अपना पर्सनल लोन कैसे चेक करें

Last Updated on January 14, 2024 by Siya Rawat

आज मैं इस आर्टिकल में अपना पर्सनल लोन कैसे चेक करें, इस विषय पर बताने आई हूं। मैंने यह विषय अपना लोन कैसे चेक करें इसलिए चुना है क्योंकि बहुत सारे कस्टमर बैंक से अलग-अलग तरह के लोन लेते हैं

और उस लोन की लोन स्टेटस चेक करना चाहते हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर अपने द्वारा बैंको से लिए लोन को कैसे चेक कर सकते हैं।

इसलिए मैं इस आर्टिकल में अपना लोन चेक करने के लिए कई सारे तरीकों के बारे में बताऊंगी। जहां से आप अपना लोन चेक कर सकते हैं।

आइए  फिर बिना देरी किए हुए आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं लेकिन आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले यह देख लेते हैं कि बैंक आखिर कौन-कौन से लोन देती है। जिस लोन स्कीम के तहत लोन लेकर लोन की स्टेटस को कस्टमर चेक कर पाएंगे।

बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन

मैं यहां बैंकों द्वारा दिए जाने वाले कुछ टॉप लिस्ट लोन स्कीमों के नाम बताने जा रही हूं। अगर आपने नीचे बताएं किसी भी लोन स्कीम के तहत लोन ले रखा हो

और उस लोन का लोन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल के द्वारा यह जान पाएंगे।  आईए अब सबसे पहले बैंकों द्वारा दिए जाने वाले लोन स्कीम को जान लेते हैं। जो कुछ इस प्रकार है –

  • पर्सनल लोन
  • बिजनेस लोन
  • होम लोन
  • व्हीकल लोन
  • गोल्ड लोन
  • फिक्स्ड डिपॉजिट लोन आदि

अपना पर्सनल लोन कैसे चेक कर सकते हैं

अब मैं यहां कुछ माध्यम के बारे में बताने जा रही हूं। जहां से आप बैंकों द्वारा लिए गए पर्सनल लोन या उपर बताए कोई सा भी लिए लोन की डिटेल चेक कर सकते हैं। मैं यहां लोन चेक करने के लिए कई सारे माध्यम के बारे में बताने जा रही हूं।

आप इनमें से अपनी इच्छा अनुसार किसी भी माध्यम का इस्तेमाल कर अपना लोन चेक कर सकते हैं और यह माध्यम कुछ इस प्रकार है –

  • बैंक शाखा में जाकर
  • Loan receipt द्वारा
  • ऑफिशल वेबसाइट द्वारा
  • मोबाइल लोन ऐप द्वारा
  • SMS द्वारा
  • ईमेल द्वारा
  • कस्टमर केयर नंबर द्वारा

बैंक शाखा में जाकर-

जी हां, आप बैंक शाखा में जाकर लोन चेक कर सकते हैं। इसमें सबसे पहले आपने जिस भी बैंक से लोन ले रखा हो उस बैंक में जाकर बैंक अधिकारी से लोन चेक करने के लिए बात करनी होती है।

जहां बैंक अधिकारी आपको आपके द्वारा लिए लोन को चेक कर बताते हैं। फिर यही बैंक अधिकारी आपके लोन की लोन डिटेल्स आपको देते हैं।

Loan receipt द्वारा –

जब भी आप बैंकों से किसी भी लोन स्कीम के तहत लोन लेते हैं तो लोन देते समय बैंक आपको एक लोन रिसिप्ट भी  देते है।

जिस लोन रिसिप्ट में आपके द्वारा ली गई लोन की सारी डिटेल दी गई रहती है। आप इस लोन receipt से भी अपने लोन की डिटेल चेक कर सकते हैं।

ऑफिशल  वेबसाइट द्वारा –

आप ऑफिशल वेबसाइट द्वारा भी अपना लोन चेक कर सकते हैं। जहां ऑफिशल वेबसाइट द्वारा लोन चेक करना एक ऑनलाइन माध्यम होता है। 

इसमें  सबसे पहले जिस भी बैंक से आपने लोन ले रखा हो। उस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होता है।

जहां ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उसमें ही लोन सेक्शन पर जाकर लोन डिटेल्स में जाना होता है। जहां लोन डिटेल्स में आपके द्वारा  ली गई लोन की सारी डिटेल्स आ जाती है।

अब आप यहां से यानी ऑफिशल वेबसाइट द्वारा अपना लोन आसानी से चेक कर सकते हैं।

मोबाइल लोन एप द्वारा-

इन सब के अलावा मोबाइल लोन एप द्वारा भी आप अपना लोन चेक कर सकते हैं। जहां मोबाइल लोन एप द्वारा  लोन चेक करना ऑनलाइन माध्यम के अंतर्गत ही आती है।

यहां सबसे पहले आपने जिस भी बैंक से लोन ले रखा हो। उस बैंक के ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करना होता है।

इसके बाद इस लोन एप में अपनी आईडी लॉगिन कर लोन सेक्शन पर जाना होता है। यहां भी लोन सेक्शन पर जाकर लोन डिटेल्स में ही जाना होता है। इसके बाद आप अपने लोन को यहां चेक कर सकते हैं।

SMS द्वारा –

आप जब भी किसी बैंक से लोन लेते हैं तो बैंक द्वारा उस लोन का पेमेंट एक निश्चित अवधि में किया जाता है और जब उस लोन की ईएमआई को चुकाने की डेट सामने आती है।

तब बैंक आपके द्वारा दिए मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजती है। जिस SMS में आपके द्वारा लिए लोन की डीटेल्स आ जाती है। यहां भी आप अपने लोन को चेक कर सकते हैं।

ईमेल द्वारा-

इन सबके अलावा सभी बैंक अपनी-अपनी एक ईमेल आईडी रखती है। जिस ईमेल आईडी पर ईमेल द्वारा आपको अपनी समस्याओं को बताना होता है और बैंक इस ईमेल द्वारा आपकी समस्याओं को देख कर उनका हल निकालते हैं।

इसलिए अगर आप अपना लोन चेक करना चाहते हैं तो आप उस बैंक के ईमेल आईडी पर ईमेल कर अपना लोन स्टेटस जान सकते हैं।

Read Also:

कस्टमर केयर नंबर द्वारा-

जिस प्रकार सभी बैंक आपकी समस्याओं को सुनने के लिए अपनी-अपनी एक ईमेल आईडी रखती है। ठीक उसी प्रकार बैंक आपकी समस्याओं को सुनने के लिए कस्टमर केयर की सुविधा भी देते हैं।

जहां आप इन कस्टमर केयर द्वारा अपने लोन की डिटेल्स को जान पाएंगे।

 वैसे सभी बैंकों की अपनी-अपनी कस्टमर केयर नंबर होती है। आपको इस नंबर पर कॉल कर कस्टमर केयर से अपने लोन डिटेल्स की बात करनी होती है।

फिर कस्टमर केयर आपके लोन आईडी नंबर को जानकर आपकी लोन डिटेल्स निकाल कर आपको लोन स्टेटस बताती है।

इस प्रकार आप ऊपर बताएं किसी भी माध्यम के द्वारा अपना लोन चेक कर सकते हैं और अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दिए गए जानकारी आप किसी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त है

और अंत में आशा भी करती हूं कि आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद हुई होंगी।

निष्कर्ष

अगर आपने किसी भी बैंक से किसी भी लोन स्कीम के तहत लोन ले रखा हो और आप उस लोन को चेक करना चाहते हैं। साथ ही आपको लोन चेक करना नहीं आ रहा है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है

क्योंकि ऐसे कई सारे ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके हैं। जिनके द्वारा आप अपने लोन की स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

आप ऑफलाइन माध्यम में बैंक शाखा में जाकर या लोन रिसिप्ट द्वारा अपने लोन को चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा आप ऑनलाइन माध्यम में ऑफिशल वेबसाइट द्वारा,  मोबाइल लोन एप द्वारा,  एसएमएस द्वारा,  ईमेल द्वारा या कस्टमर केयर नंबर द्वारा भी अपने लोन को चेक कर सकते हैं। 

धन्यवाद

क्या पैन कार्ड की मदद से अपना लोन चेक कर सकते हैं?

जी हां , पैन कार्ड की मदद से अपना लोन चेक कर सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक की लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

पंजाब नेशनल बैंक की लोन कस्टमर केयर नंबर निम्न है-
1800 180 2222
1800 103 2222

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *