महिला होम लोन 2024

Last Updated on April 10, 2024 by siya

आज मैं इस आर्टिकल में महिला होम लोन पर चर्चा करने आइ हूं।  बहुत सारी महिलाएं होम लोन लेना चाहती हैं लेकिन जानकारी के अभाव के कारण उन्हें होम लोन पर ज्यादा ब्याज दर देने पड़ सकते हैं। इसके साथ साथ वे समझ नहीं पाती की आखिर किस बैंक से महिला होम लोन लेनी चाहिए।

इसलिए मैं महिलाओं की समस्याओं को दूर करते हुए महिला होम लोन बताने जा रही हूं। मैं यहां महिलाओं को बताऊंगी कि महिला होम लोन की लोन अमाउंट और लोन टेनर क्या है। इसके साथ-साथ विभिन्न बैंकों की महिला होम लोन पर इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फी भी बताऊंगी ताकि महिलाएं यह भी समझ पाएंगे कि आखिर किस बैंक से महिला होम लोन लेने चाहिए।

इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि महिला होम लोन जानने के लिए आप आर्टिकल के अंत तक बने रहेंगे।  आइए फिर बिना देरी किए शुरू करते हैं।  यहां मैं सबसे पहले महिला होम लोन क्या है । इसी से शुरू करती हूं।

महिला होम लोन

जब महिलाएं अपना खुद का घर बनाने के लिए या अपने घर के विस्तार के लिए बैंक या फाइनेंस कंपनियों से लोन लेती है । वह लोन होम लोन कहलाती हैं। होम लोन एक प्रकार की सिक्योर्ड लोन होती है।

महिला होम लोन
महिला होम लोन

महिला होम लोन रक़म

होम लोन के अंतर्गत महिलाएं कम से कम 450000 का लोन ले सकती है। वही होम लोन की मैक्सिमम लोन अमाउंट प्रॉपर्टी वैल्यू के 90% तक होती है । जहां महिला होम लोन की सामान्य लोन अवधि 8 साल और अधिकतम लोन अवधि 30 साल तक भी होती है।

महिला होम लोन ब्याज दर

मैं यहां विभिन्न – विभिन्न बैंकों की महिला होम लोन पर इंटरेस्ट रेट बताने जा रही हूं। महिलाएं इन बैंकों की इंटरेस्ट रेट चेक कर यह अनुमान लगा पाएंगी कि आखिर किस बैंक से महिला होम लोन लेनी चाहिए। इसलिए महिला होम लोन पर बैंक तथा उनके इंटरेस्ट रेट कुछ इस प्रकार है –

Bank SalariedSelf employed 
State Bank of India 6.65% p.a onwards 6.95% p.a onwards 
Punjab National Bank 6.50% p.a onwards 6.55% p.a onwards 
Bank of Baroda 6.5% p.a onwards 6.75% p.a onwards 
HDFC Bank 6.70% p.a onwards 6.70% p.a onwards 
Axis Bank 6.90% p.a onwards 7.00% p.a onwards 
ICICI Bank 6.65% p.a onwards 6.95% p.a onwards 
Kotak Mahindra Bank 6.55% p.a onwards 6.55% p.a onwards 
Union Bank 6.40% p.a onwards 6.45% p.a onwards 

प्रोसेसिंग फी

इन सब के अलावा महिला होम लोन पर बैंक द्वारा प्रोसेसिंग फी चार्ज की जाती है। मैं यहां उन प्रोसेसिंग फी के बारे में भी बताने जा रही हूं । महिलाएं इस आर्टिकल के जरिए विभिन्न विभिन्न  बैंकों की होम लोन पर प्रोसेसिंग फी चेक कर सकते हैं।

Bank Processing fee 
State Bank of India Upto 0.40% of loan amount 
Punjab National Bank Upto 0.35% of loan amount 
Bank of Baroda Upto 0.50% of loan amount 
HDFC Bank Upto 0.50% of loan amount 
Axis Bank Upto 1% of loan amount 
ICICI Bank Upto 0.50% of loan amount 
Kotak Mahindra Bank 0.25% – 0.50%
Union Bank 0.50% of loan amount 

महिला होम लोन दस्तावेज

जब भी महिला किसी बैंक में जाकर होम लोन लेती है तो बैंक द्वारा होम लोन पर महिलाओं से कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं। महिलाओं को इन डॉक्यूमेंट के जेरॉक्स को बैंक में जमा करने होते हैं।

अगर महिलाएं इन डॉक्युमेंट में से एक भी डॉक्यूमेंट जमा नहीं कर पाती है तो महिला की होम लोन आवेदन उसी समय रिजेक्ट कर दी जाती है। इसलिए मैं यहां इन डॉक्यूमेंट के बारे में बताने जा रही हूं ताकि महिलाएं समय पर इन डॉक्यूमेंट को बैंक में जमा कर सके और यह डॉक्यूमेंट कुछ इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र (सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट)
  • प्रॉपर्टी पेपर
  • लैंड वैल्यूएशन सर्टिफिकेट
  • ज़मीन का परचा
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का हस्ताक्षर

महिला होम लोन के लिए पात्रता

इन सबके अलावा महिला होम लोन लेते समय बैंक द्वारा कुछ पात्रता भी रखी जाती है। जहां इन पात्रता को महिला द्वारा फॉलो किए जाने होते हैं। आइए अब इन पात्रताओं के बारे में भी जान लेते हैं ताकि महिला को होम लोन लेते समय जरा भी परेशानी का सामना ना करना पड़े और यह पात्रता निम्न है –

  • महिला भारतीय नागरिक होनी चाहिए।
  • महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • महिला के पास ख़ुद का आय स्रोत होना चाहिए।
  • महिला की सिविल स्कोर 700 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • महिला की मासिक आय कम से कम 25000 प्रति महीने होनी चाहिए।
  • महिला की आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होनी चाहिए।
  • महिला का मोबाइल नंबर भी नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

महिलाएँ होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

अब महिला होम लोन आवेदन कैसे करें। इस विषय पर चर्चा करने जा रही हूं।

महिलाएं होम लोन के लिए ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम में भी आवेदन कर सकती हैं। 

जहां होम लोन आवेदन की प्रक्रिया लगभग समान होती है। केवल अंतर इतनी सी होती है कि ऑफलाइन माध्यम में महिलाओं को बैंक जाकर लोन के लिए आवेदन करना होता है। वही ऑनलाइन माध्यम में घर बैठे बैंक के ऑफिशियल ऐप पर लोन के लिए आवेदन करना होता है।

स्टेप 1 : बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ

सभी बैंक की अपनी ऑफिसियल वेबसाइट होती है, यहाँ से आपको होम लोन का फॉर्म भरना हैं, यहाँ आपको बैंक से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी जैसे : कितने प्रकार के लोन बैंक दे रही है?, लोन का ब्याज दर, और सभी लोन अप्लाई का फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगा।

स्टेप 2 : पर्सनल डिटेल भरें

अब महिला को अपनी सारी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पति या पिता का नाम, जन्म तारीख़, मोबाइल नंबर। इन सभी पर्सनल डिटेल को आपको लोन फॉर्म में सही-सही भरना होता है।

स्टेप 3 : अपनी ज़मीन की जानकारी भरें

इसके बाद जमीन से संबंधित कुछ सवाल भी इस लोन फॉर्म में रहते हैं । जिसे बिल्कुल सही सही भरना होता है।

स्टेप 4 : अपनी दस्तावेज जमा करें

अब लोन फॉर्म के साथ कुछ डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं। महिलाएं ऑफलाइन माध्यम में इन डॉक्यूमेंट के जेरॉक्स को जमा कर सकती है। इसके अलावा महिलाओ को ऑनलाइन माध्यम में इन डॉक्यूमेंट के पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होता है।

फाइनल स्टेप : अपनी हस्ताक्षर करके सबमिट करें

अब महिला को अपनी सिग्नेचर इस लोन फॉर्म में देनी होती है। अब होम लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है।

इस प्रकार महिलाएं ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम में में से किसी एक माध्यम में महिला होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और मैं आशा करती हूं कि यह आर्टिकल महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद हुई होंगी। महिलाएं इस आर्टिकल के द्वारा जानकारी प्राप्त कर इसका इस्तेमाल अपने दैनिक जीवन में कर सकते हैं।

सारांश

महिला होम लोन की मैक्सिमम लोन अमाउंट प्रॉपर्टी वैल्यू के 90% तक कास्ट के रूप में होती है। ‌ जहां होम लोन की सामान्य इंटरेस्ट रेट 6% पर एनम से शुरू होती है। होम लोन एक प्रकार की अनसिक्योर्ड लोन हैं। इसलिए इस लोन को लेने के लिए महिलाओं को अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रखनी होती है। महिलाएं होम लोन के लिए ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम में भी आवेदन कर सकती हैं।

क्या एक ग्रहणी होम लोन ले सकती है ?

जी हां , एक ग्रहणी भी होम लोन ले सकती है। जहां वे अपनी इच्छा अनुसार किसी भी बैंक से लोन ले सकती है।

होम लोन लेने के लिए बैंक द्वारा जरूरी डॉक्यूमेंट क्या मांगे जाते हैं ?

होम लोन लेने के लिए बैंक द्वारा जरूरी डॉक्यूमेंट के रूप में आधार कार्ड और जमीन के कागज जरूरी माने जाते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *