अपना लोन कैसे चेक करें | Apna loan kaise check kare

 

आज मैं इस आर्टिकल में कस्टमर अपना लोन कैसे चेक करें इस विषय पर चर्चा करने आई हूं क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि कस्टमर देश पर अपना लोन की ईएमआई देना भूल जाते हैं।

जिस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इसके अलावा उनके ईएमआई पर दी जाने वाली इंटरेस्ट भी बढ़ जाती है।

इन्हीं सारी समस्याओं से निपटने के लिए मैं आपको बताऊंगी कि अपना लोन कैसे चेक कर सकते हैं ताकि आप अपना लोन regular चेक कर सके और लोन का पेमेंट करने में जरा भी आपको देरी ना हो ।

इसके साथ आप अपना लोन चेक कर अपने लोन की पूरी जानकारी रख सकते हैं। आइए फिर बिना देरी करते हुए जानते हैं कि अपना लोन कैसे चेक कर सकते हैं।

अपना लोन कैसे चेक करें
अपना लोन कैसे चेक करें

अपना लोन कैसे चेक करें

मैं यहां आपको चार माध्यम के बारे में बताने जा रही हूं । जिस माध्यम के तहत आप अपना लोन चेक कर सकते हैं। आप इनमें से किसी भी एक के जरिए जान सकते हैं कि अपना लोन आखिर कैसे चेक किया जाता है और यह माध्यम कुछ इस प्रकार है-

  • Paper के माध्यम से
  • Online loan status के माध्यम से
  • SMS के माध्यम से
  • Call के माध्यम से

Paper के माध्यम से अपना लोन कैसे चेक करें

जी हां , आप केवल एक पेपर के माध्यम से अपना लोन चेक कर सकते हैं क्योंकि इस पेपर में आपके द्वारा ली गई लोन की सारी डिटेल्स रहते हैं । इसमें आपकी लोन अमाउंट लोन , लोन अमाउंट पर लगने वाले इंटरेस्ट,  लोन टेनर और आपके लोन की ईएमआई आदि सब गई रहती है।

अब बात करते हैं कि या पेपर हमें कब मिलता है। जहां से हम अपना लोन स्टेटस चेक कर सके।

जब आप किसी भी कंपनी या बैंक मैं लोन लेने के लिए जाते हैं । तब कंपनी या बैंक के अधिकारी आपको एक पेपर देते हैं । जिसमें आपकी लोन डिटेल्स दी गई रहती है।

इसके अलावा जब आप किसी लोन को ले लेते हैं। उसके बाद बैंक या कंपनी आपको एक पेपर देते हैं। जिसमें लोन अमाउंट और इंटरेस्ट तो रहती ही है । इसके अलावा किस डेट पर आपको कितनी ईएमआई देनी होती है । यह भी दिया रहता है। यहां से भी आप अपना लोन चेक कर सकते हैं।

जब आप किसी प्रकार का लोन लेते हैं और किसी कारणवश आप उस लोन की ईएमआई को लगातार चुकाना भूल जाते हैं। ऐसे केस में भी बैंक द्वारा आपको एक लीगल नोटिस भेजी जाती है। जिस नोटिस में आपको लोन चुकाने के लिए कहा जाता है। इस नोटिस में भी आपकी लोन डिटेल्स दी गई रहती है ।जहां आप अपना लोन चेक कर सकते हैं।

Online loan status के माध्यम से अपना लोन कैसे चेक करें

जी हां, आप ऑनलाइन लोन स्टेटस के माध्यम से भी अपना लोन चेक कर सकते हैं। जिस भी कंपनी या बैंक से जब आप लोन लेते हैं तो बैंक या कंपनी आपको लोन स्टेटस चेक करने की सुविधा देते हैं। आप बैंक या ऐप के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लोन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

SMS के माध्यम से अपना लोन कैसे चेक करें

आप एसएमएस के माध्यम से भी अपना लोन चेक कर सकते हैं। जिस प्रकार पेपर में लोन डिटेल्स दी गए रहती है। ठीक उसी प्रकार s.m.s. में भी आपकी लोन डिटेल्स दी गई रहती है।

जब आपके लोन की ईएमआई चुकाने की डेट आती है । तब कंपनी और बैंक द्वारा 5 दिन पहले से ही आपके नंबर (जो नंबर आपने लोन लेते समय दी हो ) पर एसएमएस भेजना शुरू कर देती है,

ताकि आप सबसे पहले अपने लोन चेक कर ले और दूसरा समय पर लोन की ईएमआई चुकाने न भूलें। इस प्रकार भी आप s.m.s. के जरिए अपना लोन चेक कर सकते हैं।

Call के माध्यम से अपना लोन कैसे चेक करें

यह लोन चेक करने की सबसे अंतिम माध्यम है। जी हां , कॉल के माध्यम से भी अपनी लोन डिटेल्स जान सकते हैं।

जब आप किसी बैंक या कंपनी से लोन लेते हैं। तब बैंक या कंपनी आपको एक नंबर देती है। जिस नंबर के थ्रू आप अपनी लोन चेक कर सकते हैं। इस नंबर पर आप डायरेक्ट कॉल करके अपने लोन डिटेल्स जान सकते हैं।

इसके अलावा जब आपके लोन की ईएमआई चुकाने की डेट सामने आती है और जिस प्रकार आपको एसएमएस के जरिए अलर्ट कर दिया जाता है।

ठीक वैसे ही लोन की ईएमआई चुकाने की डेट नजदीक आने पर s.m.s. के अलावा आपको कॉल भी कर दिया जाता है। आपको कॉल करके लोन की सारी डिटेल्स भी दी जाती है ताकि आप लोन की एमआई चुकाने में देरी ना करो।

इसके साथ साथ यहां से भी आप अपनी लोन डिटेल्स डायरेक्ट पता कर सकते हैं।

इसके अलावा जब आप लगातार अपने लोन की ईएमआई नहीं चुका पाते हैं । तब बैंक या कंपनी द्वारा आप को कॉल किया जाता है ताकि आप अपना लोन चुकाने में देरी ना करें। इस कॉल के थ्रू भी आप अपने लोन डिटेल्स जान सकते हैं।

इस प्रकार आपने देखा कि अपनी लोन कैसे चेक कर सकते हैं और उम्मीद करती हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होगी।

समय पर लोन की ईएमआई ना चुकाने पर क्या होता है?

समय पर लोन की ईएमआई ना चुकाने पर काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है । जो नीचे दी गई है-

  • समय पर लोन की ईएमआई ना चुकाने पर सबसे पहले बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए आपको कॉल किया जाता है।
  • इसके बाद अगर फिर भी आप लोन नहीं चुकाते हैं तो बैंक 3 महीने बाद एक लीगल नोटिस भेजती है । जिसमें लोन चुकाने के लिए कहां जाता है।
  • इसके बाद भी अगर लोन नहीं चुपाते हैं तो बैंक आपके साथ कानूनी कार्रवाई करती है।
  • इसके अलावा बैंक आपके संपत्ति को जप्त कर लेते हैं।

सारांश –

अगर आप अपना लोन चेक करना चाहते हैं तो आप पेपर ,ऑनलाइन लोन स्टेटस,  s.m.s. और कॉल आदि इनमें से किसी भी एक के माध्यम से चेक कर सकते हैं । आप पेपर के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन स्टेटस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं । s.m.s. के माध्यम से भी लोन चेक कर सकते हैं ।यह आप पर निर्भर करती है कि आप लोन चेक करने के लिए किस माध्यम का चयन करते हैं।

लोन ना चुकाने के क्या नुकसान है –

लोन ना चुकाने के काफी सारे नुकसान हैं –

लोन ना चुकाने से लोन की इंटरेस्ट बढ़ती चली जाती है।

आवेदक का क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है।

आवेदक को लोन लेने में परेशानी हो सकती है।

क्या 200 क्रेडिट स्कोर रहने पर लोन मिलता है ?

जी नहीं , 200 क्रेडिट स्कोर रहने पर लोन नहीं मिलता है। किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए मिनिमम क्रेडिट स्कोर 600 या उससे अधिक होने चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *