Last Updated on April 10, 2024 by Siya Rawat
आप सिबिल स्कोर के बारे में अच्छे से जानते ही होंगे। आज कई सारे कस्टमर ऐसे हैं, जो सिविल स्कोर चेक करना चाहते हैं क्योंकि सिबिल स्कोर कस्टमर की क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कस्टमर को सिबिल स्कोर ही चेक करना नहीं आता है।
इसलिए आज मैं इस आर्टिकल में आपकी समस्या को दूर करने आई हूं, क्योंकि मैं इस आर्टिकल में सिबिल स्कोर चेक ऑनलाइन फ्री के विषय पर बात करूंगी।
मैं यहां step by step आपको बताऊंगी कि आप सिबिल स्कोर कैसे चेक कर सकते हैं। इसलिए मैं उम्मीद भी करती हूं कि सिबिल स्कोर चेक ऑनलाइन फ्री जानने के लिए आप आर्टिकल के अंत तक बने रहेंगे।
आईए फिर बिना देरी किए आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं लेकिन आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले सिबिल स्कोर के बारे में थोड़ा जान लेते हैं-
सिबिल स्कोर
सिबिल स्कोर एक प्रकार की स्कोर होती है, जो हमारे past transaction की हिस्ट्री पर बनता है । सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच होती है। जहां 700 से अधिक वाली value को अच्छी सिबिल स्कोर मानी जाती है।
जब हम किसी प्रकार का लोन या क्रेडिट कार्ड लेते हैं और इस लोन या क्रेडिट कार्ड के बिल या ईएमआई का समय-समय पर पेमेंट करते रहते हैं तो इसे हमारा सिबिल स्कोर अच्छा बना रहता है।
जहां अच्छी सिबिल स्कोर का फायदा यह होता है कि आपको किसी भी बैंकिंग और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से आसानी से लोन या क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जाते हैं।
इसके विपरीत अगर आप समय-समय पर ईएमआई या बिल का पेमेंट नहीं कर पाते हैं तो इससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है।
सिबिल स्कोर चेक ऑनलाइन फ्री
अब मैं आपको सिविल स्कोर से ऑनलाइन फ्री के बारे में बताने जा रही हूं। हम सिबिल स्कोर दो तरीके से चेक कर सकते हैं और यह तरीका निम्न है-
- app द्वारा
- वेबसाइट द्वारा
app द्वारा –
सिबिल स्कोर चेक करने के लिए कई सारे ऐप आते हैं लेकिन मैं यहां paisabazaar cibil score free एप के जरिए सिबिल स्कोर चेक करने के लिए बताने जा रही हूं।आइए फिर जानते हैं।
- यहां सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से पैसा बाजार फ्री सिबिल स्कोर एप को डाउनलोड कर ओपन करना होता है।
- जहां ओपन करने के बाद पैसाबाजार एप आपसे कुछ परमिशन मांगती है। जहां एप को allow पर क्लिक कर आगे बढ़ना होता है।
- अब आपको अपना जेन्डर चुज करना होता है।अपनी full name डालनी होती है। इसके बाद date of birth, pin code डालकर continue पर क्लिक करना होता है।
- अब एक और पेज सामने आती है। जहां आपको अपना पैन नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालनी होती है।
- इसके बाद 4 digit वेरिफिकेशन नंबर डालनी होती है। जो आपके द्वारा बताएं मोबाइल नंबर पर आती है।
- जहा वेरिफिकेशन नंबर डालने के बाद get क्रेडिट स्कोर पर क्लिक करना होता है।
- अब आपको यहां दो सिबील और एक्सपीरियंस की तरफ से क्रेडिट स्कोर की रिपोर्ट मिलती है।
जहां सिबिल स्कोर पर क्लिक करने पर सिविल की तरफ से क्रेडिट स्कोर दिख जाती है। वही एक्सपीरियंस पर क्लिक करने पर एक्सपीरियंस की तरफ से आपकी क्रेडिट स्कोर दिख जाती है।
वेबसाइट द्वारा –
इन सबके अलावा आप वेबसाइट के द्वारा भी क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं।
आईए फिर जानते हैं-
- सबसे पहले आपको google chrome में जाकर SBI होम लोन सिबील पर सर्च करना होता है।
- जहां सर्च करने के बाद get your cibil score पर क्लिक कर ओपन करना होता है।
- अब यहां आपके सामने फ्री सिबिल क्रेडिट स्कोर & रिपोर्ट की एक इंटरफेस सामने आती है।
- इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, मोबाइल नंबर , पैन कार्ड नंबर, रेसिडेंसी , फोन नंबर और ईमेल आईडी आदि सब डालनी होती है।
- अब आपके सामने कुछ term & condition आते हैं, जिन्हें accept कर आगे बढ़ना होता है।
- अब डाउनलोड सिबिल स्कोर as pdf पर क्लिक कर अपनी desktop पर इसे save कर देनी होती है।
- उसके बाद इसे open करने पर एक पासवर्ड मांगी जाती है और यह पासवर्ड एक otp के रूप में देखा जाता है और यह हमेशा same रहती है।
- यहां पासवर्ड डालकर आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।
इस प्रकार आप अपना सिबिल स्कोर ऑनलाइन माध्यम में वह भी फ्री चेक कर सकते हैं।
इसे भी जरूर पढे
- आधार कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
- बजाज फाइनेंस सिबिल स्कोर चेक
- किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं
कौन सी कंपनी क्रेडिट स्कोर को बताती है?
मैं यहां top लिस्ट कंपनियों के नाम बताने जा रही हूं। यह सभी कंपनी आपके क्रेडिट स्कोर को बताती है। आप अपनी इच्छा अनुसार इनमें से किसी भी कंपनी के द्वारा अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं।
वैसे मैं आपको बता दूं कि इन सभी कंपनियों में आपके क्रेडिट स्कोर की value अलग-अलग होती है।आईए अब इन कंपनियों के नाम जान लेते हैं। जो कुछ इस प्रकार है-
- CIBIL company
- EQUIFAX
- Transunion CIBIL
- Experian
- CRIF high mark
क्रेडिट फैक्टर –
अब मैं यहां आपको क्रेडिट फैक्टर के बारे में बताने जा रही हूं । यहां क्रेडिट फैक्टर यानी आपकी क्रेडिट स्कोर किन-किन फैक्टर पर निर्भर करती है।
यह बताऊंगी, मेरा इन क्रेडिट फैक्टर को बताने का एकमात्र कारण यह है कि जब भी आप किसी भी बैंक से किसी भी प्रकार का लोन ले तो आप इन फैक्टर को जरूर ध्यान में रखें क्योंकि यह फैक्टर आपके क्रेडिट स्कोर को इफेक्ट करते हैं।
आईए फिर इन क्रेडिट फैक्टर के बारे में भी जानते हैं, जो कुछ इस प्रकार है –
- Payment history
- Credit card
- Age & Credit history
- Total amount
इस प्रकार आपने सिबिल स्कोर चेक ऑनलाइन फ्री के विषय से संबंधित लगभग सभी सवालों को देखा और मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे और अंत में आशा भी करती हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद हुई होंगे।
सारांश
सिबिल स्कोर एक प्रकार की स्कोर होती है। जो आपके क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाती है । सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच होती है । जहां सिबिल स्कोर का 600 से 900 के बीच रहना अच्छा माना जाता है।
अगर आप अपना सिबिल स्कोर ऑनलाइन माध्यम में वह भी बिल्कुल फ्री चेक करना चाहते हैं तो आप पैसाबाजार एप फ्री क्रेडिट स्कोर के द्वारा और एसबीआई होम लोन सिबील के वेबसाइट द्वारा अपना क्रेडिट स्कोर वह भी बिल्कुल फ्री में चेक कर सकते हैं।
इन एप और वेबसाइट में ऑनलाइन माध्यम में वह भी बिल्कुल फ्री सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर , ईमेल नंबर, पैन नंबर आदि सब देनी होती है। इन सबके अलावा कई सारी कंपनियां सिबिल स्कोर को बताती है।
धन्यवाद
क्रेडिट स्कोर और सिविल स्कोर में क्या अंतर है?
क्रेडिट स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री होती है। जबकि सिविल कंपनी द्वारा बताई गई क्रेडिट स्कोर सिबिल स्कोर होती है।
क्रेडिट स्कोर बताने वाली सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है ?
क्रेडिट स्कोर बताने वाली सबसे अच्छी कंपनी सिबिल की कंपनी है।
सिबिल स्कोर चेक कैसे करें?
आप भारतीय क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी (CIBIL) या अन्य क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।
सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं?
सिबिल स्कोर को बढ़ाने के लिए आपको समय पर बिल भुगतान करना, क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से उपयोग करना, और ऋण के समय पर भुगतान करना आदि जैसी सावधानियों का पालन करना चाहिए।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू