Last Updated on March 20, 2023 by siya
आज के समय में किसी भी प्रकार के लोन लेने या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने में CIBIL score एक अहम रोल प्ले करते हैं।
CIBIL score को लेकर बहुतों के मन में प्रश्न होता है कि सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होते हैं। क्योंकि किसी भी प्रकार के लोन लेने में सबसे पहले CIBIL score को देखा जाता है और इसी के आधार पर यह सुनिश्चित किया जाता है कि सामने वाले को लोन दिया जाना चाहिए या नहीं ।
यही कारण है कि आज मैं इस आर्टिकल में CIBIl score कितने दिन में अपडेट होता है। इस विषय पर चर्चा करने आई हूं।
इसके साथ साथ मैं CIBIL score के अन्य विषयों पर भी चर्चा करूंगी ताकि CIBIL score से संबंधित आपकी सभी प्रकार की समस्याएं दूर हो जाए। अब आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले CIBIL Score क्या है, इस पर ही चर्चा करते हैं।
CIBIL score
सिबिल स्कोर आपके क्रेडिट इतिहास की 3 अंकों की साखिंक सारांश है । सिबिल स्कोर को सिविल रिपोर्ट में मिलने वाले क्रेडिट इतिहास का इस्तेमाल करके निकाला जाता है।
कहने का मतलब है कि सिबिल स्कोर 300 और 900 के बीच 3 अंकों की नंबर होती है जो आपकी क्रेडिट योग्यता को दर्शाती है। उच्च सिविल स्कोर आपको लोन और क्रेडिट कार्ड लेने में तेज approval और बेहतरीन deal प्राप्त करने में मदद करती है।
सिविल स्कोर का मान 700 या 700 से अधिक होना चाहिए क्योंकि सिविल स्कोर का 700 या 700 से अधिक होना अच्छा माना जाता है।
lender आप को loan अप्रूवल देने से पहले आपके लोन पुनर भुगतान की क्षमता को स्थापित करने के लिए आपका सिबिल स्कोर check करते हैं।
वैसे तो क्रेडिट स्कोर minimum 700 या 750 होनी चाहिए लेकिन आप 900 क्रेडिट स्कोर के जितने करीब होते हैं आपकी लोन पर आसान approval प्राप्त करने की संभावना उतनी ही बेहतर होते हैं।
CIBIL score कितने दिन में अपडेट होता है?
अब आप credit card या लोन के लिए आवेदन करते हैं तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है।
जब भी आप बैंक या लोन संस्था में credit card या लोन के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक क्रेडिट ब्यूरो से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट की मांग करते हैं। ऐसे में आपको सिबिल स्कोर अपडेट कराने की जरूरत पड़ जाते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे की सिविल स्कोर कितने दिन में update होती है । मैं आपको बताना चाहूंगी कि सिविल स्कोर के अपडेट होने में ज्यादा से ज्यादा 30 से 45 दिन का समय लगता है।
सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
अब आप सोच रहे होंगे कि सिबिल स्कोर कैसे चेक करें तो घबराइए मत मैं यहां आप ही की समस्या को दूर करने आई हूं।
इसके अलावा आप भी अपना सिबिल स्कोर ऑनलाइन माध्यम से वह भी केवल फ्री में चेक कर सकते हैं।
आज बहुत सारे वेबसाइट आ गए हैं, जिसके माध्यम से आप भी अपना सिविल स्कोर चेक कर सकते हैं।
आपके सुविधा के लिए मैं यहां कुछ वेबसाइट के बारे में बात करने जा रही हूं।
- Cibil.com
- Paisabazaar.com
- Wishfin.com
- Bajajfinserv.in
- Credit.club
- Paytm app and
- websiteBankbazaar.com
- Consumersearch.com
- Business standard.com
- zito.co.in
अब मैं as a example सीबील स्कोर को चेक करने के लिए एक वेबसाइट जैसे civil.com को लेती हू।
अब cibil.com वेबसाइट से सिबिल स्कोर को चेक करने के लिए कुछ स्टेप को follow करने होते हैं।
- Step 1 – cibil.com की वेबसाइट में लॉगिन करें।
- Step 2 – user अपना अकाउंट क्रिएट करें।
- Step 3 – अपनी पहचान को वेरीफाई करें।
- Step 4 – डैशबोर्ड पर जाएं।
- Step 5 – अब सिविल स्कोर को देखें।
सिबिल स्कोर का 700 या 750 से कम रहने पर क्या होगा?
सिबिल स्कोर यूजर का एक तरफ से प्रोफाइल आइना होता है जो यूजर की क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाता है।
सिबिल स्कोर का उच्च होना अच्छा माना जाता है। वहीं सिविल स्कोर का निम्न होना खराब माना जाता है।
अगर सिबिल स्कोर 700 या 750 से कम होती है तो आवेदक किसी भी प्रकार के लोन चाहे वह होम लोन ,बिजनेस लोन या पर्सनल लोन आदि कोई भी हो आवेदक को लोन लेते समय कई सारी परेशानियों का सामना करना होता है।
सिविल स्कोर का 300 से कम होने पर आवेदक को किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है।
इस स्थिति में आवेदक अपने नाम से लोन नहीं ले पाएंगे बल्कि जिनका सिविल स्कोर अच्छा है उनके नाम से ही लोन ले पाएंगे।
सिविल स्कोर के खराब होने से आवेदक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन भी नहीं कर पाएंगे ।साथ ही बैंक की नजर में उनका प्रोफाइल भी अच्छा नहीं होगा।
सिबिल स्कोर को सुधारने में कितना समय लगता है ?
अगर आप समय पर अपने क्रेडिट कार्ड और ईएमआई का पेमेंट करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर आसानी से सुधर सकता है लेकिन खराब सीबील स्कोर को सुधारने में आपको 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक का समय भी लग सकता है।
सिबिल स्कोर को कैसे ठीक करें?
चूंकि CIBIL score का 750 से अधिक होना अच्छा माना जाता है लेकिन अब सवाल आता है कि जिनके सिविल स्कोर 700 या 750 से कम होते हैं ।वह अपने सिबिल स्कोर को कैसे ठीक करें।
इसलिए इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताऊंगी निम्न तरीके से सिविल स्कोर को ठीक कर सकते हैं।
- अपनी क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर भरे।
- बैंक से लिया गया लोन के ईएमआई को सही समय पर भरे ।
- बैंक कर्मियों के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें।
- जिस बैंक अकाउंट में आपने लोन की राशि ट्रांसफर करवाए हो उस बैंक से लेनदेन करते रहे।
- हमेशा बिल का पेमेंट पूरा करें तथा पेमेंट करने में देरी ना करें।
- अपने पुराने क्रेडिट अकाउंट को बंद ना करें।
- समय-समय पर अपने क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहें जिससे आपको यह पता चल पाएगा कि कहीं क्रेडिट ब्यूरो के द्वारा गलत जानकारी तो नहीं दी जा रही है।
- कम समय में कई बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन ना करें|
अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या क्रेडिट कार्ड कितने दिन में अपडेट होती है को लेकर दूर हो गई होगी।
मैं यह भी उम्मीद करती हूं कि आपने क्रेडिट कार्ड कितने दिन में अपडेट होती है यह तो सीखा ही है ।
इसके साथ -साथ सिविल स्कोर से संबंधित अन्य विषयों पर भी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर ली क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने सिविल स्कोर क्या है ,सिबिल स्कोर कैसे चेक करें, सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है ,सिविल इसको का 700 या 750 से कम होने पर क्या हो सकती है, सिबिल स्कोर कैसे चेक किया जाता है ,सीबील स्कोर ठीक होने में कितने दिन का समय लगता है आदि इन सभी विषयों को cover किया है जो आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे।
क्या सिविल कोर्ट का 300 रहने पर लोन मिल सकता है?
सिबिल स्कोर का 300 रहने पर लोन मिलने की उम्मीद कम ही है।
क्या 800 एक अच्छा सिबिल स्कोर है?
जी हां, 800 एक अच्छा सिबिल स्कोर है।
सिबिल स्कोर खराब होने पर कौन सी बैंक लोन देती है ?
सिबिल स्कोर खराब होने पर बैंक से लोन लेना मुश्किल हो जाती है लेकिन एनबीएफसी कंपनी सिविल स्कोर खराब होने पर भी लोन दे सकती है।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू