Last Updated on April 10, 2024 by siya
दोस्तों आज हम बंधन बैंक होम लोन पर चर्चा करेंगे क्योंकि यह सवाल बहुतों के मन में रहता है कि बंधन बैंक होम लोन की पूरी प्रक्रिया क्या होती है। कैसे कोई कस्टमर बंधन बैंक से होम लोन ले सकते हैं।
इसलिए मैं इस आर्टिकल में आपको बंधन बैंक होम लोन से संबंधित सभी तरह के विषयों को बताऊंगी। बंधन बैंक होम लोन क्या है।
मैं यह तो बताऊंगी ही इसके साथ साथ बंधन बैंक होम लोन की कौन-कौन सी स्कीम है , होम लोन के लिए पात्रता है, होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें आदि यह सभी बताऊंगी ।आइए बिना देरी के आर्टिकल को आगे बढ़ाएं।
बंधन बैंक होम लोन
बंधन बैंक अपने कस्टमरो को होम लोन जैसे सुविधा प्रोवाइड कराती है । जिसे ही बंधन बैंक होम लोन कहते हैं । आप बंधन बैंक से होम लोन लेकर अपने घर का निर्माण कर सकते हैं।
इसके अलावा घरों की मरम्मत करने के लिए भी बंधन बैंक से होम लोन ले सकते हैं।
बंधन बैंक में होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?
बंधन बैंक में होम लोन के लिए आप दो तरीकों से आवेदन कर सकते हैं । पहला जो काफी समय से चलती आ रही है और वह ऑफलाइन माध्यम है। जी हां , आप ऑफलाइन माध्यम से बंधन बैंक होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वही दूसरा जो आज के समय में काफी trend सा हो गया है और वह ऑनलाइन माध्यम है। जी हां , अब आप ऑनलाइन माध्यम से भी बंधन बैंक होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब आइए जानते हैं कि इन दोनों माध्यमों के द्वारा कैसे आवेदन कर सकते हैं।
ऑफलाइन बंधन बैंक में होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?
स्टेप 1 : ऑफलाइन माध्यम में आपको बंधन बैंक होम लोन के आवेदन के लिए सबसे पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी ब्रांच के बंधन बैंक में जाना होता।
स्टेप 2 : बंधन बैंक जाकर होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं यह बात बैंक मैनेजर को बतानी होती है ।
स्टेप 3: इसके बाद बंधन बैंक के बैंक मैनेजर आपको होम लोन की सारी term और conditions बताते हैं। फिर होम लोन आवेदन के लिए एक लोन फॉर्म देते हैं।
स्टेप 4: जहां लोन फॉर्म को मांगी गई जानकारी के अनुसार बिल्कुल सही सही भरना होता है। इस लोन फॉर्म में आपकी पर्सनल डीटेल्स, लोन अमाउंट, लोन टेनर आदि दी रहती है।
स्टेप 5 : इसके बाद भरे गए लोन फॉर्म को मांगे गए दस्तावेजों के xerox के साथ बैंक अधिकारी को दे देना होता है।
स्टेप 6: अब बैंक मैनेजर आपके होम लोन आवेदन फॉर्म की verification करते हैं, verification के बाद अगर सबकुछ सही पाया जाता है तो आपकी होम लोन पास कर दी जाती है।
स्टेप 7 : लोन फॉर्म के पास होने के कुछ समय बाद लोन अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
ऑनलाइन बंधन बैंक में होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन माध्यम में आवेदन करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से बंधन बैंक के ऐप को डाउनलोड करना होता है।
अब बंधन बैंक के ऐप को डाउनलोड करने के बाद आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होता है।
अगर आप ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप अब बंधन बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बंधन बैंक होम लोन के लिए link को ओपन कर सकते हैं।
अब आपके सामने बंधन बैंक होम लोन के इंटरफेस सामने आ जाती है जहां आपको अपनी पर्सनल डिटेल लोन अमाउंट लोन टेनर आदि सब भरनी होती है।
इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड कर सबमिट करना होता है और इस प्रकार ऑनलाइन होम लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है।
अब लोन एप्लीकेशन फॉर्म की वेरिफिकेशन के बाद लोन एप्लीकेशन फॉर्म को पास कर दिया जाता है और कुछ समय बाद लोन अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर भी कर दी जाती है।
बंधन बैंक से कितना होम लोन मिलेगा?
बंधन बैंक होम लोन पर आपके प्रॉपर्टी के वैल्यू की 90% अमाउंट लोन के रूप में देती है। अगर आपके प्रॉपर्टी की वैल्यू 1000000 है तो बंधन बैंक इस पर 900000 का होम लोन दे सकती है।
बंधन बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट (Bandhan Bank home loan interest rate)
बंधन बैंक के इंटरेस्ट रेट 9.15 % पर एनम से शुरू होती है। इसके अलावा इंटरेस्ट रेट आपके द्वारा चुने गए लोन टेनर पर भी निर्भर करती है।
बंधन बैंक होम लोन कितने साल में चुकाना होता है?
बंधन बैंक होम लोन की लोन टेनर 2 वर्षों से शुरू होकर 30 वर्ष तक रहती है। आप इन वर्षों के बीच अपने होम लोन के instalment चुका सकते हैं। अब यह आप पर निर्भर करता है कि कौन सा लोन टेनर आप choose करते हैं।
बंधन बैंक होम लोन में कितने स्कीम हैं?
बंधन बैंक होम लोन के लिए बंधन बैंक ने कई सारी स्कीम चलाई है। जिनमें से कुछ स्कीम और उनके इंटरेस्ट रेट के बारे में मैं यहां बताने जा रही हूं।
आप जिस भी होम लोन स्कीम के तहत लोन लेना चाहते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपनी इच्छा अनुसार ले सकते हैं। आइए बिना देरी किए हुए जानते हैं आखिर वे कौन सी होम लोन स्कीम है –
बंधन बैंक होम लोन स्कीम | इंटरेस्ट रेट |
---|---|
Suraksha home loan | 6.40% to 11.50% p.a |
Sujavat home loan | 9.25% to 11.75% p.a |
Su-awas home loan | 11.50% to 13.50% |
Suvidha home loan | 8.75% to 11.75% p.a |
बंधन बैंक होम लोन के लिए पात्रता
यहां मैं कुछ पात्रता के बारे में बताने जा रही हूं। जिस पात्रता पर आवेदक को किसी भी स्थिति में खड़े उतरना चाहिए और वे पात्रता निम्न है-
- आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदकों की उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 65 वर्ष से कम होने चाहिए।
- आवेदकों का क्रेडिट स्कोर 700 या 750 से अधिक होना चाहिए।
- बैंक खाता और मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होने चाहिए।
- आवेदकों के आय का स्रोत भी अच्छा होना चाहिए क्योंकि इसी से पता चल पाता है की आवेदक लोन चुकाने में सक्षम है भी या नहीं।
- आवेदकों के नाम पर जमीन होने चाहिए। इसके अलावा अगर आवेदक के साथ-साथ किसी और के भी नाम पर जमीन हो तो उसके भी सिग्नेचर लोन फॉर्म में होने चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें
- सबसे सस्ता होम लोन कहाँ मिलेगा?
- होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करें?
- बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे लें?
बंधन बैंक होम लोन के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- बैंक स्टेटमेंट
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Land valuation certificate
- Land receipt
- Land registry certificate
इस प्रकार मैंने कुछ डॉक्यूमेंट के बारे में उपर बताया। आप बंधन बैंक से होम लोन लेने के पहले इस आर्टिकल को जरूर पढ़ ले ताकि आपको बंधन बैंक होम लोन की जानकारी तो हो ही।
इसके साथ साथ लगने वाले डॉक्यूमेंट के बारे में भी अच्छे से पता चल जाए जो लोन लेते समय बंधन बैंक में जमा करने जरूरी होते हैं।
अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त है। इस प्रकार आपने देखा कि बंधन बैंक होम लोन क्या है,
बंधन बैंक होम लोन पात्रता क्या है, बंधन बैंक होम लोन डॉक्यूमेंट क्या है, बंधन बैंक होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें आदि और अंत में उम्मीद करती हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद होगा।
बंधन बैंक किस प्रकार का बैंक है ?
बंधन बैंक एक प्राइवेट बैंक है। जिसका स्वामित्व सरकार के हाथ में नहीं होता है। यह अपने कस्टमरो को सभी प्रकार के लोन प्रोवाइड कराता है।
बंधन बैंक होम लोन सब्सिडी कितने हैं ?
बंधन बैंक 6 लाख के होम लोन पर 6.5% की सब्सिडी और 9 लाख के होम लोन पर 4% की सब्सिडी वही 1200000 के होम लोन पर 3% की सब्सिडी देती है।
मेरा नाम Siya Rawat है , में अभी फाइनेंस सेक्टर में काम कर रही हु, और साथ में अपनी Knowledge को इस वेबसाइट (Loanflow.in) के माध्यम लोगो तक पंहुचा रही हू