Last Updated on April 10, 2024 by siya
आज के समय में पैसों की जरूरत सभी को होती है। आप कोई भी काम करें पैसों की जरूरत होना mandatory है। ऐसे में सवाल आती है कि जिनके पास पैसे नहीं हैं वह पैसे कहां से लाए और किसी भी काम को कैसे करें?
वैसे आधार कार्ड पर 500000 तक के भी लोन दिए जाते हैं। लेकिन कई बार लोगों को कम ही लोन अमाउंट जैसे 10000 की ही जरूरत होती है।ऐसे में सवाल आता है कि 10000 का लोन कैसे लें? इसलिए आज मैं इस आर्टिकल में इसी विषय पर चर्चा करूंगी कि आधार कार्ड पर 10000 का लोन कैसे लें?
लोन लेने के क्या क्या तरीके हो सकते हैं? इसके साथ साथ थोड़ी बहुत लोन इंटरेस्ट और लोन tenure जैसी बातों पर भी चर्चा करूंगी। तो आइए बिना किसी देरी के आर्टिकल को आगे बढ़ाएं।
आधार कार्ड पर 10000 का लोन कैसे लें?
आधार कार्ड पर 10000 का लोन लेने के लिए आज के समय में बहुत सारे तरीके आ गए हैं। लेकिन आधार से 10000 का लोन लेने का सबसे अच्छा ऑप्शन है ऑनलाइन ऐप से लोन लेना।
आज के समय में बहुत सारे आप हैं जो आधार कार्ड के माध्यम से आपको 10000 रुपए तक लोन आसानी से मिल जाएगा। अब हम कुछ आप ऐप के बारे में जानेंगे जहां से आप 10000 का लोन ले सकते हैं।
पेटीएम से 10000 का लोन कैसे लें? (Paytm se 10000 ka loan kaise le)
- पेटीएम से लोन लेने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होता है।
- इसके बाद पेटीएम ऐप को अपने बैंक खाते से लिंक करना होता है।
- अब पेटीएम ऐप में जाकर my Paytm section से पर्सनल लोन पर क्लिक करना होता है।
- पेटीएम पर्सनल लोन क्लिक करने के बाद एक नया interface आता है, जिसमें मांगी गई जानकारी जैसे नाम ,पता आदि को बिल्कुल सही -सही भरना होता है।
- अब लोन अमाउंट, loan tenure यह सब भरने के साथ-साथ अपने documents को पीडीएफ फॉर्मेट में सबमिट करना होता है।
- अब Loan Application को verify करने के बाद अगर आप लोन के लिए eligible हो जाते हैं तो आपकी लोन पेटीएम की तरफ से successfully पास हो जाती है.
- लोन के पास होते ही 10000 का लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में transfer कर दी जाती है।
ट्रू बैलेंस एप से 10000 का लोन कैसे लें? (Truebalance se 10000 ka loan kaise le)
- 10000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले ट्रू बैलेंस एप को अपने फोन में install करना होता है।
- ट्रू बैलेंस ऐप को install करने के बाद इस ऐप में अपना मोबाइल नंबर डालकर register करना होता है।
- इसके बाद लोन सेक्शन पर जाकर लोन के लिए क्लिक करना होता है।
- उसके बाद लोन अमाउंट को चुने।
- फिर आपको पर्सनल डिटेल और अपने Income का source बताना होगा।
- साथ ही अपने डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में अटैच कर अपलोड करना होता है और अंत में सबमिट पर क्लिक कर देना होता है।
- अब लोन के approval का इंतजार करना होता है, लोन जैसे ही approved हो जाती है।
- इसका मतलब लोन पास हो जाती है और लोन अमाउंट आपके अकाउंट में transfer कर दी जाती है।
App में 10000 का लोन में कितना इंटरेस्ट लगता है?
इसके अलावा आधार कार्ड पर ₹10000 लोन देने के लिए आज के समय में दूसरा सबसे पॉपुलर तरीका ऑनलाइन माध्यम है क्योंकि आज की दुनिया काफी डिजिटल हो गई है।
मतलब हर एक काम आज के समय में घर बैठे करना संभव सा हो गया है, आज आप ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन लोन भी ले सकते हैं। जो ऑनलाइन प्रोसेस में ही आवेदकों को 10000 तक का लोन वो भी केवल आधार कार्ड पर देते हैं, यहां कुछ ऑनलाइन ऐप के बारे में बात करने जा रही हूं।
- Paytm – 1.66% per month
- True balance app – 5% to 9%
- Money view – 1.33% per month onwards
- Navi – 9.9% p.a onwards
बैंक से 10000 का लोन कैसे लें?
बैंक से आधार कार्ड पर 10000 लोन लेने के दो तरीके हैं। आप या तो बैंक में पर्सनल लोन के अंतर्गत 10000 का लोन ले सकते हैं या फिर आप मुद्रा लोन के अंतर्गत लोन ले सकते हैं।
पर्सनल लोन के अंतर्गत आवेदक को आधार कार्ड पर 10000 तक का लोन दिया जाता है इसमें लोन की ब्याज दर 9.60 %से शुरू होती है। वैसे अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग इंटरेस्ट रेट होती है। इसकी loan tenure एक वर्ष से शुरू होकर 2 या 3 वर्ष तक होती है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत भी आधार कार्ड पर 10000 तक का लोन दिया जाता है। यह लोन देने के लिए सबसे पॉपुलर स्कीम है |इसमें शिशु लोन के तहत आवेदक को 10000 का लोन दिया जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की ब्याज दरें अन्य के मुकाबले कुछ कम होती है, यहां बैंकों के इंटरेस्ट रेट 8.5 % से शुरू होती है|इसकी लोन टेनर भी 1 वर्ष से शुरू होकर 2 या 3 वर्ष तक होती है।
बैंकों में 10000 का लोन में कितना इंटरेस्ट रेट लगता है?
मैं यहां कुछ गवर्नमेंट और नन गवर्नमेंट बैंकों की सामान्य इंटरेस्ट रेट के बारे में बात करने जा रही हूं। जो नीचे दी है-
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 10.90% to 15.40 %
- Punjab National Bank- 8.90% to 14.45%
- Union Bank of India – 11.15 % to 15.25 %
- Bandhan Bank – 10.99% p.a onwards
- Axis Bank- 10.49 %
- Federal Bank – 10.49 % p.a onwards
10000 का लोन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
यहां मैं कुछ पात्रता के बारे में बात करने जा रही हूं। जिस पर आवेदक हर हाल में खड़े उतरने चाहिए क्योंकि पात्रता का मतलब ही होता है, बैंक द्वारा दिए गए शब्दों को पूरा करना।
- आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 से अधिक वर्ष तथा 65 वर्ष से कम होने चाहिए।
- आवेदक का सिविल स्कोर 750 से अधिक होने चाहिए।
- आवेदक का अकाउंट नंबर आधार कार्ड से लिंक होने चाहिए।
- लोन के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक की सैलरी कम से कम 8,000 होने चाहिए।
अगर आवेदक बैंक द्वारा दिए शर्तों में से किसी भी एक पर खरे नहीं उतरता है है तो आवेदक की लोन फॉर्म पास नहीं होती है। उसी समय उसकी लोन फॉर्म रिजेक्ट कर दी जाती है।
10000 के लोन के लिए दस्तावेज
- Identity proof (passport,voter ID card,aadhar card ,driving licence, PAN card )
- Passport size photo with dotted loan application
- Mobile number should be linked to Aadhar card
- Bank statement
- Residential certificate
- Mobile number
- Signature of applicant
ऑफलाइन 10000 का लोन कैसे ले?
ऑफलाइन लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक में जाकर बताना होता है कि आप आधार कार्ड पर 10000 का लोन लेना चाहते हैं। इसके बाद बैंक अधिकारी आपको एक लोन फॉर्म देंगे।
उस लोन फॉर्म को बिल्कुल सही सही भरना होता है, उस लोन फॉर्म में आपका नाम, पता, फोन नंबर, ईमेल आईडी ,लोन अमाउंट, लोन अमाउंट लेने के उद्देश्य यह सभी कुछ दिया रहता है।
अब लोन फॉर्म को भरने के बाद लोन फॉर्म को कुछ जरूरी दस्तावेजों के Xerox के साथ अटैच करना होता है। Xerox को अटैच करने के साथ लोन फॉर्म को बैंक अधिकारी को जमा करना होता है।
इसके बाद बैंक अधिकारी जमा किए गए लोन फॉर्म को verify करती है। अगर आप लोन के लिए eligible होते हैं तो आपकी लोन फार्म पास कर दी जाती है। लोन फॉर्म के पास होते ही 10000 का लोन अमाउंट आपके अकाउंट में transfer कर दी जाती है।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू