मोबाइल लोन कस्टमर केयर नंबर | Mobile loan customer care number

Last Updated on April 10, 2024 by siya

दोस्तों मोबाइल आज के समय में कितनी महत्व नन है। यह तो आप अच्छे से जानते ही होंगे। जैसे किसी भी व्यक्ति को जीवन जीने के लिए घर, मकान और भोजन होना चाहिए। ठीक वैसे ही आज के समय में किसी भी व्यक्ति के जीवन यापन के लिए इन सबके अलावा मोबाइल फोन भी होना चाहिए।

इसलिए ही कहा जाता है कि आज मोबाइल फोन सबके पास रहना चाहिए लेकिन जो मोबाइल खरीदने में सक्षम है। वह तो अपना मोबाइल फोन खरीद लेते हैं लेकिन जो सक्षम नहीं है। वह अपना मोबाइल फोन कैसे खरीदें या मोबाइल फोन के बारे में कैसे पता करें।

इसके अलावा बहुत सारे व्यक्ति मोबाइल लोन कस्टमर केयर नंबर के बारे में जानने के लिए हमेशा इच्छुक रहते हैं।

वैसे इस आर्टिकल में मैं आपको मोबाइल लोन कस्टमर केयर के बारे में बताने जा रही हूं ताकि आपको मोबाइल लोन कस्टमर केयर नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।

इसके अलावा आप मोबाइल लोन कस्टमर केयर से contact कर अपने सारे सवालों को और अच्छे से दूर कर पाएंगे।  अब आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले मोबाइल लोन के बारे में थोड़ा जान लेते हैं।

मोबाइल लोन कस्टमर केयर नंबर
मोबाइल लोन कस्टमर केयर नंबर

मोबाइल लोन क्या है ?

अब मोबाइल की जरूरत को देखते हुए बहुत सारे लोन ऐप या एनबीएफसी की कंपनियां मोबाइल खरीदने के लिए लोन देना शुरू कर दी है। जिसे ही मोबाइल लोन कहते हैं।

जी हां , कस्टमर जो मोबाइल लेने में सक्षम ना हो या फिर मोबाइल खरीदने के लिए पास में थोड़े ही पैसे हो।  वे  लोन ऐप के जरिए मोबाइल लोन ले सकते हैं।

कौन सी लोन एप मोबाइल लोन देती है?

मैं यहां कुछ लोन एप्स के बारे में बताने जा रही हूं । जो इस प्रकार है –

  • Money view
  • Navi
  • Dhani
  • Kredit bee
  • Mpokket
  • Truebalance app

मोबाइल लोन कस्टमर केयर नंबर

अब मैं आपको इस आर्टिकल का महत्वपूर्ण विषय यानी मोबाइल लोन कस्टमर केयर नंबर के बारे में बताने जा रही हूं। आप यहां से मोबाइल लोन कस्टमर केयर नंबर देखकर तथा कस्टमर केयर नंबर या ईमेल आईडी की मदद से contact कर मोबाइल से संबंधित  किसी भी प्रकार की query दूर कर सकते हैं। इसलिए आइए अब मोबाइल लोन कस्टमर केयर नंबर और उनके ईमेल आईडी के बारे में जानते हैं –

APPMobile No:Email ID
MoneyView08069390476care@moneyview.in
Navi080-45113444corporate_finserv@navi.com
Dhani0124-6555-555support@dhani.com
Kreditbee080-442-92200/080- 685 34522help@kreditbee.in
Mpokket0946646644support@mpokket.in
Bajaj Finserv+918698010101wecare@bajajfinserv.in
Truebalance0120- 4001028cs@balancehero.com

इसके अलावा मैं इन लोन एप में मोबाइल लोन लेने पर दिए जाने वाले लोन अमाउंट और इंटरेस्ट पर भी बात करने जा रही हूं । जो इस प्रकार है –

Money view मोबाइल लोन

मनी व्यू लोन एप में मोबाइल लोन की लोन अमाउंट 50000 तक है और इंटरेस्ट रेट 16.00%   है।

  • Loan amount – 50000
  • Interest rate – 16.00%

Navi मोबाइल लोन

नावी लोन एप में मोबाइल लोन की अधिकतम लोन अमाउंट 50000 तक है। जहां लोन एप में मोबाइल लोन की इंटरेस्ट रेट 12%  है।

  • Loan amount -50000
  • Interest rate – 12%

Dhani मोबाइल लोन

धनी लोन एप में मोबाइल लोन की लोन अमाउंट 15000 होती है और मोबाइल लोन की इंटरेस्ट रेट 13.99 % होती है।

  • Loan Amount – ₹15000
  • Interest rate – 13.99% 

Kreditbee मोबाइल लोन

इसके अलावा क्रेडिटबी , लोन ऐप में मोबाइल लोन की लोन अमाउंट 20000 तक होती है और इंटरेस्ट रेट 12.29 %  होती है।

  • Loan amount – ₹20000
  • Interest rate – 12.29%

Mpokket मोबाइल लोन

एमपॉकेट लोन एप में मोबाइल लोन की लोन अमाउंट 50000 तक होती है और इंटरेस्ट रेट 8 .95 परसेंट होती है।

  • Loan amount – 50000
  • Interest rate – 8.95%

Truebalance मोबाइल लोन

ट्रू बैलेंस एप्प में मोबाइल लोन की लोन अमाउंट 60000 होती है और मोबाइल लोन इंटरेस्ट रेट 5 परसेंट होती है।

  • Loan amount – 60000
  • Interest rate – 5%

Mi credit मोबाइल लोन

एमआई क्रेडिट में मोबाइल लोन की लोन अमाउंट 25000 तक होती है। इसके साथ ही मोबाइल लोन की  इंटरेस्ट रेट 10.00% परसेंट होती है।

  • Loan amount – 25000
  • Interest rate – 10.00%

मोबाइल लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

मोबाइल लोन के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती है ।केवल कुछ ही डॉक्यूमेंट से आपको मोबाइल लोन मिल जाता है। आइए जानते हैं। वे डॉक्यूमेंट आखिर क्या है-

  • Aadhar card
  • PAN card
  • Passport size photo
  • Signature of applicant 

जी हां,  केवल आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो से ही आपको मोबाइल लोन मिल जाती है। लेकिन यही अगर आपके पास ना हो तो आपको किसी भी स्थिति में मोबाइल लोन नहीं मिलता है। इसलिए इन डॉक्यूमेंट का आपके पास रहना अत्यंत आवश्यक होता है।

इन्हें भी पढ़ें

अब मैं उम्मीद करती हूं कि आपकी समस्या मोबाइल लोन कस्टमर केयर नंबर दूर हो गई होंगी।  अगर आपको मोबाइल  लोन लेने  में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो आप इस लोन ऐप के कस्टमर केयर नंबर और ईमेल आईडी के  through contact कर सकते हैं।

सारांश

मैंने इस आर्टिकल में मोबाइल लोन कस्टमर केयर नंबर के बारे में चर्चा की है । इसमें सबसे पहले मोबाइल लोन देने वाले कुछ लोन एप के बारे में बताया है जो मनी व्यू , नावी,  ट्रू बैलेंस आदि लोन ऐप  है। जहां मनीव्यू की कस्टमर केयर नंबर 08069390476 है। वही नावी कि कस्टमर केयर नंबर 0124-6555-555 है। इसके अलावा धानी और क्रेडिटबी में मोबाइल लोन कस्टमर केयर नंबर 080-442 92200,0124-6555-555 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *