बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

Last Updated on August 30, 2023 by siya

मैं आज इस आर्टिकल में बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन ब्याज पर चर्चा करने आई हूं। मैंने इस विषय को इसलिए चुना क्योंकि यह विषय अक्सर लोगों के मन में रहता है कि बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन ब्याज दर आखिर क्या है।

यही कारण है कि मैं यहां बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन से संबंधित सभी प्रकार के सवालों को दूर करने आई हूं ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन  ब्याज दर के बारे में जा सके और साथ ही चेक भी कर सके।‌

आईए फिर जानते हैं लेकिन आर्टिकल को आगे बढ़ने से पहले बजाज फाइनेंस के बारे में थोड़ा जान लेते हैं-

Bajaj Finance Personal Loan interest rate

बजाज फाइनेंस क्या है –

बजाज फाइनेंस बजाज की एक कंपनी है जो लोगों को वित्तीय सहायता प्रोवाइड कराती है।

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन –

बजाज फाइनेंस बजाज Bajaj finserv app के जरिए पर्सनल लोन देती है।  जी हां , अगर आप बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको  Bajaj finserv app में पर्सनल लोन आवेदन करना होगा।

जहां बजाज फिनसर्व ऐप एक ऐसी लोन ऐप है जो लोगों को लोन देकर उनके फाइनेंशियल जरूरत को पूरा करती है। यह इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली जानी मानी भारतीय फाइनेंस की भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंपनी है।

बजाज फिनसर्व में  दिए जाने वाले पर्सनल लोन की लोन अमाउंट 50000 से लेकर 40 लाख तक है। इसमें लोन टेनर तीन से सात साल के बीच होती है। इसके अलावा बजाज फिनसर्व में पर्सनल लोन लेने के लिए व्यक्ति की मिनिमम इनकम 25000 प्रति महीने होनी चाहिए।

  • Loan amount – 50,000 to 40,00000
  • Loan tenure –  3 to 7 year 
  • Minimum salary – 25000 p.m

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन ब्याज दर –

इसके अलावा मैं बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन पर अलग-अलग पेशे के लोगों पर लगने वाले इंटरेस्ट रेट के बारे में बताने जा रही हूं ताकि आपको बजाज फाइनेंस में पर्सनल लोन लेने पर कितने इंटरेस्ट लगेगी।

यह आसानी से इस आर्टिकल के जरिए पता कर पाए और यह इंटरेस्ट रेट कुछ इस प्रकार है-

  • Job profession – 11% p.a onwards
  • Non job profession – 15% – 25% p.a
  • Doctor – 9% – 12.50% p.a
  • Chartered accountant – 14% – 17% p.a
  • Flexi personal loan – 14% – 17% p.a

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन अन्य चार्ज –

अब मैं आपको ब्याज दर के अलावा भी अन्य चार्ज के बारे में बताने जा रही हूं क्योंकि जब भी आप बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेते हैं तो बजाज फिनसर्व द्वारा ब्याज दर के अलावा भी पर्सनल लोन पर अन्य कई सारे चार्ज लिए जाते हैं जिनके बारे में मैं नीचे बताने जा रही हूं –

बजाज फिनसर्व में प्रोसेसिंग फी लोन अमाउंट की 3.93% चार्ज की जाती है। वही बाउंस चार्जेस 700 से 1200 के बीच होती है ‌। इसके अलावा इसमें पेनल इंटरेस्ट 3.50% पर मंथ होती है।

  • Processing fee – 3.93% p.a of loan amount
  • Bounce charge – 700 – 1200
  • Penal interest – 3.50% p.m 

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए पात्रता –

बजाज फिनसर्व में अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो जिस प्रकार बैंकों द्वारा लोन दिए जाने पर कुछ पात्रता रखी जाती है। ठीक उसी प्रकार बजाज फिनसर्व ऐप भी लोन देने के लिए कुछ पात्रता रखती है।

जिन पत्रताओं पर आपको खड़े उतरना होता है। यहां मैं इन पत्रताओं के बारे में बताने जा रही हूं ताकि बजाज फिनसर्व से लोन लेने पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो। आईए फिर जानते हैं वह पात्रता आखिर क्या है-

  • आवेदक भारतीय नागरिक होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 65 वर्ष से कम होने चाहिए।
  • आवेदक का सिविल स्कोर 700 या 750 से अधिक होना चाहिए क्योंकि सिविल स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाता है।
  • आवेदक की इनकम कम से कम 15000 प्रति महीने होने चाहिए।
  • आवेदक के पास मांगे गए सभी दस्तावेज पीडीएफ फॉर्मेट में होने चाहिए।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार नंबर भी बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

Document –

अब मैं आपको कुछ डॉक्यूमेंट के बारे में बताने जा रही हूं । आप इन डॉक्यूमेंट की सहायता से बजाज फिनसर्व ऐप में पर्सनल लोन ले पाएंगे ।

अगर किसी भी कारणवश अगर यह डॉक्यूमेंट आपके पास ना हो तो आपको बजाज फिनसर्व ऐप द्वारा लोन नहीं दिया जाता है।

इसलिए इन डॉक्यूमेंट के बारे में जानना अत्यंत जरूरी होता है और यह डॉक्यूमेंट निम्न है –

  • Identity proof ( Aadhar card, pan card, voter id card)
  • Address proof ( Driving license, passport, utility bills)
  • Bank statement (Bank name, passbook , Account no, IFSC code )
  • Income proof ( Salary slip of last 3 month )
  • Form 16
  • Passport size photo
  • Signature of applicant 

लोन के लिए आवेदन कैसे करें –

बजाज फिनसर्व में लोन लेने के लिए आप डायरेक्ट बजाज फिनसर्व के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा बजाज फिनसर्व में लोन आवेदन के लिए  बजाज फिनसर्व ऐप को डाउनलोड करना होता है।

  • बजाज फिनसर्व ऐप को डाउनलोड करने के बाद लॉगिन करना होता है।
  • उसके बाद लोन सेक्शन पर जाकर पर्सनल लोन पर क्लिक करना होता है।
  • अब अपनी पर्सनल डिटेल देनी होती है।
  • जहां पर्सनल डिटेल में नाम , पता ,
  • मोबाइल नंबर आदि भरना होता है।
  • पर्सनल डिटेल देने के बाद बैंक स्टेटमेंट देनी होती है।
  • फिर अपनी टाइप ऑफ़ एंप्लॉयमेंट choose  करनी होती है।
  • अब अपनी डॉक्युमेंट को  पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करने होते हैं।
  • इसके बाद अंत में अपनी एक फोटो सिग्नेचर के साथ अपलोड करनी होती है।
  • जहां फोटो अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करना होता है और सबमिट पर क्लिक करते ही लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है

इस प्रकार बजाज फिनसर्व में ऑनलाइन माध्यम में लोन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी होती है।

आपने इस आर्टिकल में बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन ब्याज दर के बारे में देखा।

और अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे आप इस आर्टिकल के जरिए बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन ब्याज दर चेक कर या सक्षम हो पाएंगे कि बजाज फिनसर्व से लोन लेनी चाहिए या नहीं।

आपने इस आर्टिकल में ब्याज दर के अलावा भी अन्य चार्ज के बारे में देखा जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगी।

सारांश –

बजाज फाइनेंस लोन देने वाली एक कंपनी है जो बजाज फिनसर्व ऐप के जरिए लोगों को लोन दिलाती है। आवेदक बजाज फिनसर्व ऐप के जरिए 50000 से लेकर 40 लाख तक के लोन ले सकते हैं।

जहां इसके सामान्य इंटरेस्ट रेट 11% पर एनम से शुरू होती है और वही प्रोसेसिंग फी  लोन अमाउंट की 3.93% होती है।

कोई भी लोन एप में लोन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल लिंक या ऐप कौन सी ज्यादा बेहतर होती है ?

कोई भी लोन एप में लोन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल लिंक की तुलना मे लोन एप ज्यादा बेहतर होती है।

बजाज फाइनेंस की स्थापना कब हुई थी ?

बजाज फाइनेंस भारत की एक कंपनी है। जिस कंपनी की स्थापना 30 अप्रैल 2007 को हुई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *