एसबीआई (SBI) ऑनलाइन लोन अप्लाई कैसे करे ?

जैसा कि आप जानते ही हैं कि आज देश कितनी ज्यादा डिजिटल हो गई है। वहीं अगर बैंक की बात की जाए तो  बैंक भी डिजिटल हो गई है। अब बैंक के सारे काम लगभग ऑनलाइन माध्यम में ही किए जाने लगे हैं।यहां तक की लोन भी अब ऑनलाइन माध्यम में दिए जाने लगे है।

लेकिन जब ऑनलाइन लोन की बात आती है तो अधिकांश कस्टमर को ऑनलाइन लोन आवेदन करने नहीं आती है। इसलिए बहुतो कस्टमर के मन में सवाल रहता है कि कोई भी बैंक जैसे एसबीआई से ही ऑनलाइन लोन फॉर्म कैसे भरें।

यही कारण है कि मैं आपको एसबीआई ऑनलाइन लोन अप्लाई प्रोसेस के बारे में बताने जा रही हूं ताकि आप इस आर्टिकल के जरिए जानकारी प्राप्त कर एसबीआई से ऑनलाइन लोन आवेदन कर सके। 

SBI Online Loan Apply

लेकिन एसबीआई में ऑनलाइन लोन आवेदन करने से पहले  कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में जान लेते हैं जो ऑनलाइन लोन अप्लाई करते समय जमा करने होते हैं –

एसबीआई (SBI) ऑनलाइन लोन के लिए डॉक्यूमेंट –

मैं यहां कुछ डॉक्यूमेंट के नाम बताने जा रही हूं। जिन डॉक्यूमेंट को एसबीआई में लोन लेते समय पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होता है । अगर एसबीआई द्वारा मांगे गए दस्तावेजों में से एक भी दस्तावेज आपके पास ना हो तो एसबीआई आपकी लोन को पास नहीं करती है। आईए जानते हैं कि वे डॉक्यूमेंट क्या है-

  • Identity proof  ( Aadhar card , PAN card, voter id card)
  • Residential proof ( Passport, driving license, utility bills)
  • Income proof – Salary slip of 6 month 
  • Bank statement (Bank passbook , IFSC code , account holder name )
  • Passport size photo
  • Signature of applicant

एसबीआई ऑनलाइन लोन अप्लाई –

आईए अब जानते हैं कि एसबीआई में ऑनलाइन लोन कैसे अप्लाई कर सकते हैं । मैं यहां आपको स्टेप by स्टेप बताऊंगी कि आप एसबीआई में लोन के लिए कैसे आवेदन करेंगे और यह  स्टेप कुछ इस प्रकार है-

एसबीआई में ऑनलाइन लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई के ऑफिशियल लिंक पर visit करना होता है।

आप एसबीआई के ऑफिशियल लिंक पर visit  करके ऑनलाइन माध्यम मे लोन के लिए डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप एसबीआई के ऐप से ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तब लोन लेने के लिए आपको एसबीआई की yono app डाउनलोड करनी होती है।

इस प्रकार एसबीआई में लोन आवेदन के लिए सबसे पहले एसबीआई yono app को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लॉगिन करना होता है।

  • जहां लोगिन करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। इसके बाद लॉगिन करते ही एक नया इंटरफेस सामने आ जाता है।
  • इस इंटरफेस मे आपको ऊपर 3 डॉट यानी menu  दिखाई देते हैं। आपको इस menu पर जाना होता है।
  • अब menu  पर जाकर लोन सेक्शन पर जाना होता है।  यहां आपको एसबीआई द्वारा दी जाने वाली लोन के ऑप्शन दिखाई देते हैं।
  • जहां लोन के ऑप्शन में home loan, car loan , personal loan, business loan , gold loan आदि लोन के ऑप्शन दिखाई देते हैं।

आप जिस भी लोन को लेना चाहते हैं। उस लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और मांगी गई जानकारी को ऑनलाइन माध्यम में ही भरना होता है।

  • जैसे मैं as an example पर्सनल लोन पर क्लिक करती हूं।
  • पर्सनल लोन पर क्लिक करते ही एक नया इंटरफेस सामने आ जाता है। इस  इंटरफेस में आपकी पर्सनल डिटेल होती है।
  • अब यहां आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होती है। जहां पर्सनल डिटेल में आपका नाम,  पता,  मोबाइल नंबर , पैन नंबर , आधार नंबर आदि आते हैं।
  • इसके अलावा पर्सनल डिटेल में education , marital status, father and mother’s name , mole mark आदि सब भी आते हैं। जिन्हें बिल्कुल सही सही भरना होता है।

इसके बाद आपको अपनी लोन अमाउंट यानी जितना लोन लेना चाहते हैं। उस लोन अमाउंट को भरना होता है।

  • अब आपको अपनी employment details भरनी होती है।
  • इसमें employment name , employment nature , organisation type आदि सब आते हैं।
  • अब आपको अपनी current job started, work experience आदि सब भरनी होती है।

यह सब भरने के बाद जैसे ही नेक्स्ट पर क्लिक करते हैं। ठीक इसके बाद आपके सामने कुछ term and condition आती है। जिन्हें i agree and accept पर क्लिक करके फिर नेक्स्ट बार क्लिक करना होता है।

इसके बाद आपको अपनी फोटो ग्राफ वह भी आपके सिग्नेचर के साथ अपलोड करनी होती है।

जैसे ही आप फोटो और सिग्नेचर अपलोड करते हैं। वैसे ही आपके सामने फिर एक नया इंटरफेस आ जाता है। जिसमें लोन अमाउंट दिया रहता है।

यह लोन अमाउंट एसबीआई बैंक द्वारा दी गई मैक्सिमम लोन अमाउंट होती है । जिसके लिए आप eligible होते हैं। इसमें लोन अमाउंट के साथ-साथ लोन टेनर‌ loan repayment date, emi, interest rate  भी दिया रहता है।

अब यह सब देख कर आपको अपना लोन अमाउंट choose कर   नेक्स्ट पर क्लिक करना होता है। अब आपको अपनी डॉक्यूमेंट पीडीएफ फॉर्मेट मे कर अपलोड करने होते हैं और यह डॉक्यूमेंट क्या-क्या होंगे। इस बारे में मैंने ऊपर बताया है।

अब लोन फॉर्म को डॉक्यूमेंट के साथ अटैच कर समेत पर क्लिक करना होता है। अब आपके रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी आता है। जिसे यहां भरना होता है।

ओटीपी बढ़ते ही congratulations का मैसेज आ जाता है । यहां congratulations का मतलब होता है कि आपकी एसबीआई में लोन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी होती है।

अब ऑनलाइन माध्यम में ही आपके लोन फॉर्म की जांच की जाती है।  जांच करने के बाद अगर सब सही पाया जाता है तो आपकी लोन पास कर दी जाती है।

इस प्रकार अपने एसबीआई में पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया के बारे में देखा। इसके अलावा अगर आप अन्य लोन लेना चाहते हैं तो इनमें भी लोन आवेदन की प्रक्रिया लगभग समान ही होती है। बस आपको उस लोन पर क्लिक करना होता है।

एसबीआई (SBI) ऑनलाइन लोन के लिए पात्रता –

इन सब के अलावा मैं कुछ जरूरी पत्रताओं के बारे में बताने जा रही हूं जो लोन लेते समय जरूरी माना जाता है और यह निम्न है-

  • आवेदक भारतीय नागरिक होने के साथ-साथ उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक का सिविल स्कोर 750 से अधिक ही होना चाहिए।
  • आवेदक की इनकम कम से कम 25000 प्रति महीने होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।

सारांश –

एसबीआई लगभग सभी प्रकार के लोन जैसे पर्सनल लोन, होम लोन,  गोल्ड लोन , एजुकेशन लोन आदि देती है। एसबीआई में लोन आवेदन करने के लिए सबसे  महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड , पैन कार्ड,  इनकम प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट होती है।

इसके अलावा आप योनो एसबीआई एप में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।  जहां लोन फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल डिटेल , employment टाइप,  बैंक स्टेटमेंट , फोटो और डॉक्यूमेंट आदि देने होते हैं। 

क्या ऑनलाइन माध्यम में भी लोन आवेदन के लिए बैंक जाना होता है ?

जी हां , बैंक से ऑनलाइन लोन आवेदन के लिए भी कम से कम एक बार अपने नजदीकी क्षेत्र के ब्रांच के बैंक में जाने की जरूरत होती है।

एसबीआई में होम लोन की लोन अमाउंट और इंटरेस्ट रेट क्या है ?

एसबीआई में होम लोन की लोन अमाउंट प्रॉपर्टी वैल्यू की 90% होती है और इंटरेस्ट रेट 9.25% से लेकर 9.65% पर एनम होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *