Last Updated on April 10, 2024 by Siya Rawat
एचडीएफसी बैंक एक प्राइवेट सेक्टर की बैंक है। जो अपने कस्टमर को पर्सनल लोन की सुविधा देते हैं। अगर आप एचडीएफसी बैंक में बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको सबसे पहले एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर (HDFC Bank Personal Loan Interest rate) जानने होंगे, क्योंकि इन्हीं ब्याज दर को देखकर आपको एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन लेने होते हैं।
यही कारण है कि मै इस आर्टिकल में HDFC पर्सनल लोन ब्याज दर विषय पर बताने जा रही हूं। मैं यहां एचडीएफसी पर्सनल लोन ब्याज दर के साथ-साथ अन्य चार्ज के बारे में भी बताने जा रही हूं।
इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि एचडीएफसी पर्सनल लोन ब्याज दर के विषय पर जानने के लिए आपको आर्टिकल के अंत तक बने रहना होगा। आईए फिर आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।
जहां आर्टिकल की शुरुआत सबसे पहले एचडीएफसी पर्सनल लोन हाईलाइट से करते हैं ताकि आप एचडीएफसी पर्सनल लोन ब्याज दर के बारे में और अच्छे से जान सके-
एचडीएफसी पर्सनल लोन Highlights
एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन की लोन अमाउंट 40 लाख तक होती है, वही एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन की लोन टेनर 7 साल तक रहती है।
एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन को लेने के लिए कस्टमर की सिबिल स्कोर 650 के आसपास होने चाहिए। वही कस्टमर की इनकम कम से कम 25000 प्रति महीने होने चाहिए। इसके अलावा एचडीएफसी पर्सनल लोन की सबसे lowest ईएमआई 1829 रुपए होती है।
Loan amount | Upto 40 lac |
Loan tenure | 7 year |
Cibil score | 650 |
Income | 25000 per month |
EMI | 1829 |
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.50% per annum से लेकर 24% per annum तक होती है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट अन्य कारकों जैसे क्रेडिट हिस्ट्री, इनकम और लोन टेनर आदि पर भी निर्भर करती है।
इन कारकों के कारण एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट घटती बढ़ती रहती है।
- 10.50% – 24% p.a
आईए अब एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर को एक example के द्वारा समझते हैं क्योंकि जब हम किसी भी स्टेटमेंट को example के द्वारा समझते हैं तो हमें ज्यादा अच्छे से समझ आती है। आईए फिर जानते हैं-
कोई कस्टमर 5 लाख का लोन 10.5 0% की rate से 5 साल के लिए लेते हैं तो कस्टमर को के द्वारा चुकाए जाने वाले monthly EMI क्या होंगे?
अगर कोई कस्टमर 5 लाख का लोन 10.50% की rate से 5 साल के लिए लेते हैं तो कस्टमर द्वारा चुकाए जाने वाले monthly EMI 10,747 होंगे।
Other Chargers –
जैसा कि आप सभी जानते ही है कि पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट के अलावा भी कुछ अन्य चार्जेस देने होते हैं। इसलिए मैं अब यहां एचडीएफसी पर्सनल लोन पर ब्याज दर के अलावा भी कुछ अन्य चार्जेस के बारे में बताने जा रही हूं।
एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 2.5% तक होती है। इसके अलावा प्रोसेसिंग फी 4,999 तक भी होती है। अब इनमें से जो भी बड़ी हो आपको वह अमाउंट प्रोसेसिंग फी के रूप में देने होती है।
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन पर pre payment charges outstanding principal की 4% तक होती है और overdue EMI इंटरेस्ट रेट 2% तक होती है। वही delayed इंस्टॉलमेंट पेमेंट चार्ज लोन अमाउंट की 18% तक होती है। इसके अलावा चेक बाउंस चार्जेस 550 तक होती है।
Prepayment charges | 4% of the outstanding loan |
Overdue emi interest | 2% on overdue emi |
Cheque swapping fee | 500 |
Cheque dishonor charge | Upto 550 |
Processing fee | 2.5% of loan amount |
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर की तुलना अन्य ब्याज दर से
अब मैं आपको एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर की तुलना अन्य बैंकों के पर्सनल लोन की ब्याज दर के साथ करने जा रही हूं ताकि आप एचडीएफसी पर्सनल लोन ब्याज दर को और भी अच्छे से समझ सके।
आईए फिर एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर की तुलना अन्य बैंकों के पर्सनल की ब्याज दर से करते हैं। जो निम्न है-
Bank | Interest rate |
Punjab National Bank | 8.90% p.a onwards |
Bank of Baroda | 10.80% – 18.25% p.a |
Indian Bank | 10.00% – 15.00% p.a |
ICICI Bank | 10.75% p.a onwards |
Kotak Mahindra Bank | 10.99% p.a onwards |
IDFC first bank | 10.75% p.a onwards |
Axis Bank | 10.25% p.a onwards |
State Bank of India | 10.30% – 15.10% p.a |
एचडीएफसी पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर
इन सबके अलावा एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप इस आर्टिकल के अलावा भी कस्टमर केयर नंबर द्वारा पता कर सकते हैं । जो मैं कस्टमर केयर नंबर आपको बताऊंगी।
इन कस्टमर केयर नंबर से कांटेक्ट कर आप एचडीएफसी पर्सनल लोन ब्याज दर से संबंधित सभी सवाल पूछ सकते हैं और उस समस्या से समाधान भी पा सकते हैं। आईए फिर एचडीएफसी पर्सनल कस्टमर केयर नंबर भी जान लेते हैं । जो निम्न है-
- 1800 202 6161
- 1860 267 6161
महत्वपूर्ण पहलू (Important aspects)
- एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन आवेदन करने से पहले उसकी ब्याज दर और शुल्क अच्छे से समझ लेनी चाहिए।
- एक अच्छा लोन पाने के लिए पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले विभिन्न ब्याज दरों और शुल्कों की तुलना करनी चाहिए।
- कस्टमर को उतनी ही लोन लेनी चाहिए, जितना वह चुका सके।
- पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर की जांच करनी चाहिए।
इस प्रकार पर्सनल लोन ब्याज दर से संबंधित सवाल खत्म होते हैं और अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त है
और अंत में आशा भी करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद हुई होंगी क्योंकि इस आर्टिकल में आपने एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर के बारे में जाना, जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होंगी।
सारांश –
एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन ब्याज दर 10.5 0% per annum से लेकर 24% per annum तक होती है। वही एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 2.5% per annum तक होती है।
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर अन्य कारकों पर भी निर्भर करती है। जैसे पर्सनल लोन की लोन अमाउंट, लोन टेनर, कस्टमर की सिबिल स्कोर और कस्टमर के income आदि।
धन्यवाद
एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है ?
एचडीएफसी बैंक पर पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड पैन कार्ड और इनकम प्रूफ है।
HDFC बिजनेस लोन ब्याज दर क्या है ?
hdfc बिजनेस लोन ब्याज दर 10.75% – 22% p.a है।
HDFC पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?
यदि आप HDFC बैंक के पर्सनल लोन से जुड़ी शिकायतें करना चाहते हैं, तो आपको 1800-266-4060 नंबर पर सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच कॉल करना होगा।
क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से जुड़े लोन की शिकायतों के लिए, आपको 044-61084900 नंबर पर सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच कॉल करना होगा।
आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत को सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच बता सकते हैं।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू