HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे | HDFC credit card ke fayde

Last Updated on December 30, 2022 by siya

आज के समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना काफी प्रचलन हो गया है। लोग काफी संख्या में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है।

क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसी प्रकार का बिल पेमेंट करते हैं। इसके मदद से कैब बुकिंग, मूवी टिकट बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, किनारा शॉप ,मोबाइल रिचार्ज आदि यह सभी कर सकते हैं।

सभी बैंकों की अपनी-अपनी क्रेडिट कार्ड होती है लोग अपने फायदे के अनुसार क्रेडिट कार्ड का चयन करते हैं। कुछ लोग एचडीएफसी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं लेकिन कई बार यह समझ नहीं पाते कि किस प्रकार का क्रेडिट कार्ड ले।

इसलिए आज मैं इस आर्टिकल में इसी विषय पर चर्चा करूंगी साथ ही  एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में बताऊंगी। आप इस आर्टिकल को पढ़कर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का चयन करने में सक्षम हो पाएंगे।

HDFC credit card ke fayde
HDFC credit card ke fayde

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे (HDFC Credit Card ke fayde)

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे की बात करें तो इसमें कई सारे फ़ायदे हैं, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि वो अपने ग्राहकों की ज़रूरत को समझते हुए ग्राहकों कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड देते हैं और सभी क्रेडिट कार्ड में कई सारे फ़ायदे होते हैं।

HDFC credit card के कुछ महत्वपूर्ण फ़ायदे जो सभी क्रेडिट कार्ड में मिलती है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे निम्नलिखित हैं :

  • कैशबैक और छूट
  • यात्रा लाभ
  • सुरक्षित
  • क्रेडिट स्कोर बढ़ता है
  • गिफ्ट एंड वाउचर
  • रिकरिंग पेमेंट्

HDFC credit card के प्रकार

एचडीएफसी बैंक द्वारा लोगों को कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड कराती है। जिस क्रेडिट कार्ड का यूज करके applicant पेमेंट जैसी प्रक्रिया को सरल बना पाते हैं| यहां मैंने कुछ क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया है जो नीचे दी गई है:

  • HDFC Regalia credit card
  • HDFC Millennia credit card
  • HDFC moneyback credit card 
  • HDFC Diners club privilege credit card
  • HDFC Infinia credit card 
  • Intermiles HDFC Bank signature credit card 
  • 6E Reward XL Indigo HDFC credit card

HDFC Regalia credit card के फ़ायदे

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस ₹2500और जॉइनिंग फीस ₹2500 प्लस टैक्सेस होती है|इसके लिए मिनिमम इनकम रिक्वायर्ड 100000 पर मंथ होता है।

इसमें पर rupees 150 खर्च करने पर 4 rewards  point  मिलते हैं|वहीं इसमें अगर पर यर 500000 खर्च करते हैं तो 10000 रिवॉर्डज प्वाइंट मिलता है।

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड में वेलकम बेनिफिट के तौर पर कंप्लीमेंट्री डाइनआउट पासपोर्ट मेंबरशिप 1 ईयर के लिए मिलता है।

HDFC millennia credit card के फ़ायदे

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड एनुअल फीस 1000 और जॉइनिंग फेस 1000 प्लस टैक्स होती है।

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से अगर एक लाख से अधिक खर्च करते हैं तो ₹1000 का गिफ्ट वाउचर मिलता है|साथ ही पार्टनर रेस्टोरेंट में स्पेंडिंग करने पर 20% तक की छूट मिल जाती है।

इसमें 5 % का कैशबैक मिलता है अगर आप Amazon ,bookmy show,cultfit, Flipkart, Myntra,Sony, LIV,Swiggy ,Tata Cliq,Uber zomato आदि पर क्रेडिट कार्ड की मदद से खर्च करते हैं तो आपको इस पर 5 %कैशबैक मिलती है।

इसके अलावा अगर किसी आने पर खर्च करते हैं तो 1% का कैशबैक मिलता है।

HDFC moneyback credit card के फ़ायदे

एचडीएफसी मनी बैक क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस और जॉइनिंग फीस 500 प्लस टैक्सेस होती है।

एचडीएफसी मनी बैक क्रेडिट कार्ड हाल ही में लांच हुआ है और इसके लिए मिनिमम इनकम 20000 पर मंथ होनी चाहिए।

अगर आप एचडीएफसी मनी क्रेडिट कार्ड की मदद से Amazon ,bigbasket,Flipkart ,reliance,smart superstore और Swiggy पर खर्च करते हैं तो आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट मिलती है।

अगर आप पर rupees 150 खर्च करते हैं तो आपको दो रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है| इसके अलावा अगर आप 50000 का इस क्रेडिट कार्ड से खर्च करते हैं तो आपको रूपीस 500 का गिफ्ट वाउचर मिलता है।

HDFC Diners club privilege credit card के फ़ायदे

एचडीएफसी डाइनर्स क्लब प्रिविलेज कार्ड क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस और जॉइनिंग फीस 2500 प्लस टैक्स होती है।

इस कार्ड से अगर आप 1 साल में 300000 या उससे अधिक खर्च करते हैं तो आपकी नेक्स्ट ईयर की एनुअल फीस माफ कर दी जाती है।

इस कार्ड की मदद से अगर आप first के 90 डेज में 75000 का खर्च करते हैं तो आपको वेलकम बेनिफिट के तौर पर कंप्लीमेंट्री एनुअल मेंबरशिप मिलती है।

इसमें launge access का भी बेनिफिट मिलता है इस कार्ड की मदद से 12 कंप्लीमेंट्री launge एक्सेस इन इंडिया मिलती है।

इसमें contact Less फीचर होता है मतलब हर बार पेमेंट करने के लिए स्वाइप मशीन में कार्ड को स्वाइप  करने की जरूरत  नहीं है और ना ही पिन नंबर डालने की जरूरत होती है।

HDFC Infinia credit card के फ़ायदे

एचडीएफसी इंफिनिया क्रेडिट कार्ड की एनुअल और जॉइनिंग फीस 12500 और टैक्सेस होती है।

इसमें जॉइनिंग फीस के बदले में 10,000 Rewards Point मिलती है। साथ ही अगर 1 साल के अंदर 800000 का खर्च करते हैं तो नेक्स्ट ईयर के एनुअल फीस माफ कर दी जाती है।

इसमें वेलकम बेनिफिट के तौर पर complementary club meriott membershipमिलती है|साथ ही अनलिमिटेड launge access इंडिया के अंदर मिलता है।

एचडीएफसी इंफिनिया क्रेडिट कार्ड में एक्सीडेंट एयर दैथ कवरेज भी तीन करोड़ का मिलता है।

इसमें पर रूपीस 150 खर्च करने पर 5 रिवॉर्डज प्वाइंट मिलती है।

Intermiles HDFC Dinerse club  credit card के फ़ायदे

इंटरमाइल्स एचडीएफसी डाइनर्स क्लब क्रेडिट कार्ड की एनुअल एवं जॉइनिंग फीस 5000 और टैक्स होती है।

इसमें वेलकम बेनिफिट के तौर पर इंटरमाइल्स गोल्ड मेंबरशिप मिलता है इसके अलावा इसमें 2 फ्लाइट डिस्काउंट वाउचर्स रूपीस 1000 का मिलता है।

इसी तरह दो होटल डिस्काउंट वाउचर्स भी पर 1500 Rs का मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड डॉमेस्टिक एंड इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस भी मिलता है।

इसमें अगर 30 दिन के अंदर ₹20000 स्पेंड करते हैं तो 10000 इंटरमाइल्स मिलते हैं वही अगर 90 दिन के अंदर 150000 स्पेंड करते हैं तो 15000 इंटरमाइल्स मिलते हैं।

6E Reward XL Indigo HDFC credit card के फ़ायदे

इसमें जॉइनिंग फीस और एनुअल फीस 2500 और  taxes लगती है।

इसमें वेलकम बेनिफिट के तौर पर वेलकम वाउचर मिलता है इसमें accor hotel stay वाउचर जिसमें 5000 तक का बेनिफिट मिलता है।

इसमें 5 %6E reward इंडिगो में मिलते हैं वहीं 3% 6E reward डाइनिंग और एंटरटेनमेंट में मिलते हैं साथ ही किसी प्रकार के खर्च में 2% 6E रिवॉर्डज मिलते हैं।

इसमें 8 complementary domestic launge access per calender  मिलते हैं।

इन सबके अलावा कुछ ऐसे फायदे होते हैं जो सभी प्रकार के क्रेडिट कार्ड में पाए जाते हैं जिस क्रेडिट कार्ड का यूज कर एप्लीकेंट रीवार्ड प्वाइंट्स या ट्रांजैक्शन कर पाते हैं| यहां मैंने कुछ फायदे के बारे में बताया है जो निम्न है-

1. कैशबैक और छूट

   अगर हम किसी प्रकार के बिल का पेमेंट क्रेडिट कार्ड की मदद से करते हैं तो जो भी बिल आएगी उसमें कुछ परसेंट क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से छूट दी जाती है|साथ ही क्रेडिट कार्ड का यूज करने के लिए कुछ परसेंट कैशबैक भी दी जाती है।

2. यात्रा लाभ-

 अपनी यात्रा के दौरान एयरपोर्ट लाउंज प्राथमिकता चेकिंग और बोर्डिंग एवं अतिरिक्त सामान भत्ता आदि इन सभी का लाभ क्रेडिट कार्ड की मदद से उठा सकते हैं।

3. सुरक्षित

 क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इसमें पैसों का नकद काम नहीं होता है बल्कि पैसों का पेमेंट डिजिटल द्वारा किया जाता है। इसमें पैसों की चोरी या फ्रॉड होने की संभावना काफी कम रहती है।

4. क्रेडिट स्कोर

 क्रेडिट कार्ड के उपयोग से उसका समय पर पुनर भुगतान करने पर अपने क्रेडिट स्कोर को बना सकते हैं|यह क्रेडिट स्कोर हमें लोन लेने में काफी सहायता करती है जितना अधिक क्रेडिट स्कोर होता है उतना अधिक लोन कम समय में और कम ब्याज दर पर प्राप्त मिलने की संभावना होती है।

5. गिफ्ट एंड वाउचर

 जब भी क्रेडिट कार्ड की मदद से बिल पेमेंट करते हैं तो इसके बदले हमें गिफ्ट और वाउचर दिया जाता है|इन गिफ्ट और वाउचर के माध्यम से फ्री खरीदारी कर सकते हैं।

6. रिकरिंग पेमेंट्

 क्रेडिट कार्ड का यूज कर अपने फोन बिजली बिल और गैस बिल जैसे रिकरिंग पेमेंट को ऑटोमेटिक रूप मे करने के लिए आसानी से सेट कर सकते हैं। मतलब क्रेडिट कार्ड की मदद से समय-समय पर बिल का पेमेंट कर सकते हैं।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के नुकसान-

जिस प्रकार सभी में कुछ अच्छाइयां होती है तो कुछ बुराइयां भी होती है ठीक उसी प्रकार एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के नुकसान भी हैं जो मैंने नीचे बताया है-

1. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से फिजूल खर्च होने की संभावना अधिक रहती है क्योंकि इसमें पेमेंट तुरंत नहीं करना होता है।

2. टाइम पर बिल पे न करने पर पेनल्टी चार्ज लगती है और यह पेनल्टी इंटरेस्ट के साथ-साथ बढ़ती जाती है|यह पेनल्टी 36 परसेंट तक भी बढ़ जाती है।

3. क्रेडिट कार्ड खो जाने पर काफी कठिनाई आ सकती है क्योंकि अगर चोरी होने के बाद इस कार्ड से इंटरनेशनल खरीदारी करते हैं तो काफी अधिक पैसे लग जाते हैं चुकी इंटरनेशनल खरीदारी पर किसी तरह की ओटीपी नहीं लगती है।

अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी एचडीएफसी बैंक द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड का चयन करने में आप काफी सक्षम हो गए होंगे और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का चयन कर पाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *