होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करें? | Home loan subsidy kaise check kare?

Last Updated on July 24, 2023 by siya

होम लोन सब्सिडी किसी भी गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कितनी ज्यादा महत्व रखती है। यह  लगभग  सभी गरीब व मध्यम वर्ग के लोग जानते हैं।

जो गरीबी के कारण अपना खुद का घर नहीं बना सकते या फिर अपने टूटे-फूटे घर की मरम्मत नहीं कर सकते है। सरकार ने इन्हीं लोगों की सहायता के लिए होम लोन सब्सिडी जैसे सुविधा देनी शुरू की है।

अब सरकार ने तो होम लोन सब्सिडी देने शुरू कर दी है लेकिन होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करें। यह लगभग किसानों व गरीब लोगों को नहीं आता है और होम लोन सब्सिडी चेक करवाने के लिए इधर-उधर भटकते हैं।

लेकिन अब इधर-उधर भटकने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप इस आर्टिकल को पढ़कर खुद से होम लोन सब्सिडी चेक कर सकते हैं।

इसलिए मैं आज इस आर्टिकल में आपको बताऊंगी कि होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करें? इसके साथ साथ इससे संबंधित अन्य विषय जैसे होम लोन सब्सिडी क्या है?, होम लोन में कितनी सब्सिडी मिलेगी?, होम लोन की सब्सिडी कितने दिन में अपडेट होती हैं? और होम लोन सब्सिडी के लिए योग्यता क्या है?, आदि सब बताऊंगी । आइए फिर शुरू करें।

होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करें?
होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करें?

होम लोन सब्सिडी क्या है?

सब्सिडी किसी आर्थिक व सामाजिक नीति को बढ़ाने के लिए दी गई वित्तीय सहायता होती है।

सब्सिडी केवल व्यक्तियों को नहीं दी जाती बल्कि या कंपनियों या संस्थाओं को भी दी जाती है।

इसी तरह सरकार ने गरीबों को होम लोन दिलाने के उद्देश्य से होम लोन सब्सिडी देना शुरू कर दी है। इसका एकमात्र उद्देश्य देश में झुग्गी झोपड़ी और कच्चे मकान मे रहने वाले लोगों को पक्का मकान दिलाना है।

गरीब लोगों का अपना खुद का मकान बनाने के उद्देश्य से सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत लोगों को घर बनाने के लिए होम लोन दिए जाते हैं। साथ ही इस होम लोन पर होम लोन सब्सिडी भी दी जाती है।

होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करें?

आइए बात करते हैं कि होम लोन की सब्सिडी कैसे चेक कर सकते हैं? होम लोन की सब्सिडी आप घर बैठे अपने मोबाइल से चेक कर सकते है। अब हम मोबाइल से होम लोन की सब्सिडी कैसे चेक करें? इसके हर एक स्टेप को जानेंगे।

स्टेप 1 : chrome browser को खोलें

अगर आपने होम लोन लिया हो और होम लोन की सब्सिडी चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के Google या chrome में जाना होता है। 

स्टेप 2 : फिर प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की वेबसाइट में जायें

Google या chrome में जाकर https://pmaymis.gov.in/ को सर्च करना होता है। सर्च करते ही एक होमपेज सामने आती है। उस होमपेज पर कई सारे option दिखाई देते हैं।

स्टेप 3 : Citizen assessment option में जायें

आपको उनमें से एक citizen Assessment मे जाना होता है। Citizen Assessment में जाने के बाद ही कई सारे option दिखाई देते हैं।

स्टेप 4 : Track your assessment में क्लिक करें

उनमें से एक track your assessment में जाना होता है। इसके बाद आपके सामने दो option पहला Assessment ID और दूसरा आपकी personal detail सामने आती है।

स्टेप 5 : Assessment ID या पर्सनल डिटेल भरें

आप इनमें से किसी एक पर क्लिक करें। अब पुनः नया पेज सामने आएगा । जिसमें आपको मांगे गए जानकारी को बिल्कुल सही सही भरना होता है।

अब आपके सामने होम लोन सब्सिडी की स्टेटस खुल जाएगी। इस प्रकार आप अपना सब्सिडी होम लोन की स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।

होम लोन की सब्सिडी कितने दिन में आती है?

अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन ले रखा हो तो जाहिर सी बात है। आपको उस पर होम लोन सब्सिडी दी जाती है। लेकिन यह होम लोन सब्सिडी कितने दिन में आती है।

यह आप नहीं जानते हो और यह पता करना चाह रहे हो तो मैं आपको बता दूं ।होम लोन की सब्सिडी 3 से 4 महीने में आती हैं। अगर आपने होम लोन लिया हो तो आप 3 से 4 महीने बाद होम लोन की सब्सिडी चेक कर सकते हैं क्योंकि 3 से 4 महीने बाद ही होम लोन की सब्सिडी दी जाती है।

होम लोन सब्सिडी कितने तक मिलेगी?

अब मैं आपको होम लोन की सब्सिडी कितनी मिलेगी इस विषय पर बताने जा रही हूं। अगर आपकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए है और आपने 6 लाख की होम लोन ले रखी है तो आपको इस पर 6.5% की होम लोन सब्सिडी दी जाती।

वहीं अगर आप की वार्षिक आय 12 लाख है और आपने 19 लाख के होम लोन ले रखी है तो आपको इस होम लोन पर 3% की होम लोन सब्सिडी दी जाती है।

इसके अलावा अगर आप की वार्षिक आय 18 लाख रुपए है और आपने 12 लाख की होम लोन ले रखी हो तो आपको इस पर 3% की ही लोन सब्सिडी दी जाती है।

होम लोन सब्सिडी के लिए योग्यता क्या है?

मैं यहां होम  लोन सब्सिडी के लिए कुछ पात्रता के बारे में बताने जा रही हूं। अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत होम लोन ले रखा हो तो इन पात्रता के बारे में एक बार जरूर पढ़ें।

इन्हीं पात्रता से पता चल जाएगा कि आपको होम लोन सब्सिडी दी भी जाएगी या नहीं। आइए जानते हैं कि आखिर होम लोन सब्सिडी के लिए Eligibility क्या है–

  • होम लोन सब्सिडी पाने के लिए सबसे पहला और महत्वपूर्ण पात्रता है कि गरीब लोग भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • भारतीय नागरिक आर्थिक रूप से कमजोर होने चाहिए या फिर मध्यम वर्ग समूह के होने चाहिए।
  • होम लोन सब्सिडी उन्हीं लोगों को दी जाती है जिनका या तो खुद का घर नहीं हो या फिर अगर मकान हो तो वह मकान पक्का नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा पहले से भारत सरकार या राज्य सरकार से किसी भी हाउसिंग स्कीम के तहत केंद्रीय सहायता का लाभ नहीं उठा होना चाहिए।
  • EWS यानी आर्थिक रूप से कमजोर वाले आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख होनी चाहिए।
  • LIG यानी निम्न वर्ग के आवेदक की वार्षिक आय 6 लाख होनी चाहिए।

निष्कर्ष

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे। आपने आर्टिकल मे देखा कि होम लोन की सब्सिडी कैसे चेक की जा सकती है।

इसके साथ-साथ मैने होम लोन से संबंधित अन्य विषयों जैसे होम लोन सब्सिडी क्या है, होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करें, होम लोन सब्सिडी के लिए पात्रता क्या है?, होम लोन कितने दिन में आती है?, होम लोन सब्सिडी कितनी तक दी जाती है? आदि पर भी चर्चा की है जो आपके समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त है।

क्या एक नौकरी पेशा व्यक्ति home loan subsidy के लिए eligible है?

जी नहीं, नौकरी पेशा व्यक्ति home loan subsidy के लिए eligible नहीं है क्योंकि इस व्यक्ति को प्रधानमंत्री होम लोन ही नहीं दिया जाएगा और प्रधानमंत्री होम लोन पर ही होम लोन सब्सिडी दी जाती है।

प्रधानमंत्री होम लोन कब शुरू किया गया ?

प्रधानमंत्री होम लोन योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को की गई है ।इस योजना का उद्देश्य 2023 तक सभी गरीब व माध्यम वर्ग के लोगों को पक्का मकान दिलाना है।