5 लाख पर कितना इंटरेस्ट मिलता है?

आज  इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी की 5 लाख पर कितना इंटरेस्ट मिलता है? क्योंकि आज के समय में लगभग सभी लोग भिन्न-भिन्न बैंकों में अपने पैसे जमा करते हैं।

जब कोई कस्टमर पहली बार किसी बैंक में ₹500000 जमा करने के बारे में सोचता हैं तब  सबसे पहले कस्टमर के मन में सवाल आता है किसी भी बैंक में आखिर किस स्कीम के अंतर्गत ₹500000 जमा करनी चाहिए जो अधिक से अधिक ब्याज दे सकें ।

इसके अलावा कस्टमर विभिन्न बैंकों के बारे में भी पता करते हैं कि कौन से बैंक ₹500000 पर अधिक इंटरेस्ट रेट देती है।

इसलिए आज मैं अपने इस आर्टिकल में आपके सारे doubt  को क्लियर करने आई हूं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी सारी समस्या दूर होने वाली है। इसलिए ₹500000 पर इंटरेस्ट रेट जानने के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

मैं आपको बताऊंगी कि बैंक कौन सी स्कीम पर ₹500000 पर कितना इंटरेस्ट रेट देती है। इसके साथ साथ कुछ गवर्नमेंट और प्राइवेट बैंकों के बारे में भी बताऊंगी। जो ₹5 लाख पर कितना इंटरेस्ट रेट देती है?

आइए बिना देरी के आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं। लेकिन इससे पहले उन स्कीमों के बारे में जान ले जिन स्कीमों के तहत  ₹500000 जमा कर सकते हैं।

5 लाख पर कितना इंटरेस्ट मिलता है?
5 लाख पर कितना इंटरेस्ट मिलता है?

वह कौन सी स्कीम है जिसके तहत 5 लाख जमा कर सकते हैं?

  • Saving account
  • Fixed deposit account

सेविंग अकाउंट में 5 लाख पर कितना इंटरेस्ट मिलता है?

सेविंग अकाउंट यानि बचत खाता । इसे जीरो बैलेंस अकाउंट भी कहते हैं।  इसमें आप अपने पाच लाख को जमा कर सकते हैं। यह काफी सुरक्षित होती है। सेविंग अकाउंट में इंटरेस्ट बाक़ी इन्वेंस्टमेंट की तुलना में कम मिलता है।

बैंक सेविंग अकाउंट में औसतन 4% मिल सकता है। सेविंग अकाउंट में इंटरेस्ट रेट 2.50% p.a से लेकर 7.00% p.a तक रहता है।

सभी बैंकों के इंटरेस्ट रेट लगभग समान ही होती है वैसे मैं यहां कुछ प्राइवेट और गवर्नमेंट बैंक के बारे में बात करने जा रही हूं इसके साथ साथ इन बैंकों के 500000 के संबंध पर दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट के बारे में भी बताने जा रही हूं। जो निम्न है-

सरकारी बैंक में 5 लाख पर कितना इंटरेस्ट मिलता है?

BankInterest Rate
SBI6.50% p.a onwards
Punjab National Bank 2.70% p.a onwards
UCO Bank3.50% p.a onwards
Bank of India2.90% p.a onwards
Central Bank of India2.90% p.a onwards
Bank of Baroda2.75% p.a – 3.20% p.a
Union Bank of India2.75% p.a – 3.20% p.a
Allahabad bank2.70% p.a – 2.90% p.a

प्राइवेट बैंक में 5 लाख पर कितना इंटरेस्ट मिलता है?

BankInterest Rate
HDFC bank3.50% p.a
ICICI Bank3.00% p.a – 3.50% p.a
Kotak Mahindra Bank3.50% p.a
Federal Bank3.40% p.a – 3.45% p.a
Bandhan Bank2.75% p.a – 3.20% p.a 
CSB bank2.10% p.a – 2.75% p.a
City union Bank5.75% p.a
IDBI Bank3.00% p.a

जैसा कि मैंने ऊपर कुछ गवर्नमेंट और प्राइवेट बैंकों की लिस्ट तैयार की है। इसके साथ-साथ इन बैंकों द्वारा 500000 के सेविंग अकाउंट पर दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट के बारे में भी बताया है।

आप इन बैंकों के लिस्ट और उनके इंटरेस्ट रेट को देखकर यह समझ ही गए होंगे कि आखिर किस बैंक में 500000 का सेविंग अकाउंट करना चाहिए।

फिक्स्ड डिपाजिट में 5 लाख पर कितना इंटरेस्ट मिलता है?

फिक्स डिपाजिट यानी सावधि जमा खाता। फीक्स डिपॉजिट में एक निश्चित अवधि के लिए बैंक में एक निश्चित राशि जमा करते हैं।

बैंक इन्हीं फिक्स्ड राशियों पर इंटरेस्ट रेट देती है। वैसे ₹500000 की फिक्स डिपॉजिट में सरकारी बैंक,  गैर सरकारी बैंक और पोस्ट ऑफिस की ब्याज दर अलग-अलग होती है।

अब मैं आपको यहां कुछ सरकारी बैंक और गैर सरकारी बैंक यानी प्राइवेट बैंकों के बारे में बताऊंगी। इसके साथ-साथ बैंकों द्वारा ₹500000 के फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट भी बताऊँगी।

ताकि आपको ₹500000 पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत ना पड़े। इसलिए बिना देरी किए आइए जानते हैं –

सरकारी बैंक से फिक्स्ड डिपाजिट में 5 लाख पर कितना इंटरेस्ट मिलता है?

BankInterest Rate
SBI5.30% p.a – 5.40% p.a
Punjab National Bank 2.90% p.a -5.25% p.a
UCO Bank2.90% p.a – 7.20% p.a
Bank of India2.85% p.a – 5.01% p.a
Central Bank of India4.00% p.a -7.10% p.a
Bank of Baroda2.80% p.a – 5.25% p.a
Union Bank of India3.00% p.a – 7.30% p.a
Allahabad bank6.30% p.a

प्राइवेट बैंक से फिक्स्ड डिपाजिट में 5 लाख पर कितना इंटरेस्ट मिलता है?

BankInterest Rate
HDFC bank2.50% p.a – 5.60% 
ICICI Bank6.90% p.a
Kotak Mahindra Bank7.00% p.a
Federal Bank3.00% p.a – 7.25% p.a
Bandhan Bank5.25% p.a – 5.50% p.a 
CSB bank3.00% p.a – 7.50% p.a
City union Bank5.00% p.a – 7.50% p.a
IDBI Bank6.50% p.a

आपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में इन बैंकों द्वारा पांच लाख के फीक्स डिपॉजिट पर दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट को ऊपर देखा । इस इंटरेस्ट रेट के जरिए आप ही जान पाए कि कौन से बैंक पाच लाख के फिक्स डिपॉजिट पर कितना इंटरेस्ट रेट देती है।

फिक्स डिपाजिट के क्या फायदे हैं ?

  • फिक्स डिपाजिट निवेश के लिए काफी अच्छी स्कीम मानी जाती है क्योंकि इसमें इंटरेस्ट रेट घटती बढ़ती नहीं है बल्कि इंटरेस्ट रेट फिक्स रहती है।
  • फिक्स डिपाजिट के ब्याज सेविंग अकाउंट के मुकाबले ज्यादा होती है।
  • इसके अलावा लगभग सभी बैंक फिक्स डिपॉजिट पर लोन सुविधा देते हैं।
  • आप जितने लंबे समय के लिए फिर फिक्स डिपाजिट करते हैं। आपको इस पर उतना ही अधिक ब्याज भी मिलता है।

सेविंग अकाउंट के फायदे

  • किसी भी कस्टमर के लिए सेविंग अकाउंट खुलवाना आसान होता है।
  • सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता नहीं होती है।
  • सेविंग अकाउंट के तहत आप पेमेंट भरने के लिए कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसमें जब चाहे अपने पैसे जमा कर सकते हैं और जब चाहे पैसे निकलवा भी सकते हैं।
  • सेविंग अकाउंट खुलवाने से inflation से भी बचाव मिलता है।
  • सेविंग अकाउंट को जीरो बैलेंस अकाउंट भी कहते हैं।

दस्तावेज

अगर आप किसी भी इस स्कीम सेविंग अकाउंट या फिक्स डिपॉजिट के अंतर्गत ₹500000 जमा करते हैं तो पैसे जमा करते समय बैंक आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगते हैं। जिन्हें बैंकों में जमा करना अत्यंत आवश्यक होता है। आइए फिर बिना देरी किए हुए जानते हैं कि आखिर वे दस्तावेज कौन से हैं-

  • Identity proof
  • Address proof
  • Aadhar Card
  • PAN card
  • Passport size photo
  • Voter ID card
  • Signature of applicant

निष्कर्ष

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त हैं। आपने इस आर्टिकल में दो स्कीम सेविंग अकाउंट और फिक्स डिपॉजिट के बारे में देखा।

आपने सेविंग अकाउंट पर विभिन्न बैंकों द्वारा दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट  देखा। इसके साथ साथ फिक्स डिपॉजिट पर विभिन्न बैंकों द्वारा दी जाने वाली इंटरेस्ट बारे में भी जाना।

इसके अलावा सेविंग अकाउंट के क्या फायदे हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट के क्या फायदे हैं। सेविंग अकाउंट और फिक्स डिपॉजिट में 5 साल जमा करते समय मांगे जाने वाले दस्तावेजों के  बारे में भी जाना और अंत में आशा करती हूं यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।

सेविंग अकाउंट से 1 दिन में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

सेविंग अकाउंट से 1 दिन में 100 से लेकर 100000 तक जमा कर सकते हैं। अगर आप एक लाख से अधिक जमा करना चाहते हैं तो 1 दिन में एक लाख से अधिक जमा नहीं होंगे।

सेविंग अकाउंट से 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं?

सेविंग अकाउंट से 1 दिन में अगर आप पैसे निकालना चाहते हैं तो बैंक से केवल 50000 ही निकाल पाएंगे। वहीं अगर आप चेक से निकालना चाहते हैं तो एक लाख चेक के द्वारा निकाल सकते हैं लेकिन वही अगर एटीएम कार्ड का यूज करके पैसे निकालना चाहते हैं तो आप 1 दिन में केवल 25000 ही निकाल पाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *