एसबीआई पर्सनल लोन की ईएमआई

Last Updated on April 10, 2024 by Siya Rawat

मैं इस आर्टिकल में एसबीआई की पर्सनल लोन ईएमआई के विषय के बारे में बताऊंगी। मैंने इस विषय को इसलिए चुना क्योंकि कई बार कस्टमर एसबीआई पर्सनल लोन ईएमआई को अच्छी तरह से नहीं समझ पाते हैं

और एसबीआई पर्सनल लोन की ईएमआई को समझने के लिए इधर उधर भटक कर जानकारी प्राप्त करते है।

लेकिन अब आपको भटकने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैं यहां एसबीआई पर्सनल लोन की ईएमआई बताऊंगी। 

 मैं यहां अलग-अलग लोन अमाउंट,  अलग-अलग इंटरेस्ट रेट, अलग-अलग लोन टेनर पर लगने वाले ईएमआई को दिखाऊंगी ताकि आप एसबीआई के पर्सनल लोन ईएमआई को अच्छी तरह से जान पाए।

आईए फिर बिना देरी किए आर्टिकल को शुरू करते हैं लेकिन आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले एसबीआई की पर्सनल लोन ईएमआई निकालने का फार्मूला जान लेते हैं-

एसबीआई पर्सनल लोन ईएमआई निकालने का फार्मूला-

EMI= P×R×(1+R)^N/[(1+R)^N-1]

जहां P= principal amount

R= rate of interest

N = number of tenure 

आईए एक example के द्वारा समझते हैं-

एक कस्टमर 10 साल की लोन टेनर के लिए 10.5% की दर से 10 लाख का लोन लेते हैं तो कस्टमर द्वारा पे की जाने वाली monthly ईएमआई इस प्रकार होंगी-

EMI = 10,00000×10.5%×(1+10.5)^10/[(1+10.5)^10-1]

= 13493

1 Lakh के लोन पर 11% per annum की दर  से एसबीआई में 1 साल के लिए ईएमआई –

अगर कोई कस्टमर SBI में 1 लाख का लोन लेते हैं और SBI 1 लाख के लोन पर 11% per annum की ब्याज दर से इंटरेस्ट चार्ज करती है तो 1 साल में कस्टमर द्वारा चुकाए जाने वाले ईएमआई कुछ इस प्रकार होंगे- 

YearPrincipal paidPaid amount Total payment Outstanding balance 
20235699748696186643002
Jun7921917883892079
July7994844883884085
Aug8067771883876017
Sep8141697883867876
Oct8216622883859661
Nov8291547883851369
Dec8367471883843002
20244300021190441920
Jan8444394883834558
Feb8521317883826037
Mar8599239883817438
Apr867816088488760
May87608088400

9.60% की इंटरेस्ट रेट से –

इन सब के अलावा मैं यहां 9.60 परसेंट पर एनम की ब्याज दर से अलग-अलग लोन अमाउंट पर अलग-अलग लोन टेनर के लिए कस्टमर द्वारा चुकाए जाने वाले ईएमआई को बताने जा रही हूं।

जो कुछ इस प्रकार है-

Amount 2 yr3 yr 4 yr 5 yr 
1 lakh4596320825172105
3 lakh13788962475516315
5 lakh22980160401258510525
7 lakh32172224561762014736
10 lakh45961320802517121051

15.60% की इंटरेस्ट रेट से –

अब मैं 5 लाख के लोन पर 12.5% की ब्याज दर से अलग-अलग लोन टेनर के लिए लगने वाले ईएमआई को बताने जा रही हूं।

जो निम्न है-

Amount 2 year3 year 4 year5 year 
1 lakh 4877349628142411
3 lakh 146321048884417232
5 lakh 24386174801406812053
7 lakh 34141244721969516874
10 lakh 48772349602813624106

5 लाख के लिए 12.5% की इंटरेस्ट रेट से –

अब अगर कोई कस्टमर एसबीआई में 5 लाख का लोन लेते हैं। 

जिसकी इंटरेस्ट रेट 12.5% per annum है तो एसबीआई में कस्टमर द्वारा दिए जाने वाले ईएमआई कुछ इस प्रकार है –

Tenure EMIInterest paid Total 
242365467688567688
3616727102165602165
4813290137920637920
6011249174938674038

इसमें अगर आप अपने टेनर  को बढ़ाते हैं तो आपके द्वारा लगने वाली ईएमआई के अमाउंट कम हो जाती है।

14% की इंटरेस्ट रेट से –

अब अगर कस्टमर द्वारा लिए जाने वाले लोन अमाउंट सेम यानी 5 लाख ही हो

लेकिन एसबीआई में लोन की इंटरेस्ट रेट 14% per annum हो तो मैं कस्टमर द्वारा चुकाए जाने वाले ईएमआई बताने जा रही हूं।

जो निम्न है-

Tenure EMIInterest payable Total outgo
242400676155576155
3617089115197615197
4813663155835655835
6011634198048698048

10 लाख के लिए 12.5% की दर  से –

अब मैं यहां एसबीआई में 10 लाख लोन के लिए 12.5% कि दर से पे किए जाने वाले ईएमआई को दिखाने जा रही हूं।

Tenure EMIInterest payable Total outgo
24 month 473071353751135375
36 month 334542043311204331
48 month265802758401275840
60 month 224983498761349876

14 % की दर से –

यहां भी SBI में लिए जाने वाले लोन के अमाउंट same यानी 10 लाख है

लेकिन SBI में लगने वाले इंटरेस्ट रेट 14% per annum की दर से रहने के कारण लगनेवाले ईएमआई में अंतर आ जाती है और उसकी EMI के बारे में मैं नीचे बताने जा रही हूं।

Tenure EMIInterest payable Total paid
24 month 480131523091152309
36 month 341782303951230395
48 month 273263116711311671
60 month232683960951396095

इसे भी जरुर पढ़े

एसबीआई में ईएमआई को प्रभावित करने वाले कारक –

मैं यहां कुछ कारकों के नाम बताने जा रही हूं। जो एसबीआई में लगने वाले एमी को प्रभावित करती है और यह निम्न हैं –

  • लोन अमाउंट
  • इंटरेस्ट रेट
  • लोन टेनर 

जी हां, लोन अमाउंट इंटरेस्ट रेट और लोन टेनर लोन पर एसबीआई में लगने वाले ईएमआई को प्रभावित करती है।

जहां अगर आप अधिक लोन अमाउंट लेते हैं तो आपको अधिक इंटरेस्ट चुकाने होते हैं। वहीं अगर आप कम लोन अमाउंट लोन के रूप में लेते हैं तो आपको कम इंटरेस्टेड चुकाने होते हैं।

इसी तरह लोन देना और इंटरेस्ट रेट भी एसबीआई की ईएमआई को प्रभावित करते हैं। लोन टेनर अधिक रहने पर कम ईएमआई लगती है।

वही लोन टेनर कम रहने पर अधिक ईएमआई लगती है।

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे। 

आपने इस आर्टिकल में एसबीआई लोन की ईएमआई के बारे में जाना।

आप इस आर्टिकल को पढ़कर एसबीआई के ईएमआई को अच्छी तरह से समझ सकेंगे।

सारांश –

अगर आप एसबीआई की पर्सनल लोन की ईएमआई के बारे में जानना चाहते हैं तो एसबीआई में पर्सनल लोन ईएमआई निकालने का फार्मूला यह है- 

EMI= P×R×(1+R)^N/[(1+R)^N-1]

आप यहां से एसबीआई में जितने अमाउंट का  पर्सनल लोन लेना चाहते हैं और एसबीआई इंटरेस्ट रेट पता कर साथ ही इस लोन की लोन टेनर भी पता कर आप यहां से ईएमआई निकाल सकते हैं।

ध्यान रहे लोन अमाउंट, इंटरेस्ट रेट और लोन टेनर घटने बढ़ने से ईएमआई भी घटने-बढ़ने से ईएमआई भी बढ़ती है।

धन्यवाद

एसबीआई में पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रहे क्या है?

एसबीआई में पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट 11.05% पर एनम से शुरू है।

एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट क्या है?

एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट 10.50% पर एनम से शुरू है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *