आज मैं इस आर्टिकल में 10 लाख के होम लोन पर दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट के बारे में बताने जा रही हूं क्योंकि बहुत सारे कस्टमर के मन में होम लोन को लेकर समस्याएं रहती है कि अगर कस्टमर 10 लाख का होम लोन लेना चाहते हैं तो उस 10 लाख के होम लोन पर कस्टमर को कितना ब्याज दर देना होगा।
इसलिए मैं इस आर्टिकल में आपकी समस्या 10 लाख के होम लोन पर दी जाने वाले इंटरेस्ट रेट को दूर करने का कोशिश करूंगी। मैं यहां विभिन्न बैंकों द्वारा 10 लाख के होम लोन पर दी जाने वाले इंटरेस्ट रेट के बारे में बताऊंगी ताकि आप इस आर्टिकल से जानकारी प्राप्त कर अपनी समस्याओं को तो दूर कर ही सकते हैं।
इसके अलावा आप यह चयन कर पाएंगे कि आखिर किस बैंक से 1000000 का होम लोन लेना चाहिए।
इसके साथ-साथ मैं यहां होम लोन के लिए बैंक द्वारा मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट , पात्रता और होम लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं आदि के बारे में भी बताऊंगी। आईए फिर बिना देरी करते हुए शुरू करते हैं लेकिन आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले होम लोन के बारे में थोड़ा जान लेते हैं –
होम लोन
आवेदक द्वारा अपना खुद का घर बनाने या घर के विस्तार के लिए बैंकों से पैसे उधार लेना होम लोन कहलाता है । होम लोन एक प्रकार की अनसिक्योर्ड लोन होती है। यानी आवेदकों को बैंक में होम लोन लेते समय अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी रखना होता है।
होम लोन में बैंकों द्वारा दी जाने वाली लोन अमाउंट आवेदक के प्रॉपर्टी की वैल्यू पर निर्भर करती है क्योंकि बैंक प्रॉपर्टी वैल्यू की
90% कॉस्ट तक लोन आवेदक को होम लोन के रूप में देती है। लेकिन अगर आप होम लोन के रूप में केवल 10 लख लोन लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल निसंकोच किसी भी बैंक से 1000000 का लोन होम लोन ले सकते हैं क्योंकि सभी बैंक चाहे वह प्राइवेट हो या पब्लिक , अपने कस्टमर को 10 लाख का होम लोन देती है।
इसके अलावा 10 लाख होम लोन की लोन टेनर 8 से 9 साल तक रहती है।
10 लाख के होम लोन पर कितना इंटरेस्ट मिलता है?
आप इस आर्टिकल के जरिए 10 लाख के होम लोन पर विभिन्न इंटरेस्ट रेट जान सकते हैं क्योंकि मैं अब यहां 10 लाख के होम लोन पर विभिन्न पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर की बैंकों द्वारा दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट के बारे में बात करने जा रही हूं और यह इंटरेस्ट रेट कुछ इस प्रकार है –
1. SBI से होम लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट लगेगा?
- Interest rate – 9.15% – 12.95% p.a
- Processing fee – 0.35% to 0.50% of loan amount
2. PNB से होम लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट लगेगा?
- interest rate – 8.75% p.a onwards
- Processing fee – upto 0.50% of loan
3. Bank of Baroda से होम लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट लगेगा?
- interest rate – 9.15% – 10.85% p.a
- Processing fee – upto 0.50% of loan amount
4. UCO bank से होम लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट लगेगा?
- Interest rate – 8.65% p.a onwards
- Processing fee – 0.5% of loan amount
5. Indian Bank से होम लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट लगेगा?
- interest rate – 8.65% p.a
- Processing fee – 0.40% of loan amount
6. Bank of India से होम लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट लगेगा?
- interest rate – 8.% p.a onwards
- Processing fee – 0.25% of loan amount
7. Union Bank से होम लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट लगेगा?
- Interest rate – 8.60% p.a onwards
- Processing fee – 0.50% of loan amount
8. HDFC Bank से होम लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट लगेगा?
- interest rate – 8.40% – 9.00% p.a
- Processing fee – 0.50% of loan amount
9. Axis Bank से होम लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट लगेगा?
- Interest rate – 9.10% – 9.40% p.a
- Processing fee – 1% of loan amount
10. Federal Bank से होम लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट लगेगा?
- Interest rate – 10.15% – 10.30% p.a
- Processing fee – 0.50% of loan amount
11. ICICI Bank से होम लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट लगेगा?
- Interest rate – 9.25% – 9.90% p.a
- Processing fee – 0.50% of loan amount
10 लाख के होम लोन पर अन्य चार्ज –
मैं यहां इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फी के अलावा भी कुछ अन्य चार्ज के बारे में बताने जा रही हूं। जो 10 लाख के होम लोन पर बैंक द्वारा लगाए जाते हैं और यह चार्ज निम्न है-
- फोरक्लोजयोर चार्ज – 2% – 4%
- बकाया इएमआई पर – ईएमआई की 2%
- ईएमआई बाउंस चार्ज – 400 लगभग
होम लोन के प्रकार –
मैं यहां होम लोन के प्रकार के बारे में भी बताने जा रही हूं । जो इस प्रकार है-
- होम परचेज लोन
- कंपोजिट लोन
- होम कंस्ट्रक्शन लोन
- होम रिनोवेशन
- होम एक्सटेंशन लोन
- ब्रिज लोन
- इंटरेस्ट सेवर लोन
- स्टेप अप लोन
होम लोन के लिए पात्रता
जब आप किसी भी बैंक से 1000000 का होम लोन लेते हैं तो बैंक आपसे होम लोन देने के बदले में कुछ पात्रता रखती है। जिन पत्रताओं पर आपको खड़ा उतरना होता है। आईए अब इन पत्रताओं के बारे में जानते हैं-
- आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 65 वर्ष से कम होने चाहिए।
- आवेदक के पास अपना खुद का एक रोजगार होना चाहिए।
- आवेदक की इनकम कम से कम 25000 प्रति महीने होनी चाहिए।
- आवेदक का सिविल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास बैंक द्वारा मांगे गए जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
- आवेदक का आधार नंबर भी बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिए।
होम लोन के लिए डॉक्यूमेंट क्या-क्या चाहए?
इसके अलावा जब आवेदक बैंक से 1000000 का होम लोन लेते हैं तो बैंक द्वारा जमीन से संबंधित और कुछ अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं । जिन डॉक्यूमेंट के जेरॉक्स बैंकों में को जमा करना अनिवार्य होता है और यह डॉक्यूमेंट निम्न है –
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- इनकम पुरूफ
- बैंक स्टेटमेंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जमीन रजिस्ट्री प्रमाण पत्र
- लैंड सर्टिफिकेट
- जमीन का करंट रशीद
- लैंड वैल्युएशन सर्टिफिकेट
होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें –
अगर आप 10 लाख का होम लोन लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि आखिर होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें तो अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैं यहां 10 लाख के होम लोन के लिए आवेदन के बारे में भी बताऊंगी।
आप 10 लाख का होम लोन ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम में भी आवेदन कर सकते हैं।
ऑफलाइन माध्यम में आपको अपनी इच्छा अनुसार चुने गए बैंक में जाकर 10 लाख के होम लोन के लिए आवेदन करना होता है।
वही ऑनलाइन माध्यम में 10 लाख के होम लोन के लिए आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
सारांश
10 लाख के होम लोन की सामान्य ब्याज दर 9 परसेंट पर एनम से शुरू होती है। वैसे सभी बैंकों की 1000000 के होम लोन पर ब्याज दर अलग-अलग होती है । इसके अलावा इसमें प्रोसेसिंग फी लोन अमाउंट की 0.5 0% होती है।
जहां 10 लाख के होम लोन को लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज लैंड वैल्युएशन सर्टिफिकेट , रजिस्ट्री प्रमाण पत्र और आधार कार्ड होती है। इसके अलावा महत्वपूर्ण पात्रता आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा मंथली इनकम कम से कम 25000 होनी चाहिए।
क्या महिलाएं होम लोन ले सकती है ?
जी हां , महिलाएं भी होम लोन ले सकती है। जहां महिलाओं को होम लोन उनके इनकम को देख कर दी जाती है।
सिक्योर्ड लोन क्या है ?
सिक्योर्ड लोन वह लोन होती है। जिसमें लोन लेने के लिए आवेदक को बैंक में किसी प्रकार की सिक्योरिटी नहीं देनी होती है।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू