Last Updated on April 10, 2024 by siya
आज की इस महंगाई के दौर में किसी भी इंसान के साथ पैसों को लेकर समस्या कब कहां और कैसे उत्पन्न हो जाए? ये कोई नहीं बता सकता है। इसी समस्या से निपटने के लिए लोग पैसे कहां से लाए इस पर सोचने लगते हैं।
चुकीं जिनके पास पैसे हैं, वह तो अपने पैसों की समस्या को दूर कर लेते हैं। जिनके पास पैसे ना हो और उसे urgent पैसों की जरूरत पड़ गई तो वह इस situation से बाहर कैसे निकले।
आज मैं आपकी समस्या इसी आर्टिकल के द्वारा दूर करने आई हूं। आज मैं आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन कैसे मिलेगा के बारे में बात करना चाहती हूं क्योंकि आधार कार्ड के माध्यम से ही आप अर्जेंट लोन ले कर अपनी पैसों की समस्या को दूर कर सकते हैं।
आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन कैसे मिलेगा?
आज के समय में आधार कार्ड का इस्तेमाल काफी अधिक होती जा रही है| चुकी आधार कार्ड एक सार्वभौमिक पहचान है।साथ ही आधार कार्ड से मोबाइल कनेक्शन जैसे काम हो जाते हैं।
इसके अलावा आज के समय में कई सारे ऐप आ गए हैं जो आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन देते हैं जैसे की (आधार कार्ड पर 50000 लोन, आधार कार्ड पर 10000 लोन)ताकि अधिक से अधिक लोग आधार कार्ड पर दिए जाने वाले अर्जेंट लोन का फायदा उठा सकें।
आज की दुनिया काफी डिजिटल हो गई है, कहने का मतलब है कि हर एक काम आज के समय में घर बैठे करना संभव सा हो गया है। आज आप ऑनलाइन माध्यम में ही urgent लोन ले सकते हैं।
जो ऑनलाइन प्रोसेस में ही आपको अर्जेंट लोन वह भी केवल आधार कार्ड पर देते हैं। यहां मैं कुछ ऑनलाइन ऐप के बारे में बात करने जा रही हूं जो आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन देती है।
- Money view
- Paysense
- Dhaani
- Kredit bee
- Paytm
- True balance
Paytm से आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन कैसे लें?
- पेटीएम से लोन लेने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होता है।
- इसके बाद पेटीएम ऐप को अपने बैंक खाते से लिंक करना होता है।
- अब पेटीएम ऐप में जाकर my Paytm section से पर्सनल लोन पर क्लिक करना होता है।
- पेटीएम पर्सनल लोन क्लिक करने के बाद एक नया इंटरफेस आता है| जिसमें मांगी गई जानकारी जैसे नाम पता आदि को बिल्कुल सही सही भरना होता है।
- अब लोन अमाउंट लोन टेनर यह सब भरने के साथ-साथ अपने document को पीडीएफ फॉर्मेट में सेंड कर सबमिट करना होता है।
- अब लोन एप्लीकेशन को वेरीफाई करने के बाद अगर आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो आपकी लोन फार्म सक्सेसफुली पास कर दी जाती है।
- लोन के पास होते ही लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
True balance app से आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन कैसे ले?
- अर्जेंट लोन लेने के लिए सबसे पहले ट्रू बैलेंस ऐप को अपने फोन में install करना होता है।
- ट्रू बैलेंस ऐप को install करने के बाद इस ऐप में अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना होता है।
- इसके बाद लोन सेक्शन पर जाकर लोन के लिए क्लिक करना होता है।
- अगर लोन ऑफर भी दिए होते हैं ,तो वह भी एक बार चेक कर ले उसके बाद अमाउंट को चुने।
- फिर बिल्कुल वैसे ही जैसे पेटीएम में आपने मांगी जानकारी भरी थी, इसमें भी वैसे ही मांगी गई जानकारी को भरना होता है।
- बिल्कुल सही सही भरने के साथ अपने डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में अटैच कर अपलोड करना होता है और अंत में सब मिट पर क्लिक कर देना होता है।
अब लोन के अप्रूवल का इंतजार करना होता है। लोन जैसे ही approved हो जाती है। आपकी लोन पास हो जाती है और लोन अमाउंट आपके अकाउंट में कुछ समय बाद ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
Money view में आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन
Money view एक ऐसी ऐप है जो आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन देती है। Money view अपने customer को 10,000 से लेकर 500000 तक के लोन provide कराती है।
इसमें लोन की इंटरेस्ट रेट 1.33% प्रतिमाह से शुरू होती है। इसकी प्रोसेसिंग फीस लोन ली गई राशि की 2% से 8% तक होती है। इसके अलावा Money view की लोन टेनर 1 वर्ष से शुरू होकर 5 वर्ष तक होती है। इसके लिए न्यूनतम मासिक आय नौकरी पेशा के लिए 13500 होनी चाहिए वहीं गैर नौकरी पेशा के लिए 15000 होनी चाहिए|
Pay sense में आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन
Paysense ऐप के माध्यम से आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन ले सकते हैं। इसके लिए paysense ऐप की ब्याज दरें 1.3% से शुरू होकर 2.17 % तक प्रति माह होती है|इसमें आप 1000 से लेकर 400000 तक के लोन ले सकते हैं।
साथ ही इसकी प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 2% और प्लस जीएसटी होती है। इसके अलावा इसकी Loan tenure 3 महीने से लेकर 5 साल तक की होती है।
Dhaani में आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन
धानी भी एक ऐसा ऐप है जो आपको आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन प्रोवाइड कराती है। इसमें लोन अमाउंट 1000 से लेकर 1500000 तक लोन के रूप में दी जाती है।इसमे आपकी इंटरेस्ट रेट 13.99 % p.a से शुरू होती है।
साथ ही इसकी प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 3% से शुरू होती है। इसके अलावा लोन टेनर 3 महीने से शुरू होकर 2 साल तक होती है।
Kredit bee में आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन
क्रेडिटबी में लोन अमाउंट 1000 से लेकर 300000 तक होती है। वही इंटरेस्ट रेट 15% से शुरू होकर 29 .95 % p.a तक होती है। साथ ही प्रोसेसिंग फीस 500 से लेकर लोन अमाउंट की 6 परसेंट तक होती है| इसमें लोन टेनर 3 महीने से लेकर 2 साल तक होती है।
Paytm में आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन
पेटीएम ऐप आधार कार्ड पर अर्जेंट 10,000 से लेकर 200000 तक की पर्सनल लोन देती है। पेटीएम में दो लाख से अधिक पर्सनल लोन नहीं मिलता है। इसमें लोन इंटरेस्ट रेट 9. 99 परसेंट से शुरू होकर 13 % p.a तक होती है। इसमें अलग से प्रोसेसिंग फी और जीएसटी चार्ज होती है। साथ ही लोन टेनर 5 वर्ष तक की होती है।
True balance app में आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन
ट्रू बैलेंस ऐप द्वारा दिए जाने वाले लोन अमाउंट 5000 से लेकर 50000 तक होती है। यह केवल आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन प्रोवाइड कराती है। इसमें इंटरेस्ट रेट 5 परसेंट से लेकर 9% पर एनम तक होती है।
साथ ही प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 5 परसेंट होती है। इसकी लोन टेनर 3 महीने से लेकर 6 महीने तक होती है| यहां लोन लेने के लिए किसी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं होती है।
आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन के लिए पात्रता
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 65 वर्ष से कम होने चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से अधिक होने चाहिए, सिबिल स्कोर का 750 या 700 से कम होने पर लोन नहीं दी जाती।
- आवेदक अकाउंट नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- लोन के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक की सैलरी कम से कम 8000 प्रतिमाह होने चाहिए।
आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन के लिए दस्तावेज
आधार कार्ड की मदद से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की भी जरूरत होती है| जो लोन लेते समय पीडीएफ फॉर्मेट में लोन फॉर्म के साथ जमा करना होता है-
- Passport size photo
- Income certificate
- PAN card
- Aadhar card
- Age certificate
- Bank statement
- Residential certificate
- Mobile number
- Mobile number should be linked to Aadhar card
निष्कर्ष
अब मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन दूर हो गई होंगे। यहां मैंने ऑनलाइन माध्यम में कुछ ऐप के बारे में चर्चा की है जो ऑनलाइन माध्यम में ही आधार कार्ड पर लोन देती हैं।
इसके साथ साथ इन ऐप से लोन कैसे ले इस पर भी चर्चा की है। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम में अगर लोन ना लेकर ऑफलाइन माध्यम में लोन लेना चाहते हैं तो कुछ बैंकों के बारे में भी बताया है। जो ऑफलाइन माध्यम में आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन देती हो।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू