पर्सनल लोन कितना मिल सकता है 

Last Updated on April 10, 2024 by Siya Rawat

जैसा कि आप सभी को पता है कि पर्सनल लोन आवेदकों के व्यक्तिगत जरूरत को पूरा करने के लिए दी जाती है।

आवेदक पर्सनल लोन लेकर अपने व्यक्तिगत जरूरत को पूरा कर सकते हैं

लेकिन बहुत सारे कस्टमरों के मन में पर्सनल लोन से संबंधित ही प्रायः एक सवाल रहता है कि पर्सनल लोन कितना मिल सकता है।

इसलिए मैं इस आर्टिकल के जरिए आपके सवालों को दूर करने आई हूं।

मैं आपको बताऊंगी की पर्सनल लोन कितना मिल सकता है। इसके साथ-साथ मैं अन्य विषयों को भी कवर करूंगी।

इसलिए पर्सनल लोन कितना मिल सकता है। यह जानने के लिए आपको आर्टिकल के अंत तक बने रहना होगा।

आईए फिर बिना देरी किए हुए शुरू करते हैं लेकिन पर्सनल लोन कितना मिल सकता है।

यह जानने से पहले पर्सनल लोन कहां से प्राप्त करें। यह जान लेते हैं –

पर्सनल लोन कहां से प्राप्त करें –

  • बैंक के जरिए
  • लोन एप के जरिए

बैंक के जरिए

जी हां, बैंक के जरिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। बैंक मैं पर्सनल लोन लेना सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है।

आप बैंकों से पर्सनल लोन प्राप्त कर अपने निजी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। 

बैंक आपके द्वारा लिए  लोन पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं लगाती है।आप कहीं भी पर्सनल लोन द्वारा लिए गए पैसे को खर्च कर सकते हैं।

जहां पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर की बैंक मिलकर पर्सनल लोन देती है।

आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं। वैसे मैं यहां पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर बैंकों के बारे में बताने जा रही हूं कि यह बैंक कितना पर्सनल लोन देती है। 

Public sector Bank –

मैं यहां पब्लिक सेक्टर बैंकों के नाम के साथ-साथ बैंकों द्वारा दी जाने वाली maximum पर्सनल लोन बताने जा रही हूं।

अगर आप पब्लिक सेक्टर बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप यहां से जान सकते हैं कि पब्लिक सेक्टर की कौन सी बैंक कितना मैक्सिमम पर्सनल लोन देती है।

आईए फिर जानते हैं-

BankLoan amount 
State Bank of India Upto 20 lac 
Punjab National Bank Upto 20 lac 
Bank of Baroda Upto 20 lac 
Indian Bank 20 times of monthly income
Union Bank of India Upto 15 lac 
Bank of India Upto 20 lac 
Canara bank Upto 10 lac
Bank of Maharashtra Upto 20 lac

Private sector Bank –

मैं यहां पब्लिक सेक्टर बैंक की ही तरह प्राइवेट सेक्टर बैंक के भी नाम के साथ साथ बैंकों द्वारा दी जाने वाली मैक्सिमम पर्सनल लोन बताने जा रही हूं।

आप प्राइवेट सेक्टर बैंको की मैक्सिमम पर्सनल लोन को चेक कर अपनी जरूरत के अनुसार उस बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं और यह प्राइवेट सेक्टर बैंक तथा बैंकों के पर्सनल लोन  कुछ इस प्रकार है-

Bank Loan amount 
Axis Bank Upto 40 lac 
City union Bank ltdUpto 25 lac
Federal Bank Upto 25 lac 
ICICI Bank Upto 50 lac 
HDFC Bank Upto 40 lac 
IDBI Bank Upto 5 lac 
Karnataka Bank Upto 25 lac 
Kotak Mahindra Bank Upto 40 lac 
Bandhan Bank Upto 25 lac 
CSB Bank Upto 20 lac
IDFC First Bank 1 crore 

पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट-

इन सब के अलावा मैं यहां पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर बैंकों की इंटरेस्ट रेट के बारे में भी बताने जा रही हूं

ताकि आप पर्सनल लोन के अमाउंट के साथ-साथ इन बैंकों की इंटरेस्ट रेट भी आसानी से जान सके।

आप यहां से चेक कर सकते हैं कि किन बैंकों की पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट सबसे कम है।

आईए फिर बिना देरी किए हुए इन बैंकों की इंटरेस्ट रेट के बारे में भी जानते हैं।

जो निम्न है-

BankInterest rate 
State Bank of India 11.05% p.a onwards 
Bank of Baroda 8.90% – 14.45 % p.a 
Punjab National Bank 10.90% p.a onwards 
Bank of India 11.75% p.a onwards
Indian Bank 10.00% – 15% p.a
Axis Bank 10.49% p.a onwards 
Idfc first bank 10.49% p.a onwards 
HDFC Bank 10.50% p.a onwards 
ICICI Bank 10.50% p.a onwards 
Kotak Mahindra Bank 10.99% p.a onwards 
Federal Bank 11.49% p.a onwards 

पर्सनल लोन एप –

आज के समय में  बैंकों के अलावा भी पर्सनल लोन एप से सबसे अधिक पर्सनल लोन ली जाने लगी है।

इसका कारण यह है कि यह पर्सनल लोन एप ऑनलाइन माध्यम में वह भी कुछ मिनट में आपको पर्सनल लोन दे देती है।

वैसे यह पर्सनल लोन एप मैक्सिमम 5 लाख तक का पर्सनल लोन देती है। 

इसलिए मैं इन पर्सनल लोन एप के नाम के साथ-साथ इन लोन एप के इंटरेस्ट रेट के बारे में भी बताने जा रही हूं।

जो निम्न है-

Personal loan app Interest rate 
Moneytap12.96% p.a onwards 
Money view 15.96% p.a onwards 
Cashe 27% p.a 
Kreditbee12.25% – 30% p.a
Bajaj finserv 11% p.a onwards 
Paysense1.4% – 2.3% p.m
Stashfin 11.99% p.a onwards 
Dhani 13.99% onwards 
Navi 9.9% p.a onwards 
True balance loan app 5% p.m

पर्सनल लोन आवेदन कैसे करें –

अगर आप बैंक में पर्सनल लोन आवेदन करते हैं तो आप ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम में भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जहां ऑफलाइन माध्यम में पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए आपको उस बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाना होता है।

वही ऑनलाइन माध्यम में पर्सनल लोन आवेदन के लिए उस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप पर जाना होता है। 

इसके अलावा पर्सनल लोन एप में पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए आप केवल ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां भी आपको पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए उस पर्सनल लोन एप के ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप पर जाना होता है।

इस प्रकार आपने देखा कि पब्लिक सेक्टर की बैंक , प्राइवेट सेक्टर की बैंक और पर्सनल लोन एप कितना पर्सनल लोन देती है। 

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त है।

आप इस आर्टिकल की मदद से विभिन्न बैंकों की पर्सनल लोन अमाउंट के बारे में जान सके और अंत में आशा भी करती हूं कि यह आर्टिकल  आपके लिए बेहद फायदेमंद हुई होंगी।

सारांश –

मैंने इस आर्टिकल में विभिन्न बैंकों की पर्सनल लोन अमाउंट बताई है।

जहां टॉप लिस्ट बैंक जैसे स्टेट बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक,  बैंक ऑफ़ बड़ौदा की मैक्सिमम पर्सनल लोन अमाउंट 20 लाख तक होती है।

इसके अलावा पर्सनल लोन एप के जरिए पर्सनल लोन लेते हैं तो टॉप लिस्ट पर्सनल लोन एप जैसे मनी व्यू, नवी, धनी आदि की मैक्सिमम पर्सनल लोन 5 लाख तक होती है। जो आपको इंस्टेंट लोन देती है।

धन्यवाद

पर्सनल लोन किस प्रकार की लोन है ?

पर्सनल लोन एक प्रकार की अनसिक्योर्ड लोन होती है। यानी पर्सनल लोन को लेने के लिए किसी प्रकार की सिक्योरिटी नहीं देनी होती है।

पर्सनल लोन को लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है ?

पर्सनल लोन को लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड , पैन कार्ड और सैलरी स्लिप होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *