18.25% p.a
प्रोसेसिंग फ़ीस2.00% लोन का
लोन अवधि7 साल

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन स्कीम

आपने ऊपर पब्लिक सेक्टर के बैंकों की लिस्ट देखा जो पर्सनल लोन देती है। अब प्राइवेट सेक्टर की बात करते हैं । जिनमें से एक्सिस बैंक है जो पर्सनल लोन देती है।

एक्सिस बैंक अपने कस्टमर को ₹50,000 से लेकर ₹40,00,000 तक के पर्सनल लोन देती है। जिसकी ब्याज दर 10.49% p.a से शुरू होती है और प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 1.75% होती है। इसके अलावा इसमें लोन अवधि 5 साल तक होती है।

लोन राशि ₹50,000-₹40,00,000
ब्याज दर10.49% p.a onwards
प्रोसेसिंग फ़ीस1.75% लोन का
लोन अवधि5 साल

एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन स्कीम

एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन के अंतर्गत 40 लाख तक के लोन दिए जाते हैं ।इस बैंक मे पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट  10.50 % p.a से शुरू होती है। वही प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 1.50% होती है। इसके अलावा इसमें लोन टेनर 5 साल तक होती है।

लोन राशि ₹50,000-₹40,00,000
ब्याज दर10.50% p.a onwards
प्रोसेसिंग फ़ीस1.50% लोन का
लोन अवधि5 साल

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन स्कीम

आईसीआईसीआई बैंक अपने कस्टमर को 50 लाख तक का पर्सनल लोन देती है और इंटरेस्ट रेट 10.75 % p.a  से शुरू होकर 19.00% पर एनम  तक होती है। वही प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 2.5%  होती है। इसमें लोन टेनर 1 साल से 5 साल के बीच होती है।

लोन राशि ₹50,000-₹50,00,000
ब्याज दर10.75%-19.00%
प्रोसेसिंग फ़ीस2.50% लोन का
लोन अवधि1-5 साल

फेडरल बैंक पर्सनल लोन स्कीम

फेडरल बैंक अपने कस्टमरो को 25 लाख तक की पर्सनल लोन देती है। फेडरल बैंक में लोन की इंटरेस्ट रेट 11.49 %  पर एनम से शुरू होकर 14.90% p.a तक होती है। वही प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 2.50%होती है । इसमें लोन टेनर 72 month  यानी 6 साल की होती है।

लोन राशि ₹50,000-₹25,00,000
ब्याज दर11.49%-14.90%
प्रोसेसिंग फ़ीस2.50% लोन का
लोन अवधि1-6 साल

सारांश

मैंने इस आर्टिकल में पर्सनल लोन बैंक लिस्ट के बारे में बताया है। देश में दो पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक होती है। पब्लिक सेक्टर बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आदि आते हैं और वही प्राइवेट सेक्टर बैंक में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक ,आईसीआईसीआई बैंक आदि आते हैं।

आप पर्सनल लोन के अंतर्गत 10,000 से लेकर लगभग 40 लाख तक के लोन बैंकों द्वारा ले पाएंगे। वही लोन की ब्याज दर लगभग 10 %  पर एनम  से शुरू होती है।

क्या पर्सनल लोन सिक्योर्ड लोन होती है?

जी नहीं, पर्सनल लोन एक प्रकार की अनसिक्योर्ड लोन है क्योंकि इसमें लोन को लेने के लिए किसी प्रकार की कोलैटरल गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है।

पर्सनल लोन के क्या फायदे हैं ?

पर्सनल लोन के फायदे निम्न है-
पर्सनल एक अनसिक्योर्ड लोन होती है।
इसमें लोन बहुत जल्दी पास कर दी जाती है।
कम क्रेडिट स्कोर रहने पर भी पर्सनल लोन मिल सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *