मोबाइल लोन एप्स : 7 सबसे अच्छे मोबाइल लोन एप्स

Last Updated on April 10, 2024 by siya

आज मैं इस आर्टिकल में  मोबाइल लोन एप्स के बारे में बात करने जा रही हूं। मैंने इस आर्टिकल को इसलिए चुना क्योंकि मोबाइल लोन एप्स एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन होते हैं जिसके जरिए आप instant  लोन ले सकते हैं।

भारत में अनेक बैंकिंग और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां यानी NBFC कंपनियां हैं जो ग्राहकों को instant लोन प्रदान करती है।

मोबाइल लोन एप्स आ जाने के बाद आवेदकों को किसी अन्य व्यक्ति से अधिक ब्याज दर पर लोन लेने की जरूरत ही नहीं रही क्योंकि मोबाइल लोन एप्स के जरिए ही आवेदक कम ब्याज दर पर आसानी से instant लोन ले सकते हैं।

आइए फिर जानते हैं आखिर वे मोबाइल लोन ऐप्स कौन-कौन से हैं जिसके जरिए आवेदक instant लोन ले पाएंगे । इसके अलावा मैं बारी-बारी करके इन लोन एप्स के बारे में भी बताऊंगी।

ताकि आप यह भी चयन करने में सक्षम हो पाए कि आखिर किस एप से लोन लेना चाहिए। इसके साथ-साथ लोन लेते समय मांगे जाने वाले दस्तावेज एवं पात्रताओं के बारे में भी बताऊंगी। आइए फिर बिना देरी किए हुए आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं-

मोबाइल लोन एप्स
मोबाइल लोन एप्स

7 सबसे अच्छे मोबाइल लोन एप्स

अब मैं आपको कुछ मोबाइल लोन एप्स के नाम बताने जा रही हूं। जो आपके लिए काफी मददगार होंगे। इसलिए मोबाइल लोन एप्स के नाम कुछ इस प्रकार है-

  • Bajaj finserv
  • CASHe
  • Money tap 
  • Kredit bee
  • Money view
  • True balance app
  • Paysense

Bajaj finserv मोबाइल लोन एप्स

Bajaj finserv एक ऐसे लोन एप्लीकेशन है जो आवेदकों को पर्सनल लोन प्रोवाइड कराते हैं । नौकरी पेशे और गैर नौकरी पेशे दोनों आवेदक ₹1,00,000 से लेकर 40 लाख तक के पर्सनल लोन Bajaj finserv ऐप के जरिए ले सकते हैं।

Loan Amount1 लाख से 40 लाख
Interest Rate11.00%-35% p.a
Loan Tenure6 महीने से 8 साल

जहां नौकरी पेशे आवेदकों के इंटरेस्ट रेट 11.0% p.a से शुरू होती है और गैर नौकरी पेशे आवेदक की इंटरेस्ट रेट 15% पर एनम  से शुरू होती है। इसमें प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की लगभग 3 से 4 % पर एनम तक होती है।

Bajaj finserv में लोन को चुकाने की मैक्सिमम अवधि 8 साल तक होती है। इसके अलावा लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु कम से कम 25000 होनी चाहिए।

CASHe मोबाइल लोन एप्स

CASHe भी एक ऐसी ऐप है जो नौकरी पेशे और गैर नौकरी पैसे दोनों ही लोगों को short term पर्सनल लोन प्रदान करती है। इस ऐप में के जरिए आवेदक 10,000 से लेकर 4 लाख तक के पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह आवेदकों को इंश्योरेंस पॉलिसी की भी सुविधा देते हैं।

Loan Amount₹10,000 से 4 लाख
Interest Rate2.25% per month
Loan Tenure3 महीने से 2 साल

CASHe app मे लोन राशि की ब्याज दर 2.25% per month से शुरू होती है । जहां loan tenure 90 दिन से 540 दिन यानी 3 महीने से लेकर लगभग 2 साल की होती है।

इसके लिए आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15000 प्रति महीने होनी चाहिए । इसके अलावा इसमें प्रोसेसिंग फीस  लोन अमाउंट की 3% तक होती है।

Moneytap मोबाइल लोन एप्स

Money tap भारत की पहली लोन एप है जो आवेदकों को पर्सनल लोन प्रोवाइड कराती हैं। इस लोन को लेकर आवेदक अपनी यात्रा मेडिकल,  शादी, शिक्षा, आदि खर्चों को पूरा कर सकते हैं।

Loan Amount₹3,000 से 5 लाख
Interest Rate13.00%-18% p.a
Loan Tenure2 महीने से 3 साल

Money tap लोन ऐप में आवेदक 3000 से लेकर 500000 तक के पर्सनल लोन ले सकते हैं । जहां लोन की इंटरेस्ट रेट 12.96% p.a से शुरू होती है और मैक्सिमम लोन टेनर  3 वर्ष की होती है। इस ऐप से लोन लेने के लिए मिनिमम मंथली इनकम 30,000 प्रति महीने होनी चाहिए।

Kreditbee मोबाइल लोन एप्स

अभी तक kredit bee ऐप के भारत में 2 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर है । अब तो आप समझ ही गए होंगे कि आवेदक लोन लेने के लिए इस ऐप का कितना अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं । Kredit bee मोबाइल लोन एप की खास बात एक यह भी है कि यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया  की गाइडलाइन को फॉलो करती है।

Loan Amount₹10,000 से 4 लाख
Interest Rate15.00%-30% p.a
Loan Tenure3 महीने से 2 साल

Kredit bee मोबाइल लोन ऐप के जरिए आवेदक 10000 से लेकर 400000 के पर्सनल लोन ले सकते हैं। जहां इंटरेस्ट रेट 15.00% पर एनम से शुरू होती है ।साथ ही loan tenure 1 से 2 साल तक की होती है।

Moneyview मोबाइल लोन एप्स

Money view एक ऐसी लोन एप्लीकेशन है । जिसके जरिए आवेदक इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं। Money view ऐप एनबीएफसी कंपनी द्वारा approved है ।

इसके साथ साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गाइडलाइन को भी फॉलो करती है। यह काफी सुरक्षित ऐप है। अभी तक 1 करोड से भी अधिक इस ऐप के कस्टमर रह चुके हैं।

Loan Amount₹5,000 से 5 लाख
Interest Rate16.00%-22% p.a
Loan Tenure3 महीने से 5 साल

Money view ऐप के जरिए 5000 से लेकर 500000 तक के पर्सनल लोन instant प्राप्त कर सकते हैं। इसमें पर्सनल लोन की ब्याज दर 15.96% पर एनम  से शुरू होती है।

जहां प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 2 % से शुरू होती है। साथ ही overdue इंटरेस्ट लोन अमाउंट का 2%  से शुरू है। इसमें लोन टेनर 1 साल से लेकर 3 साल तक होती है।

True balance app मोबाइल लोन एप्स

True balance app के जरिए भी आवेदक लोन ले सकते हैं ना केवल लोन देते हैं इस ऐप के जरिए अनेक प्रकार के बिल जैसे बिजली ,पानी ,गैस, इलेक्ट्रिसिटी ,रिचार्ज आदि भुगतान भी कर सकते हैं लेकिन हम इस आर्टिकल में केवल लोन के बारे में बात करते हैं।

Loan Amount1 लाख से 40 लाख
Interest Rate5% per month as per CIBIL score
Loan Tenure2 महीने से लेकर 6 महीने

True balance app के जरिए 1000 से लेकर 100000 तक के पर्सनल लोन लिए जा सकते हैं। जहां इंटरेस्ट रेट 5.00% per month (इंटरेस्ट रेट आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर भी तय होती है) से शुरू होती है और प्रोसेसिंग फीस nil  होती है। साथ ही लोन टेनर 2 महीने से लेकर 6 महीने तक होती है।

Paysense मोबाइल लोन एप्स

Paysense भी एक ऐसा app है जिसके जरिए personal loan ले सकते हैं। Paysense app से आवेदक छोटे और मध्यम स्तर की व्यवसायो की business संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं।

Loan Amount₹5,000 to 5 लाख
Interest Rate16.8-27.6% per annum
Loan Tenure3 महीने से 5 साल

Paysense app से 5000 से लेकर 5 लाख तक के loan ले सकते हैं। paysense में इंट्रेस्ट रेट 16.8% p.a से लेकर 27% p.a तक होती है। इसके अलावा इसमें अगर लोन देने की बात की जाए तो इसकी लोन चुकाने की अवधि 3 महीने से लेकर 5 साल तक होती है।

इन्हें भी पढ़ें

मोबाइल से लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • Identity proof
  • Address proof
  • Voter ID card
  • Aadhar card
  • Pan card
  • Income certificate
  • Passport size photo
  • Signature of applicant

मोबाइल से लोन लेने के लिये पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 65 वर्ष से कम होने चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा चाहिए।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होने चाहिए।
  • आवेदक के पास मांगे गए सारे दस्तावेज होने चाहिए।

सारांश

आज मैंने मोबाइल लोन एप्स के बारे में बताया। 7 सबसे अच्छे मोबाइल लोन एप्स के नाम भी बताए हैं जैसे – Bajaj finserv, CASHE ,money tap , kredit bee, money view , paysense आदि।‌

मैंने कुछ दस्तावेजों के बारे में भी बताया है। जैसे – identity proof, address proof आदि। पात्रता यह है कि आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।

मोबाइल लोन एप के लोन ना चुकाने पर क्या होता है?

मोबाइल लोन एप के लोन ना चुकाने पर आपके साथ कई सारी समस्या उत्पन्न हो सकती है। लोन ना चुकाने की स्थिति में मोबाइल लोन एप के कंपनियों द्वारा बार-बार आपको कॉल किया जाता है। साथ ही का क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है।

सबसे बेस्ट मोबाइल लोन एप कौन सी है?

सबसे बेस्ट मोबाइल लोन एप moneyview है क्योंकि यह सबसे fastest लोन एप है। इसमें instant लोन मिल जाता है । साथ ही इंटरेस्ट रेट भी कम लगती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *