पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? | Passbook se paise kaise transfer kare

आप जब पासबुक से  संबंधित आर्टिकल पढ़ रहे होते। तब अक्सर एक आर्टिकल आपके सामने आती होगी कि पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर करें।

आज मैं अपने आर्टिकल में आपके इसी विषय पर चर्चा करने आई हूं। मैं आपको बताऊंगी की पासबुक से पैसे ट्रांसफर होते भी है या नहीं।

लेकिन इस विषय को जानने के लिए आपको आर्टिकल के अंत तक बने रहना होगा।आइए फिर बिना देरी किए हुए आर्टिकल को आगे  बढ़ाते हैं।

पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर होते हैं। यह जानने से पहले सबसे महत्वपूर्ण पासबुक क्या है? यह जाने लेते है। तभी यह सवाल दूर हो पाएगा की पासबुक से पैसे ट्रांसफर होते हैं भी या नहीं। आइए फिर जानते हैं पासबुक क्या है?

पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

पासबुक क्या है?

पासबुक एक प्रकार की नोटबुक होती हैं । यह नोटबुक बैंक के खाताधारकों के पास होती है जिनका  अकाउंट बैंक में होता है। पासबुक पैसों के लेनदेन का एक भौतिक रिकॉर्ड रखती है।

जो खाताधारकों को अपनी जमा और निकासी को रिकॉर्ड करने की अनुमति देती है। इसमें खाताधारक  के द्वारा प्रत्येक लेनदेन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई होती है।

पासबुक के पहले पेज पर बैंकों के नाम होते हैं। वही दूसरे पेज पर खाताधारकों के नाम , आईएफएससी कोड,  एमआईसीआर कोड आदि होते हैं।

इसके अलावा अन्य सभी पेज  प्लेन होते हैं ।जिसमें खाताधारक द्वारा किए जाने वाले ट्रांजैक्शन को रिकॉर्ड रखा जाता है। इस प्लेन पेज में दिनांक, राशि आदि लिखा जाता है।

क्या पासबुक से पैसे ट्रांसफर होते हैं ?

जी नहीं , पासबुक से पैसे ट्रांसफर नहीं होते हैं । आपने अक्सर आर्टिकल में पढा होगा कि पासबुक से पैसे ट्रांसफर होते हैं। लेकिन यह स्टेटमेंट बिल्कुल गलत है क्योंकि पासबुक से पैसे कभी ट्रांसफर नहीं होती है।

आपने ऊपर देखा है कि पासबुक एक बुक है जो ट्रांजैक्शन को रिकॉर्ड करती है। फिर आप ही सोच सकते हैं कि यह पैसे कैसे ट्रांसफर करेगी।

अगर आपने 1 दिन में ₹50,000 का ट्रांजैक्शन किया है तो यह ट्रांजैक्शन आपके पासबुक में रिकॉर्ड होगे। ना कि आपका पासबुक यह ₹50,000 ट्रांसफर करेगी क्योंकि पासबुक किसी भी स्थिति में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकती है।

पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

अब बात आती है कि अगर पासबुक पैसे ट्रांसफर नहीं करते हैं तो वह कौन से माध्यम है। जिनकी मदद से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। आप बिल्कुल घबराओ नहीं ।

मैं आपको इसी आर्टिकल के जरिए यह भी बताऊंगी कि किन-किन माध्यमों से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं । आइए इन माध्यमों के बारे में जानते हैं जिनकी मदद से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं।

  • Net banking
  • BHIM App
  • Cheque book

Net banking पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

अगर साधारण भाषा में देखा जाए तो नेट बैंकिंग का मतलब बैंक को इंटरनेट से कनेक्ट करना। अर्थात आप अपने सारे बैंक के काम घर बैठे ही फोन से कर सकते हैं। जो भी काम आप बैंक जाकर करना चाहते हैं।

नेट बैंकिंग सेवा सभी बैंकों द्वारा दी जाती है। चाहे वह गवर्नमेंट बैंक हो या प्राइवेट । सभी बैंक अपने-अपने कस्टमरो को नेट बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराते हैं।

यह ऑनलाइन माध्यम में ही पैसे चुकाने का एक तरीका है । इसकी मदद से बैंक ट्रांसफर का इस्तेमाल mannual payment  किया जाता है।  इसमें कोई भी user जिसका खुद का अकाउंट हो। वह  नेट बैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकता है। 

BHIM App पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने भीम यूपीआई एप को बनाया है । जिसके माध्यम से ऑनलाइन कैश का ट्रांजैक्शन होता है। यह एक गवर्नमेंट ऐप जो मोबाइल से ही एक दूसरे को पैसे भेजने का काम करते हैं।

यूज़र अगर भीम ऐप से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो भीम यूपीआई का एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं । उस ऐप से user  जिस व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं। अपनी इच्छा अनुसार भेज सकते हैं । बशर्ते सामने वाले व्यक्ति के पास भी भीम यूपीआई का एक ऐप होना चाहिए।

इसके अलावा प्राइवेट कंपनियों ने भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए अपना-अपना ऐप लॉन्च कर दिया है। प्राइवेट कंपनियों के अंतर्गत phone pay, Google pay, Amazon, Airtel of reacharge आदि सम्मिलित है। इनमें से किसी भी ऐप का यूज करने से यूजर को कैशबैक भी मिलते हैं।

Chequebook पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

चेक बुक एक पेपर होती है। जिस पेपर की मदद से user  पैसों का ट्रांजैक्शन करते हैं। चेकबुक की जरूरत  तब पड़ती है। जब यूजर को बड़ी मात्रा में अमाउंट का ट्रांजैक्शन करना होता है।  चेक बुक में जो पैसे ट्रांसफर कर रहे होते हैं। उनके सिग्नेचर होने आवश्यक होते हैं। बिना उस व्यक्ति के सिग्नेचर के चेक बुक अमान्य मानी जाती है।

पासबुक से पैसे ट्रांसफर फायदे

आइए अब नेट बैंकिंग , चेक बुक,  भीम ऐप के फायदे के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। इन माध्यमों के बारे में जानने के बाद आप अच्छे से समझ पाएंगे कि कीन माध्यम से पैसों का ट्रांजैक्शन करना सही रहेगा। आइए फिर जानते हैं –

नेट बैंकिंग के फायदे –

  • नेट बैंकिंग काफी सुरक्षित माध्यम है ।
  • नेट बैंकिंग के मदद से अकाउंट होल्डर अपने बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • सबसे महत्वपूर्ण किसी भी अन्य अकाउंट में नेट बैंकिंग के थ्रू पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • नेट बैंकिंग की मदद से चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • नेट बैंकिंग की मदद से लोन सुविधा भी प्राप्त कर सकता है।
  • इसमें बैंक के सभी प्रकार के बीमा को भी देखा जा सकता है।

भीम ऐप के फायदे –

  • भीम ऐप में अकाउंट नंबर , आईएफएससी कोड या फिर केवल QR code scan  करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • इसमें यूजर भी VPA की मदद से बाकी पैसे के लिए रिक्वेस्ट भी भेज सकते हैं और जैसे ही यूजर का रिक्वेस्ट accept  होता है, उसी समय यूजर के अकाउंट में बाकी पैसे भी आ जाती है यानी बाकी पैसों का पेमेंट हो जाता है।
  • अपने बैंक अकाउंट के डिटेल को यहां चेक कर सकते हैं।
  • इसमें ट्रांजैक्शन करने के लिए यूपीआई पिन की जरूरत होती है और यह यूपीआई पिन यूजर अपनी इच्छा अनुसार समय-समय पर बदल भी सकते हैं। ‌

चेक बुक के फायदे

  • चेक बुक से पैसे ट्रांसफर करने का माध्यम भी काफी सुरक्षित है।
  • चेक के माध्यम से high अमाउंट का ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते हैं।
  • चेक कई प्रकार के होते हैं। इसमें order cheque, bearer cheque, open cheque, post dated cheque blank cheque आदि सम्मिलित है।

निष्कर्ष

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त है। आपने यह भी देखा कि पासबुक से पैसे ट्रांसफर नहीं हो सकते हैं क्योंकि यह एक नोटबुक है।

जो पैसों के ट्रांजैक्शन को रिकॉर्ड करती है। इसके साथ साथ आपने  यह भी देखा कि आखिर किन माध्यमों से पैसों का ट्रांसफर किया जा सकता है।

जैसे नेट बैंकिंग माध्यम , भीम ऐप माध्यम चेक बुक माध्यम आदि। तथा इनके फायदों के बारे में भी जाना। जो आपके लिए काफी मददगार होंगी।

भीम ऐप से 1 दिन में कितनी बार ट्रांजैक्शन तथा कितने पैसे निकाल सकते हैं ?

भीम एप के द्वारा एक दिन में 10 बार ट्रांजैक्शन कर सकते हैं तथा 1 दिन में 40000 तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

सबसे अच्छी भीम ऐप कौन सी है

पैसे ट्रांसफर करने के लिए मैं यहां तीन सबसे बेस्ट ऐप के बारे में बताने जा रही हूं जो निम्न है –
Phone pay
Google pay
Paytm

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *