Last Updated on April 10, 2024 by siya
आज भी कई सारे ऐसे लोग हैं जो लोन लेना चाहते लेकिन जानकारी की कमी के कारण या कम शिक्षित होने के कारण लोन नहीं ले पाते। जिस कारण वे अपने आप को अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ आर्थिक क्षेत्र में भी आगे नहीं बढ़ा पाते हैं।
अभी के समय में आधार कार्ड हमारा सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं, हम आधार कार्ड से बहुत सारे काम करते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि आप आधार कार्ड से अर्जेंट लोन भी ले सकते हैं? आज इस आर्टिकल में आप आधार कार्ड से 200000 का लोन कैसे मिलेगा?, आधार कार्ड पर 200000 का लोन के लिए क्या करना पड़ेगा?
आधार कार्ड पर 200000 का लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिये? आधार कार्ड से 200000 का लोन कौन कौन से ऐप देती है? इसके बारे में भी जानेंगे।
आधार कार्ड से 200000 का लोन कैसे मिलेगा?
अगर आप आधार कार्ड पर 200000 लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए कई सारे तरीके हैं। उनमें से मैं यहां 2 तारीके के बारे में बात करने जा रही हूं वह नीचे दिया है –
- पर्सनल लोन के अंतर्गत
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत
पर्सनल लोन के अंतर्गत आधार कार्ड से 200000 का लोन
पर्सनल लोन के अंतर्गत 200000 तक का लोन दिया जाता है । उसमें लोन की ब्याज दर 11% से शुरू होकर 14% तक होती है। वैसे अलग-अलग बैंकों की अपने अलग-अलग इंटरेस्ट रेट होती है।
साथ ही लोन की लोन टेनर 1 वर्ष शुरू कर 5 वर्ष तक की होती है।आवेदक जैसे अपना loan tenure चुनना होता है।उसी के अनुसार आवेदक को इंटरेस्ट रेट और ईएमआई देनी होती है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आधार कार्ड से 200000 का लोन
पर्सनल लोन के बाद आधार कार्ड पर 200000 लोन लेने के लिए दूसरा सबसे पॉपुलर स्कीम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना है। वैसे इस योजना के तहत 3 तरह के लोन अमाउंट दी जाती है ।
चुकी आपको 20 लाख तक का लोन चाहिए तो आप तरुण लोन के अंतर्गत लोन ले सकते हैं ,क्योंकि तरुण लोन के अंतर्गत ही 200000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है ।
इस में ब्याज दरें अन्य के मुकाबले कुछ कम होती है। यहां बैंकों की इंटरेस्ट रेट 8.5% से शुरू होती है । सभी बैंकों के इंटरेस्ट रेट एक समान नहीं होती है। इसके अलावा लोन टेनर 1 से 5 साल के बीच की होती है। साथ ही इस योजना की खास बात है ,इसके लिए किसी प्रकार की गारंटर की जरूरत नहीं होती है।
कौन सी बैंक आधार कार्ड 200000 लोन देती हैं?
आज के समय में लगभग सभी बैंक आधार कार्ड 200000 लोन देती है । लोन देने के लिए या मैटर नहीं करता कि वह बैंक गवर्नमेंट है या नंन गवर्नमेंट। सभी बैंकों की अपनी अलग-अलग इंटरेस्ट रेट होती है।
वैसे मैं यहां कुछ गवर्नमेंट और Non Government बैंकों के बारे में बात करने जा रही हूं। साथ ही उसके इंटरेस्ट रेट के बारे में भी बात करने जा रही हूं जिससे आपको लोन लेने में आसानी हो-
Government bank
- State Bank of India – 10.90% to 15.40%
- Punjab National Bank- 8.90% to 14.45%
- Bank of Baroda – 10.50 % to 12.50 %
- Union Bank of India – 11.15 % to 15.25%
- Canara Bank – 12.05 % onwards
Non government Bank –
- Bandhan Bank – 10.99% p.a. onwards
- Axis Bank – 10.49 % onwards
- Federal Bank – 10.49 % to 17.99%
- CSB Bank – 12% to 19%
आधार कार्ड पर 200000 के लोन के लिए पात्रता
यहां मैं कुछ पात्रता के बारे में बात करने जा रही हूं।जिसपे आवेदक हर हाल में खड़े उतरने चाहिए क्योंकि पात्रता का मतलब ही होता है बैंक द्वारा दिए गए शर्तों को पूरा करना।
- आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 से अधिक वर्ष तथा 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए। यहां अच्छा होने का मतलब सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
- आवेदक द्वारा किसी भी बैंक से लोन लिया हुआ नहीं होना चाहिए।
- आवेदक का अकाउंट नंबर आधार कार्ड से लिंक होने चाहिए।
- लोन के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक की सैलरी कम से कम 10000 होने चाहिए।
- लोन दी गई राशि को कहां इन्वेस्ट करेंगे। यह आवेदक को लिखित रूप में बताना पड़ता है।
अगर आवेदक बैंक द्वारा दिए शर्तों में से किसी भी एक पर खड़े नहीं उतरते हैं तो आवेदक की लोन फॉर्म पास नहीं होती हैं उसी समय उसकी लोन फॉर्म रिजेक्ट कर दी जाती है।
आधार कार्ड पर 200000 के लोन के लिए दस्तावेज
अब मैं यहां जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में बात करने जा रही हूं। जो लोन लेते समय आवेदक द्वारा जमा करना ज़रूरी होता है।अगर यह डॉक्यूमेंट आवेदक द्वारा जमा नहीं होते हैं तो ऐसी स्थिति में लोन भी पास नहीं होती है। इसलिए यहां कुछ जरूरी दस्तावेज नीचे दिए गए हैं जिसे मिलने से पहले एक बार जरूर पढ़ लें।
- Identity proof ( passport, voter ID card, Aadhar card ,driving licence, PAN card, utility up to 3 months)
- Passport size photo with dotted loan application
- Cast category certificate (SC/ ST, OBC ,general)
- Mobile number should be linked to Aadhar card
- Bank statement
- Residential certificate
- Mobile number
- Signature of applicant
ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप-
आज की दुनिया काफी डिजिटल हो गई है।आज आप लोन ऑफलाइन के साथ -साथ ऑनलाइन भी ले सकते हैं।आज कइ सारे ऐप आ गए हैं जो ऑनलाइन प्रोसेस में ही आपको 200000 तक का लोन देंगे।यहां मैं कुछ ऑनलाइन ऐप के बारे में बात करने जा रही हूं, जिससे आपको लोन लेने में सुविधा होंगी।
- Bank paisabazaar – 10.50% onwards
- True balance app – 5% to 9% per month
- Money view – 1.33% per month onwards
- Home credit – 24% p.a
- Navi – 9.9% p.a onwards
- Bajaj finserv – 11% onwards
आधार कार्ड पर 200000 लोन कैसे लें?
जैसा कि आपको पता है ही कि ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी लोन ले सकते हैं। अब यहां मैं बताऊंगी कि ऑफलाइन लोन कैसे लें और ऑनलाइन लोन कैसे लें । इसी आर्टिकल से आपकी यह समस्या दूर होंगी।
ऑफलाइन आधार कार्ड पर 200000 लोन कैसे लें?
- ऑफलाइन लोन लेने के लिए सबसे पहले आवेदक को अपने क्षेत्र के नजदीकी ब्रांच के बैंक में जाना होता और दो लाख का लोन लेना चाहते हैं । यह बताना होता है।
- अब बैंक के अधिकारी आवेदक को एक लोन फॉर्म देते हैं जिसमें मांगी गई जानकारी के अनुसार बिल्कुल सही सही भरना होता है।
- लोन फॉर्म को सही-सही से भरने के बाद मांगी गई दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होता है।
- फॉर्म को टच करने के बाद आवेदन फॉर्म अपना सिग्नेचर कर यह सब कुछ बैंक अधिकारी को देना होता है।
- बैंक अधिकारी इस फॉर्म की जांच करते हैं।अगर जांच करने के बाद आवेदक द्वारा दी गई जानकारी सही होती तो लोन फॉर्म को पास कर दिया जाता है।
- लोन फॉर्म के पास होते ही कुछ समय बाद लोन अमाउंट अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
ऑनलाइन आधार कार्ड पर 200000 लोन कैसे लें?
- ऑनलाइन माध्यम में आवेदक जिस भी बैंक या ऐप से लोन लेना चाहते हैं। उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लिंक को क्लिक कर वेबसाइट को ओपन करना होता है।
- अब लिंक को ओपन करने के बाद एक लोन फॉर्म सामने आती है । उस लोन फॉर्म को सही सही भरना होता है।
- लोन फॉर्म को सही-सही भरने के साथ मांगे गए डॉक्युमेंट्स को पीडीएफ फॉर्मेट में देकर सबमिट करना होता है।
- फिर से लोन फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाता है। वेरिफिकेशन के बाद फॉर्म के सही पाए जाने पर लोन फॉर्म को पास कर दिया जाता है।
- लोन फॉर्म के पास होते ही लोन अमाउंट आवेदक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
- इस प्रकार आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आधार कार्ड पर दो लाख का लोन ले सकते हैं।
अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे। आप इस आर्टिकल की मदद से आधार कार्ड दो लाख का लोन लेने में सक्षम होंगे।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू